महंगाई राहत कैंप में हर ज़रूरत मंद को राहत मिले - निम्बाडा

महंगाई राहत कैंप में हर ज़रूरत मंद को राहत मिले - निम्बाडा ब्यूरो चीफ/दिनेश मेघवाल पाली। सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के दुजाना गाँव में चल रहे बचत_राहत_कैंप में केंद्रीय बालश्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाडा जानता से रूबरू हो कर लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हर एक नागरिक तक कैंप के माध्यम से योजनाओं का लाभ मिले निम्बाडा ने उपस्थित लोगों से रजिस्ट्रेशन करवाने के फ़ायदे बताये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह जी देवल , विकास अधिकारी सोहन लाल जी डारा, तहसीलदार, रानी उप प्रधान शीला सिंह, पंचायत समिति सदस्य, कांग्रेस नेता मूलशंकर ओझा, भोमाराम मीणा, मनोहर सिंह, शंकरलाल माली, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल मीणा, सहित जनप्रतिनिधि गण एव भारी संख्या में ग्रामीण मोजूद रहे।