संदेश

नवंबर 23, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हनी ट्रैप में फंसा कर वसूली की साजिश,, पाटन पुलिस ने बावरिया गैंग के छह सदस्य दबोचे*

चित्र
 *हनी ट्रैप में फंसा कर वसूली की साजिश,, पाटन पुलिस ने बावरिया गैंग के छह सदस्य दबोचे* ***** हनी ट्रैप के जरिए युवक को फसाकर रुपए एंठने की साजिश का बावरिया गैंग के सदस्यों का पाटन पुलिस ने पर्दा पाश किया । पाटन के निकट धांधेला निवासी युवा अनुज कुमार जो की ईमित्र संचालक  है। उसके संपर्क में बावरिया गैंग की एक महिला सदस्य 21 नवंबर को आई। इसके बाद महिला के साथ एक युवक आया  जो की ईमित्र संचालक को झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी देने लगा, उसके बाद युवक ने पाटन पुलिस थाने में सूचना दी,  पीड़ित युवक अनुज कुमार सैनी पर लगातार दबाव बनाए जाने लगा । उसके बाद पाटन की पुलिस द्वारा नीम का थाना ,अजीतगढ़, शाहपुरा में दबीश  देकर बावरिया गैंग के तीन पुरुष और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। पाटन पुलिस ने बताया कि महिला पहले संपर्क बनाती और उसके बाद झूठे मुकदमों में फसाने की धमकी देकर रुपए वसूलने का कार्य करती थी पाटन पुलिस की और अन्य पुलिस थाना स्टाफ  के सहयोग से इन सभी  बावरिया गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया । रिपोर्टर:: वॉइस ऑफ़ मीडिया::सीकर नीमकाथाना राजस्थान शिंभू

विकास करें मगर अपनी विरासत को ना छोड़े’’: असम राज्यपाल

चित्र
 ‘विकास करें मगर अपनी विरासत को ना छोड़े’’: असम राज्यपाल - असम के राज्यपाल ने किया शिल्पग्राम का भ्रमण - कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियों से हुए गदगद -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। असम के माननीय राज्यपाल ने रविवार सुबह शिल्पग्राम का भ्रमण किया साथ ही बंजारा मंच पर लोक कलाओं की प्रस्तुतियां देखी। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि असम के माननीय राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने रविवार सुबह शिल्पग्राम का भ्रमण किया। सर्वप्रथम उनका शिल्पग्राम मुख्य द्वार पर तिलक एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। उसके बाद उनको शिल्पग्राम का अवलोकन कराया गया। वहां प्रदर्शित विभिन्न राज्यों की पारंपरिक झोपड़ियों, स्कल्पचर पार्क, ग्रामीण परिवेश तथा वहां स्थित हस्तशिल्प स्टॉलों के साथ ही आगामी दिनों में आने वाले शिल्पग्राम उत्सव की तैयारियों के बारे में बताया। इसके बाद बंजारा मंच पर लोक कलाकारों द्वारा लंगा मांगणियार, कालबेलिया, भपंग, गोंधल, डांगी आदि लोक संस्कृतियों की प्रस्तुतियां देखी तथा कलाकारों से संवाद भी किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश चांदवान...

रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्तदान

चित्र
 रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्तदान  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर, सुंदर देवी कोठारी ट्रस्ट उदयपुर, तुलसी निकेतन रेजिडेंशियल स्कूल और माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, राजस्थान चैप्टर-उदयपुर द्वारा सयुक्त तत्वाधान में आज तुलसी निकेतन रेजिडेंशियल स्कूल, सेक्टर-4, उदयपुर में रक्तदान अभियान का आयोजन किया गया।  जिसमें ब्लड बैंक के सदस्यों की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया। एमईएआई सदस्यों और अन्य लोगों द्वारा 55 यूनिट रक्त दान किया गया। इस अवसर पर माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया, उदयपुर के सचिव आसिफ एम अंसारी, संयुक्त सचिव डाँ. हितांशु कौशल, कार्यालय सहायक सत्य नारायण जोशी सहित रक्तदान किया गया। इस अवसर पर एमईएआई के पूर्व अध्यक्ष अरूण कुमार कोठारी, नेशनल काउंसिल मेंबर डाँ सुनील कुमार वशिष्ट, मकबूल अहमद, ओम प्रकाश आगाल, डाँ मुकेश जागेटिया उपस्थित थे। सभी रक्तदाताओं को महावीर इन्टरनेशनल द्वारा उपहार और प्रमाण पत्र दिए गए।

बी एन आई उदयपुर विश्व का सर्वश्रेष्ठ रीजन घोषित

चित्र
 बी एन आई उदयपुर विश्व का सर्वश्रेष्ठ रीजन घोषित उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आस्टेªेलिया के सिडनी में चल रहे बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल का ग्लोबल सम्मिट में बीएनआई उदयपुर को विश्व भर में सर्वाधिक रिटेंशन के लिए सर्वश्रेष्ठ रीजन घोषित किया गया। उदयपुर बीएनआई के फाउंडर एवं कार्यकारी अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने बताया कि विश्व भर में सभी सदस्य आपसी सहयोग से सालाना 340000 करोड़ रुपए का व्यापार करते हैं। उदयपुर में अभी 6 चैप्टर एवं 210 से ज्यादा सदस्य आपसी सहयोग से अच्छा व्यापार कर रहे। जल्द ही उदयपुर बी एन आई कॉरपोरेट एवं टोपाज चैप्टर लॉन्च करने जा रहा है।

सी0 एम0 ओ0 डॉ ए0 एन0 प्रसाद एवं पूर्व क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैश्य के विरुद्ध अधिवक्ता का अनिश्चित कालीन धरना आज पांचवें दिन भी जारी रहा=

चित्र
 सी0 एम0 ओ0 डॉ ए0 एन0 प्रसाद एवं पूर्व क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैश्य के विरुद्ध अधिवक्ता का अनिश्चित कालीन धरना आज पांचवें दिन भी जारी रहा= ================ सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ । संजीवनी नर्सिंग होम, प्रतापगढ़ के संचालक डॉ. एस. एस. गुप्ता पर आयुष्मान कार्डधारक मरीज से मृत्यु का भय दिखाकर अवैध धन की मांग करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष ने न्याय न मिलने पर 19/11/25 से जिला कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा और पिपरी खालसा गांव निवासी रवि कुमार द्विवेदी, जिनके पिता देवी प्रसाद द्विवेदी आयुष्मान कार्डधारक हैं, ने बताया कि वह 10 फरवरी 2025 को अपने पिता का हार्निया ऑपरेशन कराने के लिए संजीवनी नर्सिंग होम पहुंचे थे। आरोप है कि डॉ. एस. एस. गुप्ता ने ऑपरेशन के लिए “दूसरे डॉक्टर को बुलाने” के नाम पर 15,000 रुपये की मांग की । पीड़ित द्वारा इस प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी प्रतापगढ़ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी से की गई थी, परंतु पीड़ित का आरोप है कि आठ माह बीत जाने के बाद भी जांच के नाम पर मामला उलझा हुआ है और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। रवि कुमार द्विवेदी के अनु...

लफ़्ज़ों की महफ़िल की काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह

चित्र
 लफ़्ज़ों की महफ़िल की काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था लफ़्ज़ों की महफ़िल की हर माह आयोजित होने वाली काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को अशोका पैलेस के बैंक्वेट हॉल में किया गया। इस गोष्ठी में शहर के कई वरिष्ठ और युवा कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं और श्रोताओं का दिल जीत लिया। संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि गोष्ठी मे अक्टूबर माह में आयोजित काव्य प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए। प्रथम स्थान  सुभाष  अग्रवाल "साकी",  द्वितीय स्थान श्री मनोहर डेम्बला तथा तृतीय स्थान श्रीमती नूतन बेदी ने प्राप्त किया तथा इन्हें विशेष पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शहर के वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. श्रीनिवासन  अय्यर को पगड़ी, शाॅल, उपरना ओढ़ाकर तथा अभिनंदन पत्र  एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संयोजक पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय ‘प्रेमी’ ने बताया कि  आज की काव्य गोष्ठी में डाॅ. शाहिद इकबाल शेख, कमल प्रकाश मेहता, मनोहर डेम्बल...

