इदरीसिया समाज के सामाजिक कार्यकर्ता का हुआ इंतकाल

*इदरीसिया समाज के सामाजिक कार्यकर्ता का हुआ इंतकाल *👈✍️ *जयसिंहपुर ( सुल्तानपुर)* *विकास खण्ड जयसिंहपुर के अन्तर्गत ग्राम सभा पुरुषोत्तमपुर रघुवंशी गांव निवासी इदरीसिया (दर्जी) समाज के कार्यकर्ता, बिरादरी की खिदमत में हमेशा खड़े रहने वाले, हर एक नेक काम में हिस्सा बंटाने वाले, गरीबों एवं मिस्कीनों की मदद करने वाले, गरीब बेवाओं की लड़कियों की शादी कराने वाले, सुल्तानपुर जिले में इदरीसिया (दर्जी) समाज की आन - बान शान रहे नूर हसन इदरीशी उर्फ कौसर अली का अचानक इंतकाल हो गया, इंतकाल की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छा गया, शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का सुबह से देर रात तक तांता लगा रहा। उनकी नमाजे जनाजा मौलाना फिदाहुसैन साहब ने पढ़ाई, भीड़ ज्यादा होने की वजह से 11 सफ़ (लाइन) में खड़े होकर लोगों ने जनाजे की नमाज़ पढ़ी,और उन्हें कल बाद नमाजे जोहर पुरुषोत्तमपुर रघुवंशी के कब्रिस्तान में दफनाया गया। इस अवसर पर मोहम्मद फिरोज इदरीशी, अब्दुल कलाम, मौलाना महबूब आलम, मास्टर राहत अली सलमानी, मुस्लिम इदरीशी महासभा मया ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर मुबारक अली इदरीशी, मया ब्लॉक मीडिया प्रभारी मोह...