संदेश

https://apkfab.com/jantantra-ki-awaz/com.wJantantraKiAwaz_16277923/apk?h=c2ae77a7f695e4fdb6f37a1eaad

रतलाम-नागदा रेलखंड को मिलेगी नई रफ्तार, तीसरी और चौथी लाइन से जुड़ेगा विकास का ट्रैक

चित्र
 रतलाम-नागदा रेलखंड को मिलेगी नई रफ्तार, तीसरी और चौथी लाइन से जुड़ेगा विकास का ट्रैक * परियोजना से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली को पश्चिमी तट के बंदरगाहों से मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी  * हर वर्ष 38 करोड़ किलो CO₂ की बचत, पर्यावरण को मिलेगा 1.5 करोड़ पेड़ों जितना लाभ * खजुराहो से ओंकारेश्वर तक, रेलवे बनेगा मध्यप्रदेश पर्यटन का सेतु नई दिल्ली: प्रधानमंत्री गति शक्ति मास्टर प्लान के अंतर्गत रतलाम-नागदा रेलखंड की तीसरी और चौथी रेल लाइन को मंजूरी के उपलक्ष्य में रेल भवन, नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा की। इस अवसर पर मंच पर उज्जैन-अलोट के सांसद श्री अनिल फिरोजिया उपस्थित थे, जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े। उनके साथ राज्य सरकार के मंत्री श्री चेतन्य कश्यप, सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान, विधायक श्री मथुरा लाल डामर और विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से शामिल ह...

गठिया व साइटिका की रामबाण औषधि है हरसिंगार।

चित्र
 गठिया व साइटिका की रामबाण औषधि है हरसिंगार। आयुर्वेद में हजारों ऐसे औषधीय पौधों का जिक्र है जिसका उपयोग उत्तम स्वास्थ्य के लिए किया जा सकता है। इनमें से  ज्यादातर औषधीय पौधे हमारे आसपास ही पाए जाते हैं उनमें से हरसिंगार भी एक ऐसा पौधा है जिनका औषधीय महत्व बहुत अधिक है। भारतीय पौराणिक साहित्य के अनुसार यह पौधा सीधा स्वर्ग से धरती पर आया। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कांटिया ने बताया कि हरसिंगार जिसे पारिजात भी कहा जाता है । इसका वैज्ञानिक नाम निकटेंथीज अर्बोट्रिस्टिस है।यह ओलिएसी कुल का सदस्य है इसकी ऊंचाई लगभग 10 - 11 मीटर तक होती है। इसकी पत्तियों की चाय व  काढ़ा सर्दी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द, गले की खराश आदि के लिए रामबाण औषधि है हरसिंगार के फूल, पत्तियां, छाल व बीज आदि सभी औषधि के रूप में बहुत उपयोगी है। साइटिका रोग में हरसिंगार सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। इसके फूलों की खुशबू बहुत मनमोहक होती है। जो मानसिक तनाव को दूर करती है। डॉ कांटिया ने बताया कि हरसिंगार के पेड़ में एंटीऑक्सीडेंट, सूजनरोधी तथा जीवाणुरोधी गुण पाए ज...

समर वेकेशन मे सीख रहे आत्मनिर्भर बनने के गुर

चित्र
 समर वेकेशन मे सीख रहे आत्मनिर्भर बनने के गुर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान मे आयोजित कला कौशल शिविर श्रीमती चन्दा देवी मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला आयोजित किया जा रहा है जिसमे 151 संभागीय भाग ले रहे है।        शिविर मे कंप्यूटर, सिलाई, इंग्लिश स्पोकन,डांस, मेहन्दी व ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कंप्यूटर कक्षा मे 40 छात्र छात्रा भाग ले रहे है।कंप्यूटर कक्षा मे छात्र  छात्रा पेंटिंग काम व एम एस वड मे टाइप करने लगे है।        सिलाई के लिए 20 मशीन की व्यवस्था की गई है जिसमे ब्लाउज, पेटीकोट, सलवार सूट सिलाई सीख लिया है। शिविर उत्तरोत्तर गुणात्मक  व संख्यात्मक  प्रगति पर है। शिविर प्रभारी बसन्ती लाल सैनी जोकि शिविर प्रभारी व कंप्यूटर प्रशिक्षक का काम कर दोहरी भूमिका निभा रहे है।आप राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक भी है।आपकी सेवाएं सराहनीय है जिसका लाभ विद्यालय व जनता को मिल रहा है। उक्त जानकारी शिविराधिपति हजारी लाल सैनी द्वारा दी गई।

मेवाड़ की आन बान और शान है महाराणा प्रताप-दामोदर प्रसाद शर्मा

चित्र
 मेवाड़ की आन बान और शान है महाराणा प्रताप-दामोदर प्रसाद शर्मा  महाराणा प्रताप जयंती पर भारत स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन  अभिरुचि कला कौशल शिविर के दौरान आज महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया गया। अतिथियों के द्वारा महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प हार पहनाकर एवं  द्वीप प्रज्वलित किया गया। महेंद्र कुमार पारीक के द्वारा देशभक्ति कविता से मंगलाचरण किया गया। शिविर का प्रतिवेदन एवं शाब्दिक स्वागत सी ओ स्काउट बसंत कुमार लाटा के द्वारा किया गया। बालक बालिकाओं के द्वारा भाषण एवं कविताएं प्रस्तुत की गई है। मनोज कुमार ,जमनलाल एवं गोपाल लाल सैन के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए जिससे सभी संभागी झूम गए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता कल्याण सिंह नाथावत ने महाराणा के जीवन एवं कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला  व महाराणा प्रताप के जन्म दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी व सभी अभिरुचि शिविर के संभागीयो को अपनी और से अल्पाहार करवाया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त दामोदर प्रसाद शर्मा...

