संदेश

मार्च 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

61 वां महाराणा कुंभा संगीत समारोह 15 मार्च से तीन दिवसीय कुंभा समारोह में शिरकत करेंगी कई बड़ी हस्तियां

चित्र
 61 वां महाराणा कुंभा संगीत समारोह 15 मार्च से   तीन दिवसीय कुंभा समारोह में शिरकत करेंगी कई बड़ी हस्तियां  उदयपुर, 5 मार्च। उदयपुर शहर के शास्त्रीय संगीत एवं संगीत के श्रोताओं को संसार के प्रख्यात संगीत कलाकारों से रूबरू कराने के लिए प्रसिद्ध संस्था महाराणा कुंभा संगीत परिषद की ओर से 61 वां महाराणा कुंभा संगीत समारोह का आयोजन 15 ,16 और 17 मार्च को भारतीय लोक कला मंडल के रंगमंच पर किया जाएगा। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील दशोरा और संस्था के सचिव मनोज मोर्डिया ने बताया कि 15 से 17 मार्च तक होने वाले कार्यक्रम में 15 को मुंबई की विदुषी अश्विनी भिड़े, जो कि खयाल गायन शैली की प्रमुख गायिका मानी जाती हैं, वो अपना खयाल गायन पेश करेंगी। इसके पश्चात चेन्नई के विश्वप्रसिद्ध वीणा वादक पंडित राजेश वैद्य अपना वीणा वादन प्रस्तुत करेंगे। राजेश वैद्य शास्त्रीय संगीत के साथ साथ सुगम संगीत में महारत हासिल किए हुए हैं और ए आर रहमान जैसे संगीतकारों के साथ भी अपना संगीत दिया है। उपाध्यक्ष डा. पुष्पा कोठारी और डा. देवेंद्र सिंह हिरण के अनुसार 16 मार्च को उज्जैन की संस्कृति वाहने और प्...

नव नियुक्त अधिकारियों का किया सम्मान

चित्र
 नव नियुक्त अधिकारियों का किया सम्मान उदयपुर,5 मार्च। प्रशासनिक फेरबदल के चलते उदयपुर नव नियुक्त हुए अधिकारियों का नारायण सेवा संस्थान द्वारा स्वागत - सम्मान किया गया। संस्थान के मीडिया एवं जनसंपर्क अधिकारी भगवान प्रसाद गौड़ और बंशीलाल मेघवाल ने देवस्थान अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार, बड़गांव उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी, बाल अधिकारी सहायक निदेशक अरुषि जैन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक गिरीश भट्टानगर का मेवाड़ी पगड़ी और उपरणा पहनाकर अभिनंदन किया। सभी अधिकारियों को संस्थान अवलोकन का आमंत्रण भी दिया गया।

राज्यसभा सांसद गरासिया ने उपराष्ट्रपति से की भेंट

चित्र
 राज्यसभा सांसद गरासिया ने उपराष्ट्रपति से की भेंट नई दिल्ली/उदयपुर,5 मार्च। राज्यसभा सांसद  चुन्नीलाल गरासिया ने  मंगलवार को  राजस्थान के गौरव, भारत के उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के सभापति  जगदीप धनकड से शिष्टाचार भेंट की।उन्होंने उनका उपरना धारण करा अभिवादन किया। इस अवसर पर उन्होंने माननीय उपराष्ट्रपति से  राजस्थान के विकास पर चर्चा की और  पूर्ण रूप से विश्वास जताया की माननीय के सानिध्य में राज्यसभा में उन्हें उनका  मार्गदर्शन प्राप्त होगा जिससे अपने प्रदेश और राष्ट्र के विकास में सहभागी होंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने दी।

संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विषय विशेषज्ञों ने व्याख्यान के माध्यम से डाला प्रकाश

