संदेश

अक्टूबर 25, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान व सर्व क्षत्रिय संगठनो के तत्वावधान में वैश्विक क्षत्रिय सम्मलेन 26 व 27 अक्टूबर को उदयपुर में

चित्र
 मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान व सर्व क्षत्रिय संगठनो के तत्वावधान में वैश्विक क्षत्रिय सम्मलेन 26 व 27 अक्टूबर को उदयपुर में  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। उदयपुर में भक्ति, शक्ति व शौर्य की धरा मेवाड़ की इस ऐतिहासिक झीलों की नगरी उदयपुर में 26 व 27 अक्टूबर 2024 को क्षत्रिय समाज के सर्व क्षत्रिय संगठनों के प्रतिनिधियों का सामुहिक वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन का आयोजन श्रीजी हजूर महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ एवं महाराणी निरूपमा कंवर  मेवाड़ के सानिध्य एवं आशीर्वाद से मोहन लाल सुखाड़िया विश्व विधालय के स्वामी विवेकानंद सभागार होगा। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के केंद्रीय महामंत्री भवानी प्रताप सिंह ताणा ने बताया कि इस दो दिवसय  सम्मेलन का उद्देश्य समस्त क्षत्रिय संगठनों के मध्य पारस्परिक समन्वय एवं सहयोग से सामाजिक विकास । वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष्य में क्षत्रिय समाज की भूमिका व क्षत्रिय समाज के आर्थिक विकास पर पहल पर चर्चा करना है। इस महासम्मेलन का आयोजन समस्त क्षत्रिय संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहे हे व सहयोग मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान उदयपुर का है। इसके मुख्य स...

हंस-हंसकर लोटपोट हुई लेक सिटी आज कवि छोड़ेंगे शब्दो के बाण

चित्र
 हंस-हंसकर लोटपोट हुई लेक सिटी   आज कवि छोड़ेंगे शब्दो के बाण उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2024 में शुक्रवार की शाम हंसने और हंसाने वालो के नाम रही। लाफ्टर चैलेंज के रनर अप कॉमेडी किंग केतन सिंह ने अपनी कलाओं से शहरवासियों को खूब गुदगुदाया। कॉमेडी किंग केतन ने कार्यक्रम में ऐसा माहौल बना दिया कि दीपावली से पहले ही मेले में हंसी की फुलझड़ियां छूट गई। नगर निगम सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोल्या ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर गोविंद सिंह टांक, समाज सेवी जगदीशराज श्रीमाली, प्रकाश फूलानी, मीठालाल चित्तौड़ा, चंद्रवीर सिंह चुंडावत, रविकांत त्रिपाठी, किशन सोनी, इंद्रसिंह मेहता, बाबूलाल ओड, कमलेंद्र सिंह पंवार, रवींद्र बापू, हेमेंद्र मालवीय, सत्यनारायण आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।  समिति अध्यक्ष बोल्या ने बताया कि मंच पर सर्वप्रथम हास्य कलाकार मुन्ना ने प्रस्तुति दि। मुन्ना बैट्री के बाद केतन सिंह ने दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। केतन सिंह ने इमेजनिटी में घर की दैनिक दिनचर्या पर ऐसे किस्से पेश किए की दर्शक पेट...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा अटल सेवा केंद्र, ग्राम पंचायत विजयपुरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया

चित्र
 भीम राजसमंद: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर व श्रीमान राघवेंद्र काछवाल अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के दिशा-निर्देशानुसार श्रीमान संतोष अग्रवाल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा अटल सेवा केंद्र, ग्राम पंचायत विजयपुरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायाधीश ने संबोधित करते हुए विधिक सेवा संस्थाओं द्वारा संचालित विधिक सेवा कार्यक्रमों, निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, गरीबी उन्मूलन योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही बालविवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया व बाल विवाह रोकथाम हेतु बने कानूनों की जानकारी प्रदान की गई। प्लास्टिक के दुष्परिणाम बताकर सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथाम हेतु आमजन को प्रेरित किया गया। शिविर में उपस्थित महिलाओं को महिलाओं से संबंधित कानूनों व सरकारी योजनाओं, पॉश एक्ट, डीवीएक्ट, भरण पोषण अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर पंचायत समिति देवगढ के वरिष्ठ सहायक रामसिंह, ताल्लुका विधिक सेवा समिति, देवगढ़ के वरिष्ठ सहायक मयंक राजपूत, अधिकार मित्र गमनसिं...

*साबरमती-लखनऊ-साबरमती रेलसेवा व राजकोट-गोरखपुर-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*

चित्र
 *साबरमती-लखनऊ-साबरमती रेलसेवा व राजकोट-गोरखपुर-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन*  रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु साबरमती-लखनऊ-साबरमती व राजकोट-गोरखपुर-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 09445, साबरमती-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.10.24 से 27.11.24 तक (05 ट्रिप) साबरमती से प्रत्येक बुधवार को 22.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को 20.50 बजे लखनऊ पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09446, लखनऊ- साबरमती साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 31.10.24 से 28.11.24 तक (05 ट्रिप) लखनऊ से 23.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 21.30 बजे साबरमती पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला व कानपुर सेट्रल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।  इस रेलसेवा में 02 थर्ड एसी, 13 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डिब्...

