जोधपुर में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया*
*जोधपुर में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया*
*****
जोधपुर में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें जोधपुर पुलिस अधिकारियों और जवानों के व्यवहार में सुधार लाने के लिए पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इस पहल के तहत मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस कमिश्नर से लेकर कांस्टेबल तक हजारों से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए। प्रशिक्षण में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम कि बी के सूची ,बी के मीना ,मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ, मनो चिकित्सा डॉक्टर जी डी कुलवाल और समाज सेवी रामकिशोर फिड़ोदा ने अपनी भूमिका निभाई । इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और मोटिवेशनल स्पीकर्स ने भी पुलिसकर्मियों को शिष्ट और संवेदनशील व्यवहार का संदेश दिया । यह निर्णय हाल ही में कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना प्रभारी रहे हमीर सिंह और कांस्टेबल नरेंद्र सिंह के निलंबन के बाद लिया गया था ।दोनों पर अधिवक्ता भारत सिंह के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था । इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने इस घटना का प्रसंज्ञान लेते हुए निर्देश जारी किये । घटना के अगले दिन पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने भी पुलिस के बेहतर व्यवहार को लेकर ऑनलाइन बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस पूरी पहल का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाना और तनाव प्रबंधन सीखाना और संवाद कौशल को मजबूत बनाना है। ताकि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अधिक संवेदनशीलता और संयम के साथ कर सके। ।
रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें