उदयपुर के खिलाड़ियों ने जीते 14 स्वर्ण सहित 51 पदक उदयपुर। जयपुर में 27 से 29 अप्रैल तक आयोजित हुई तीन दिवसीय राजस्थान स्टेट कराटे चौंपियनशिप में उदयपुर के खिलाड़ियों ने 14 स्वर्ण सहित 51 पदक जीत अपना परचम फहराया। उदयपुर डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन महासचिव सेंसाई संजू सिंह ने बताया कि स्टेट चौंपियनशिप में उदयपुर की टीम ने आखरी दिन तक के खेल के बाद कुल 14 स्वर्ण पदक,13 रजत पदक, 24 कांस्य पदक प्राप्त किये। पदक तालिका मे आदित्य सिंह ने कुमिते मे स्वर्ण पदक, समिष्ठा गहलोत, मेदांश जैन, निमिषा कुमावत, मनन पटेल ने कुमिते/कातंा में स्वर्ण पदक, परी चतुर्वेदी, कशिश टाटावत, दीप सिंह,यश कोठारी, काजल वैष्णव, संध्या वैष्णव, सोनाली चौधरी, भाविका चौधरी ने कुमिते में स्वर्ण पदक प्राप्त किये। राजकुमार सेन, शाम्बावी लोगनथन, दक्ष चंडालिया, अवधी पोरवाल, प्रिंस साहू, मितांश डागी ने कुमिते मे रजत पदक तथा देवांश टाटावत ने कुमिते मे कांस्य पदक और काता मे रजत पदक, आध्या जैन, सुरभि आर्य, प्रिंस चूंडावत, जपमन सिंह, कर्णिका चूंडावत ने कुमिते मे रजत पदक प्राप्त किये। उन्होंने बताया कि कम...