हनी ट्रैप में फंसा कर वसूली की साजिश,, पाटन पुलिस ने बावरिया गैंग के छह सदस्य दबोचे*
*हनी ट्रैप में फंसा कर वसूली की साजिश,, पाटन पुलिस ने बावरिया गैंग के छह सदस्य दबोचे* ***** हनी ट्रैप के जरिए युवक को फसाकर रुपए एंठने की साजिश का बावरिया गैंग के सदस्यों का पाटन पुलिस ने पर्दा पाश किया । पाटन के निकट धांधेला निवासी युवा अनुज कुमार जो की ईमित्र संचालक है। उसके संपर्क में बावरिया गैंग की एक महिला सदस्य 21 नवंबर को आई। इसके बाद महिला के साथ एक युवक आया जो की ईमित्र संचालक को झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी देने लगा, उसके बाद युवक ने पाटन पुलिस थाने में सूचना दी, पीड़ित युवक अनुज कुमार सैनी पर लगातार दबाव बनाए जाने लगा । उसके बाद पाटन की पुलिस द्वारा नीम का थाना ,अजीतगढ़, शाहपुरा में दबीश देकर बावरिया गैंग के तीन पुरुष और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। पाटन पुलिस ने बताया कि महिला पहले संपर्क बनाती और उसके बाद झूठे मुकदमों में फसाने की धमकी देकर रुपए वसूलने का कार्य करती थी पाटन पुलिस की और अन्य पुलिस थाना स्टाफ के सहयोग से इन सभी बावरिया गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया । रिपोर्टर:: वॉइस ऑफ़ मीडिया::सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू