संदेश

दिसंबर 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मध्य विधालय भवानीपुर रंगराचौक भागलपुर मेें मेंटर अमित कुमार के नेतृत्व में पीयर लर्निंग अंतर्गत सप्ताहिक बैठक संपन्न*

चित्र
 *मध्य विधालय भवानीपुर रंगराचौक भागलपुर मेें मेंटर अमित कुमार के नेतृत्व में पीयर लर्निंग अंतर्गत सप्ताहिक बैठक संपन्न*           प्रभारी प्रधानाध्यापक सह वरीय सहायक शिक्षक सह मेंटर अमित कुमार के नेतृत्व में मध्य विधालय भवानीपुर रंगराचौक भागलपुर में पीयर लर्निंग अंतर्गत सप्ताहिक बैठक संपन्न की गई। वर्ग 3 से 5 के बच्चों व टीम लीडर्स बच्चों संग उक्त साप्ताहिक विचार-विमर्श बैठक आयोजित की गई। बच्चों ने सफलतापूर्वक व रूचि ले उक्त साप्ताहिक पीयर लर्निंग ग्रूप बैठक में भाग लिया व अपनी रोचक बातें रखी। अग्रेतर निर्णय लिया गया कि साप्ताहिक व मासिक बैठक में एक-एक उदयीमान व कुशल नेतृत्वकर्ता बच्चों को मेंटर शिक्षक अमित कुमार द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। ताकि बच्चे और प्रोत्साहित हो सके व बच्चों में नेतृत्व क्षमता का और विकास हो सके। विदित हो कि निपुण भारत मिशन अंतर्गत निपुण बिहार बनाने हेतु बिहार सरकार शिक्षा विभाग एवं इनभोल्व के तत्वाधान में पीयर लर्निंग कार्यक्रम सफलतापूर्वक राज्य में गति प्रदान कर रहे है।

नव वर्ष में, एक वर्ष की दस रूपये में,वैलिडिटी की सौगात, TRAI ने किया करोड़ों मोबाइल यूजर्स को दी खुशियाँ -

चित्र
 नव वर्ष में, एक वर्ष की दस रूपये में,वैलिडिटी की सौगात, TRAI ने किया करोड़ों मोबाइल यूजर्स को दी खुशियाँ - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। भारत के 120 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा TRAI ने देश के 120 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा देते हुए सस्ते रिचार्ज की सौगात पेश की है। इसके अलावा, टैरिफ ऑर्डर में भी कुछ संशोधन कर दिया है। नए नियम लागू होने के बाद, टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के लिए 10 रुपये का सस्ता रिचार्ज, 365 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज पेश कर सकती हैं।  डुअल सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स के लिए वॉइस ओनली प्लान अनिवार्य साथ ही, डुअल सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स के लिए वॉइस ओनली प्लान अनिवार्य कर दिया है।एयरटेल,जियो,वोडाफोन,आइडिया और BSNL को TRAI की इस नई गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा।  यूजर्स के हित में कई फैसले TRAI ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण विनियम में बारहवां संशोधन करते हुए यूजर्स के हित में कई फैसले लिए हैं। दूरसंचार नियामक ने इसे लेकर कुछ महीने पहले ही सभी स्टोक होल्डर्स के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की थी। नई गाइडलांस से जुड़े नियम ...

1 वर्ष के भाजपा शासन में डबल इंजन की सरकार के चलते विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए..ताराचंद जैन