चित्र
 संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विषय विशेषज्ञों ने व्याख्यान के माध्यम से डाला प्रकाश उदयपुर, 05 मार्च। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार सौ दिवसीय कार्ययोजना अंतर्गत जिला परिषद सभागार में मंगलवार को संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिला प्रमुख ममता कुंवर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। कार्यक्रम के तहत विभिन्न सत्रों में विषय विशेषज्ञों ने महिला सशक्तिकरण से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उद्घाटन सत्र में भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति विषय पर व्याख्यान देते हुए डॉ बालगोपाल शर्मा ने कहा कि भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति विशेष ध्यान की मांग करती है। समाज में आज भी महिलाओं के प्रति बहुत से सामाजिक, आर्थिक, और सांस्कृतिक प्रतिबंध हैं। प्राचीनकाल से ही समाज में महिलाओं को पुरुषों के समक्ष कमजोर माना गया है, और इसका परिणाम है कि वे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्ण भागीदारी से वंचित रहती हैं। हालांकि, समय के साथ महिलाओं की स्थिति में सुधार ...

डॉ नितीश राय को यूजीसी-डीएई कसोर्टियम फॉर साइंटिफिक रिसर्च ग्रांट

चित्र
 डॉ नितीश राय को यूजीसी-डीएई कसोर्टियम फॉर साइंटिफिक रिसर्च ग्रांट उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ नितीश राय को यूजीसी-डीएई कसोर्टियम फॉर साइंटिफिक रिसर्च, भारत सरकार से प्रोजेक्ट प्रदान किया गया है। यह प्रोजेक्ट डॉ राय को शोध कार्य करने के लिये दिया गया है जिसमे यूजीसी-डीएई कसोर्टियम फॉर साइंटिफिक रिसर्च कोलकाता सेंटर भी सम्मिलित हैं। यह प्रोजेक्ट जराचिकित्सा क्षेत्र में शोध कार्य करने हेतु प्रदान किया गया है।

एडीजे शर्मा ने कानोड़ व जावर माइंस थाना क्षेत्र में रुकवाए बाल विवाह

चित्र
 एडीजे शर्मा ने कानोड़ व जावर माइंस थाना क्षेत्र में रुकवाए बाल विवाह उदयपुर, 5 मार्च। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने कानोड़ व जावर माइंस थाना क्षेत्र में बाल विवाह रुकवाया। शर्मा को सूचना मिली थी कि कानोड़ व जावर माइंस थाना क्षेत्र में बाल विवाह आयोजित होने वाला है व बरात भी आ चुकी है। इस सबंध में संबंधित थानाधिकारी व तालुका अध्यक्ष को तुरंत अवगत कराया और कानोड़ थाने के एसएचओ मुकेश खटीक ने बाल विवाह रूकवाकर परिवार वालो को पाबंद किया। साथ ही जावर माइंस थाने के एसएचओ ने भी परिवार वालो को पाबंद करते हुए बाल विवाह रूकवाया।

कुलपति ने किया प्रयोगशाला का उद्घाटन

चित्र
 कुलपति ने किया प्रयोगशाला का उद्घाटन उदयपुर, 5 मार्च। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में अवस्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरपुरा में प्रयोगशाला हेतु एक लाख रुपए से अधिक की प्रयोगशाला सामग्री एवं उपकरण भेंट किए। वहीं प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना चाहिए एवम् विज्ञान को जीवन में व्यावहारिक रूप से लागू करना चाहिए। उन्होंने अपना बचपन याद करते हुए कहा कि बाल्यकाल जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है, इस उम्र में हमें सदैव सीखने की जिज्ञासा को विकसित करते रहना चाहिए और जीवन में आगे ही आगे बढ़ने की ओर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई करने का यही समय है, बाकी सभी काम जीवन में कभी भी हो सकते हैं लेकिन पढ़ाई विद्यार्थी जीवन में ही होती है। कुलपति ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व को अपने आचरण में उतारने की बात कही। विशिष्ट अतिथि पीजी स्टडीज डीन श्रीमती आरती प्रसाद ने विद्यार्थियों को प्रयोगशाला का अधिकतम उपयोग करने को...