उदयपुर को मिला ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ अवॉर्ड आउटलुक ट्रैवलर अवॉड्र्स 2025 में एक बार फिर चमका राजस्थान

चित्र
 उदयपुर को मिला ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ अवॉर्ड  आउटलुक ट्रैवलर अवॉड्र्स 2025 में एक बार फिर चमका राजस्थान  नई दिल्ली/उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। झीलों की नगरी उदयपुर ने वेडिंग टूरिज़्म में अपने महत्व को एक बार फिर साबित करते हुए आउटलुक ट्रैवलर अवॉड्र्स 2025 में ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ का खिताब हासिल किया। यह अवॉर्ड शनिवार को नई दिल्ली स्थित हयात रीजनसी में आयोजित भव्य समारोह में घोषित किया गया। सिक्किम के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री टी.टी. भूटिया द्वारा राजस्थान पर्यटन के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी और संयुक्त निदेशक (उदयपुर) सुमिता सारोच को प्रदान किया गया।  गौरतलब है कि डेस्टिनेशन वेडिंग श्रेणी में राजस्थान लगातार अग्रणी रहा है। महलों, झीलों और मेवाड़ी धरोहर की वजह से उदयपुर वर्षों से देश-विदेश के कपल्स की पहली पसंद बना हुआ है। हाल के वर्षों में उदयपुर एशिया ही नहीं बल्कि वैश्विक रैंकिंग में भी शीर्ष पांच गंतव्यों में शामिल रहा है। “भारतीय वेडिंग डेस्टिनेशन में राजस्थान नंबर वन, अब वैश्विक स्तर पर भी मजबूत मौजूदगी” उपमुख्यमंत्री व पर्यटन...

एम.एम.पी.एस ने एनसीसी स्थापना दिवस मनाया

चित्र
 एम.एम.पी.एस ने एनसीसी स्थापना दिवस मनाया उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर में 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस अनुशासन, नेतृत्व एवं देशभक्ति की भावना के साथ एक विशेष प्रार्थना सभा के रूप में मनाया गया। सेकंड ऑफिसर मोनिका सेठ के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस सभा को 5 राज गर्ल्स बटालियन छब्ब्, उदयपुर (आर्मी विंग) के कैडेट्स ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एनसीसी के चारों जूनियर डिवीजन विंग्स की सक्रिय एवं प्रभावशाली भागीदारी रही, जिसने एकता और सामूहिक गौरव का अद्भुत परिचय दिया। कार्यक्रम का संयोजन कैडेट गौरिका त्रिवेदी ने किया। प्रार्थना “जहाँ मन बिना डर के हो३” का सुमधुर वाचन कैडेट शनाया नागोरी द्वारा किया गया। दैनिक समाचार कैडेट भावी गौड़ ने एवं सुविचार कैडेट इशिका मिश्रा ने प्रस्तुत किए। कैडेट नव्या जैन ने अपने प्रभावशाली भाषण में छब्ब् स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सार्जेंट फातिमा उदयपुरवाला द्वारा एनसीसी की शपथ दिलाई गई, जिसने कैडेट्स की सेवा, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति के संकल्प को सुदृढ़ किया। सांस्कृतिक प्रस्...

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात

चित्र
 डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात उदयपुर।विवाह समारोह में शामिल होने आए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनके मित्र अमरीकी बिजनेसमैन राज मंटेना ने उदयपुर सिटी पैलेस पहुंच डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की। डॉ. मेवाड़ ने मेवाड़ी रीति अनुसार डोनाल्ड जॉन ट्रंप जूनियर और राज मंटेना की मेहमान नवाजी की और उनके मध्य मेवाड़ के इतिहास और संस्कृति के साथ ही वर्तमान वैश्विक घटनाओं पर चर्चा  हुई। मेवाड़ के इतिहास पुरुष महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा और महाराणा प्रताप के शोर्य और मेवाड़  के धर्म पालन से ट्रंप जूनियर काफी प्रभावित हुए। इस मुलाकात पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और मंटेना को मेवाड़ के प्रतीक चिह्न भेंट किए, जिसे ट्रंप जूनियर ने विशेष और यादगार बताया।