चित्र
 1 वर्ष के भाजपा शासन में डबल इंजन की सरकार के चलते विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए..ताराचंद जैन  बीते 1 वर्ष में ग्रामीण विधानसभा के सभी क्षेत्र मे हर वर्ग के लिए किया कार्य...फूलसिंह मीणा 1 वर्ष के शासन में मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में राजस्थान ने विकास के कार्यों का किया कीर्तिमान.. जो वादे किए उन्हें पूरा करने के लिए जनता को दिया भरोसा...रवींद्र श्रीमाली उदयपुर राजस्थान सरकार के सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय उदयपुर पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शहर विधायक ताराचंद जैन ने पत्रकारों को बताया बीते 1 वर्ष के अंदर शहर में विकास के कई आयाम भाजपा सरकार ने स्थापित किऐ   जिसमें प्रमुखता से रेलवे स्टेशन से बनने वाले एलिवेटेड रोड व पारस तिराहे पर और ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर,आयड़ नदी का पुनर्सीमांकन एवं फेंसिंग कार्य के साथ सघन वृक्षारोपण, शहर को विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण मुक्त करना, शहर के व्यस्ततम दुर्गा नर्सरी,फतेहपुरा व हाथी पोल चौराहा का विस्तारीकरण, शक्ति नगर, मेवाड मोटर गली लिंक रोड, रोडवेज बस स्टैंड लिंक रोड...

स्टेट चीफ कमिश्नर ने किया शिविर का विजिट - 400 युवाओं को नशा मुक्ति की दिलाई शपथ - प्रदर्शनी का किया अवलोकन - प्रतियोगिताओ का किया आयोजन - साहसिक गतिविधियों का किया गया आयोजन

चित्र
- स्टेट चीफ कमिश्नर ने किया शिविर का विजिट  - 400 युवाओं को नशा मुक्ति की दिलाई शपथ  - प्रदर्शनी का किया अवलोकन  - प्रतियोगिताओ का किया आयोजन  - साहसिक गतिविधियों का किया गया आयोजन अजमेर - राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में 64वां राज्य स्तरीय मूट 50 रेंजर मीट का आयोजन दिनांक 26 से 30 दिसंबर के दौरान मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र पुष्कर घाटी अजमेर पर किया जा रहा है । सर्वप्रथम प्रातः कालीन सत्र में झंडा रोहण के दौरान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के देहांत पर दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिविर संचालक एवं राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा ने बताया कि शिविर में प्रातः शिविर के झंडा रोहण के मुख्य अतिथि जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजमेर जग नारायण व्यास रहे । इस क्रम में जिला मुख्य आयुक्त जग नारायण व्यास ने युवाओं को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को बताते हुए युवाओं को इससे सकारात्मक सदुपयोग को देखते हुए ही प्रयोग में लेने हेतु आह्वान किया। साथ ही आज का यूवा जो नशे के गर्त में ज...

जयपुर। एक दिन ही में 328 खुले बोरवेल बंद खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना के बाद एक्शन

चित्र
 जयपुर। एक दिन ही में 328 खुले बोरवेल बंद खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना के बाद एक्शन जयपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश के बाद अभियान चलाकर एक ही दिन में करीब 328 खुले हुए बोरवेल बंद कर दिए गए हैं जिला कलेक्टर द्वारा शक्ति से कार्रवाई करने पर जिला प्रशासन द्वाराबोरवेल की खुदाई से 15 दिन पहले देनी होगी सूचना जयपुर जिला प्रशासन को देनी होगी खुदाई की सूचना सूचना नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई की जावेगी जिला कलेक्टर जयपुर द्वारा लेनी पड़ेगी बोरवेल खुदाई की परमिशन तथा 15 दिन पहले देनी होगी जिला कलेक्टर को सूचना उसके पश्चात ही बोरवेल खुदाई का कार्य जिला कलेक्टर की सहमति से ही किया जा सकते हैं

ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों की जायजा लेकर उचित मुआवजा देने की मांग

