संदेश

जून 2, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देर रात्रि पिकअप और ट्रेलर की टक्कर में पिकअप गाड़ी पलटी लोहे के सरिए और सामान से भरी गाड़ी का सामान रोड पर बिखरा

चित्र
देर रात्रि पिकअप और ट्रेलर की टक्कर में पिकअप गाड़ी पलटी लोहे के सरिए और सामान से भरी गाड़ी का सामान रोड पर बिखरा थांवला कस्बे के भेरूंदा बाईपास चौराहा के नजदीक स्थित गणपति होटल के सामने देर रात्रि आगे पीछे चल रहे पिकअप गाड़ी और ट्रेलर टकरा गए। जिससे पिकअप गाड़ी पलटी मार गई और लोहे के सरिए सहित भरा हुआ सामान सड़क पर बिखर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने स्थिति को देखते हुए चालक को बाहर निकाला और क्रेन की मदद से गाड़ी को उठवा कर सड़क किनारे खड़ा किया। कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ लेकिन तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क से सामान हटा दिया गया और यातायात सुचारू हो गया। प्राप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी लोहे का सामान भरकर आगे चल रही थी और पीछे एक ट्रेलर चल रहा था अज्ञात परिस्थिति में अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में दोनों टकरा गए और पिकअप गाड़ी पलटी मार गई। हालांकि इस सड़क हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर को भारी नुकसान हुआ है।

*आशीष कटारिया बने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष*

चित्र
 *आशीष कटारिया बने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष* राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव केबिनेट मंत्री पशुपति कुमार पारस एव युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार के निर्देशानुसार पर राजस्थान प्रदेस अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने जयपुर सांगानेर निवासी आशीष कटारिया को युवा मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया इसी के साथ कटारिया के समर्थकों मे उत्साह देखने को मिला,

माली महासंगम मे जाने का युवाओं ने लिया संकल्प

चित्र
 माली महासंगम मे जाने का युवाओं ने लिया संकल्प पाटन।(के के धांधेला):-माली महासंगम को लेकर नीमकाथाना में बुद्धि प्रकाश सैनी की अध्यक्षता में युवाओं द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर में होने वाली माली महासंगम में अधिक से अधिक लोगों को ले जाने का संकल्प लिया गया। मीटिंग एवं कार्यकारिणी में संगठन इकाई अध्यक्ष रणजीत सैनी, संरक्षक कैलाश सैनी, सचिव ओमीचंद सैनी, उपाध्यक्ष माडूराम सैनी,राजेश सैनी, विनोद सैनी, केशव सैनी, सोनू कटारिया, देवेंद्र सैनी, बालकृष्ण सैनी, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रा. ऊ. मा. वि. पापड़ा (झुंझुनूं) में आज घोषित सेकेंडरी परीक्षा का परीक्षा परिणाम 100%रहा है। कुल 45 विद्यार्थियों में से 18 प्रथम श्रेणी से एवम 24 द्वितीय श्रेणी से तथा 3 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

चित्र
 बेटियों ने फिर लहराया परचम। रा. ऊ. मा. वि. पापड़ा (झुंझुनूं) में आज घोषित सेकेंडरी परीक्षा का परीक्षा परिणाम 100%रहा है। कुल 45 विद्यार्थियों में से 18 प्रथम श्रेणी से एवम 24 द्वितीय श्रेणी से तथा 3 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। छात्रा पायल योगी ने 89.67%तथा काजल सैनी ने 87.67%अंक लेकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। दोनों ही बालिकाओं ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।बालिकाओं ने सारा श्रेय अपने गुरुजनों एवम माता पिता को दिया ह। संस्था प्रधान श्री श्रवण कुमार ने सभी स्टॉफ साथियों को और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी। स्टॉफ साथी श्री पप्पू मल जांगिड़ (व. अ.) ने परीक्षा परिणाम की जानकारी दी।और सभी स्टॉफ साथियों को और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ हार्दिक बधाई दी।

ग्राम पंचायत पापडा में दिनांक 01/6/2023से02/6/2023तक महंगाई राहत शिविर का आयोजन एसडीएम साहब की अध्यक्षता में रा ऊ मा वि पापडा में आयोजित किया गया

चित्र
 गांव पापडा में महंगाई राहत शिविर का हुआ आयोजन। ग्राम पंचायत पापडा में दिनांक 01/6/2023से02/6/2023तक महंगाई राहत शिविर का आयोजन एसडीएम साहब की अध्यक्षता में रा ऊ मा वि पापडा में आयोजित किया गया । मुख्यमंत्री द्वारा घोषित किए गए राहत कार्यों को सम्पूर्ण विभागो द्वारा संचालित किया गया है।तथा जनता के विभिन्न कार्यों को समय पर पूरा किया गया।शिविर में लोगों के खाद्यान से संबंधित ,बिजली बिलों से संबंधित,पेंशन से संबंधित,मेडिकल से संबंधित,ग्रामीण ओलंपिक खेलों से संबंधित विभिन्न कार्यों को पूरा किया गया। प्रधानाचार्य महोदय श्री श्रवण कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।

