संदेश

मई 1, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रीमाली जिलाध्यक्ष संभाग अध्यक्ष बने मेनारिया

चित्र
 श्रीमाली जिलाध्यक्ष संभाग अध्यक्ष बने मेनारिया  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। विप्र सेना के संभाग अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष की नियुक्ति ब्राह्मण समाज के प्रगतिशील संगठन विप्र सेवा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अनुशंसा पर प्रदेश महामंत्री गोविंद दीक्षित ने उदयपुर संभाग अध्यक्ष पद पर मोहन मेनारिया एवं उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष पद पर प्रदीप श्रीमाली को मनोनीत किया है

मारपीट एवं जान से मारने की धमकी मिलने पर पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार

चित्र
 मारपीट एवं जान से मारने की धमकी मिलने पर पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार  पाटन।डाबला थाना अंतर्गत निवासी संतरा देवी पत्नी सुरेश जाती बलाई निवासी बिहारीपुर ने परिजनों द्वारा की गई मारपीट एवं जान से मारने की धमकी का प्रकरण डाबला थाने में दिया। संतरा देवी ने बताया की 4 फरवरी 2023 को भी मेरे द्वारा मारपीट का प्रकरण पाटन थाने में दर्ज करवाया गया था परंतु कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। मेरे परिवार के लोग ही मेरी जान के दुश्मन बने हुए हैं, वे लोग मेरे साथ और मेरी बेटियों के साथ मारपीट करते हैं तथा अन्य किसी को नहीं बताने की धमकी देते हैं।वे लोग कहते है अगर किसी अन्य को बताया तो जान से मार देंगे। संतरा देवी ने अपनी पीड़ा पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना को भी बताई, परंतु पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को डाबला थाने में भिजवा दिया, जहां पीड़िता डाबला थाना अधिकारी महेंद्र मीणा से मिली परंतु महेंद्र मीणा ने ना तो पीड़िता का मामला दर्ज किया और ना ही कोई कार्रवाई की, जबकि पीड़िता ने कहा अगर मैं अपने घर जाऊंगी तो वे लोग मेरे को एवं मेरी बेटियों को जान से मार देंगे। पीड़ित मह...

बाइक शोरूम के सुपरवाइजर से मारपीट कर रूपये छीनने का मामला दर्ज

चित्र
 बाइक शोरूम के सुपरवाइजर से मारपीट कर रूपये छीनने का मामला दर्ज  पाटन।कस्बे के कोटपूतली रोड़ स्थित बाइक शोरूम के सुपरवाइजर से मारपीट कर रूपये छीन ले जाने का मामला बुधवार को पुलिस थाने पाटन में दर्ज हुआ है। थानाधिकारी नेकीराम ने बताया कि सौरभ वर्मा पुत्र गजानंद निवासी नीमकाथाना ने रिपोर्ट दी है कि वह बाइक शोरूम में सुपरवाइजर की नौकरी करता है। मंगलवार शाम लगभग 4 बजे नृसिंहवाला निवासी रामनिवास गुर्जर पुत्र भगवानाराम, सतीष गुर्जर पुत्र रामनिवास, सचिन रावत समेत 3-4 लोग शोरूम पर आये व आते ही जातिसूचक गालियां देकर मारपीट की व जेब से 850 रूपये निकाल लिये। बाद में जाते समय मारने की धमकियां दी व शोरूम में तोड़फोड़ करने की धमकी देकर वहां से चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच नीमकाथाना पुलिस उप अधीक्षक अनुज डाल कर रहे हैं।

करट से वचाव का प्ररिश्रण दिया

चित्र

आरजू बिसनोई पुत्री मांगीलाल जाखड़ गांव जे डी मगरा नोखा बीकानेर दादा सकरलाल की पेरना से 5 पेड़ लगाए

चित्र
 आरजू बिसनोई पुत्री मांगीलाल जाखड़ गांव जे डी मगरा नोखा बीकानेर दादा सकरलाल की पेरना से 5 पेड़ लगाए

कर्मचारियों में खेलकूद की भावना को बढ़ावा देने के लिए अरण्य भवन में हुआ टेबल टेनिस कक्ष का उद्घाटन*