चित्र
 ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों की जायजा लेकर उचित मुआवजा देने की मांग  मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान ने अलवर सहित झुंझुनूं चूरू व अन्य सभी जिले जिनमें ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल खराब हुई है उन सभी का जायजा कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की है , दीपक बालियान ने बताया कि इस बार खरीफ की फसल भी भारी बारिश के कारण खराब हो गई थी जिससे किसानो को भारी नुकसान हुआ था जिसका मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिला उसके बाद किसानों ने कर्जे लेकर रबी की फसल बोई जो ओलावृष्टि के कारण 70 प्रतिशत तक खराब हो गई है सरकार से उम्मीद करते हुए कहा ह कि सरकार इस बार किसानों को निराश नहीं करेगी और समय पर उचित मुआवजा देगी ।

प्रजापति प्रीमियर लीग का आगाज, 6 टीमें ले रही है भाग सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला रविवार को होगा

चित्र
 प्रजापति प्रीमियर लीग का आगाज, 6 टीमें ले रही है भाग सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला रविवार को होगा उदयपुर। जिले की वल्लभनगर विधानसभा के करणपुर खेल मैदान पर शनिवार को प्रजापति प्रीमियर लीग का आगाज हुआ। लीग के तीसरे सीजन में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड चौखला अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत ने किया। इस मौके पर संयुक्त महामंत्री डालचंद प्रजापत, पूर्व सचिव खेमराज प्रजापत, शंकरलाल प्रजापत, रामलाल प्रजापत दरौली, कालू प्रजापत सराय सहित कई लोग मौजूद थे। मेवलिया प्रजापति समाज के मीडिया प्रभारी भगवान प्रजापत ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में लीग मुकाबले होगें। आयोजन समिति के सदस्य नरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन चौखला अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत ने बल्लेबाजी करते हुए शॉट मारकर किया। इस मौके पर गणेशलाल ने खिलाडियों को खेल की भावना के साथ खेलने की बात कही। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला जेजे स्टॉन और कैदारा नाईराइडर्स के बीच खेला गया। कैदारा नाईराइडर्स ने यह मुकाबला 30 रन से जीत लिया। दूसरा मुकाबला सात्विक इलेवन औश्र आशापुरा रॉयल के बीच क...

अक्षय आनंदा" तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन*

चित्र
 *"अक्षय आनंदा" तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन*      उदयपुर। अक्षय पात्र संस्थान उदयपुर में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं वार्षिकोत्सव समारोह अक्षय आनंदा का समापन हुआ. कार्यक्रम राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान शेर सिंह चौहान के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ l अक्षय पात्र संस्थान के प्रबंधक पल्लव लोधा ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं व संस्थान के कर्मचारियों को पारितोषिक वितरित किए गए l तीन दिवसीय समारोह में राजकीय विद्यालय भुवाणा, सुखेर, डागालियों की मंगरी तथा रामनगर के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया l तीन दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों के लिए स्वादिष्ट प्रसादम की भी व्यवस्था की गयी. वार्षिकोत्सव में बच्चों के द्वारा कविता गायन, एकल व् समूह नृत्य तथा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी. खेल कूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत खो खो, रस्सा कस्सी, स्पून-लेमन रेस, बलून होल्डिंग रेस, म्यूजिकल चेयर रेस में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने ...

विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठन ने जयपुर में की मंत्रियों से मुलाकात

चित्र
 विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठन ने जयपुर में की मंत्रियों से मुलाकात    उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्विद्यालय कर्मचारी संगठन, (भारतीय मजदूर संघ) संरक्षक श्री प्रतीक सिंह राणावत, अध्यक्ष नारायण लाल सालवी एवं पदाधिकारि दिनेश गुर्जर, मोहम्मद युनुस, सूर्यप्रकाश, भूडा राम, , मनीष बंसल आदि ने जयपुर कुच किया और वहां माननीय उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेम चंद जी बैरवा से मुलाकात की और कर्मचारी संघ की समस्याओं से अवगत कराया और निराकरण करने के लिए निवेदन किया । उन्होंने आश्वासन दिया कि एजेंसी लागू नहीं होगी। उसके बाद प्रोफेसर मंजू बाघमार , माननीय राज्य मंत्री पी डब्ल्यू डी एवं बाल विकास विभाग से भी मुलाकात की उन्होंने संगठन की समस्याओं को सुना और सहयोग करने का आश्वासन दिया बाद में प्रतिनिधि मंडल माननीय केबिनेट मंत्री श्री बाबूलाल जी खराड़ी जनजातीय क्षेत्रीय विभाग से मिले और उनको ज्ञापन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को फॉरवर्ड किया और समस्या का जल्द ही निवारण करने का आश्वासन दिया l

