संदेश

जून 17, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अभिनेत्री कुमारी तेजल* *देशमुख इसने इंस्टाग्राम* *पर 3 महीने में 48.6k बढ़ा

चित्र
 *अभिनेत्री कुमारी तेजल* *देशमुख इसने इंस्टाग्राम* *पर 3 महीने में 48.6k बढ़ गये ओर इंस्टाग्राम पर इनका ब्लूटिक हुआ बहोत* *हार्दिक अभिनंदन* सवाद दाता मुंबई स्नेहा हमारी एक अभिनेत्री कुमारी तेजल देशमुख इन्होंने कहीं मुश्किलों का सामना करने के बाद कड़ी मेहनत करते किसी बात से ना डरते अपने लक्ष्य को बिना भूले उसी के ऊपर डटे रहना और इंतजार के साथ परिश्रम पर विश्वास रखा और आज इंस्टाग्राम गूगल की तरफ से इनको ब्लू टिक इंस्टाग्राम अकाउंट में दे दिया गया है एक सामान्य परिवार से निकल के ओम्कारेश्वर जैसे एक छोटे से गांव लेकिन शिव जी का आशीर्वाद लेकर श्री ओमकारेश्वर भगवान की भक्त मुंबई की माया नगरी में अपनी पहचान इन्होंने बनाई और इनको जितना आज तक हमने सबने प्यार दिया इससे कहीं ज्यादा हमें इनका सपोर्ट करना चाहिए और इनके कामयाबी के लिए ढेर सारी इनको बधाई सभी की तरफ से

एक्ट्रेस वीना वर्मा रिंकी के सफलता की ओर बढ़ते कदम

चित्र
 एक्ट्रेस वीना वर्मा रिंकी के सफलता की ओर बढ़ते कदम वीना ने सुरुवत मै म्यूजिक एल्बम सर्ट मूवी की ब्लेक जाकेट के बाद मै की नो सॉरी मूवी वीना वर्मा की ये दो मूवी रिलीज हो चुकी है मुन्ना विधायक फ्लोर पे है दंगा, अनहोनी एक प्यार की, सटोरिया, प्यार फिर प्यार है,वीना वर्मा एक्टिंग के साथ साथ हिंदी भोजपुरी अवधी भाषा की प्रोडूसर भी है वो दिन दूर नहीं की वीना वर्मा रिंकी का फ़िल्म इंडस्ट्री एक बड़ा नाम होगा वीना वर्मा की एक खास बात है की किसी ना किसी बात को लेके चर्चा मै बनी रहती है इस समय एक साथ कई फ़िल्में कर रही है इस लिए चर्चा मै बनी हुईं है

दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान में चलाए जा रहे कला कौशल ग्रीष्मकालीन निशुल्क शिविर में आज दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें निर्णायक दल के अनुसार प्रथम स्थान पर नीतू ,द्वितीय स्थान पर वंदना और रिंकू ,तृतीय स्थान पर रक्षा का चयन किया गया। सम्मान कार्यक्रम पर इनको इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर निर्णायक संजू कौशिक, मन्जू कुमारी शर्मा, हेमलता रही। शेर सिंह प्रधानाचार्य , दिलीप कुमार तिवारी सचिव,कैलाश चंद्र शर्मा ,बाबूलाल किरोड़ीवाल, शिवपाल बलाई संजू कौशिक राजेश वॉयला,शुभ राम यादव, किशन राज जाखड़ ,सुरेश यादव आदि प्रशिक्षण मौजूद रहे।

पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए - संतोष मूण्ड

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर प्रेस विज्ञप्ति 17 जून 2023 स्काउट गाइड ने बनाया मरुस्थलीकरण प्रसार एवं सूखा रोक संघर्ष दिवस  पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए - संतोष मूण्ड राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर   के तत्वावधान में आज राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर मे विश्व मरुस्थलीकरण प्रसार एवं सूखा रोक संघर्ष दिवस संतोष मुंड सरपंच पिपराली, मनोज सोडाणी, सुनील काबरा मुरारी खेतान विकास शर्मा एवं भामाशाह संदीप पारीक के आतिथ्य मे समारोह पूर्वक मनाया ।  कार्यक्रम में मरुस्थलीकरण रोकथाम पर स्काउट गाइड बालक बालिकाओं द्वारा गीत, लक्की पारीक द्वारा भाषण, महेंद्र कुमार पारीक द्वारा कविता एवं आगंतुक अतिथि द्वारा मरुस्थली रोकथाम भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया निबंध पोस्टर एवं हैंगिंग गार्डन विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए । इस अवसर पर विकास शर्मा ने आंकड़ों सहित मरुस्थलीकरण पर जानकारियां प्रदान की । पिपराली सरपंच संतोष मूंदने क्षेत...

सांसद डांगी ने विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक एवं व्यापारिक संबंधों को ओर अधिक मज़बूत करने पर दिया जोर

चित्र
 संसदीय प्रतिनिधि मंडल का ब्राज़ील एवं उरुग्वे दौरा  सांसद डांगी ने विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक एवं व्यापारिक संबंधों को ओर अधिक मज़बूत करने पर दिया जोर  आबूरोड/दिनेश मेघवाल  आबूरोड (सिरोही)। दक्षिण अमेरिका के उरुग्वे की राजधानी मोंटेवीडियो में भारतीय संसदीय प्रतिनिधि मण्डल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हुए सांसद नीरज डांगी ने उरुग्वे 21 संस्थानों के प्रतिनिधियों और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मामलों के सामान्य निदेशालय के साथ बैठक में अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक एवं व्यापारिक संबंधों को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर राष्ट्रीय विकास निगम की ओर से भारत के प्रतिनिधि मण्डल हेतु उरुग्वे द्वारा प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया। राज्य सभा सांसद नीरज डांगी ने बताया कि संसदीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा उरुग्वे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के वरिष्ठ प्रबंधकों के साथ जमशेदजी टाटा बिल्डिंग में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया इस बैठक में भारतीय कम्पनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के भारत व...