संदेश

अक्टूबर 8, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इदरीसिया समाज के सामाजिक कार्यकर्ता का हुआ इंतकाल

चित्र
 *इदरीसिया समाज के सामाजिक कार्यकर्ता का हुआ इंतकाल *👈✍️ *जयसिंहपुर ( सुल्तानपुर)* *विकास खण्ड जयसिंहपुर के अन्तर्गत ग्राम सभा पुरुषोत्तमपुर रघुवंशी गांव निवासी इदरीसिया (दर्जी) समाज के कार्यकर्ता, बिरादरी की खिदमत में हमेशा खड़े रहने वाले, हर एक नेक काम में हिस्सा बंटाने वाले, गरीबों एवं मिस्कीनों की मदद करने वाले, गरीब बेवाओं की लड़कियों की शादी कराने वाले, सुल्तानपुर जिले में इदरीसिया (दर्जी) समाज की आन - बान शान रहे नूर हसन इदरीशी उर्फ कौसर अली का अचानक इंतकाल हो गया, इंतकाल की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छा गया, शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का सुबह से देर रात तक तांता लगा रहा। उनकी नमाजे जनाजा मौलाना फिदाहुसैन साहब ने पढ़ाई, भीड़ ज्यादा होने की वजह से 11 सफ़ (लाइन) में खड़े होकर लोगों ने जनाजे की नमाज़ पढ़ी,और उन्हें कल बाद नमाजे जोहर पुरुषोत्तमपुर रघुवंशी के कब्रिस्तान में दफनाया गया। इस अवसर पर मोहम्मद फिरोज इदरीशी, अब्दुल कलाम, मौलाना महबूब आलम, मास्टर राहत अली सलमानी, मुस्लिम इदरीशी महासभा मया ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर मुबारक अली इदरीशी, मया ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोह...

बनाथला स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र पर वन्य जीव सप्ताह के शपथ ली

चित्र
 बनाथला स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र पर वन्य जीव सप्ताह के शपथ ली राजस्थान राज्य भारत स्काउट स्काउट गाइड , नेशनल ग्रीन कर इको क्लब सदस्यों ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला पर स्थानीय संघ   सचिव रामलाल चौधरी, प्रभु दयाल कुमावत, सहायक सचिव फूल मोहम्मद, हनुमान प्रसाद सिंघल, के मार्गदर्शन में वन्य जीव सप्ताह मनाया गया जिसके तहत जीवन को बचाने की शपथ दिलवाई गई एवं प्रशिक्षण केंद्र पर श्रमदान किया। कार्यक्रम के दौरान डीएलएड के स्काउट गाइड संभागी , रोवर एवं इको क्लब सदस्य, इको क्लब प्रभारीगण,हेमराज कुमावत, तुलसी राम कुमावत,मोहन सिंह महला, नारायण सिंह महला, संजय रोहिल, सहित अन्य गणमान्य नागरिक गणो ने भाग लिया।

शिविर का उद्घाटन श्री विनोद कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण करके किया

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ उदयपुरवाटी और गुढ़ागौड़जी के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय और तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में 07.10.2024 से 12.10.20240 किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन श्री विनोद कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण करके किया ।इस अवसर पर  भंवर सिंह शेखावत,नाहर सिंह गिल, भंवर लाल मीणा, मनोहर लाल रणवा,रतन लाल, हरिराम मोरवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।इस अवसर पर श्री विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि डॉ.आनन्द शर्मा के अथक प्रयासों से प्रति वर्ष आयोजित किए जा रहे इस स्काउट गाइड शिविर का मुख्य उद्देश्य सुनागरिक बनाना है। इसके लिए स्काउट गाइड के लिए नि: शुल्क भोजन, आवास और स्काउट गाइड पोशाक भी उपलब्ध कराई जाती है।

फ़िरोज़ाबाद मिट्टी की डाय गिरने से चार मजदूर मिट्टी में दबे*

चित्र
 *फ़िरोज़ाबाद मिट्टी की डाय गिरने से चार मजदूर मिट्टी में दबे*  सुभाष तिवारी लखनऊ फ़िरोज़ाबाद कार पार्किंग की जगह पर दीवार लगाने के लिए खोद रहे थे नीव  भरभराकर गिरी मिट्टी की डाय, मजदूरों को मिट्टी में दबा देखकर मिट्टी में कूदे आर्मी के सूबेदार देशराज सिंह के संग साथी जवान  आर्मी ऑफिसर ओर जवानों ने समय रहते मजदूरों को शकुशल बाहर निकाला  6 यूपी बटालियन Ncc के दफ्तर के बाहर हुआ था हादसा  थाना रामगढ़ के विनश हीरो की एजेंसी के बराबर बनी गली का मामला

राष्ट्रीय प्रवक्ता बने बिहार समाज संगठन के सुभाष बिहारी*

चित्र
 *राष्ट्रीय प्रवक्ता बने बिहार समाज संगठन के सुभाष बिहारी*  *     जयपुर | बिहार समाज संगठन के विशेष शिष्ट मंडल एवं कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में सुभाष बिहारी को मनोनीत किया है | समाज के कोर कमेटी द्वारा उनको प्रमाण पत्र दिया गया है | कोर कमिटी व विशेष शिष्ट मंडल के सदस्यों ने व्यापक स्तर पर समाज की ओर से कार्य विस्तार पर चर्चा किया गया | बिहार समाज संगठन ने अपने आगामी कार्यक्रम को रूपरेखा के बारे विस्तार से बताया | आगामी कार्यक्रमों को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा व राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार एवं तमाम पदाधिकारियों और कोर कमेटी सदस्य को अवगत कराया गया | सुभाष बिहारी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए संगठन की राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व संभालने के स्वीकृति प्रदान की | राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि साॕल, साफा एवं गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया गया | समाज की ओर से स्वागत व अभिनंदन सम्मान स्वरूप किया गया | कोर कमेटी के सदस्य राम आशीष पॖजापति, चंदन रावत, सुशील कुमार सिंहा, डॉ अर...

