संदेश

https://apkfab.com/jantantra-ki-awaz/com.wJantantraKiAwaz_16277923/apk?h=c2ae77a7f695e4fdb6f37a1eaad

उदयपुर में प्री-नवरात्रि फैस्टिवल पार्थिव गोहिल के साथ एक शानदार गरबा नाइट, प्रवेश नि:शुल्क केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और गुजरात के कैबिनेट मंत्री (पर्यटन) मुलुभाई बेरा की रहेंगे उपस्थित

चित्र
 उदयपुर में प्री-नवरात्रि फैस्टिवल पार्थिव गोहिल के साथ एक शानदार गरबा नाइट, प्रवेश नि:शुल्क केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और गुजरात के कैबिनेट मंत्री (पर्यटन) मुलुभाई बेरा की रहेंगे उपस्थित उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। यूनेस्को द्वारा मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में मान्यता प्राप्त गुजरात का प्रतिष्ठित लोकनृत्य, गरबा अब उदयपुर के लोगों के दिलों को लुभाने के लिए तैयार है। अपनी तरह के पहले सांस्कृतिक उत्सव के रूप में, गुजरात सरकार का गुजरात पर्यटन विभाग राजस्थान के उदयपुर में वाइब्रेंट गुजरात प्री-नवरात्रि फैस्टिवल 2025 आयोजित कर रहा है। इस भव्य उद्घाटन समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इनके साथ राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। यह भव्य उत्सव 14 सितंबर को फील्ड क्लब उदयपुर में आयोजित किया जाएगा, जहाँ संगीत, नृत्य और परंपरा का एक अनूठा अनुभव प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें सभी के लिए ...

पर्युषण महापर्व में 16 एवं 10 उपवास करने वाले तपस्वियों का किया बहुमान - सम्भवनाथ कॉम्प्लेक्स सोसाइटी चैत्यालय में हुआ आयोजन -

चित्र
 पर्युषण महापर्व में 16 एवं 10 उपवास करने वाले तपस्वियों का किया बहुमान -  सम्भवनाथ कॉम्प्लेक्स सोसाइटी चैत्यालय में हुआ आयोजन -  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सवीना खेड़ा स्थित सम्भवनाथ कॉम्प्लेक्स सोसाइटी चैत्यालय में पर्युषण महापर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। संभवनाथ सोसायटी सचिव सचिन शाह ने बताया कि जिसमें श्रीजी की पालकी यात्रा, भक्ति संध्या, रथ यात्रा, तपस्वी सम्मान और स्वामी वात्सल्य जैसे आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुए। निशा जैन व अनीता संतोष वकावत का 16 उपवास (तप जारी) एवं संतोष, मांगीलाल वकावत, जय कमलेश नागदा, मीना सुरेश गदावत, विशाल चंचल कोठारी, आयुषी दिलीप आसावत व रुपेश कारूलाल पचौरी के 10 उपवास की तप आराधना पर सोसाइटी द्वारा 1008 श्री सम्भवनाथ भगवान की पालकी यात्रा के दौरान भावपूर्ण सम्मान व प्रशस्ति भेंट की गई।  चैत्यालय के पुष्कर जैन भदावत ने बताया कि सभी तपस्वियों ने अपने तप अनुभव साझा कर समाज को प्रेरणा दी। दस उपवास की तपस्या करने वाली युवा आयुषी जीअसावत  ने कहा कि मन की शांति एवं  आराम के लिए गोवा-मनाली की यात्...

शुद्ध आहार मिलावट पर वार के तहत कार्रवाई लगातार जारी

चित्र
 शुद्ध आहार मिलावट पर वार  के तहत कार्रवाई लगातार जारी  सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर  जिला कलक्टर नमित मेहता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया के निर्देश अनुसार शुद्ध आहार मिलावट पर वार लगातार जारी है , डॉ बामणिया  ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान,डॉ टी.शुभमंगला के निदेर्शानुसार 4 सितम्बर से 30 सितम्बर तक त्यौहारों के मद्देनजर खाध पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। इस क्रम में  एक बार फिर खाद्य सुरक्षा दल  निमार्ण इकाईयों की जांच हेतु रिको इंडस्ट्रीयल एरिया कल्लडवास पहुंचा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता  ने मैसर्स - सनराइज फ़ूड एंड बेवरेजेज रिको इंडस्ट्रीयल एरिया कल्लडवास पर निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई की तथा नमकीन पपड़ी एवं पामोलीन तेल का नमूना जांच हेतु लिया गया। तथा जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाये गये है। दौराने निरीक्षण यहां कुछ अनियमितताएं पाई गई। यहां 108 बोतल 600 मिली. की कार्बोनेटेड वाटर  कोल्ड ड्रिंक सूर्या ब्राण्ड ...