चित्र
 *कर्मचारियों में खेलकूद की भावना को बढ़ावा देने के लिए अरण्य भवन में हुआ टेबल टेनिस कक्ष का उद्घाटन* वन विभाग के मुख्यालय अरण्य भवन में नवनिर्मित टेबल टेनिस कक्ष का उद्घाटन श्री उदय शंकर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन, श्री के सी ए अरुण प्रसाद, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुख्यालय, राजस्थान जयपुर ने किया। महिम जैन ने बताया की इस अवसर पर सचिवालय और वन विभाग के द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस मौके पर विभागीय समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद यादव, महामंत्री चेतन कुमार नूनीवाल, महेंद्र गुर्जर, सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष देवी सिंह, रोहित, मनीष, पंकज पारीक, सुदर्शन, पंकज, अनिल शर्मा, राहुल, शैलेंद्र आदि उपस्थित रहे। इस कार्य में महिम जैन एवम सुरेश गुप्ता, उप वन संरक्षक का विशेष सहयोग रहा।

श्रमिक दिवस पर कामगारों का किया सम्मान कामगारों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से संस्थापक जनुभाई ने श्रमजीवी महाविद्यालय की स्थापना की - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 श्रमिक दिवस पर कामगारों का किया सम्मान  कामगारों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से संस्थापक जनुभाई ने श्रमजीवी महाविद्यालय की स्थापना की - प्रो. सारंगदेवोत ... उदयपुर । श्रमिक दिवस पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सभागार में आयोजित कामगार सम्मान एवं संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि आज उन लोगों का दिवस है जिन्हांेने हर नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि श्रमिकों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से संस्थापक मनीषी पंडित नागर ने आजादी के 10 वर्ष पूर्व 1937 में रात्रिकालीन श्रमजीवी कॉलेज की स्थापना की जिसमें दिन में काम करने वाले श्रमिकों को शिक्षा दी जाती थी। आज हर व्यक्ति जो कार्य करता है वह श्रमिक है, चाहे शारीरिक हो या मानसिक। उन्होंने कहा कि मालिक कम पैसा देकर अधिक कार्य कराना चाहता है, इस मानसिकता को बदलना होगा। कोयले की घुप्प अंधेरी खदानों से लेकर बहुमंजिला ईमारतों की उंचाई तक नापने वाले मजदुर , बडे़-बड़े बांध बना...

राष्ट्रीय सौर मिशन का उद्देश्य भारत को इस क्षेत्र में एक वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करना है-प्रो. भुवन जोशी

चित्र
 राष्ट्रीय सौर मिशन का उद्देश्य भारत को इस क्षेत्र में एक वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करना है-प्रो. भुवन जोशी "रिसेंट ट्रेंड्स एंड डेवलपमेंट्स इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी" विषय पर बीएन में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आगाज़  उदयपुर । भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की संगठक इकाई भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भौतिकी विभाग द्वारा "रीसेंट ट्रेड इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी" विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेंस के प्रथम दिवस मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. हरिओम वत्स, डायरेक्टर स्पेस एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन,अहमदाबाद, मुख्य अतिथि डॉ. हरीश सेठ, सीनियर साइंटिस्ट एस ए सी- इसरो अहमदाबाद द्वारा किया गया। कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष डॉ .रेणू राठौड़ ने सभी पधारे अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय में हो रहे नवाचारों से अवगत कराया। साथ ही भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पारीक ने आयोजित कांफ्रेंस की विषय वस्तु एवं उसके उद्देश्य को सभी के सामने प्रस्तुत किया। इसी के साथ सोविनियर का भी विमोचन हुआ। इस अवसर पर सभी को संबोधित करते ह...

एमएमपीएस में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस

चित्र
 एमएमपीएस में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस उदयपुर । महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के संगीत विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कथक नृत्यांगना हिमांशी झंवर उपस्थित रहीं। प्राचार्य श्री मयंक त्रिवेदी ने माल्यार्पण व स्मृति चिह्न भेंट कर अतिथि को सम्मानित किया। समारोह का प्रारंभ 'आंगीकम भुवनाम यस्य' वंदना से किया गया। तत्पश्चात नृत्यांगना हिमांशी झंवर द्वारा तेरह मात्रा रास ताल में उठान ठाट शुद्ध नृत्य की प्रस्तुति दी गई और द्रौपदी चीरहरण से समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरूणी गौड़ ने किया। संयोजन संगीत विभाग के दिशा निर्देशन में हुआ।

