61 वां महाराणा कुंभा संगीत समारोह 15 मार्च से तीन दिवसीय कुंभा समारोह में शिरकत करेंगी कई बड़ी हस्तियां

61 वां महाराणा कुंभा संगीत समारोह 15 मार्च से तीन दिवसीय कुंभा समारोह में शिरकत करेंगी कई बड़ी हस्तियां उदयपुर, 5 मार्च। उदयपुर शहर के शास्त्रीय संगीत एवं संगीत के श्रोताओं को संसार के प्रख्यात संगीत कलाकारों से रूबरू कराने के लिए प्रसिद्ध संस्था महाराणा कुंभा संगीत परिषद की ओर से 61 वां महाराणा कुंभा संगीत समारोह का आयोजन 15 ,16 और 17 मार्च को भारतीय लोक कला मंडल के रंगमंच पर किया जाएगा। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील दशोरा और संस्था के सचिव मनोज मोर्डिया ने बताया कि 15 से 17 मार्च तक होने वाले कार्यक्रम में 15 को मुंबई की विदुषी अश्विनी भिड़े, जो कि खयाल गायन शैली की प्रमुख गायिका मानी जाती हैं, वो अपना खयाल गायन पेश करेंगी। इसके पश्चात चेन्नई के विश्वप्रसिद्ध वीणा वादक पंडित राजेश वैद्य अपना वीणा वादन प्रस्तुत करेंगे। राजेश वैद्य शास्त्रीय संगीत के साथ साथ सुगम संगीत में महारत हासिल किए हुए हैं और ए आर रहमान जैसे संगीतकारों के साथ भी अपना संगीत दिया है। उपाध्यक्ष डा. पुष्पा कोठारी और डा. देवेंद्र सिंह हिरण के अनुसार 16 मार्च को उज्जैन की संस्कृति वाहने और प्...