यात्रियों के लिए नवरात्रि स्पेशल थाली! - 150 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध नवरात्रि स्पेशल थाली। - ऑनलाईन ऑर्डर की भी है सुविधा, मोबाईल ऐप व वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं।

चित्र
 यात्रियों के लिए नवरात्रि स्पेशल थाली! - 150 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध नवरात्रि स्पेशल थाली। - ऑनलाईन ऑर्डर की भी है सुविधा, मोबाईल ऐप व वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं। नई दिल्ली : त्योहारों के सीजन का उल्लास अब भारतीय रेल के स्टेशनों पर भी देखने को मिल रहा है। नवरात्रि के पावन त्योहार के दौरान जब यात्री अपनी मंजिलों की ओर रवाना हो रहे हैं, तो उनकी सुख-सुविधा का विशेष ध्यान रखने हेतु भारतीय रेल ने 150 से अधिक स्टेशनों पर नवारत्रि व्रत स्पेशल की थाली लॉंच की है। नवरात्रि के दौरान यात्रा करने वाले पैसेंजर्स अब अपने खाने-पीने की चिंता से मुक्त होकर सफर में स्वादिष्ट व्रत थाली का लुफ्त उठा सकेंगे। मुंबई सेंट्रल, दिल्ली जंक्शन, सूरत, जयपुर, लखनऊ, पटना जंक्शन, लुधियाना, दुर्ग, चेन्नई सेन्ट्रल, सिकंदराबाद, अमरावती, हैदराबाद, तिरूपति, जालंधर सिटी, उदयपुर सिटी, बेंगलूरू कैंट, नई दिल्ली, ठाणे, पुणे एवं मैंगलोर सेन्ट्रल स्टेशन आदि जैसे लगभग 150 से अधिक स्टेशन पर नवरात्रि स्पेशल थाली की सुविधा उपलब्ध है। यात्री ऑनलाईन व मोबाई ऐप के जरिए भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह स्पेशल व्रत की...

जयपुर श्री राधा मोहन हॉस्पिटल हाथोज में फायर एनएससी नहीं होने के कारण कई मरीजों की जान खतरे में

चित्र
 जयपुर श्री राधा मोहन हॉस्पिटल हाथोज में फायर एनएससी नहीं होने के कारण कई मरीजों की जान खतरे में होने की आशंका है जानकारी के मुताबिक श्री राधा मोहन हॉस्पिटल हाथोज में फायर ब्रिगेड अग्निस सैमसंग विभाग की एनएससी नहीं है यानी की अग्नि संपन्न विभाग का कोई भी यंत्र इस अस्पताल में नहीं है जिसके कारण भर्ती मरीज या यहां पर आने वाले मरीज में आमजन की जान को खतरा है क्योंकि यहां व्यस्त मार्ग होने के कारण वह तीन मंजिला यह हॉस्पिटल होने के कारण यहां कभी भी कोई भी अनहोनी दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना बनी रहती है लेकिन अस्पताल संचालकों की लापरवाही के कारण मरीजों की जान खतरे में डाल रखी है इस संबंध में अभी तक फायर ब्रिगेड अग्नि सैमसन विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की करने के कारण अस्पताल संचालक को द्वारा अभी तक अभी शमशान यंत्रों का उपयोग नहीं किया गया है

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो मे अस्थाइ बढोतरी* *05 जोडी रेलसेवाआ में बढाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो मे अस्थाइ बढोतरी* *05 जोडी रेलसेवाआ में बढाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 05 जोडी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 14118/14117, भिवानी-प्रयागराज-भिवानी रेलसेवा भिवानी से दिनांक 10.10.24 से 31.10.24 तक एवं प्रयागराज से दिनांक 11.10.24 से 01.11.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  2. गाडी संख्या 22464/22463, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा बीकानेर से दिनांक 12.10.24 से 29.10.24 तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक 13.10.24 से 01.11.24 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  3. गाडी संख्या 12463/12464, दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिल्ली सराया से दिनांक 16.10.24 से 30.10.24 तक एवं जोधपुर से दिनांक 17.10.24 से 31.10.24 तक 01 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब...

स्थानीय संघ पाटन की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

चित्र
 स्थानीय संघ पाटन की कार्यकारिणी बैठक संपन्न राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन की द्वितीय कार्यकारिणी बैठक पंचायत समिति पाटन सभागार में प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाटनश्री सत्य प्रकाश टेलर की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।बैठक में सचिव शिशपाल सैनी ने गत वर्ष की कार्यकारिणी बैठक का पठन किया । बैठक में सहायक जिला कमिश्नर, ट्रेनिंग काउंसलर के रिक्त पदों पर नियुक्ति पर चर्चा की गई।बैठक में उपस्थित सदस्यों ने द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर, वार्षिक अधिवेशन, अभिनवन शिविर, स्थानीय संघ के लिए भूमि आवंटन तथा नयी कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई । पूर्व सचिव बाबूलाल गुर्जर ने सभी का परिचय करवाया तथा झुंझुनू में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने हेतु सदन में प्रस्ताव रखा । प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्री सत्यप्रकाश टेलर ने ग्रुपों में सक्रियता लाने पर बल दिया। सहायक जिला कमिश्नर श्री ओम प्रकाश चौधरी ने भूमि आवंटन हेतु कमेटी बनाकर प्रयास करने का सुझाव दिया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने दिए प्रस्तावों का अनुमोदन किया।बैठक में प्रभारी कमिश्नर ...