श्रमिक औजार की आकृति में पुस्तिका बनाई

चित्र
 श्रमिक औजार की आकृति में पुस्तिका बनाई  उदयपुर, 1 मई। कला के विविध मंचों पर अपना विशिष्ट पहचान रखने वाले शहर के ख्यातनाम शिल्पकार चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा ने श्रमिक दिवस पर श्रमिक औजार की आकृति में पुस्तिका बनाकर श्रमिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। चित्तौड़ा के अनुसार राष्ट्र के विकास को गति प्रदान करने में श्रमिका को अहम योगदान है। एक श्रमिक अपनी मेहनत के दम पर परिश्रम कर विभिन्न रचनाओं को आकार देता है। पुस्तिका में उन्होंने श्रमिकों के हितों में लिए गये कई महत्वपूर्ण निर्णयों को भी शामिल किया है।

राजकीय संपत्ति पर पोस्टर चिपकाने पर निगम ने फिर जारी किए नोटिस। दर्ज होंगी एफआईआर। नगर पालिका अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई।

चित्र
 राजकीय संपत्ति पर पोस्टर चिपकाने पर निगम ने फिर जारी किए नोटिस। दर्ज होंगी एफआईआर। नगर पालिका अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई।  उदयपुर। नगर निगम ने फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर राजकीय राजकीय एवं सार्वजनिक संपत्ति पर बिना अनुमति पोस्टर चिपकाने के कारण नोटिस दिया है। निगम सख्ती करते हुए पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाएगी। नगर निगम आयुक्त आईएएस राम प्रकाश ने बताया कि उदयपुर शहर में किसी भी सार्वजनिक/राजकीय संपत्ति पर बैनर एवं पोस्टर नहीं चिपकाने हेतु अपील की गई थी। लेकिन निगम द्वारा की गई अपील को नजरअंदाज करते हुए फिर से सार्वजनिक एवं राजकीय संपत्ति पर पोस्टर चिपकाए गए जिससे शहर की खूबसूरती बिगड़ रही है। इसको लेकर नोटिस जारी किए हैं यदि उक्त संबंधित व्यक्ति द्वारा नोटिस की पालना नहीं की जाती है तो उनके खिलाफ नगर निगम द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इन धाराओं में होगी कार्यवाही। नगर निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी ने बताया कि नगर निगम द्वारा राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 द्वारा 297 क के तहत नोटिस जारी किया। संस्था या व्यक्ति विशेष द्वारा यदि नोटिस की पा...

उदयपुर के खिलाड़ियों ने जीते 14 स्वर्ण सहित 51 पदक

चित्र
 उदयपुर के खिलाड़ियों ने जीते 14 स्वर्ण सहित 51 पदक   उदयपुर। जयपुर में 27 से 29 अप्रैल तक आयोजित हुई तीन दिवसीय राजस्थान स्टेट कराटे चौंपियनशिप में उदयपुर के खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण सहित 51 पदक जीत अपना परचम फहराया। उदयपुर डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन महासचिव सेंसाई संजू सिंह ने बताया कि स्टेट चौंपियनशिप में उदयपुर की टीम ने आखरी दिन तक के खेल के बाद कुल 14 स्वर्ण पदक,13 रजत पदक, 24 कांस्य पदक प्राप्त किये। पदक तालिका मे आदित्य सिंह ने कुमिते मे स्वर्ण पदक, समिष्ठा गहलोत, मेदांश जैन, निमिषा कुमावत, मनन पटेल ने कुमिते/कातंा में स्वर्ण पदक, परी चतुर्वेदी, कशिश टाटावत, दीप सिंह,यश कोठारी, काजल वैष्णव, संध्या वैष्णव, सोनाली चौधरी, भाविका चौधरी ने कुमिते में स्वर्ण पदक प्राप्त किये। राजकुमार सेन, शाम्बावी लोगनथन, दक्ष चंडालिया, अवधी पोरवाल, प्रिंस साहू, मितांश डागी ने कुमिते मे रजत पदक तथा देवांश टाटावत ने कुमिते मे कांस्य पदक और काता मे रजत पदक, आध्या जैन, सुरभि आर्य, प्रिंस चूंडावत, जपमन सिंह, कर्णिका चूंडावत ने कुमिते मे रजत पदक प्राप्त किये।   उन्होंने बताया कि कम...