स्काउट गाइड द्वारा मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम संगोष्ठी एवं शपथ का कार्यक्रम आयोजित लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं -विनोद जानू

चित्र
 स्काउट गाइड द्वारा मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम संगोष्ठी एवं शपथ का कार्यक्रम आयोजित  लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं -विनोद जानू राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला आयुक्त स्काउट गाइड के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।  मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती विनोद जानू मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर के द्वारा स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं बालक बालिकाओं महिलाओं पुरुषों अभिरुचि शिविर संभागीयों को 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा युवतियों को जिन्होंने अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ पाया है वे अपना नाम अवश्य जुड़वाएं किसके लिए प्रेरित किया और कहा कि स्काउट गाइड अपने अपने क्षेत्र में इसका प्रचार प्रसार करें अधिक से अधिक लोगों के नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही जनसाधारण से अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं । इस अवसर पर श्रीमती जानू ने मतदाता जागरूकता संबंधी शप...

विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत*

चित्र
 *विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत* लक्ष्मणगढ़ 2 जून।ऋषि कुल स्कूल का 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम में शत प्रतिशत रहा है । संस्था प्रधान डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम मे विद्यालय के छात्र मोहित शर्मा ने सर्वाधिक 91 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे जबकि वंश चौमाल ने 88 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जबकि छात्रा कुमकुम ने 87 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तृतीय स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के 72 प्रतिशत विधार्थियों ने प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त हुए हैं । सभी विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया तथा मिठाई खिलाकर कर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर डीसी महलावत, सुमन शर्मा, सुनीता शर्मा सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे। संस्था के अध्यक्ष व संचालक विकास चुडीवाला एवं सचिव संगीता चूड़ीवाला ने विद्यालय के सभी विधार्थियों व स्टाफ कर्मचारियों को बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की शानदार सफलता पर दुरभाष पर बधाई दी है।

श्री प्रमोद कुमार शर्मा ग्राम विकास अधिकारी के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष पर आयोजित सवामणि प्रसाद कार्यक्रम

चित्र
 श्री प्रमोद कुमार शर्मा ग्राम विकास अधिकारी के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष पर आयोजित सवामणि प्रसाद कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार शर्मा जी का स्वागत और सम्मान कर उनके सरकारी क्षेत्र में दिए गए अभूतपूर्व योगदान हेतु उनकी सराहना की।

नए सदस्य के आगमन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी।

चित्र
 ग्राम हेमराजपुरा पंचायत न्यौराणा के सरपंच महोदय श्री उमराव सैनी जी के घर पर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत कर परिवार को इस नई खुशी और नए सदस्य के आगमन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी।

झुंझुनूं के 2 स्काउट्स का विश्व जंबूरी कोरिया के लिए चयन

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* झुंझुनूं के 2 स्काउट्स का विश्व जंबूरी कोरिया के लिए चयन *विश्व में दिखेगी राजस्थानी संस्कृति*  कोरिया में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व *कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रमों का होगा आगाज* हेमंत व कविराज विश्व जंबूरी कोरिया के लिए चयनित  झुंझुनू, 02 जून, भारत स्काउट गाइड नई दिल्ली के निर्देशानुसार झुंझुनू जिले के प्रेरणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवलगढ़ के हेमंत पुत्र बहादुर सिंह तथा मरुधर ओपन रोवर क्रू झुंझुनूं के कविराज पुत्र ओमप्रकाश आर्य निवासी नवलगढ़ का चयन 25वीं विश्व स्काउट गाइड जंबूरी कोरिया के लिए चयन किया गया है।  सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि दिनांक 01 से 12अगस्त तक कोरिया में आयोजित विश्व स्काउट गाइड जंबूरी हेतु राजस्थान प्रदेश से स्काउट हेमंत एवं रोवर स्काउट कविराज का चयन किया गया। विश्व जंबूरी में विभिन्न देशों के स्काउट्स गाइड्स एकत्रित होकर अपने अपने देश की संस्कृति, रहन-सहन, खान पान, वेश भूषा,स्काउट गाइड की विभिन्न विधाओं, देश की विभिन्न कलाओं, संग्रह की गई वस्तुओं का आदान-प्रदान करेंगे। विश्व जंबू...