संदेश

https://apkfab.com/jantantra-ki-awaz/com.wJantantraKiAwaz_16277923/apk?h=c2ae77a7f695e4fdb6f37a1eaad

रामायण केंद्र, जबलपुर द्वारा "गुरु-तत्व" पर एक परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन।*

चित्र
 *रामायण केंद्र, जबलपुर द्वारा "गुरु-तत्व" पर एक परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन।*        जबलपुर -    रामायण केंद्र जबलपुर द्वारा वैशाली परिसर स्थित मंदिर  प्रांगण में "गुरु-तत्व" विषय पर एक परिसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले मंदिर के राम दरबार में दीप-प्रज्वलन किया गया।  तदोपरांत प्रबुद्व वक्ताओं के द्वारा अपने -अपने विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने बताया कि मनुष्य से मनुष्यता तक की जो यात्रा है वह गुरु के बिना पूर्ण नहीं हो सकती। डॉक्टर राजेंद्र नेमा ने कहा कि जिस तरह अर्जुन और संजय को दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई थी वो एक सामान्य मनुष्य को तब तक प्राप्त नहीं हो सकती जब तक उस पर गुरु की कृपा न हो। कार्यक्रम में शर्मा जी द्वारा कहा गया कि गुरु की कृपा हर किसी पर नहीं हो सकती और यदि आप पर गुरु की कृपा है तो उनके सतत संपर्क में आप रहिए बिना गुरु कृपा कुछ संभव नहीं है। इस विषय में डॉ.विजेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मनुष्य अहंकार के कारण कुछ देख नही पाता, ...

बच्चों के शिक्षित व संस्कारित होने पर समाज व राष्ट्र का उत्थान निश्चित:- डाo महेश सिंह*

चित्र
 *बच्चों के शिक्षित व संस्कारित होने पर  समाज व राष्ट्र का उत्थान निश्चित:- डाo महेश सिंह*  *सभी को अपने पूर्वज और राष्ट्र के इतिहास की जानकारी होनी चाहिए:-लव सिंह गहलौत* सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़। जब हमारे नौनिहाल बच्चे शिक्षित ,संस्कारित, ईमानदार व स्वाभिमानी होते हैं तो निश्चित रूप से हमारे परिवार,समाज और राष्ट्र का उत्थान होता है।उक्त बातें  समाजसेवी जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर महेश सिंह वत्स ने मझलिहा ग्राम सभा मोहनगंज में बच्चों के लिए कार्यशाला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। भारतीय क्षत्रिय कल्याण संस्था के राष्ट्रीय महासचिव समाजसेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने बच्चों की इस कार्यशाला में लोगों को बताया कि सभी बच्चों,अभिभावकों व समाज के लोगों को अपने पूर्वज और राष्ट्र के इतिहास, भूगोल संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए जिससे हमारे समाज के बच्चे अपने अधिकार और स्वाभिमान प्राप्त करें। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान सूर्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसमुझ सिंह भाटी और संचालन कार्...

वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय के यहां शोक संवेदना जताने पहुंचे राजा भइया

चित्र
 वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय के यहां शोक संवेदना जताने पहुंचे राजा भइया राजा भइया ने दी सांत्वना, परिवार को बंधाया ढांढस  सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़।विहार विकास खंड के कोर्ही निवासी वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय के यहां शोक संवेदना जताने के लिए रविवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया पहुंचे। अजय पांडेय की भाभी का बीते दिनों हृदयगत रुकने से कानपुर में निधन हो गया था।राजा भइया ने अजय पांडेय के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख के घड़ी में पूरा जनसत्तादल परिवार साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि अजय पांडेय की भाभी का निधन एक बड़ी क्षति है, लेकिन हमें इस दुख को सहन करना होगा।वरिष्ठ पत्रकार ने राजा भइया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके यहां आने से हमें बहुत सांत्वना मिली है। उन्होंने कहा कि राजा भइया की यह सहायता हमारे लिए बहुत मायने रखती है।इस अवसर पर सुपुत्र कुंवर शिवराज प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधायक विनोद सरोज, प्रतिनिधि हरि ओम शंकर श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलद...