उपमहापौर ने शुरू किया औचक निरीक्षण। प्रतिदिन प्रातः करेंगे वार्डो का औचक निरीक्षण। अनुपस्थित मिले 8 सफाई कर्मचारियों को जारी किए नोटिस

चित्र
 उपमहापौर ने शुरू किया औचक निरीक्षण।  प्रतिदिन प्रातः करेंगे वार्डो का औचक निरीक्षण। अनुपस्थित मिले 8 सफाई कर्मचारियों को जारी किए नोटिस । उदयपुर। नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने सोमवार से सुबह शहर के विभिन्न वार्डो की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण शुरू किया है, इस दौरान उनके साथ निगम अधीक्षण अभियन्ता मुकेश पुजारी, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी ने बताया कि शहर के वार्डो का औचक निरिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। प्रतिदिन उनके द्वारा शहर की किसी भी वार्ड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। व्यवस्था में कर्मचारियों की उपस्थिति एवं सफाई का स्तर झांचा जाएगा। इसमें कमी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगा। उपमहापौर सिंघवी ने वार्ड 49 और 59 के धानमंडी स्कूल मार्ग, काली बावरी, सार्वजनिक मूत्रालय मंडी, मंडी मुख्य मार्ग, लखारा चौक, तेली वाडा, कुमावत पूरा आदि क्षेत्रों में घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और क्षेत्रवासियों से होने वाले सफाई कार्य की ज...

ऐश्वर्या एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
 ऐश्वर्या एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रोटरेक्ट क्लब एश्वर्या की ओर से ऐश्वर्या कॉलेज में एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रोटरेक्ट क्लब प्रेसिडेंट ऐश्वर्या सिंह ने बताया इस प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप कक्षा 5 से 8 व सीनियर ग्रुप 9 से 12 के 50 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति बृजराज कुमारी राठौड़ व विशिष्ट अतिथि श्रीमति रतन पामेचा थी। उन्होंने बताया की नृत्य अभिव्यक्ति का एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा अभिव्यक्त तथा व्यक्तित्व का विकास होता है। आधुनिक समय में नृत्य एक थेरेपी, मनोरंजन, व फिटनेस का माध्यम है। कार्यक्रम संयोजक शमील शेख ने बताया कि विगत दस सालो से ऐश्वर्या कॉलेज अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस हर्षाे उल्लास से मना रहा है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को 11 मई को होने वाले अभिव्यक्ति कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा, साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से समानित किया जाएगा। महाविद्यालय निर्देशिका डॉ.सीमा सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्...

अग्रोहा महिला समिति द्वारा शीतल जल मंदिर की स्थापना

चित्र
 अग्रोहा महिला समिति द्वारा शीतल जल मंदिर की स्थापना उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। अग्रवाल समाज की प्रमुख संस्था अग्रोहा महिला समिति की ओर से गर्मी में आमजन के लिए शीतल जल मंदिर की स्थापना की गई। कार्यक्रम संयोजक रितु नवीन अग्रवाल ने बताया कि अग्रोहा महिला समिति ने अशोक नगर मेन रोड माया मिष्ठान के सामने अग्रोहा जल मन्दिर की स्थापना की ।  विधायक ग्रामीण फूलसिंह मीणा तथा पूर्व पार्षद व कमिटी चेयरमैन राकेश पोरवाल द्वारा फीता काटकर प्याऊ का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर अग्रोहा महिला समिति की मुख्य सुधा अग्रवाल ने बताया की गत चार वर्षों से समिति प्याऊ लगा रही है। कार्यक्रम में पश्चिमी राजस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल , उपाध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, एम एल गोयल, राजेश मित्तल आदि अग्रबन्धु उपस्थित रहे। अग्रोहा महिला समिति की सदस्या शीला अग्रवाल, रमा मित्तल, शारदा अग्रवाल, कविता एरन, प्रिती एरन, कुसुम अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, अंजलि गुप्ता, अंजलि गोयल, अनिता गोयल, रेणु गोयल, अश्विनी बंसल आदि उपस्थित रही । धन्यवाद नवीन अग्रवाल ने...

सम्मान समारोह एवं कवि गोष्ठी आयोजित

चित्र
 सम्मान समारोह एवं कवि गोष्ठी आयोजित उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। साहित्यिक संस्था युगधारा द्वारा भोपाल से पधारे विद्यासागर उपाधि प्राप्त डॉ कमलेश शर्मा के 90 वें जन्मदिवस एवम् 12100 दोहों के पूर्ण होने पर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की खुशी में उनकी सुपुत्री डॉ रेखा शर्मा के आवास, ट्रेज़र टाउन देवाली पर सम्मान समारोह एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया।  गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार जगदीश तिवारी ने की। मुख्य अतिथि डॉ कमलेश शर्मा थे व सानिध्य डॉ ज्योतिपुंज का था। युगधारा अध्यक्ष किरण बाला 'किरन' ने बताया कि युगधारा द्वारा डॉ कमलेश का पगड़ी,शाल माला व उपरना से सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि कमलेश शर्मा ने अपना संपूर्ण जीवन साहित्य को ही समर्पित कर दिया है, कमलेश जी की लगभग 13 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं आप कई राज्य व राष्ट्रस्तरीय पुरस्कारों से पुरस्कृत हैं। गोष्ठी में व्यंग्यकार रेणु देवपुरा, विजय मारू, शैलेन्द्र ढड्ढा, डॉ रेखा शर्मा, अरुण शर्मा, लोकेश चौबीसा, अशोक जैन मंथन, प्रो. निर्मल गर्ग , डॉ ज्योतिपुंज, डॉ जगदीश तिवारी,किरण बाला 'किरन', डॉ किरण आचार...

नर्सिंग अधीक्षक संपत लाल बडाला व हरीलता गंधर्व का स्वागत एवं अभिनंदन

चित्र
 नर्सिंग अधीक्षक संपत लाल बडाला व हरीलता गंधर्व का स्वागत एवं अभिनंदन उदयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर शहर के जिला अध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष व संरक्षक रमेश मीणा के नेतृत्व में नवनियुक्त एमबी हॉस्पिटल नर्सिंग अधीक्षक संपत लाल बडाला व कार्डियोलोजी के नर्सिंग अधीक्षक हरीलता गंधर्व का उपरणा,माला व साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत आमेटा, संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष परमार, पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत आमेटा तृतीय, लालचंद ऐचरा, कालू लाल ताबीयार, राजेश चौधरी, भोम सिंह ,गुलाब सेन, मुस्तानसर बोहरा, महेंद्र सिंह सारंगदेवोत, हरीश चौबीसा, श्यामलाल मेघवाल,करण सिंह दक,राजूराम चौधरी,सुरेन्द्र शर्मा, लक्ष्मी लाल सालवी,सकीला अंसारी ,सूर्य प्रकाश चौहान, हुकमीचंद गर्ग, ओम प्रकाश खण्डेलवाल सहित सैकड़ों सिनियर नर्सिंग आंफिसर उपस्थित थे।

बी.एन.कॉलेज ऑफ फार्मेसी में इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन

चित्र
 बी.एन.कॉलेज ऑफ फार्मेसी में इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन   उदयपुर उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स कॉलेज ऑफ फार्मसी ने 30 अप्रैल 2024 को बी.फार्म के छात्रों और एम.फार्म विभाग के क्वालिटी एश्योरेन्स विद्यार्थियों के लिए एक इंडस्ट्रीयल वीज़ीट का आयोजन किया। इस यात्रा का आयोजन, इसवाल उदयपुर, में स्थित मेडनेक्स्ट बायोटेक फार्मा में किया गया। इस शिक्षात्मक यात्रा के दौरान, छात्रों को कंपनी के विभिन्न विभागों की जानकारी मिली, जहां टेबलेट्स, ऑइंटमेंट्स, और सिरप्स के निर्माण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। इससे छात्रों को सोलीड, लिक्विड, सेमीसोलिड और डोजेज फॉर्म की प्रक्रिया और निर्माण के विविधताओं का अच्छा अनुभव मिला। इस यात्रा का निर्देशन प्रोफेसर (डॉ.) अंजु गोयल, डॉ जितेंद्र सिंह राजावत वं मिस शाजिया यास्मीन सय्यद द्वारा किया गया। फार्मेसी डीन डॉ वाई.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि,इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों को इंडस्ट्रीयल अभ्यास के वास्तविक अनुभव से परिचित कराना था, जो फार्मेसी के क्षेत्र में उनके शैक्षिक और प्रोफेशनल विकास के लिए महत्वपूर्ण है। छात्रों ने कंपनी के...