अपने लक्ष्य को बड़ा रखें और मेहनत से उसे पा सकते हैं संस्था प्रधान कैलाश राव

 कुशलगढ़ 5 मार्च अपने लक्ष्य को बड़ा रखें और मेहनत से उसे पा सकते हैं संस्था प्रधान कैलाश राव विधा निकेतन मा विधालय कुशलगढ में आज कक्षा दसवीं के भैया बहिनो का दीक्षांत समारोह का आयोजन प्रबंध समिति अध्यक्ष हरेन्द जी पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ मुख्य अतिथि सुनिल जी शाह सेवा निवृत्त विकास अधिकारी कुशलगढ तथा अतिविशिष्ट अतिथि श्री मनोहर लाल जी कावडिया प्रबंध समिति के सदस्य पत्रकार ललित गोलैछा समाजसेवी,भामाषाह का सानिध्य प्राप्त हुआ अतिथि परिचय संस्था प्रधान कैलाश राव ने करवाया ,दीप प्रज्वलन वन्दना के पश्चात सभी भैया बहिनो को तिलक मोली बाध के परीक्षा की बधाई दी  समारोह के अध्यक्ष एडवोकेट हरेंद्र पाठक ने कहा कि   ने सभी भैया बहिनो को परीक्षा को गम्भीरता पूर्वक देने ओर विधालय का नाम रोशन करते हुवे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति विकास अधिकारी सुनील शाह ने कहा कि विद्यालय के भैया बहनों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है मेहनत से ही आप जीवन के आगे बढ़ सकते है सफलता के लिए हमें कड़ी मेहनत कर लक्ष्य को पूरा कर सकते है...

दिव्यांग बालक बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

चित्र
 दिव्यांग बालक बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उदयपुर 5 मार्च। समग्र शिक्षा उदयपुर द्वारा जिला स्तरीय दिव्यांग बालक बालिकाओं का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल गिरवा उदयपुर में किया गया । खेल का शुभारंभ विद्यालय के संस्था प्रधान चेतन पानेरी द्वारा किया गया ।खेलकूद प्रतियोगिता में 90 बालक बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें गुब्बारा फोड़, 50 मीटर तेज चाल, 100 मीटर दौड़ जलेबी रेस, चित्रकला, समूह गान, चम्मच दौड़, उनकी दिव्यांगत श्रेणियां और आयु अनुसार किया गया । दिव्यांग बालक बालिकाओं ने बड़ी उत्साह से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया गया ।  कार्यक्रम के समापन में समग्र शिक्षा से एडीपीसी वीरेंद्र सिंह यादव, संस्था प्रधान चेतन पानेरी, समाज सेवक कोठारी , और प्रोग्राम अधिकारी विमलेश सिंह यादव, कार्यक्रम को संचालित करने वाले अजय पाल सिंह आरपी ने किया । कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक श्रीमान महिपाल सिंह जी, श्रीमती विमला राठौड़,श्रीमती रेणुका जी, श्रीमती लक्ष्मी मीणा मैडम, कल्पना मैडम ने सभी प्रतियोगिता...

महाराणा भूपाल सिंह जी की 140वीं जयंती के तहत आयोजित पांच दिवसीय समारोह के चौथे दिन ‘‘ 15वां लोकजन उत्कृष्ट सेवा सम्मान ’’ समारोह में 30 विभूतियों का किया सम्मान

चित्र
 महाराणा भूपाल सिंह जी की 140वीं जयंती के तहत  आयोजित पांच दिवसीय समारोह के चौथे दिन  ‘‘ 15वां लोकजन उत्कृष्ट सेवा सम्मान ’’ समारोह में 30 विभूतियों का किया सम्मान   उदयपुर, 5 मार्च। आधुनिक मेवाड़ के जनक महाराणा भूपाल सिंह की स्मृति को चिरस्थायी बनाने का  प्रयास है लोकजन सेवा सम्मान -  प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर 05 फरवरी / महाराणा भूपाल सिंह की 140वीं जन्म जयंती पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि एवं लोकजन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय समारोह के पांचवे दिन मंगलवार को प्रतानगर स्थित आईटी सभागार में शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, खेल, संगीत, मनोरंजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट  कार्य करने वाले 30 विभूतियों का मुख्य अतिथि माण्डल विधायक उदयलाल भड़ाणा, कुलपति प्रो. शिवसिंह सांरगदेवोत, पैसिफिक विवि के अध्यक्ष प्रो. के.के. दवे, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर , पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी, उदयपुर के सांसद पद के प्रत्याक्षी डॉ. मन्नालाल रावत, महाराज गजराज सिंह राणावत, समाजसेवी डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री, लाखाराम गुर्जर, जयकिशन चौ...

