जालसू में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आगाज, खेल मैदान में युवाओं का उमड़ा सैलाब खेल भावना के रंग में रंगा जालसू, सांसद खेल महोत्सव में छलका युवा जोश

 जालसू में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आगाज, 


खेल मैदान में युवाओं का उमड़ा सैलाब


खेल भावना के रंग में रंगा जालसू, 


सांसद खेल महोत्सव में छलका युवा जोश




‘फिट युवा–विकसित भारत’ की राह पर जालसू, 


खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम


चौमू. जालसू कस्बे में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट युवा फॉर विकसित भारत’ संकल्प को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव में ग्रामीण खेल मैदान खिलाड़ियों, युवा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ से खचाखच भर गया। रंगीन पांडाल, सजावट और जनसहभागिता ने पूरे माहौल को एक बड़े उत्सव में बदल दिया।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर ग्रामीण के सांसद राव राजेंद्र सिंह तथा भाजपा हरियाणा प्रभारी व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने शिरकत की। दोनों नेताओं ने मंच से शुभकामनाएं देते हुए ध्वजारोहण किया और सिक्का उछालकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।

सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि—

“गांव-गांव में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना ही इस महोत्सव का उद्देश्य है। फिट युवा ही विकसित भारत की मजबूत नींव रखते हैं।”


डॉ. सतीश पूनिया ने ग्रामीण युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा— कि “राजस्थान के ग्रामीण युवा खेलों में असीम क्षमता रखते हैं। उन्हें सही मंच और अवसर मिल जाए तो ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं। यह महोत्सव उनके सपनों को पंख देने का कार्य करेगा।”

 मैदान में कबड्डी, एथलेटिक्स और अन्य खेलों की रोमांचक प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। सफेद टी-शर्ट पहने युवा खिलाड़ियों ने सामूहिक फोटो खिंचवाया, जिसमें उनका उत्साह और आत्मविश्वास स्पष्ट दिखा। नेताओं ने मैदान में उतरकर खिलाड़ियों से संवाद किया, उनकी हौसलाअफजाई की और जीत-हार से आगे खेल भावना को अपनाने की प्रेरणा दी।


जालसू पंचायत समिति प्रधान हरदेव यादव ने कहा— “खेल अनुशासन, फिटनेस और सकारात्मक सोच का आधार हैं। ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचान दिलाने और उन्हें बड़े मंच तक पहुंचाने के लिए ऐसे आयोजन बेहद आवश्यक हैं।”

भाजपा जयपुर देहात जिला अध्यक्ष सुरेश सैनी ने खिलाड़ियों को कहा कि —

“ग्रामीण क्षेत्र का हर युवा खेलों में बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है। सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन गाँवों की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।”

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई