संदेश

दिसंबर 17, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुशलगढ *21 दिसंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया की होने वाली जन आक्रोश महासभा को लेकर कुशलगढ़ विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई

चित्र
 कुशलगढ *21 दिसंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया की होने वाली जन आक्रोश महासभा को लेकर कुशलगढ़ विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई ।  अम्बेडकर भवन में आयोजित बैठक के मुख्यअतिथि पार्टी जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह राव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया जी 21 दिसंबर को प्रातः 11 बजे मामाबालेश्वर दयाल चौराहे पर राजस्थान सरकार के कुशासन , जंगलराज , भ्रष्टाचार के खिलाफ एक विशाल जनआक्रोश महासभा करेंगे । उन्होंने प्रत्येक गांव से अधिक से अधिक लोगो महासभा में लाने का आग्रह किया । बैठक को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष कुशलगढ़ विधानसभा में पहली बार पधार रहे है । हम सबको उनका भव्य स्वागत करना है । अधिक से अधिक की संख्या में कार्यकर्ता जनआक्रोश महासभा को सुनने पधारे इसके लिए हम सभी को घर घर निमन्त्रण देना होगा । बैठक में कुशलगढ़ प्रधान कानहिंग रावत ने जनप्रतिनिधियों और बूथ अध्यक्षो को कार्ययोजना बनाने का आव्हान किया । बैठक को जिला महामंत्री जगमाल सिंह जी ...

रीगस1971 भारत -पाक युद्ध के हीरो दफेदार दुर्गा सिंह शेखावत की मूर्ति का महरोली ग्राम में हुआ अनावरण

चित्र
 रीगस1971 भारत -पाक युद्ध के हीरो दफेदार दुर्गा सिंह शेखावत की मूर्ति का महरोली ग्राम में हुआ अनावरण । 17पूना हाॅर्स रेजीमेंट (फखर-ए-हिंद)से डीएफआर विक्रम सिंह बलोदा व एसडब्ल्यूआर शिवपाल ने शहीद की विरांगना लाभ कंवर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया 

मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन

चित्र
 मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन कोटपूतली, 17 दिसम्बर 2022  यहाँ के राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय में शनिवार को मतदाता साक्षरता क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना व युवा विकास केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.उर्मिल महलावत ने विद्यार्थियों को भारतीय लोकतंत्र के लिए मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो.सुरेश कुमार यादव ने विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। उपखण्ड कार्यालय से जगदीश, नरेन्द्र चौधरी ने विद्यार्थियों को वोटर हैल्प लाईन एप के माध्यम से मतदाता सूची में ऑनलाईन नाम जोडऩे की प्रक्रिया की जानकारी दी। इस दौरान डॉ. मधु नागर, डॉ. राकेश कुमार लाटा, प्रो. सज्जन सिंह यादव, बी.एल.ओ. नरेश, पवन शर्मा, विपिन कुमार, प्यारे लाल, बाबूलाल समेत विद्यार्थी मौजूद रहें। संचालन प्रो.संदीप आर्य ने किया।

भगवान श्री जगन्नाथ का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मंदिर परिसर में हुई विशेष सजावट श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर मांगी मन्नतें, कढ़ी बाजरे की प्रसादी का उठाया लुफ्त

चित्र
 भगवान श्री जगन्नाथ का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मंदिर परिसर में हुई विशेष सजावट श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर मांगी मन्नतें, कढ़ी बाजरे की प्रसादी का उठाया लुफ्त कोटपूतली, 17 दिसम्बर 2022  नारेहडा-पावटा मार्ग से करीब 02 किलोमीटर पश्चिम दिशा में पहाडिय़ों के बीच स्थित ग्राम पुरुषोत्तमपुरा के प्राचीन भगवान श्री जगन्नाथ का शनिवार को विशाल मेला एवं भंडारा आयोजित हुआ। मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान श्री जगन्नाथ के प्रसाद चढ़ाकर धोक लगाई व मन्नतें मांगी। इस मौके पर मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया। मेले में लगी स्टालों पर महिला पुरुषों और बच्चों ने जरूरतमंद सामान की खरीदारी की। सुबह 9 बजे कढ़ी बाजरे की प्रसादी का सबसे पहले भगवान श्री जगन्नाथ की प्रतिमा को भोग लगाया गया। इसके बाद प्रसादी दिन भर मेले में आने वाले भक्तों को वितरित की गई। पुजारी बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि जिन भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। वे मेले वाली रात को मशाल जलाकर भगवान जगन्नाथ के चरणों में हाजरी लगाते हैं। इन मसालों को जलाने में 01 क्विंटल से ज्यादा सरसों का तेल क...

मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं :- गृह राज्यमंत्री यादव विधायक कोष से 40 दिव्यांगजनों को स्कुटियों का वितरण

चित्र
 मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं :- गृह राज्यमंत्री यादव विधायक कोष से 40 दिव्यांगजनों को स्कुटियों का वितरण यादव ने कहा :- हमेशा गरीब, पीडि़त व जरूरतमंद के हित में चलती है मुख्यमंत्री गहलोत की कलम कोटपूतली, 17 दिसम्बर 2022  क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा विधायक कोष से स्वीकृत 40 दिव्यांगजनों को शनिवार को कस्बा स्थित पंचायत समिति परिसर में स्कुटियों का वितरण किया गया। इस मौके पर बतौर समाज कल्याण मंत्री कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए यादव ने दिव्यांगजनों को स्कुटियां प्रदान की। समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष बीत जाने पर जीतनी उपलब्धियां राज्य सरकार की है, उतना ही विकास कोटपूतली क्षेत्र का भी हुआ है। गहलोत सरकार में समाज कल्याण विभाग में अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि इस विभाग में जरूरतमंद, पीडि़त व नि:शक्तजन के लिए सर्वाधिक कार्य करने का अवसर है। उन्होंने पालनहार, समाज कल्याण पेंशन जैसी विभिन्न योजनायें गिनवाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की कलम ह...

सांसद कर्नल राठौड़ ने पौषबड़ा कार्यक्रम में की शिरकत

चित्र
 सांसद कर्नल राठौड़ ने पौषबड़ा कार्यक्रम में की शिरकत कोटपूतली, 17 दिसम्बर 2022  शनिवार को कोटपूतली के दौेरे पर आये क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कस्बे के डाबला रोड़ स्थित चन्द्रदास कॉलोनी में सैनी समाज द्वारा श्री दुर्गा माता मंदिर में आयोजित पौषबड़ा कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि मनुष्य सामाजिक प्राणी है। जो अकेला नहीं रह सकता, हम सभी को एक-दुसरे को साथ लेकर आगे बढऩे का प्रयास करना चाहिये। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमल सैनी के निवास पर आयोजित सवामणी कार्यक्रम में भी शिरकत की। कार्यक्रम में भाजपा नेता मुकेश गोयल, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेन्द्र गुर्जर, पूर्व जिला मंत्री यादराम जांगल, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, भाजयुमो प्रदेश मंत्री विनोद सिंह, पूर्व जिला पार्षद धुड़सिंह शेखावत, एड. राजेन्द्र रहीसा, गोपाल मोरीजावाला, प्रमोद गुरूजी, महेश सैनी, विक्रम सैनी, अशोक कुमावत, धोलाराम यादव, रमेश रावत, मुकेश गुर्जर समेत अन्य मौजूद थे।

इलैक्ट्रीक की दुकान में चोरी के बाद दो राउण्ड फायरिंग कर फरार हुए बदमाश शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि को करीब 2 बजे कस्बे के शरण मार्केट की घटना पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने स्टेट हाईवे पर लगाया जाम चोर बदमाश बेखौफ, पुलिस हुई लापरवाह

चित्र
 इलैक्ट्रीक की दुकान में चोरी के बाद दो राउण्ड फायरिंग कर फरार हुए बदमाश शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि को करीब 2 बजे कस्बे के शरण मार्केट की घटना पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने स्टेट हाईवे पर लगाया जाम चोर बदमाश बेखौफ, पुलिस हुई लापरवाह जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी पहुँचे मौके पर कोटपूतली, 17 दिसम्बर 2022  राज्य सरकार के कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिये जाने के कथित दावे के बावजुद भी कोटपूतली में चोर व बदमाशों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विगत दिनों जयपुर में पुलिस उच्चाधिकारियों की बैठक लेकर आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के विशेष निर्देश दिये थे। इसके लिए पुलिस को सख्त कार्यवाही के लिए आदेशित भी किया गया है। बावजुद इसके दिन-प्रतिदिन कानून व्यवस्था का बंटाधार होता जा रहा है। कोटपूतली में चोरी व फायरिंग जैसी घटनायें तो आम हो चली है। ऐसी ही एक घटना विगत शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि करीब 02 बजे कस्बे के राजमार्ग से लगती हुई पूरानी सब्जी मंडी के पास व्यस्ततम मार्केट में सामने आई, जहाँ अज्ञात चोरों ने इलै...

