मध्य विधालय भवानीपुर रंगराचौक भागलपुर मेें मेंटर अमित कुमार के नेतृत्व में पीयर लर्निंग अंतर्गत सप्ताहिक बैठक संपन्न*

*मध्य विधालय भवानीपुर रंगराचौक भागलपुर मेें मेंटर अमित कुमार के नेतृत्व में पीयर लर्निंग अंतर्गत सप्ताहिक बैठक संपन्न* प्रभारी प्रधानाध्यापक सह वरीय सहायक शिक्षक सह मेंटर अमित कुमार के नेतृत्व में मध्य विधालय भवानीपुर रंगराचौक भागलपुर में पीयर लर्निंग अंतर्गत सप्ताहिक बैठक संपन्न की गई। वर्ग 3 से 5 के बच्चों व टीम लीडर्स बच्चों संग उक्त साप्ताहिक विचार-विमर्श बैठक आयोजित की गई। बच्चों ने सफलतापूर्वक व रूचि ले उक्त साप्ताहिक पीयर लर्निंग ग्रूप बैठक में भाग लिया व अपनी रोचक बातें रखी। अग्रेतर निर्णय लिया गया कि साप्ताहिक व मासिक बैठक में एक-एक उदयीमान व कुशल नेतृत्वकर्ता बच्चों को मेंटर शिक्षक अमित कुमार द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। ताकि बच्चे और प्रोत्साहित हो सके व बच्चों में नेतृत्व क्षमता का और विकास हो सके। विदित हो कि निपुण भारत मिशन अंतर्गत निपुण बिहार बनाने हेतु बिहार सरकार शिक्षा विभाग एवं इनभोल्व के तत्वाधान में पीयर लर्निंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक राज्य में गति प्रदान कर रहे है।