जिला तदर्थ कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन

चित्र
 जिला तदर्थ कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में जिला मुख्यालय बड़ा तालाब पर जिला स्तरीय तदर्थ कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन मुख्य जिला आयुक्त शीशराम कुल्हरि के निर्देशानुसार मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई। शाब्दिक स्वागत महेंद्र कुमार पारीक सचिव सीकर ने किया ।बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर , प्रियंका कुमारी सीओ गाइड ने गत सत्रों के वार्षिक प्रतिवेदन,गत सत्र के आय-व्यय एवं ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। पूर्व नियुक्त जिला अधिकारियों के नाम का अनुमोदन किया गया सत्र 2024 -25 के अनुमानित बजट का प्रस्ताव पारित किया गया जिला संगठन के उप नियमों का, आगामी जिला परिषद वार्षिक अधिवेशन में प्रदान किए जाने वाले स्काउट गाइड सदस्यों को अलंकरण पुरस्कार वितरण हेतु प्रस्ताव पारित किया गया । जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक खाटू श्याम जी में करने का निर्णय लिया गया आगामी अधिवेशन 13 नवंबर को सीकर में आयोजित करने पर सहमति व्यक्ति की गई। निर्मला देवी प्रभारी स. जिला कमिश्नर गाइड पाटन ने अपने अन...

छात्रा वर्ग क्रीडा राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बिलौची जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता 2024 में रिकॉर्ड संधारण टीम को सम्मानित करते हुए

चित्र
 छात्रा वर्ग क्रीडा राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बिलौची जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता 2024 में रिकॉर्ड संधारण टीम को सम्मानित करते हुए केन्दाध्यक्ष एवं विभागीय अधिकारी बर्क टीम माधव प्रसाद रामबाबू सोनी मदनलाल निरंजन महावीर रमेश दीपक ओमप्रकाश जी

ध्वजावतरण के साथ राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड स्काउट गाइड अभिशषा शिविर संपन्न

चित्र
 ध्वजावतरण के साथ राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड  स्काउट गाइड अभिशषा शिविर  संपन्न राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 21 अक्टूबर से राज्य पुरस्कार स्काउट व गाइड अभिशषा शिविर जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सांवली रोड सीकर पर किया गया।  जिसमें जिला सीकर क्षेत्र के 258 स्काउट में 68 गाइड,20 स्टाफ भाग लिया । जिसमें नियम प्रतिज्ञा ध्वज गीत प्रार्थना पोशाक प्राथमिक सहायता ,अनुमान लगाना, आपदा प्रबंधन, सिगनलिंग दक्ष बैज आंदोलन का सिद्धांत पैनिंग मैपिंग ध्वजों की जानकारी , एंबुलेंसमेन बैज,चिन्ह सल्यूट बाया हाथ मिलाना समाज सेवा एवं सामुदायिक सेवा क्षेत्र में किए गए कार्यों, 6 माह के सामुदायिक सेवा प्रोजेक्ट 10 किलोमीटर हाइक सहित अनेक प्रकार के क्रियाकलापों की परीक्षा ली गई । सफल होने वाले स्काउट गाइड को 22 फरवरी को विश्व स्काउट दिवस के दिन राजस्थान के महामहिम राज्यपाल महोदय राज्य पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेंगे। शिविर के दौरान मुख्य परीक्षक एवं ऑब्जर्वर प्रमोद कुमार शर्मा सेवानिवृत्त सहायक संगठन आयुक्त स्काउट रहे।...

प्रद्युम्न जन्म व कृष्ण सुदामा की मित्रता का रोचक वर्णन*

चित्र
 *प्रद्युम्न जन्म व कृष्ण सुदामा की मित्रता का रोचक वर्णन* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। पट्टी के रामपुर खागल में गुरुवार को भक्ति रस की ऐसी बयार बही कि लोग भगवान कृष्ण की भक्ति में पूरी तरह से डूब गए। श्री तुलसी पीठ सेवा न्यास चित्रकूट के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास के पैतृक गांव रामपुर खागल में पं. अंबिका प्रसाद मिश्र की पावन स्मृति में आयोजित में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में सातवें दिन चित्रकूट से पधारे कथा व्यास श्री तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य महाराज ने कथा को आगे बढ़ाते हुए प्रद्युम्न जन्म का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि जब भगवान कृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न का जन्म हुआ तो द्वारिका नगरी में चहुंओर जश्न मनाया जाने लगा। इसी बीच जरासंध के इशारे पर शंबासुर प्रद्युम्न को उठा ले गया और समुद्र में फेंक दिया। समुद्र के अंदर एक मछली ने जैसे ही मुंह खोला वैसे ही प्रद्युम्न उसके मुंह में प्रवेश कर उदरस्थ हो गए। उस मछली को एक मछुवारे ने पकड़ा और फिर उसे शंबासुर को भेंट कर दिया। शंबासुर के रसोइये ने जब मछली को काटा तो उसके अंदर से प्...