संदेश

फ़रवरी 19, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तराखण्ड त्रासदी से पीडितो की मुख्यमंत्री से गुहार। मृतक आश्रितों को नौकरी से वंचित किये जाने पर पुनर्विचार की मांग

चित्र
 उत्तराखण्ड त्रासदी से पीडितो की मुख्यमंत्री से गुहार।                  मृतक आश्रितों को नौकरी से वंचित किये जाने  पर पुनर्विचार की मांग  जयपुर । उत्तराखंड त्रासदी  में प्राकृतिक आपदा में राजस्थान के करीब ५११ निवासियों की मृत्यु हुई थी और कई लोग लापता हो गये, जिनका अभी तक पता नही चल सका है तथा उनके पीडित परिजन आश्रित प्रत्येक दिन उनकी वापस आने की आस में राहें तक रहे है तथा आंसू गिरा रहे है व अध्याधिक याद आने पर केदार नाथ धाम बार-बार जाकर ढुढकर वापस आ जाते है। लेकिन आंसू व यादों के अन्तिम देही दर्शन भी आश्रितों को नसीब नही हो पाये ओर प्रकृति में लीन हो गये तथा उनके आश्रित अनाथ हो गयें। उत्तराखण्ड त्रासदी पीड़ित परिवार जन अनाथ आश्रित संघर्ष समिति के संयोजक दिनेश कुमार शर्मा एवं उप संयोजक मुकेश कुमार ने एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि करीब १० वर्ष पूरे होने को आये सभी परिजन अनाथ आश्रित दर दर की ठोकर खाने को मजबुर हो रहे है। तत्कालीन व वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने त्रासदी समय उत्तराखण्ड जाकर हालात ...

एनएसएस यूनिट शिविर का आयोजन किया गया

चित्र
 एनएसएस यूनिट शिविर का आयोजन किया गया पाटन।(के के धांधेला):-नीमकाथाना में स्थित एस एन के पी राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट प्रथम के विशेष शिविर के 5 वें दिन शिव मंदिर प्रांगण राणासर रोड़ पूंछलावली ढाणी में मुख्य अतिथि व्याख्याता हवा सिंह यादव द्वारा एनएसएस शिविर में उपस्थित छात्रों को अनुशासन, समय प्रबंधन, अभिव्यक्ति की कला और सामूहिक नेतृत्व एवम् सहभागिता जैसे गुणों को अपने अंदर विकसित करने के बारे में जानकारी दी। साथ ही उच्च शिक्षा में कैरियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।इस दौरान सेवानिवृत शिक्षक रामावतार यादव ने छात्रों को भूगोल और सामान्य ज्ञान की तैयारी कैसे करे ,उसके बारे में जानकारी दी। विशेष अतिथि एवम् वक्ता के रूप में अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी सिरोही में कार्यरत इंजीनियर अभिषेक निगम और विकास श्रीवास्तव ने निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी जीवन में अपनी भाषा को एवं ज्ञान को और अधिक परिष्कृत करके निजी क्षेत्र में भी रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। एनएसएस इकाई प्रभारी डॉ. अवधेश शर्मा अनिल न...

पानी की समस्या के लिए रात्रि ग्राम चौपाल एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

चित्र
 *पानी की समस्या के लिए रात्रि ग्राम चौपाल एवं हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ* नांगल गोविंद के पंचायत भवन में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ श्रवण बराला के नेतृत्व में *रात्रि ग्राम चौपाल* एवं सिंचाई के लिए नदी से नदी जोड़कर एवं पेयजल के लिए बीसलपुर का पानी लाने के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। रात्रि ग्राम चौपाल कार्यक्रम में ग्राम वासियों द्वारा पानी, बिजली, पाले से फसल खराबा एवं गांव से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में डॉ श्रवण बराला ने कहा की आज हमारे संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में पानी की सबसे बड़ी समस्या बन गई है, इसका निजात नदी से नदी जोड़ हर खेत एवं हर घर को पानी मिल सकता है, 70℅ चोमू विधानसभा क्षेत्र में करीब-करीब सभी जगह पानी का स्तर नीचे जाने एवं जमीन में पानी नहीं होने से पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। चोमू विधानसभा क्षेत्र में 80% लोगों की आजीविका कृषि एवं पशुपालन पर निर्भर है, यहां की सब्जी मंडी, अनाज मंडी एवं सभी व्यापारी भी कृषि एवं पशुपालन पर ही निर्भर है, यदि समय रहते हुए पानी ...

हिन्दी फिल्म राज पंडित द रियल लव स्टोरी का शूटिंग पलामू झारखण्ड मे शुरु

चित्र
 *हिन्दी फिल्म राज पंडित द रियल लव स्टोरी का शूटिंग पलामू झारखण्ड मे शुरु *।।           अनमोल मुस्कान फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तहत बन रही हिन्दी फीचर फिल्म *राज पंडित द रियल लव स्टोरी* का शूटिंग मेद्निंनगर पलामू झारखण्ड मे माननीय श्री मंगल सिंह जी उप महापौर एवं भाजपा जिला अध्यछ् के द्वारा नारियल तोड़ कर व कैमरा का पूजा कर कर के शुरु किया गया । यह फिल्म हिन्दी उपन्यास *राज द रियल लव सटोरी* पर आधारित है इस फिल्म का निर्देशन सुमित वर्मन कर रहे है वही स्क्रिप्ट शशिभूषण सिंह के द्वारा सजाया गया है मुख्य भूमिका मे *डॉ प्रवेश दुबे व मिस यूनिवर्स परी पासवान* काम् कर रहे है , अनमोल मुस्कान फिल्म का यह पहला फीचर फिल्म है इससे पहले इसके बैनर से शॉर्ट फिल्म का निर्माण के साथ ही गीत,ऑडियो व वीडियो एल्बम का निर्माण किया जा चुका है, राज पंडित हिन्दी फिल्म इस बैनर का मुख्य फिल्म है जिसमे जाने माने कलाकार शामिल है , शूटिंग को देखने के लिए शहर व आस पास के छेत्र से काफी लोगो का भिड़ जमा था शासन प्रशासन के द्वारा भिड़ को काबू किया गया है।। इस फिल्म को अगस्त सितंब...