संदेश

अगस्त 2, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में शत प्रतिशत दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजनों को निर्धारित पेंशन राशि के साथ 1000 रूपये अतिरिक्त देय

चित्र
 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में शत प्रतिशत दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजनों को निर्धारित पेंशन राशि के साथ 1000 रूपये अतिरिक्त देय -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर, 2 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि सौ प्रतिशत दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजनों को निर्धारित पेंशन राशि के साथ 1000 रूपये अतिरिक्त राशि दी जा रही हैं। साथ ही आश्वस्त किया कि विशेष योग्यजनों के लंबित पेंशन आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कर पेंशन स्वीकृत कर दी जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि विशेष योग्यजनों द्वारा पेंशन के लिए पोर्टल पर आवेदन किया जाता है। पेंशन स्वीकृति के लिए समिति का गठन किया हुआ है। आवेदन का सत्यापन होने के बाद निर्धारित प्रक्रिया अनुसार पेंशन स्वीकृत की जाती है। विशेष योग्यजनों को नियमानुसार एवं पात्रतानुसार पेंशन का लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में युवा दिव्यांगों को संबल प्रदान करने की दृष्टि से 2 हजार दिव्यांगजनों को स्कूटी दिये जाने की घोषणा की गई है। पूववर्ती सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 में...

हर्षदित्य का राष्ट्रीय तैराकी में चयन

चित्र
 हर्षदित्य का राष्ट्रीय तैराकी में चयन उदयपुर, 2 अगस्त। राजस्थान तैराकी संघ द्वारा राष्ट्रीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम की घोषणा की गई। राजस्थान टीम में उदयपुर से महाराणा प्रताप खेलगांव तरणताल के हर्षदित्य सिंह राणावत का चयन किया गया है। मुख्य तैराकी प्रशिक्षक व जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि हर्षदित्य 6 अगस्त से भूबनेश्वर, उड़ीसा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 100, 200, 400 मी फ्री स्टाईल व 50 व 100 मीटर बैक स्ट्रोक में चुनौती पेश करेगा। जिला खेल अधिकारी खेलगांव ललित सिंह झाला व राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढ़य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी।

बंगाली झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के जीवन के साथ कर रहा खिलवाड़ झोलाछाप डॉक्टर को बचाने में लगी स्थानीय पुलिस व स्वास्थ्य महकमा

चित्र
 बंगाली झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के जीवन के साथ कर रहा खिलवाड़  झोलाछाप डॉक्टर को बचाने में लगी स्थानीय पुलिस व स्वास्थ्य महकमा   सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़। जिले की रानीगंज तहसील स्थित जामताली बाजार में एक झोलाछाप डाक्टर विगत कई वर्षों से प्रेक्टिस कर रहा है। ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही उस झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ नहीं हो सकी। इसकी वजह यह सामने आ रही है कि विभाग के कुछ लोग उसे धन उगाही का जरिया बनाए हुए है। लापरवाही का आलम यह है कि वह बड़े बंगाली के नाम से मशहूर डॉक्टर अब दवा व सुई देकर लोगों के जीवन को तबाह कर रहा है। एक मामला हाल ताज में एक दलित परिवार का आया हुआ है, जिसमें शिकायत के बावजूद पुलिस से लेकर स्वास्थ्य विभाग उस झोलाछाप डाक्टर को बचाने में लगा हुआ है। शासन का आदेश भी बेअसर हो रहा है। बता दें कि गत 7 नवंबर 2023 रात्रि 12 बजे की घटना है। पीड़ित त्रिवेणी प्रसाद अपने 20 वर्ष पुत्र राम उजागिर निवासी मऊ, जामताली, प्रतापगढ़ को लेकर जामताली बाजार स्थित बंगाली निर्मल विश्वास डॉक्टर के पास रात 1...