चोंमू के ग्राम पंचायत कानपुरा में पटवारी की लापरवाही अब पड़ रही है भारी****

चित्र
 *चोंमू के ग्राम पंचायत कानपुरा में पटवारी की लापरवाही अब पड़ रही है भारी**** * ग्राम पंचायत कानपुरा के पटवारी की लापरवाही से वर्ष 2002 में कार्यरत पटवारी ने शिम्भूपुरा गांव में गैर खातेदारी नामांतरण खोल दिया था। अब वह पटवारी की लापरवाही ग्रामीणों पर ही भारी पड़ रही है।  तत्कालीन विधायक रामेश्वर यादव ने वर्ष 1992 में गैर खातेदारी का आवंटन निरस्त करने को लेकर जिला कलेक्टर जयपुर को दिए थे ,आदेश।  वर्ष 2002 में शिम्भू पुरा गांव में पटवारी ने तालाब की भूमिका गैर खातेदारी के खातेदारों के नाम नामांतरण खोल दिया।  भूमाफिया वे सरपंच पति ने मिली भगत कर सरकारी जमीन हड़पने का बनाया था प्लान।।। जेसीबी लेकर कब्जा करने पहुंचे भूमामिया तो हुआ खुलासा । ग्रामीणों ने किया विरोध तो दबंगई करते हुए दिखाया खातेदारी जमीन का प्रमाण।  ग्रामीणों का आरोप ,तालाब की भूमि को मिली भगत कर हड़पने का कर रहे हैं प्रयास, तालाब के कैचमेंट एरिया में लगे एक पॉइंट 50 करोड़ रुपए  से अधिक सरकारी योजनाओं के तहत हो चुका है कार्य ❓ कार्य वह भी इनकी मिली भगत और जुगलबंदी से यानी पूरा पूरा भ्रष्टाचार वह स...

सड़क बनी नहीं भुगतान उठाया मामले को उजागर करने गए पत्रकारों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

चित्र
 

भोजपुरी स्टार सोनू पाण्डेय सुमन के भोजपुरी देवी गीत को दर्शकों का खूब प्यार मिला

चित्र
 भोजपुरी स्टार सोनू पाण्डेय सुमन के भोजपुरी देवी गीत को दर्शकों का खूब प्यार मिला रहा. चैत्र नवरात्रि से पहले AR Music द्वारा देवी गीत जमकर वायरल हो रहे हैं और इन गीतों को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. बिहार के कैमूर जिले में स्थित माई मुंडेश्वरी धाम को भारत का सबसे प्राचीन जीवित मंदिर माना जाता है। माता शक्ति की महिमा और आस्था को समर्पित इस गीत में देवी माँ की कृपा और शक्ति का सुंदर वर्णन है। जो दर्शकों को बहुत भाग विभोर कर रहा है

स्काउट्स ने मैराथन व रक्तदान शिविर में दी सेवाएं

चित्र
 स्काउट्स ने  मैराथन व रक्तदान शिविर में दी सेवाएं  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के ट्रुप आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलीड़ा के स्काउट ने मोहनलाल मील स्मृति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित मैराथन दौड़ और रक्तदान शिविर में सराहनीय सेवाएं दी स्काउट मास्टर अलिताब धोबी ने बताया कि आज कोलीड़ा ग्राम में मोहनलाल मील स्मृति सेवा संस्थान की ओर से प्रातः 7:00 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के स्कास्काउट्स ने  मैराथन व रक्तदान शिविर में दी सेवाएं  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के ट्रुप आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय कोलीड़ा के स्काउट ने मोहनलाल मील स्मृति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित मैराथन दौड़ और रक्तदान शिविर में सराहनीय सेवाएं दी स्काउट मास्टर अलिताब धोबी ने बताया कि आज कोलीड़ा ग्राम में मोहनलाल मील स्मृति सेवा संस्थान की ओर से प्रातः 7:00 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के स्काटों ने  विभिन्न प्वाइंटों पर मैराथन धावकों को रास्ता बताने , लाइनिंग करने, टोकन ...