पाली के देसूरी में लाइब्रेरी निर्माण के लिए 15 लाख तो वहीं सिरोही के खड़ात में भजन संध्या स्थल पर शेड निर्माण के लिए 10 लाख की दी स्वीकृति

चित्र
 *राज्यसभा सांसद नीरज डाँगी ने दी पाली व सिरोही को सौगात* --पाली के देसूरी में लाइब्रेरी निर्माण के लिए 15 लाख तो वहीं सिरोही के खड़ात में भजन संध्या स्थल पर शेड निर्माण के लिए 10 लाख की दी स्वीकृति   दिनेश मेघवाल  आबूरोड़। विकास कार्यों को लेकर सदैव सक्रिय रहने वाले राज्यसभा सांसद नीरज डाँगी ने पाली-सिरोही जिले में एक बार फिर सांसद कोष निधि से 25 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है। सूचना के अनुसार सांसद डाँगी ने पाली जिले की पंचायत समिति देसूरी में श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की देसूरी शाखा में लाम्पी-देसूरी रोड़ पर सार्वजनिक लाइब्रेरी निर्माण कार्य के लिए 15 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है वहीं सिरोही जिले की ग्राम पंचायत खड़ात, पंचायत समिति आबूरोड़ में हनुमान टेकरी, मेला मैदान में भजन संध्या स्थल पर शेड निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है। गौरतलब है कि नीरज डाँगी समय समय पर जनता की आवाज को संसद में भी बुलंद करते रहते है वहीं जनहित कार्यों के लिए सांसद निधि से बजट भी जारी करते रहते है।

पांच पौधे लगाए

चित्र
 कक्षा पांचवीं के छात्र हार्दिक पुत्र दिनेश चंद मीणा उम्र 9 साल निवासी अंसल टाउन अलवर ने अपने दादा श्री हरिकिशन व दादी श्रीमती हरवाई की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण हेतु पांच पौधे लगाए जिनकी देखभाल उनकी मां श्रीमती अनीता व भाई विवेक द्वारा की जा रही है।

गुर्दे के उपचार में उपयोगी बड़ा गोखरू।

चित्र
 गुर्दे के उपचार में उपयोगी बड़ा गोखरू। भारतीय चिकित्सा पद्धति में गुर्दे की पथरी और कई अन्य रोगों के उपचार के लिए औषधीय पौधों का वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में उपयोग किया जाता है। पेडलियम म्यूरेक्स एक ऐसी औषधीय जड़ी बूटी है जिसका उपयोग पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली में गुर्दे से संबंधित रोगों के उपचार के लिए किया जाता है। जिसे आम तौर पर लार्ज कैल्ट्रॉप्स और बड़ा गोखरू (भारत) के नाम से जाना जाता है। यह भारत के दक्षिणी भाग, दक्कन क्षेत्र और सीलोन के कुछ हिस्सों में पाया जाने वाला एक पौधा है। इस पौधे के विभिन्न भागों का उपयोग विभिन्न बीमारियों जैसे खांसी, सर्दी और एंटीसेप्टिक के रूप में किया जाता है। यह दक्षिण भारत, मेक्सिको और उष्णकटिबंधीय अफ्रीका के समुद्री तट के पास पाई जाने वाला एक औषधीय पौधा है। यह भारत के ओडिशा के तटीय जिलों में रेत के टीलों में पाई जाने वाली एक जड़ी-बूटी है और पारंपरिक रूप से स्थानीय लोगों द्वारा गोनोरिया और डिसुरिया के उपचार में औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है। इसकी पत्तियों और नई टहनियों से प्राप्त म्यूसिलेज का उपयोग वीर्य दुर्बलता में कामोद्दीपक के रूप में किय...

पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाये

चित्र
 बड़वाल की ढाणी विराट नगर कोटपूतली बहरोड़ के भास्कर सैनी/ अशोक कुमार सैनी ने पत्रकार जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाये  इ नकी देखभाल माता पिंकी सैनी व बहन नायू सैनी करती हैं