स्तनपान फासले को भर सकते हैं 6P से _ डॉ सुमन विश्व स्तनपान सप्ताह का दूसरा दिन

चित्र
 स्तनपान फासले को भर सकते हैं 6P से _ डॉ सुमन विश्व स्तनपान सप्ताह का दूसरा दिन उदयपुर, 02 अगस्त। विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आयोजित संगोष्ठी में अधीक्षक महाराणा भूपाल अस्पताल डॉक्टर सुमन ने बताया फार्मूला की 6 पी द्वारा स्तनपान के फासले को भरा जा सकता है, जिसके तहत पहले पी मतलब पॉलिसी का होना, दूसरा पी प्रॉमिज यानी की मां द्वारा किया गया वादा तीसरा पी प्रोग्राम डाटा मॉनिटर चौथ पी पॉलिसी प्रोग्राम इंडिकेटर मॉनिटरिंग पांचवा पी पॉइंट ऑफ डिलीवरी केयर स्टाफ की ट्रेनिंग एवं छठा पी पेरीफेरल हेल्थ वर्कर्स स्टाफ की ट्रेनिंग के द्वारा स्तनपान में क्या होना चाहिए और अभी क्या हो रहा है के बीच गैप को भरा जा सकता है। जैसा कि हर साल स्तनपान मनाने के बावजूद भी nfhs5 के मुताबिक जो कि स्तनपान के इंडिकेटर के रूप में काम में ले जाते हैं पहले 1 घंटे में स्तनपान की शुरुआत, प्रथम 6 माह सिर्फ स्तनपान एवं 6 माह बाद ऊपरी आहार के तथ्यों को देखें तो आज भी हम बहुत पीछे हैं। जरूरत है जागरूकता पैदा करने की। अस्पताल को अपनी पॉलिसी के तहत इन छह पी को अपनाने की जिससे अस्पताल में आने वाले हर प्रसव के बाद स्तनपान ...

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में महानाट्य ‘कुशल वीरांगना रानी दुर्गावती’ का मंचन रविवार को

चित्र
 शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में महानाट्य ‘कुशल वीरांगना रानी दुर्गावती’ का मंचन रविवार को उदयपुर, 2 अगस्त 2024। रविवार 4 अगस्त को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर एवं सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महानाट्य ‘कुशल वीरांगना रानी दुर्गावती’ का मंचन किया जाएगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत नई दिल्ली से सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा ‘कुशल वीरांगना रानी दुर्गावती’ नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। यह नाटक महानायिका की 500वीं जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि होगी। इस नाटक की संकल्पना एवं निर्देशन डॉ. विनोद नारायण इंदूरकर, अध्यक्ष सीसीआरटी, निमार्ण प्रमुख राजीव कुमार, निदेशक सीसीआरटी, लेखक जलेशा सिद्धार्थ सीसीआरटी अध्येता है। दर्पण सभागार शिल्पग्राम में रविवार सायं 7 बजे होने वाले इस नाटक में आमजन का प्रवेश निःशुल्क र...

जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप में मेडिकल कालेज का किया औचक निरीक्षण -------------------- मेडिकल कालेज में बाहर की दवा लिखने पर जिलाधिकारी ने डा0 अमित पाल को लगायी कड़ी फटकार

चित्र
 जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप में मेडिकल कालेज का किया औचक निरीक्षण -------------------- मेडिकल कालेज में बाहर की दवा लिखने पर जिलाधिकारी ने डा0 अमित पाल को लगायी कड़ी फटकार सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने संयुक्त रूप से मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पर्ची काउन्टर पर लगे हुये कर्मचारियों से पूछताछ की और महिला व पुरूष काउंटर पर दवा लेते हुये मरीजों से जानकारी ली कि बाहर की दवा तो नही लिखी जा रही है तो मरीज द्वारा बताया गया कि बाहर की दवा डाक्टर द्वारा लिखी जा रही है इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने मरीज के साथ मेडिकल कालेज के कक्ष संख्या-8 में पहुॅचकर डाक्टर अमित पाल से जानकारी ली कि बाहर की दवाइयां क्यों लिखी जा रही है तो डाक्टर द्वारा बताया गया कि बाहर की दवा नहीं लिखी जा रही है, तो वहां पर मरीज ने बताया कि डाक्टर साहब बाहर की दवा लिखे है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये डा0 अमित पाल को कड़ी फटकार लगायी और निर्देशित किया कि बाहर की दवायें कद...

