एम.एम.पी.एस ने एनसीसी स्थापना दिवस मनाया

 एम.एम.पी.एस ने एनसीसी स्थापना दिवस मनाया




उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर में 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस अनुशासन, नेतृत्व एवं देशभक्ति की भावना के साथ एक विशेष प्रार्थना सभा के रूप में मनाया गया। सेकंड ऑफिसर मोनिका सेठ के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस सभा को 5 राज गर्ल्स बटालियन छब्ब्, उदयपुर (आर्मी विंग) के कैडेट्स ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एनसीसी के चारों जूनियर डिवीजन विंग्स की सक्रिय एवं प्रभावशाली भागीदारी रही, जिसने एकता और सामूहिक गौरव का अद्भुत परिचय दिया।

कार्यक्रम का संयोजन कैडेट गौरिका त्रिवेदी ने किया। प्रार्थना “जहाँ मन बिना डर के हो३” का सुमधुर वाचन कैडेट शनाया नागोरी द्वारा किया गया। दैनिक समाचार कैडेट भावी गौड़ ने एवं सुविचार कैडेट इशिका मिश्रा ने प्रस्तुत किए। कैडेट नव्या जैन ने अपने प्रभावशाली भाषण में छब्ब् स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात सार्जेंट फातिमा उदयपुरवाला द्वारा एनसीसी की शपथ दिलाई गई, जिसने कैडेट्स की सेवा, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति के संकल्प को सुदृढ़ किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कैडेट्स दृष्टि पालीवाल और काश्वी व्यास का मनमोहक बांसुरी वादन, कैडेट विधि जैन की सारगर्भित हिंदी कविता तथा कैडेट्स रिशा मट्टा, तिशा मट्टा, अनुषा जैन और दृष्टि सुखवाल की ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुति ने मंच को जीवंत कर दिया।

विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने संबोधन में कहा कि एनसीसी राष्ट्र और समाज निर्माण की एक सशक्त धुरी है, और विद्यालय विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन देकर उन्हें सशक्त एवं सक्षम नागरिक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

कार्यक्रम का समापन विशेष बैंड प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने समारोह की गरिमा और उत्साह को और अधिक ऊँचाई प्रदान की। समूचे कार्यक्रम में कैडेट्स का अनुशासन, समर्पण, देशभक्ति और उत्कृष्ट प्रस्तुति उल्लेखनीय रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई