देर रात्रि पिकअप और ट्रेलर की टक्कर में पिकअप गाड़ी पलटी लोहे के सरिए और सामान से भरी गाड़ी का सामान रोड पर बिखरा

देर रात्रि पिकअप और ट्रेलर की टक्कर में पिकअप गाड़ी पलटी लोहे के सरिए और सामान से भरी गाड़ी का सामान रोड पर बिखरा थांवला कस्बे के भेरूंदा बाईपास चौराहा के नजदीक स्थित गणपति होटल के सामने देर रात्रि आगे पीछे चल रहे पिकअप गाड़ी और ट्रेलर टकरा गए। जिससे पिकअप गाड़ी पलटी मार गई और लोहे के सरिए सहित भरा हुआ सामान सड़क पर बिखर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने स्थिति को देखते हुए चालक को बाहर निकाला और क्रेन की मदद से गाड़ी को उठवा कर सड़क किनारे खड़ा किया। कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ लेकिन तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क से सामान हटा दिया गया और यातायात सुचारू हो गया। प्राप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी लोहे का सामान भरकर आगे चल रही थी और पीछे एक ट्रेलर चल रहा था अज्ञात परिस्थिति में अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में दोनों टकरा गए और पिकअप गाड़ी पलटी मार गई। हालांकि इस सड़क हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर को भारी नुकसान हुआ है।