नगर पंचायतों व नगर पालिका में ‘‘स्वनिधि से समृद्धि कैम्प’’ एवं ‘‘मै भी डिजिटल’’ का आयोजन 05 से 10 अगस्त तक

चित्र
 नगर पंचायतों व नगर पालिका में ‘‘स्वनिधि से समृद्धि कैम्प’’ एवं ‘‘मै भी डिजिटल’’ का आयोजन 05 से 10 अगस्त तक सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़। परियोजना अधिकारी डूडा देश दीपक सिंह ने बताया है कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ‘‘स्वनिधि से समृद्धि कैम्प’’ एवं ‘‘मै भी डिजिटल’’ का आयोजन दिनांक 05 अगस्त से 10 अगस्त तक 11 नगर निकायों क्रमशः नगर पालिका परिषद बेल्हा, नगर पंचायत कुण्डा, मानिकपुर, लालगंज, सुवंशा, अन्तू, कटरामेंदनीगंज, ढकवा, पट्टी, प्रतापगढ़ सिटी व रानीगंज में किया जायेगा। शहरी पथ विक्रेताआं को आठ केन्द्रीय योजनाओं के तहत क्रमशः पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, रजिस्ट्रेशन अण्डर वी०ओ०सी०डब्ल्यू०, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना हेतु लाभान्वित किया जायेगा। डिजिटल लेनदेन करने पर 01 माह में पथ विकेताओं को 100 रु० मासिक कैश बैक सीधे उनके खाते में प्राप्त होता हैं। उन्होने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज के सम्बन्ध में बताया है कि यू०एल०बी द्वारा जारी कि...

डीएम एवं सीडीओ ने विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम एवं कठार गौशाला का किया औचक निरीक्षण, ---------------- पत्रावलियों की साफ-सफाई कर सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाये-जिलाधिकारी

चित्र
 डीएम एवं सीडीओ ने विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम एवं कठार गौशाला का किया औचक निरीक्षण, ---------------- पत्रावलियों की साफ-सफाई कर सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाये-जिलाधिकारी --------------- जनता की समस्याओं का सुने एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को दिलाये लाभ-जिलाधिकारी सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने संयुक्त रूप से विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम एवं कठार गौशाला का औचक निरीक्षण किया। विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम में जिलाधिकारी ने ब्लाकों के विभिन्न कक्षो का निरीक्षण किया एवं वहां पर रखी गयी पत्रावलियों के रख-रखाव, साफ-सफाई का अवलोकन किया और खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी पुरानी पत्रावलियॉ है उनकी साफ-सफाई करके उन्हें सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाये। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमित कार्यालय में बैठे और जनता की समस्याओं का सुने एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाये। मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि अपने स्तर से पंचायत सहायक को...

2 अगस्त को द्वितीया कावड़ यात्रा श्री मालेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होकर श्री महादेव नीलकंठ मंदिर खीरवा लक्ष्मीपुरा मंदिर में 5 अगस्त को जल अर्पित करेंगे

चित्र
 2 अगस्त को द्वितीया कावड़ यात्रा श्री मालेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होकर श्री महादेव नीलकंठ मंदिर खीरवा लक्ष्मीपुरा मंदिर में 5 अगस्त को जल अर्पित करेंगे नाम राहुल योगी जयप्रकाश मीना सुरेश प्रजापत किशन सेन विमल सिंह राहुल सेन गणपत सेन अजय योगी राजा राम मीना मदन वर्मा महावीर प्रजापत छीतर वर्मा अनीश मीना नितेश योगी विवेक प्रजापत

मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट सहित हुए विविध धार्मिक अनुष्ठान -

चित्र
 - मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट सहित हुए विविध धार्मिक अनुष्ठान -  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। गोवर्धन विलास हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित गमेर बाग धाम में श्री दिगम्बर जैन दशा नागदा समाज चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में गणधराचार्य कुंथुसागर गुरुदेव के शिष्य बालयोगी मुनि श्रुतधरनंदी महाराज, मुनि उत्कर्ष कीर्ति महाराज, क्षुलक सुप्रभात सागर महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन वर्षावास के प्रवचन एवं विविध आध्यात्मिक व धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न हो रही है।   चातुर्मास समिति के महावीर देवड़ा व पुष्कर भदावत ने बताया कि शुक्रवार को मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट कस्तुर चंद देवड़ा, जमनालाल धताणिया, विजयलाल वेलावत ने किया। धर्मसभा के पूर्व शंतिधारा, अभिषेक, शास्त्र भेंट, चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन जैसे मांगलिक आयोजन हुए। मंगलाचरण हीरालाल कोठारी द्वारा किया गया। शाम को सभी श्रावक-श्राविकाओं ने मुनि संघ की आरती की। चातुर्मास समिति के भंवरलाल गदावत ने बताया कि रविवार 4 अगस्त को शाम 7 बजे से बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज के सान्निध...