05 जोडी रेलसेवाए आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर करेगी ठहराव*

चित्र
 *05 जोडी रेलसेवाए आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर करेगी ठहराव*  रेलवे द्वारा 05 जोडी रेलसेवाओं का ठहराव आगरा फोर्ट स्टेशन के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर किया जा रहा है।  1 गाडी संख्या 12307, हावडा-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 30.07.25 से हावडा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 19.30 बजे आगमन व 19.40 बजे प्रस्थान करेगी। 2 गाडी संख्या 22307, हावडा-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 31.07.25 से हावडा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 19.30 बजे आगमन व 19.40 बजे प्रस्थान करेगी। 3 गाडी संख्या 12395, राजेन्द्र नगर टर्मिनल- अजमेर जं. रेलसेवा जो दिनांक 30.07.25 से राजेन्द्र नगर टर्मिनल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 07.35 बजे आगमन व 07.40 बजे प्रस्थान करेगी। 4 गाडी संख्या 15269, मुजफफरपुर-साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 31.07.25 से मुजफफरपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर ईदगाह स्टेशन पर 16.45 बजे आगमन व 16.50 बजे प्रस्थान करेगी। 5 गाडी संख्या 12315, कोलकाता-उदयपुर ...

भीलवाड़ा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो भीलवाडा जिले का काश्मीर गुरलाँ के इन खूबसूरतों जगहों की जरूर करें सैर, हो जाएगा पैसा वसूल*

चित्र
 *भीलवाड़ा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो भीलवाडा जिले का काश्मीर गुरलाँ के  इन खूबसूरतों जगहों की जरूर करें सैर, हो जाएगा पैसा वसूल* *सत्यनारायण सेन गुरलाँ* गुरलाँ गाँव भीलवाड़ा जिले के प्रकृति की गोद में अरावली पहाडी के मध्य मे बसा *मेवाड राज की रियासत गुरलाँ भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर हाईवे 758 पर रचा-बसा हुआ है*. यहां अनेक पर्यटन स्थल और ऐतिहासिक धरोहर हैं.*अमरूद व नीम्बू के बगीचे रणजीत सागर तालाब* गुरलाँ को *भीलवाड़ा जिले के काश्मीर गुरलाँ की पहचान बना* यदि यहां आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, तो *जिले पर्यटन नक्शे पर उभरकर पर्यटकों का पसंदीदा केन्द्र बन सकते हैं.* भीलवाड़ा में ही रहकर भीलवाड़ा की विभिन्न जगहों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन लोकेशन साबित हो सकती है. *भीलवाड़ा में एक या दो नहीं, बल्कि कई ऐसी घूमने की जगह है*, जहां पर आप घूम कर गर्मी की छुट्टियों को मजेदार बना सकते हैं. प्रदेश के वाणिज्यिक केन्द्र के रूप में विकसित भीलवाड़ा की पहचान पर्यटन हब के रूप में भी होने लगी है. यहां प्राकृतिक, पुरातात्विक, धार्मिक एवं ऐत...

एनसीबी जोधपुर दारा नशा तसर की ₹2 करोड़ 1.5 लाख की संपित की जवती (फीज़)

 एनसीबी जोधपुर दारा नशा तसर की ₹2 करोड़ 1.5 लाख की संपित की जवती (फीज़) राजथान मेनशा तसरी केिवरद एक िनणारयक आिथरक पहार नारकोिटक कं टोल बूरो (एनसीबी), जोधपुर केतीय इकाई दारा मादक पदाथो के अवैध कारोबार मेि लप एक कु खात गांजा तसर की ₹2,01,49,768/- मूल की संपित जब कर एक उपलिब हािसल की गई है। यह कदम नशा तसरी की   जड़ेउखाड़ फे कनेकी िदशा मेएक अतंत सराहनीय एवंसशक पहल है। यह काररवाई िवशसनीय खुिफया जानकारी के आधार पर शुर की गई थी। तिरत एवंसुिनयोिजत कायरवाही करतेहए एनसीबी की टीम नेएक बोलेरो िपकअप वाहन (पंजीयन संखा RJ24 GA 6108) को मोगड़ा सेगुड़ा िवशोई की ओर जातेहए रोका। गहन तलाशी के दौरान वाहन के िपछलेिहसेमेितरपाल के नीचेिछपाए गए 71 पैके ट गांजा बरामद िकए गए। आगेकी जांच मे, अिभयुक के िनवास सान पर की गई छापेमारी मेअितिरक 99 पैके ट गांजा और बरामद िकए गए। कु ल जबी 866.600 िकलोगाम अवैध गांजा रही, जो अपनेआप मेएक बड़ी सफलता है। इस पिरपेक मेएनडीपीएस अिधिनयम के तहत एक िविधवत पकरण दजरिकया गया। इस संगिठत मादक पदाथरतसरी िगरोह की गंभीरता को भांपतेहए, शी घनशाम सोनी,IRS , जोनल िनदेशक – एनसीबी, राजसान न...