0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई

चित्र
 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरोही नीमकाथाना पहले दिन पल्स पोलिया अभियान के तहत 68 बच्चों को पुलिया की खुराक दी गई कार्यक्रम मे बढ़कर Anm नीलम द्वारा 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली* लीडर ट्रेनर बलराज सिंह ने किया रक्तदान *रक्तदान महादान को किया चरितार्थ*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली*   लीडर ट्रेनर बलराज सिंह ने किया रक्तदान  *रक्तदान महादान को किया चरितार्थ*  जंबूरी ग्राउंड लखनऊ ,23 नवंबर भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित 19वीं नेशनल जंबूरी के प्रथम दिन ही राजस्थान प्रदेश के भरतपुर जिले के लीडर ट्रेनर बलराज सिंह ने रक्तदान कर कहा कि रक्त किसी पौधे पेड़ अथवा कंपनी में नहीं बनाया जा सकता। रक्तदान से  किसी की जिंदगी को बचाया जा सकता है,अतः हमें दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद के लिए रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश के राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल, सी.ओ. स्काउट झुंझुनू महेश कालावत,सी.ओ. स्काउट भरतपुर देवेंद्र मीणा, सी ओ गाइड कल्पना शर्मा ने बलराज सिंह के रक्तदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान ही जीवनदान है। इस दौरान बलराज सिंह ने बताया कि उन्होंने 10वीं बार रक्तदान किया है।  

जयपुर के सबसे बड़े वृद्धाश्रम में उमड़ा भक्तों का सैलाव विशाल कलश यात्रा में 1100 महिलाओं ने लिया भाग

चित्र
 जयपुर के सबसे बड़े वृद्धाश्रम में उमड़ा भक्तों का सैलाब🌹👏🌹👏👏 विशाल कलश यात्रा में 1100 महिलाओं ने लिया भाग 🌹👏 जयपुर सूर्य नारायण सेवा फाउंडेशन वृद्ध आश्रम के तत्वाधान में अष्टम दिवसीय आयोजन श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ एवं श्री गोपाल महायज्ञ एवं विशाल कलश यात्रा का आयोजन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी बालमुकुंद आचार्य जी महाराज श्री श्री 1008 महंत अच्युतम कृष्ण दास जी महाराज के पावन सानिध्य में इस आयोजन की विशाल कलश यात्रा श्री भोमिया जी महाराज मंदिर में पंडित विष्णु जी शास्त्री रवि शास्त्री के पावन सानिध्य में पूजन हुआ घोड़ी बैंड बाजे के साथ 1100 महिलाओं ने भाग लिया कलश यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए कथा स्थल  पहुंची कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया आयोजन समिति सदस्य भवानी सिंह शेखावत ने बताया राजस्थान की सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश जी शास्त्री खाचरियावास के पावन सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ प्रथम दिवस की कथा में शास्त्री जी ने महात्मा की कथा भक्ति ज्ञान वैराग्य की कथा की कथा का रसपान कराया सांवरियो है सेठ मारी राधा जी सेठ...

विधानसभा क्षेत्र जमवा रामगढ़ के ब्लॉक जमवा रामगढ़ एवं आँधी के समस्त ब्लॉक कार्यकारणी एवं BLA प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

चित्र
 जयपुर आज दिनाडु 23/11/2025 को मुख्यालय जमवा रामगढ़ बादियावाला मोड पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला अध्यक्ष जयपुर देहात के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर B.L,o की विधानसभा क्षेत्र जमवा रामगढ़ के ब्लॉक जमवा रामगढ़ एवं आँधी के समस्त ब्लॉक कार्यकारणी एवं BLo प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त SIR प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयपुर पूर्व देहात श्रीमान गोपाल जी मीना द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मंजू शर्मा प्रभारी विधानसभा जमवारामगढ़ रही। SIR प्रशिक्षण कर्यशाला को श्री गोपाल जी मीना द्वाए सम्बोधित करते हुए समस्त BLo, कांग्रेस संगठन कार्यकारणी को SIR के महत्व और उद्देश्य के लिए आगाह करते हुए पूरी सावधानी व सतर्कता से प्रत्येक वोटर के SIR फार्म भरवाने के  निर्देश दिये। बिहार का उदाहरण देते हुए  उन्होंने  बताया कि पूरी सतर्कता से  सभी वोटर्स के फार्म भरवाने हेतु स्पष्ट रूप से विस्तृततौर से उदबोधन दिया। साथ सम्पूर्ण जिला देहात पूर्व एवं विधानसभा जमवारामगढ़ को पुनः जिलाध्यक्ष बनने पर जनता एवं कार्यकर्त...