सालवी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आज* *100 से अधिक प्रतिभाओ का होगा सम्मान*

चित्र
 *सालवी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आज*  *100 से अधिक प्रतिभाओ का होगा सम्मान* भीम। अखिल सालवी महासभा एवं विकास संस्थान मियाला का प्रतिभा सम्मान समारोह अखिल सालवी युवा मंच पांचो बैठक के तत्वाधान में आज शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लोक देवता बाबा रामदेव मन्दिर प्रांगण में आयोजित होगा। सालवी युवा मंच के सचिव नर्सिंग अधिकारी अमृत नागर एवं घोड़ावटी बैठक अध्यक्ष अशोक कुमार धोधावत ने बताया कि महासभा के बैनर तले युवा मंच द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 200 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह में ब्यावर राजसमन्द पाली एवं भीलवाड़ा सहित महासभा परिक्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह में माध्यमिक केन्द्रीय एवं अन्य राज्यों के शिक्षा बोर्ड से दसवी बारवी में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले जवाहर नवोदय सैनिक स्कूल में चयनित राज्य सरकार में विभिन्न पदों पर राजकीय सेवाओं में नियुक्ति प्राप्त करने वाले नीट आईटी आईआईएम आदि में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह में समाज के हाल ही में सेवानिवृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी अभिनन्दन किया ज...

मानस क्लब ओंगणा ने एस एम डब्ल्यू 11 उदयपुर को पर शानदार जीत

चित्र
 मानस क्लब ओंगणा ने एस एम डब्ल्यू 11 उदयपुर को पर शानदार जीत उदयपुर। ओंगणा पूर्बिया समाज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के मरूधरा क्रिकेट मैदान ओंगणा में मानस क्लब ओंगणा ने एस एम डब्ल्यू 11 उदयपुर पर शानदार जीत हासिल की। ओंगणा पूर्व अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि ओंगणा ने टोस जीत कर क्षेत्र रक्षण का फैसला किया। उदयपुर ने निर्धारित 12ओवर में 134 रन बनाए। ओंगणा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11.3 ओवर 4 विकेट खोकर 135 रन बनाकर जीत हासिल की। ओंगणा के यश ने 39 रन व यशवंत पूर्बिया के 28 रन रन बनाए। इस प्रतियोगिता का यह सर्वाधिक स्कोर था। अध्यक्ष कमल पूर्बिया, मुकेश पूर्बिया, नन्द लाल पूर्बिया, खेमराज पूर्बिया सहित महिला संगठन सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। भवदीय

राजस्थान में अब केवल 41 ज़िले ही तीन नये संभाग भी ख़त्म

चित्र
 राजस्थान में अब केवल 41 ज़िले ही  तीन नये संभाग भी ख़त्म कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला बालोतरा, डीग, कोटपूतली बहरोड, खैरथल, फलोदी, ब्यावर, डीडवाना कुचामन, और सलूंबर जिले यथावत रहेंग: दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचौर जिले को किया खत्म।

सुविवि नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 167 वे सप्ताह में योग प्रशिक्षक डॉ. मंजू सालवी ने कराया योगाभ्यास

