मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान व सर्व क्षत्रिय संगठनो के तत्वावधान में वैश्विक क्षत्रिय सम्मलेन 26 व 27 अक्टूबर को उदयपुर में

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान व सर्व क्षत्रिय संगठनो के तत्वावधान में वैश्विक क्षत्रिय सम्मलेन 26 व 27 अक्टूबर को उदयपुर में उदयपुर जनतंत्र की आवाज। उदयपुर में भक्ति, शक्ति व शौर्य की धरा मेवाड़ की इस ऐतिहासिक झीलों की नगरी उदयपुर में 26 व 27 अक्टूबर 2024 को क्षत्रिय समाज के सर्व क्षत्रिय संगठनों के प्रतिनिधियों का सामुहिक वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन का आयोजन श्रीजी हजूर महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ एवं महाराणी निरूपमा कंवर मेवाड़ के सानिध्य एवं आशीर्वाद से मोहन लाल सुखाड़िया विश्व विधालय के स्वामी विवेकानंद सभागार होगा। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के केंद्रीय महामंत्री भवानी प्रताप सिंह ताणा ने बताया कि इस दो दिवसय सम्मेलन का उद्देश्य समस्त क्षत्रिय संगठनों के मध्य पारस्परिक समन्वय एवं सहयोग से सामाजिक विकास । वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष्य में क्षत्रिय समाज की भूमिका व क्षत्रिय समाज के आर्थिक विकास पर पहल पर चर्चा करना है। इस महासम्मेलन का आयोजन समस्त क्षत्रिय संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहे हे व सहयोग मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान उदयपुर का है। इसके मुख्य स...