कुशलगढ *21 दिसंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया की होने वाली जन आक्रोश महासभा को लेकर कुशलगढ़ विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई

कुशलगढ *21 दिसंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पुनिया की होने वाली जन आक्रोश महासभा को लेकर कुशलगढ़ विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई । अम्बेडकर भवन में आयोजित बैठक के मुख्यअतिथि पार्टी जिलाध्यक्ष गोविंदसिंह राव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया जी 21 दिसंबर को प्रातः 11 बजे मामाबालेश्वर दयाल चौराहे पर राजस्थान सरकार के कुशासन , जंगलराज , भ्रष्टाचार के खिलाफ एक विशाल जनआक्रोश महासभा करेंगे । उन्होंने प्रत्येक गांव से अधिक से अधिक लोगो महासभा में लाने का आग्रह किया । बैठक को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष कुशलगढ़ विधानसभा में पहली बार पधार रहे है । हम सबको उनका भव्य स्वागत करना है । अधिक से अधिक की संख्या में कार्यकर्ता जनआक्रोश महासभा को सुनने पधारे इसके लिए हम सभी को घर घर निमन्त्रण देना होगा । बैठक में कुशलगढ़ प्रधान कानहिंग रावत ने जनप्रतिनिधियों और बूथ अध्यक्षो को कार्ययोजना बनाने का आव्हान किया । बैठक को जिला महामंत्री जगमाल सिंह जी ...