संदेश

जनवरी 24, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हमारे देश के हर नागरिक के दिलों में संविधान होना चाहिए- चंद्रशेखर प्राण*

चित्र
 *हमारे देश के हर नागरिक के दिलों में संविधान होना चाहिए- चंद्रशेखर प्राण* *पंचायती राज में महिलाओं की भूमिका अहम- चंदशेखर प्राण* पट्टी प्रतापगढ़.... तरुण चेतना संस्थान द्वारा चाइल्डफंड इंडिया परियोजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक रूर में ब्लाक स्तरीय इंटर फेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंचासीन अधिकारियों के समक्ष संघर्षशील महिला एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एफपीसी) की महिलाएं ने अपनी समस्याओं का निस्तारण के लिए अपनी आवाज को बुलंद की। इसी क्रम में शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 को विस्तार करने की आवश्कता पर बल दिया - अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस, 24 जनवरी 2023 को बालिकाओ ने मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को पोस्टकार्ड भेजकर अभियान को माध्यम से मांग की तरुण चेतना की निदेशक नसीम अंसारी ने बेटियों एवं उपस्थित महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पंचायत के साथ-साथ महिलाओं की इनकम कैसे बढ़े यह बहुत महत्वपूर्ण है स्वतंत्रता संग्राम के स्तंभ को साक्षी मानकर आज हम संकल्प लें ताकि हमारी बहनों का उत्थान हो सके। इसी क्रम में कार्यक्रम क...

हम तो दादागिरी से निर्माण किया निगम क्या करेगा

चित्र
 हम तो दादागिरी से  निर्माण किया  निगम क्या करेगा  जयपुर। वार्ड 20 संकर नगर पुलिया पर मकान no 61 B के मकान मालिक ने धनजय बंगाली ने कहा यह हमारी कॉयनिटी का वार्ड हे नेता हमारा हे हमें हैरिटेज में परमिशन की क्या जरूरत निगम कुछ नही इस तरह मकान मालिक न संकर नगर की छोटी गली में मकान को कमर्शियल नीचे 2दुकान निकलने की तयारी कर ली। आस पास में स्कूल और रहवासी इलाका है। वहा होती गतविधियो से पुलिस भीी अनजान बनी हुई है. क्या वार्ड 20 में अब हैरिटेज निगम रेजीडेंस में कोमेरशल निर्माण की परमिशन दे रहा ?

नगर निगम हेरिटेज के द्वारा लगाई गई मकान पर सीज के बावजूद निर्माण कार्य जारी उन रही है नगर निगम के आदेशों की धज्जियां

चित्र
 जयपुर कंवर नगर ब्रह्मपुरी के मकान नंबर 44 मोनोटों धर्मशाला के पास नगर निगम के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है जानकारी के अनुसार मकान नंबर 44 मनोटो धर्मशाला के पास कंवर नगर अवैध निर्माण की एक शिकायत तथा एक समाचार प्रकाशित किया गया था जिस पर नगर निगम हेरिटेज चौहान द्वारा ओप्पो मकान पर सीज की कार्रवाई की गई तथा उक्त मकान सीज कर दिया गया लेकिन उक्त मकान मालिक द्वारा नगर निगम के आदेश सीज कार्रवाई को धता बताते हुए निर्माण कार्य अभी भी जारी कर रखा है पता मकान पर मजदूर वह मिस्त्री अभी तक कार्य कर रहे हैं जिनकी फोटो हम आपको दिखा रहे हैं जिससे नगर निगम के आदेशों की पूर्ण रूप से धराशाई हो रही है सेज के बाद भी मकान पर निर्माण कार्य जारी मिस्त्री निर्माण करते हुए का फोटो

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़पुर में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

चित्र
 कुशलगढ़ 24 जनवरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़पुर में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता कक्षा 12 की बालिका कमला गणावा मुख्य अतिथि कक्षा 11 की बालिका शुबा गणावा और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कक्षा दसवीं की बालिका रीना गणावा ने की इसके पश्चात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस कार्यक्रम में समस्त वक्ताओं ने बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार बालिका शिक्षा भ्रूण हत्या पर चर्चा की संस्था प्रधान भानु प्रताप में बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन के लक्ष्य पूरे करने को बताया जिस तरह भारत की महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्रथम बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली उन्हीं की याद में नारी शक्ति के रूप में संघर्ष करते हुए आगे आई और उस समय देश का नेतृत्व किया इसी तरह वर्तमान में भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्रीमती द्रोपति मुर्मू जो एक महिला शक्ति के रूप में राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर रही हैं क्यों ना आप भी इसी तरह आगे बढ़ने का संकल्प लें कार्यक्रम में सरिता अमलि...

विद्यालय विकास के लिए बरसे भामाशाह

चित्र
 विद्यालय विकास के लिए बरसे भामाशाह  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोकन का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कपूर गिरी महाराज की अध्यक्षता व बजरंग दास के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया इसमें भामाशाहों ने दिल खोलकर विद्यालय के विकास के लिए सहयोग किया विद्यालय के संस्था प्रधान श्री नवीन टांक ने बताया कि विद्यालय में फर्नीचर की अत्यंत कमी थी भामाशाह से सेव की अपेक्षा की भामाशाह ने बढ़ चढ़कर विद्यालय में सहयोग दिया इसमें 61000 रु महंत कपूर गिरी जीतेन्द्र-सीताराम ज़ी गुसाईं,बीसूराम 51000 रु सुरेश दास जितेंद्र दास 42000 रुपए प्रकाश चंद गुर्जर,जयराम गुर्जर खातीवाला 35000 कुशल मीणा,अनिल शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा,24000 रु की दो आलमारी नायब तहसीलदार मुरारी लाल ज़ी 21000 (कुर्सी टेबल -10) महेश गुर्जर श्योराम गुर्जर,15000 रुपए की लाइब्रेरी टेबल कुर्सी छगनलाल कमडेंट,14000 रु की एक एलईडी टीवी सुरेंद्र कुमावत पुत्र मनोहर लाल,12000 की एक आलमारी रामनिवास मीणा,11000 यादराम ज़ी रेलवे इंदिरा कॉलोनी,11000 हंसराज गुर्जर,11000 दिनेश पोसवाल, 11000 आरिफ खान,11000 रामेश्वरलाल रेलवे इंदिरा कॉलोनी 1...

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत हुई चित्रकला प्रतियोगिता*

चित्र
 *परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत हुई चित्रकला प्रतियोगिता* *युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ललित पवार एवं चित्रकला प्रतियोगिता के संयोजक राजेंद्र कुमार शर्मा ने सभी 10 स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता का किया अवलोकन* *लक्ष्मणगढ़* आज 24 जनवरी 2023 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत *आज लक्ष्मणगढ़ तहसील की ऋषि कुल विद्यापीठ, गोयंका बाल विद्या निकेतन स्टेशन मार्ग, रघुनाथ बालिका विद्यालय, ईस्ट वेस्ट पब्लिक स्कूल, विनायक इंटरनेशनल स्कूल, बगड़िया बाल विद्या निकेतन, कृष्णा बाल विद्या निकेतन,आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर मार्ग, गोयनका आदर्श विद्या मंदिर, भारतीय स्कूल, सहित कुल 10 स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया* प्रत्येक स्कूल से 50 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया प्रत्येक स्कूल से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान सहित पांच उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परिणाम वाले छात्रों को 26 जनवरी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा *चित्रकला प्रतियोगिता के संयोजक राजेंद्र कुमार ...

शहीद राजमल मीणा राजकीय चिकित्सालय ब्ल्ड बैंक बारां में रक्तदान शिविर

चित्र
 जय हिन्द क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन इकाई जिला बारां राज ०द्वारा गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस के महापर्व के उपलक्ष में रकदान शिवर लगाया जाता इसी क्रम में गणतंत्र दिवस व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आज दिनांक 23 जनवरी 2023 को शहीद राजमल मीणा राजकीय चिकित्सालय ब्ल्ड बैंक बारां में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। सभी रक्तवीरो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया गया जिसमें 56 यूनिट रक्तदान किया गया है। मुख्य अतिथि बारां कोतवाली पुलिस थाना अधिकारी श्री मांगेलाल यादव जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया इस मौके पर जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महोदय देव प्रकाश जी मीणा व प्रदेश संगठन मंत्री अमृत लाल गौड़, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सेन, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष जितेन्द्र सिंगोरिया, रक्त क्रांति अध्यक्ष प्रदीप नागर, रक्तक्रांति उपाध्यक्ष सोनू नागर, नरेन्द्र प्रजापति प्रदेश सचिव,, शिवशंकर नामा प्रदेश महासचीव , चोथमल गौड़ बारां-झालावड उपाध्यक्ष, शोभागमाल प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा,रामबिलास सम्भागीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा अजय डंगो...