विभिन्न क्षेत्रों के विभूतियों को "देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान" दिया गया। ----------

चित्र
 विभिन्न क्षेत्रों के विभूतियों को "देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान" दिया गया। -------------------------------- ----- सनंत सिंह/नजीम अहमद नयी दिल्ली,17 दिसंबर 2022(एजेंसी)।विभिन्न क्षेत्रों के विभूतियों को कल वर्ष 2022 के "देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद स्मृति सम्मान" प्रदान किया गया। यह पुरस्कार भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी पृथ्वी राज एवं विधायक संजीव झा ने प्रदान किया।इस अवसर पर दिल्ली की पार्षद बेगम शकीला अफजाल,जाने माने अर्थशास्त्री जी.के.केडिया, सुप्रसिद्ध चिकित्सक जी. रस्तोगी एवं आर.एन.झा मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने माने पत्रकार एवं सार्क जर्नलिस्ट फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.समरेन्द्र पाठक ने की।समापन भाषण संस्था के अध्यक्ष हीरा लाल प्रधान ने किया। इस मौके पर मिथिला आंदोलनकारी प्रो.अमरेन्द्र झा,सुप्रसिद्ध समाजसेवी अरविन्द पाठक, युवा फिल्म स्टार हेमंत झा,बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.प्रकाश मिश्रा,संस्कृत के प्रकांड पंडित तारा नन्द झा एवं दिल्ली विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी अफजाल ने पूर्व राष्ट्रपत...

कुशलगढ़ आप लोगों ने मुझे आशीर्वाद देकर जयपुर भेजा विधायक रमिला खड़िया*

 *कुशलगढ़ आप लोगों ने मुझे आशीर्वाद देकर जयपुर भेजा विधायक रमिला खड़िया* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *विधायक मद से 10लाख की घोसना*   पेसनर समाज द्वारा टीचर कॉलोनी परिसर में स्थानीय उपशाखा पेंशनर समाज द्वारा आयोजित  समारोह में 75 वर्षीय वरिष्ठ पेशनर वरिष्ठ जन  भामाशाह का स्वागत और सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि *क्षेत्रीय विधायक जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* ने कहा कि आज मुझे पढ़ाने वाले गुरुजन जिन्होंने मुझे पढ़ा कर इस काबिल बनाया वही आप लोगों ने मुझे योग्य समझकर जयपुर विधानसभा में भेजा  आप सब ने आशीर्वाद देकर मुझे इस योग्य समझा मैं आप लोगों की सेवा में सदैव तत्पर हूं  *मुझे आज मेरे बचपन के विद्यालय के समय याद आता है कि गुरुजनों ने मुझे पढ़ाने में वह आगे बढ़ने की जो  मार्गदर्शन मेरे दिल में सदैव सम्मान के रूप में चल रह है आज हम सेवानिवृत्त हुए उन वृद्ध जनों का सम्मान कर रहे हैं इसमें मुझे आने का मौका मिला ही मैं सो भाग्यशाली हूं  मैं आप के बताए मार्ग और बताएं कार्य को कर पाऊं यह मेरा सौभाग्य बनता है पेसनर अतिरिक्त भवन निर्माण क...

चिकित्सा शिविर में निशुल्क जांच की जाएगी पंकज डोसी

 *कुशलगढ़  *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *चिकित्सा शिविर में निशुल्क जांच की जाएगी पंकज डोसी* *चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों की जांच करेगी करणी सिंह राठौड़* *शिवाजी मंच के अध्यक्ष पंकज डोसी* ने बताया कि केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल दाहोद के संयुक्त तत्वाधान में मां भारती महाविद्यालय परिसर में रविवार 18 दिसंबर को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाहा रहा है जहां क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों की जांच निशुल्क की जाएगी जांच के बाद उन्हें परामर्श कर उपचार किया जाएगा *मां भारती कॉलेज के डायरेक्टर करणी सिंह राठौड़* ने कहा कि शिवाजी मंच केयर मल्टी स्पेशलिटी दाहोद के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच निशुल्क की जाएगी *शिविर के डॉक्टर राहुल तगारिया* ने बताया कि शिविर में चमड़ी के रोग डायबिटीज के रोग सांस के रोग किडनी पेशाब और पेट की तकलीफ जोड़ों के दर्द कमर दर्द इत्यादि बीमारियों के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच और उपचार किया जाएग *डॉ अमित राव* ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम में *डॉक्टर दीपेंद्र करणी सिंह राठौड़* *कमलेश निनामा डॉक्टर राहु...