चित्र
 सुविवि नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 167 वे सप्ताह में योग प्रशिक्षक डॉ. मंजू सालवी ने कराया योगाभ्यास      उदयपुर। सामाजिक सरोकारिता के मद्देनजर सुखाडिया विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम के प्रांगण में विगत 19अक्टूबर 2021 से निरंतर चल रहे नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बिना किसी अवकाश के विगत 167 सप्ताह से निरंतर चल रहे इस शिविर के 1169दिन पूर्ण हुए, इस सप्ताह योग प्रशिक्षक डॉ. मंजू सालवी द्वारा स्वसन तंत्र एवं फेफड़ों (लंग्स)को मजबूत बनाए रखने के लिए सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, त्रिकोणासन, गौमुखासन, उष्ट्रासन, उत्तानासन, अर्धमत्स्येंद्रासन भुजंगासन,धनुरासन, सुप्त वज्रासन, के साथ कपालभाति, नाड़ी शोधन एवं भस्त्रिका व उज्जयी प्राणायाम तथा जल नेति सूत्र नेति व त्राटक का अभ्यास करवाया गया। प्रशिक्षक डॉ.मंजू सालवी ने बताया कि श्वसन तंत्र और फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने के लिए योग अत्यंत प्रभावी है। नियमित अभ्यास से श्वसन...

रक्षाबंधन धानमंडी कांग्रेस मीडिया सेंटर पर मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, शोक प्रस्ताव पारित

चित्र
 रक्षाबंधन धानमंडी कांग्रेस मीडिया सेंटर पर मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, शोक प्रस्ताव पारित उदयपुर । 'रक्षाबंधन', धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर पर आज एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनकी स्मृति में शोक प्रस्ताव पारित किया गया। सभा में शर्मा ने डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन और कार्यशैली हर नेता और नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी सादगी, विद्वता और देशभक्ति ने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी। शर्मा ने कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह ज्ञान, बड़प्पन और विनम्रता के प्रतीक थे। उन्होंने अपने पूरे दिल और दिमाग से देश की सेवा की। वे कांग्रेस पार्टी के लिए मार्गदर्शक प्रकाशपुंज थे।" डॉ. सिंह ने 2004 से 2014 तक अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान भारत के विकास और प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में कई आर्थिक और सामाजिक सुधार हुए, जिन्होंने देश को सशक्त बनाया। उन्होंने ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी और दे...

सांसद डांगी के स्वास्थ को लेकर कांग्रेसजनो ने आदेश्वर महादेव मंदिर में हवन ओर पूजा अर्चना कर मंगलकामनाएं के साथ दुआएं मांगी* *अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से भी दुआओं और गरीबों को भोजन का कार्यक्रम किया गया।*

चित्र
 *सांसद डांगी के स्वास्थ को लेकर कांग्रेसजनो ने आदेश्वर महादेव मंदिर में हवन ओर पूजा अर्चना कर मंगलकामनाएं के साथ दुआएं मांगी* *अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से भी दुआओं और गरीबों को भोजन का कार्यक्रम किया गया।* आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के स्वास्थ को लेकर कांग्रेसजनो ने नगर अध्यक्ष अमित जोशी की अगुवाई में स्थानीय आदेश्वर महादेव मंदिर में हवन ओर पूजा अर्चना कर मंगलकामनाएं के साथ दुआएं मांगी गई प्रदेश कांग्रेस सदस्य अमित जोशी ने बताया कि सांसद डांगी कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने गए कर्नाटक के बेलगांव गए थे अधिवेशन की मीटिंग के दौरान शुक्रवार को राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की अचानक तबीयत खराब होने ओर सीने में दर्द की शिकायत को लेकर उन्हें वहीं स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है डांगी के अस्वस्थ होने के समाचार आते ही स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों में चिंता की लहर दौड़ पड़ी जिस पर आबूरोड के प्राचीन आदेश्वर महादेव मंदिर में पंडित चंपेश जोशी के सानिध्य में नगर अध्यक्ष अमित जोशी दिलीप शर्मा हरिओम शर्मा सत्यनारायण शर्मा, निखिल जोशी सुनील ख़ोत सुमित जोशी सेनी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र स...