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना जिला कलक्टर ने जागरूकता रथ को किया रवाना

चित्र
 बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना जिला कलक्टर ने जागरूकता रथ को किया रवाना उदयपुर, 5 मार्च। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के जागरूकता रथ को कलेक्ट्रेट परिसर से जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती चेतना भाटी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले की 23 चयनित ग्राम पंचायतों में जाएगा। जिसमें संबंधित पंचायतों में सांस्कृतिक दल द्वारा कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाएगा।

प्रदेश के बडे़ शहरों में चलेंगी 500 इलेक्ट्रिक बसे,उपमुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति उदयपुर को मिली 35 ई-बसें

चित्र
 प्रदेश के बडे़ शहरों में चलेंगी 500 इलेक्ट्रिक बसे,उपमुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति उदयपुर को मिली 35 ई-बसें आमजन को इको फ्रेंडली आवागमन सुविधा मिलेगी,पेट्रोल डीजल की बचत होगी -उपमुख्यमंत्री, दिया कुमारी जयपुर/उदयपुर, 05 मार्च। प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार प्रदेश के 7 शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बसे संचालित करेगी। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इलेक्ट्रिक बसे उपलब्ध करवाने की स्वीकृती जारी कर दी है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि बजट घोषणा की क्रियान्विति में प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर,भरतपुर एवं उदयपुर शहरों में नगरीय बस सेवा के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करवाई जाएगी। इसमें उदयपुर के लिए 35 ई-बसें शामिल है। इससे आमजन को प्रदूषण रहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही पब्लिक ट्रांसर्पोट को बढावा मिलने से आमजन को त्वरित एवं बेहतर परिवहन सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढावा देने से पेट्रोल डीजल की बचत होगी, पर्यावरण प्रदूषण कम होगा और लोगों को बेहतर जीवन शैली का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इन ...

तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार आरंभ* *कृषि को विश्वस्तरीय वृहद अर्थव्यवस्था बनाने का सर्वोत्तम समय: डाॅ. गौतम*

चित्र
 *तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार आरंभ* *कृषि को विश्वस्तरीय वृहद अर्थव्यवस्था बनाने का सर्वोत्तम समय: डाॅ. गौतम* *कृषि स्तरीकरण के लिए जलवायु स्मार्ट कृषि की ओर कदम बढ़ाने होंगे* उदयपुर, 5 मार्च। डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद सेन्ट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (आरपीसीएयू) समस्तीपुर, बिहार के चांसलर डाॅ. पी.एल. गौतम ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2047 में सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था के रूप मे आना है। कृषि और ग्रामीण क्षेत्र सतत विकास के अभिन्न और आवश्यक घटक हैं। इसमें किसानों की आजीविका में सुधार, गरीबी कम करना, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना, ग्रामीण बुनियादी ढांचे को बढ़ाना और संसाधनों और अवसरों के समान वितरण को बढ़ावा देना शामिल है। ये लक्ष्य कृषि पद्धतियों के संदर्भ में आर्थिक विकास और सामाजिक कल्याण के बीच संतुलन बनाना चाहते हैं। मंगलवार को सोसायटी फाॅर कम्युनिटी, मोबिलाईजेशन फाॅर सस्टेनेबल डवलपमेंट, नई दिल्ली व महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त सहयोग से राजस्थान कृषि महाविद्यालय के नवीन सभागार मे आयोजित ’परिवर्तनकारी कृषि और सतत् ...

