उत्तराखण्ड त्रासदी से पीडितो की मुख्यमंत्री से गुहार। मृतक आश्रितों को नौकरी से वंचित किये जाने पर पुनर्विचार की मांग

उत्तराखण्ड त्रासदी से पीडितो की मुख्यमंत्री से गुहार। मृतक आश्रितों को नौकरी से वंचित किये जाने पर पुनर्विचार की मांग जयपुर । उत्तराखंड त्रासदी में प्राकृतिक आपदा में राजस्थान के करीब ५११ निवासियों की मृत्यु हुई थी और कई लोग लापता हो गये, जिनका अभी तक पता नही चल सका है तथा उनके पीडित परिजन आश्रित प्रत्येक दिन उनकी वापस आने की आस में राहें तक रहे है तथा आंसू गिरा रहे है व अध्याधिक याद आने पर केदार नाथ धाम बार-बार जाकर ढुढकर वापस आ जाते है। लेकिन आंसू व यादों के अन्तिम देही दर्शन भी आश्रितों को नसीब नही हो पाये ओर प्रकृति में लीन हो गये तथा उनके आश्रित अनाथ हो गयें। उत्तराखण्ड त्रासदी पीड़ित परिवार जन अनाथ आश्रित संघर्ष समिति के संयोजक दिनेश कुमार शर्मा एवं उप संयोजक मुकेश कुमार ने एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि करीब १० वर्ष पूरे होने को आये सभी परिजन अनाथ आश्रित दर दर की ठोकर खाने को मजबुर हो रहे है। तत्कालीन व वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने त्रासदी समय उत्तराखण्ड जाकर हालात ...