सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में शत प्रतिशत दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजनों को निर्धारित पेंशन राशि के साथ 1000 रूपये अतिरिक्त देय

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में शत प्रतिशत दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजनों को निर्धारित पेंशन राशि के साथ 1000 रूपये अतिरिक्त देय -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर, 2 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि सौ प्रतिशत दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजनों को निर्धारित पेंशन राशि के साथ 1000 रूपये अतिरिक्त राशि दी जा रही हैं। साथ ही आश्वस्त किया कि विशेष योग्यजनों के लंबित पेंशन आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कर पेंशन स्वीकृत कर दी जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि विशेष योग्यजनों द्वारा पेंशन के लिए पोर्टल पर आवेदन किया जाता है। पेंशन स्वीकृति के लिए समिति का गठन किया हुआ है। आवेदन का सत्यापन होने के बाद निर्धारित प्रक्रिया अनुसार पेंशन स्वीकृत की जाती है। विशेष योग्यजनों को नियमानुसार एवं पात्रतानुसार पेंशन का लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में युवा दिव्यांगों को संबल प्रदान करने की दृष्टि से 2 हजार दिव्यांगजनों को स्कूटी दिये जाने की घोषणा की गई है। पूववर्ती सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 में...