नीमकाथाना का पेंशनर्स दिवस मनाया

चित्र
 नीमकाथाना का पेंशनर्स दिवस मनाया नीमकाथाना का पेंशनर्स दिवस जे पी पैलेस नीमकाथाना मैं श्री कल्याण प्रसाद मीणा पूर्व उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में मनाया गया इस समारोह में कई पेंशनर्स ने अपने अपने सुझाव दिए। तथा नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। अध्यक्ष श्री पीडी यादव उपाध्यक्ष श्री रणजीत कुमावत सचिव श्री आर एस बलोदा कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम शर्मा। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की पेंशनर्स समाज नीमकाथाना की मीटिंग माह के अंतिम रविवार को संतोषी माता मंदिर में प्रातः 11:00 आयोजित होती रहेगी पूर्णविराम मीटिंग में श्री राम देव सिंह यादव ढूंढ मल मिठारवाल ताराचंद मिठारवाल ज्ञानमूर्ति दीक्षित बनवारी लाल यादव निरंजन लाल शर्मा बालूराम यादव प्रभु दयाल महरानिया जगदीश प्रसाद अभय लक्ष्मी नारायण यादव कालीचरण सैनी उपस्थित होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। अंत में पेंशनर समाज कार्यकारिणी के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई।

प्रियंका कुमारी ने सी ओ गाइड के पद पर कार्य ग्रहण किया

चित्र
प्रियंका कुमारी ने सी ओ गाइड के पद पर कार्य ग्रहण किया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर आज नवनियुक्त सीओ गाइड प्रियंका कुमारी ने कार्य ग्रहण किया । इस अवसर पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवीन सीओ  गाइड का पुष्पमाला ,बुके प्रदान कर सम्मान किया इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने जिला सीकर की विभिन्न स्काउट गाइड गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला, स्थानीय संघ सीकर की ओर से महेंद्र पारीक सचिव स्थानीय संघ सीकर, स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा की ओर से संयुक्त सचिव एवं गाइड कैप्टन उर्मिला ने स्वागत  किया, गुरदयाल सिंह नरूका ग्रुप लीडर मरुधर ओपन रोवर कू सीकर रोवर ग्रुप की ओर से पवन सैनी स्काउट प्रभारी ने सुरभि सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकर की ओर से, रेजर लीडर निर्मला माथुर पद्मिनी रेंजर टीम की ओर से, सीनियर रेंजर दुर्गेश नंदिनी ,कविता दानोदिया , रोवर लखन कुमार सहित अनेक स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।      इस अवसर पर प्रियंका कुमारी ने कहा कि सीकर जिले की स्काउटिंग गाइडिंग की जो शानदार टीम है उसके साथ मिलकर जिला सीकर के समस्त स्थानी...

शैक्षिक उन्नयन में शिक्षणेत्तरकर्मियों की भूमिका

चित्र
 शैक्षिक उन्नयन में शिक्षणेत्तरकर्मियों की भूमिका वृंदावन। यूपी मिनिस्ट्रियल एजुकेशन एसोसिएशन की प्रदेश इकाई द्वारा उक्त विषयक संगोष्ठी एवं नवीन निर्वाचित प्रदेश कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह नववर्ष की बेला में वृंदावन में करने का निर्णय लिया गया  तैयारियों हेतु आलोक सिंह चौहान संघर्षी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को वृंदावन में हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से शिक्षणेत्तर कर्मी भाग लेने आएंगे ।मुकेश सिंह सिकरवार प्रदेश महामंत्री ने अवगत कराया कि उक्त संगोष्ठी में शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी , प्रमुख सचिव दीपक कुमार, महानिदेशक शिक्षा विजय किरण आनंद, शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह को बुलाने हेतु प्रदेश पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है ।उमेश गुप्ता प्रदेश मंत्री ने तैयारियों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व में जो भरोसा जताया है आगरा मंडल उस पर खरा उतरेगा संगोष्ठी ऐतिहासिक होगी और उसमें लिए गए निर्णय से प्रदेश सरकार को अवगत क...