द्वितीय जयपुर चेस क्लब र रेपिड चेस टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ

चित्र
 * द्वितीय जयपुर चेस क्लब र रेपिड चेस टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ * -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 7 राउंड में खेली जा रही है, जिसमें विजेताओं के लिए ₹25,000 नगद पुरस्कार, कुल 31 ट्रॉफियाँ एवं मेडल निर्धारित किए गए हैं। युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु विशेष श्रेणी पुरस्कार भी रखे गए हैं। शुभारंभ आज प्रातः उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। प्रतियोगिता का प्रथम शुभ मुहूर्त चाल JDCA के कोषाध्यक्ष मधु मेहता  एवं स्कूल के डायरेक्टर प्रभात शर्मा जी द्वारा चलकर किया गया। उद्घाटन के साथ ही समूचे खेल परिसर में खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला। JDCA के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा का स्तर अत्यधिक उत्कृष्ट है। कुल 133 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया है, जिनमें से 31 इंटरनेशनल रेटिंग खिलाड़ी शामिल हैं। विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों की भागीदारी ने प्रतियोगिता को और अधिक रोमांचक बना दिया है। कार्यक्रम का आयोजन Jaipur Chess Club द्वारा किया जा रहा है तथा यह...

गुलाब सलाट एक्शन एक्टर को मिला है राजकोट गुजरात से सौराष्ट्र सम्राट न्यूज़ चैनल पुरस्कार अवार्ड

चित्र
 गुलाब सलाट एक्शन एक्टर को मिला है राजकोट गुजरात से  सौराष्ट्र सम्राट न्यूज़ चैनल पुरस्कार अवार्ड एक्शन एक्टर के रूप में तारीख 16 11 2025  स्पेशल थैंक यू परेश चौहान सर राजकोट से  मुम्बई: गुजरात के आनंद जिले के एक साधारण परिवार में जन्मे गुलाब सलाट आज भारतीय सिनेमा के उभरते हुए एक्शन एक्टर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। गरीबी, संघर्ष और असफलताओं के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनके जीवन की कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखता है, लेकिन हालात से हार मान लेता है। गुलाब को अब तक कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं —पुरस्कार अभिनंदन पत्र राष्ट्रीय एकता सन्मान महासोळा राज्यस्तरीय लोक सेवा गौरव अवार्ड  दिल्ली बॉलीवुड सिने रिपोर्टर अवार्ड, नागपुर गौरव महाराष्ट्र अवार्ड, मुंबई जन गौरव कार्य दर्पण अवार्ड, वडोदरा सिने मीडिया अवार्ड, और वाइब्रेंट गुजराती फिल्म अवार्ड। ये सम्मान उनके कठिन परिश्रम और प्रतिभा की पहचान हैं।   *संघर्ष की शुरुआत: तंबू से मुंबई तक का सफर* गुलाब के पिता तम्मा भाई सलाट बेहद गरीब थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन एक खाट-त...

उपयोगी ऊनी एवं सूती वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

चित्र
 सेवा परमो धर्मः के भाव को अंगीकृत करते हुए आज सर्व समाज सेवा समिति, इंदिरा गांधी नगर के सदस्यों द्वारा साफ, स्वच्छ, उपयोगी ऊनी एवं सूती वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। डा अशोक दुबे ने बताया कि  इंदिरा गांधी नगर एवं आस पास स्थित दिहाड़ी श्रमिकों की बस्तियों,सेक्टर 04 ,सैक्टर 03, सब्जी मंडी के पास,। सेक्टर 02 में वस्त्र वितरण किया गया। ऊनी वस्त्र पाकर छोटे बच्चों एवं श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान एवं संतोष का भाव दिखाई दिया,  इस अवसर पर समिति सदस्य श्री इंदर चंद्र जी, नरेश जी,अवध जी, दिनेश जी, नीतेश जी, हेमेंद्र जी,शिवचरण जी, छोटे लाल जी सैनी, रामचंद्र जी,भारत भूषण जी, दिनेश जी, गुनीराम जी,संदीप शर्मा बानूड़ा,  डा अशोक दुबे उपस्थित रहे।