विद्या भवन विद्या बन्धु संस्थान तीन दिवसीय द्वितीय रियाज़ तहसीन स्मृति हॉकी टूर्नामेंट प्रारम्भ

चित्र
 विद्या भवन विद्या बन्धु संस्थान तीन दिवसीय द्वितीय रियाज़ तहसीन स्मृति हॉकी टूर्नामेंट प्रारम्भ   हॉकी को और अधिक लोकप्रिय बनाएंगे :- इंटरनेशनल प्लेयर प्रमोद बाटला    उदयपुर, 5 मार्च । द्वितीय रियाज़ तहसीन स्मृति बॉयज हॉकी टूर्नामेंट और केशव चन्द्र शर्मा स्मृति गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट दिनांक 5 मार्च से प्रारम्भ हुये l उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर प्रमोद बाटला ने विद्यार्थियों को हॉकी खेलने के गुर सिखाये तथा राष्ट्रीय खेल हॉकी को फिर से लोकप्रिय बनाने का संकल्प दिलाया l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हॉकी उदयपुर के सचिव कुलदीप सिंह झाला ने विद्यार्थियों को नियमित अभ्यास के लिये प्रेरित किया  टूर्नामेंट सयोंजक कुलदीप शर्मा ने बताया कि बॉयज हॉकी में कुल आठ टीमें भाग लें रही है। गर्ल्स हॉकी में चार टीमें भाग ले रही है l  उद्धघाटन समारोह में विद्या बन्धु संस्थान की अध्यक्षा पुष्पा शर्मा ने विद्या के पूर्व अध्यक्ष स्व.रियाज़ तहसीन तथा पूर्व व्यवस्था सचिव स्व. केशव चन्द्र शर्मा के योगदान का स्मरण किया l कार्यक्रम में ...

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 365 आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की दी स्वीकृति

चित्र
 उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 365 आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की दी स्वीकृति       जयपुर-उदयपुर, 05 मार्च। निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं के अंतर्गत राज्य के 365 सामान्य आंगनबाड़ियों को आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर लगभग 5 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी साकार हो रही है। प्रधानमंत्री के विजन अनुसार तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण एवं बच्चों के स्वस्थ व शिक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में राज्य के सभी जिलों में प्रत्येक परियोजना/ब्लॉक में से एक सामान्य आंगनबाड़ी को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। आदर्श आंगनबाड़ी में प्ले स्कूल जैसी होगी सुविधाएं उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के आंगनबाड़ियों के बच्चों को प्ले स्कूल जैसा माहौल उपलब्ध करवाने के लिए 365 आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इन आंगनबा...

राजस्थान एपीटीआई प्रथम पुरुष क्रिकेट एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का दो दिवसीय सफल आयोजन

चित्र
 राजस्थान एपीटीआई प्रथम पुरुष क्रिकेट एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का दो दिवसीय सफल आयोजन क्रिकेट में टीम फार्माकोपिया ने ख़िताब जीता, बैडमिंटन में डॉ संगीता ने बाजी मारी  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। एसोसिएशन ऑफ़ फार्मेसी टीचर्स ऑफ़ इंडिया (एपीटीआई )राजस्थान चैप्टर द्वारा आयोजित प्रथम संस्करण राजस्थान फार्मेसी प्रीमियर लीग(राज पीएच पीएल) दो दिवसीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कारोल क्रिकेट अकादमी, जगतपुरा, जयपुर में हुआ। इसमें पूरे राजस्थान की टोटल नौ टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें बहुत ही रोमांचक फाइनल में टीम फार्माकोपीया का मुकाबला टीम टैबलेट से हुआ जिसमें डॉ शैलेष शर्मा की कप्तानी में फार्माकोपिया ने बाजी मारी और खिताब अपने नाम किया। पहले मुकाबले में राज यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंन्सेस के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ राजेश यादव, कुलदीप यादव, मुकुंद, प्रथम सेमीफाइनल में डॉ शैलेश शर्मा और दूसरे सेमीफाइनल में डॉ कमल सिंह राठौड़ और फाइनल में पंकज प्रधान मैन ऑफ द मैच रहे। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भारत वशिष्ट ने जीता। फेयर प्ले अवार्ड डॉ भूपेंद्र सिंह चौहान को मिला। प्रतियोगित...

खुश रहना हमारी आदत में हो - डॉ.चौहान - सुविवि के डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन टेक्नोलोजी एंड डिजाइनिंग व वेलबिंग सोसाइटी की ओर से वूमेंस हेल्थ एंड हैप्पीनेस वर्क शॉप

चित्र
 खुश रहना हमारी आदत में हो - डॉ.चौहान - सुविवि के डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन टेक्नोलोजी एंड डिजाइनिंग व वेलबिंग सोसाइटी की ओर से वूमेंस हेल्थ एंड हैप्पीनेस वर्क शॉप उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । खुश रहना हमारी आदत में होना चाहिए औरत खुश रहेगी तो परिवार खुश रहेगा और परिवार खुश तो समाज और समाज खुश तो देश खुश रहेगा । ये बात वेलबिंग सोसायटी की चेयरपर्सन एवम सुविवि की पूर्व छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो विजयालक्ष्मी चौहान ने कही । वे सोमवार को नेहरू हॉस्टल परिसर में सुखाड़िया विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन टेक्नोलोजी एंड डिजाइनिंग एवम वेलबिंग सोसाइटी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर अयोजित वूमेंस हेल्थ एंड हैप्पीनेस वर्कशॉप में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थी। डॉ चौहान ने कहा कि मानसिकता में बदलाव लाए जो सकारात्मक हो। खुशहाली पैसों से नहीं आती बल्कि स्वस्थ मानसिक सोच और मानव हित से आती है। ये सच है कि महिला मानव हितों का लालन पालन करती है । मनोविज्ञानिक डॉ सिद्धिका ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में महिला का सशक्त होना जरूरी है...

शास्त्रीय संगीत स्मृतियां कार्यक्रम 9 मार्च को शिल्पग्राम में

चित्र
 शास्त्रीय संगीत स्मृतियां कार्यक्रम 9 मार्च को शिल्पग्राम में उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर शहर के प्रख्यात तबला वादक पंडित चतुरलाल मेमोरियल सोसायटी की ओर से आगामी 9 मार्च को शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी रंगमंच पर स्मृतियां कार्यक्रम का आयोजन शाम 7:00 से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित पंडित विश्व मोहन भट्ट मोहन वीणा वादन एवं पंडित सलिल भट्ट सात्विक वीणा वादन की जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे। इनके साथ प्रांशु चतुरलाल तबले पर संगति करेंगे। साथ ही इसी दिन एक विशेष कार्यक्रम ब्रह्मांड का भी आयोजन होगा जिसमें ताल वाद्य पर प्रांशु चतुरलाल पियानो पर अमन बाठला, वायलिन पर शुभम सरकार और घटम पर शौनक बनर्जी की जुगलबंदी देखने को मिलेगी। यह कार्यक्रम शहर वासियों के लिए बिल्कुल निशुल्क रहेगा। इस आयोजन के स्पॉन्सर हिंदुस्तान जिंक वेदांता, एनटीपीसी,गेल, राजस्थान टूरिज्म, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर, प्राइड, आर एस एम एम है।

साइकिल पाकर बालिकाओं के खिले चेहरे

चित्र
 साइकिल पाकर बालिकाओं के खिले चेहरे  पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन राज्य सरकार की नि:शुल्क साइकिल योजना के अन्तर्गत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में श्रीमती जमुना देवी पांडेय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 9 में अध्ययनरत 44 बालिकाओ को साइकिल वितरित की गई। कार्यालय परिसर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश टेलर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर साइकिल वितरित की गई। सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत निःशुल्क साइकिल मिलने पर बालिकाओं के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली।ब्लाक शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश टेलर ने राज्य सरकार की विभिन्न निःशुल्क योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच मनोज चौधरी,एसीबीईओ मोहर सिंह मंगावा, महेश कुमार मीणा,प्रधानाचार्य अमर सिंह मीणा, नवीन टांक श्रीमती निर्मला देवी, नीरज गर्ग, प्रिंसिपल महावीर प्रसाद मीणा आदि उपस्थित रहे।व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दलपतपुरा में सरपंच बलराम गुर्जर की अगुवाई में 20 बालिकाओं को साइकिलों का वितरण किया गया।इस मौके पर व्याख्याता हरिकिशन,रतन लाल,हरदान आर्य, सीताराम मीणा,दीपक कुमार, सुरे...