संदेश

अप्रैल 26, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महंगाई राहत कैंप में हर ज़रूरत मंद को राहत मिले - निम्बाडा

चित्र
 महंगाई राहत कैंप में हर ज़रूरत मंद को राहत मिले - निम्बाडा                                              ब्यूरो चीफ/दिनेश मेघवाल  पाली। सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के दुजाना गाँव में चल रहे बचत_राहत_कैंप में केंद्रीय बालश्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा जानता से रूबरू हो कर लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हर एक नागरिक तक कैंप के माध्यम से योजनाओं का लाभ मिले निम्बाडा ने उपस्थित लोगों से रजिस्ट्रेशन करवाने के फ़ायदे बताये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह जी देवल , विकास अधिकारी सोहन लाल जी डारा, तहसीलदार, रानी उप प्रधान शीला सिंह, पंचायत समिति सदस्य, कांग्रेस नेता मूलशंकर ओझा, भोमाराम मीणा, मनोहर सिंह, शंकरलाल माली, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल मीणा, सहित जनप्रतिनिधि गण एव भारी संख्या में ग्रामीण मोजूद रहे।

पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की जाए, अन्यथा होगा आंदोलन

चित्र
 पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की जाए, अन्यथा होगा आंदोलन पाटन(के के धांधेला):-। पत्रकार आज के समाज का चौथा स्तंभ माना जाता है तथा पत्रकार का कार्य आमजन और प्रशासन को सच्चाई से रूबरू कराना है। सरकार और विभिन्न न्यायालयों द्वारा भी पत्रकार की सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किये जाते रहे है, लेकिन दातारामगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री राहत कैंप में पत्रकारों के साथ बदसलूकी कर सुरक्षा गार्ड द्वारा उनके मोबाईल छीनवाकर शिविर में हुई अवस्थाओं को लेकर बनाये गये वीडियों डिलीट करवाए गए। इससे पत्रकारों एवं पत्रकार संगठनों में खासा रोष व्याप्त हैं। इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन की राजस्थान इकाई के नेतृत्व में पाटन के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को देकर दात्तारामगढ उपखंड अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया कि महंगाई राहत शिविर में प्रशासन गांवों के संग अभियान का आगाज जैसे ही उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार को हुआ तो अव्यवस्थाओं को लेकर उपखण्ड अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच प्रतिनिधि रतनल...

प्रख्यात समाजसेवी व शिक्षाविद श्री कृष्ण ब्रह्मलीन

चित्र
प्रख्यात समाजसेवी व शिक्षाविद श्री कृष्ण ब्रह्मलीन  बरेली। मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के आंवला प्रभारी पंकज गुप्ता के पिताजी श्री कृष्ण का कल देहावसान हो गया, आज उन्हें भूतेश्वर मोक्षधाम आंवला में पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। श्री कृष्ण अनिल मैमोरियल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक सदस्य थे। समिति के प्रदेश पदाधिकारियों जगदीश चन्द्र सक्सेना, सुरेश कुमार यादव,डा क़दीर अहमद, अधिवक्ता अभय भटनागर, अधिवक्ता पंकज कुमार सक्सेना, अभिषेक द्विवेदी, राकेश विक्रम सक्सेना,डा सुरेश रस्तोगी, संजय पौल, रिंकेश सौरखिया, प्रदीप कुमार गुप्ता,के के शर्मा, उमाकांत मौर्य, नवीन कुमार ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की सद्गति व उनके परिवार को अपूर्णीय क्षति सहन करने हेतु प्रार्थना की।

5परिढै बेजुबान पक्षियों के पानी पीने हेतु बन्धवाये

चित्र
 आज दिनांक 26अप्रेल 2023को जयहिंद क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन ईकाई झालावाड़ के बीरम (विक्रम)जी जिला सहायक प्रदेश अध्यक्ष महोदय के द्वारा जयहिंद क्रान्ति सेवा मिशन में (परिढे बन्धवाये पक्षी बचाओ) अभियान के तहत बीरम जी व उनके बच्चे दिवांस किट्टू द्वारा 5परिढै बेजुबान पक्षियों के पानी पीने हेतु बन्धवाये जयहिंद जय भारत

स्थानीय विधायक राजकुमार गौड़ से मिला इंटक प्रतिनिधि मंडल

चित्र
 स्थानीय विधायक राजकुमार गौड़ से मिला इंटक प्रतिनिधि मंडल श्री गंगानगर–स्थानीय विधायक राजकुमार गोड से राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस से संबंध बिजलीघर मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष सुनील गिरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की इसमें विद्युत कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में चर्चा हुई विद्युत विभाग में स्थानीय समस्याओं के संबंध में जिला अध्यक्ष सुनील जी ने विधायक महोदय को अवगत कराया इस दौरान विधायक महोदय ने प्रभाव से उक्त समस्याओं का हल कर करवा दिया, वहा मोजूद किसान कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष बलकरन बरार से भी बातचित हुई इस पर उन्होंने कहा कि इंटक हमारा अग्रिम संगठन है हम एक दुसरे के बीना अधूरे है कल की मुलाकात में उपाध्यक्ष सुप्रीत कुकरेजा कार्यकर्ता कश्मीरी लाल मोजूद रहे।