उपभोक्ता थोक भंडार की आमसभा बैठक बुलाने की मांग

चित्र
 उपभोक्ता थोक भंडार की आमसभा बैठक बुलाने की मांग उदयपुर। उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार लि. की प्रतिनिधि सभा के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने भंडार के महाप्रबंधक से मिलकर आमसभा की बैठक बुलाने की मांग की। महाप्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि ऑडिट पूरी होते ही आमसभा बैठक आहूत की जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में साधारण सभा सदस्य विजय प्रकाश विप्लवी, भगवान माहेश्वरी, प्रवीण मारवाड़ी, रामेश्वर भट्ट, अजय गुप्ता, प्रदीप लाहोटी, अनिल वागरेचा शामिल थे।

सुविवि- मौजूदा विद्यार्थियों के लिए अगली उच्च कक्षा में ऑनलाइन आवेदन 8 तक

चित्र
 सुविवि- मौजूदा विद्यार्थियों के लिए अगली उच्च कक्षा में ऑनलाइन आवेदन 8 तक उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में एनईपी के अनुसार नए सत्र 2024-25 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर कला, वाणिज्य, विज्ञान, कानून और प्रबंधन, इंजीनियरिंग संकायों के सभी मौजूदा विद्यार्थियों से उनकी अगली उच्च कक्षा या अगले सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। सभी संबंधित विद्यार्थी 8 अगस्त तक वेबसाइट पर जाकर अगली कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करके अपना शुल्क जमा कर सकते हैं।

प्रतिदिन जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन का हो रहा व्याख्यान

चित्र
 - प्रतिदिन जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन का हो रहा व्याख्यान -  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोगच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा का चातुर्मास की धूम जारी है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि शुक्रवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। वहीं सभी श्रावक-श्राविकाओं ने जैन महाभारत ग्रंथ की पूजा-अर्चना की।   महासभा अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि आयोजित धर्मसभा में आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर ने जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन में बताया कि कृष्ण वासुदेव के पिता वसुदेव की 72 हजार धर्मपत्नियां थी और वे ऐसी कि वसुदेव के एक इशारे पर खड़ी हो जाती थी। वसुदेव का पूरा परिवार जैन धर्म पालन करता था एवं वसुदेव की 35 हजार पत्नियों ने तो जैन धर्म की दीक्षा भी ली। तथा वही भव में वे मोक्ष में गई। चातुर्मास संयोजक अशोक जैन व प्रकाश नाग...

बिजली बिल पर फिक्स्ड चार्ज बढ़ाने का निर्णय जन विरोधी- पंकज शर्मा

चित्र
 बिजली बिल पर फिक्स्ड चार्ज बढ़ाने का निर्णय जन विरोधी- पंकज शर्मा उदयपुर जनतंत्र की आवाज। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने भाजपा सरकार पर बिजली बिलों में फिक्स्ड चार्ज बढ़ाकर आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस जनविरोधी निर्णय से लोगों को और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर तब जब प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते बिजली की जरूरतें और बढ़ जाती हैं। शर्मा ने कहा, "बिजली बिलों में फिक्स्ड चार्ज की दर बढ़ाने का निर्णय पूरी तरह से जनविरोधी है। इससे न केवल आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा है, बल्कि वे अब अपने बिजली खर्च को लेकर भी चिंतित हैं। यह वृद्धि ऐसे समय में की गई है जब प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं। शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार की इस नीति से ग्रामीण और छोटे कस्बों में रहने वाले लोगों को विशेष रूप से परेशानी हो रही है। शर्मा ने कहा, "गांवों और छोटे कस्बों में अघोषित बिजली कटौती से लोग पहले से ही त्रस्त हैं, और अब फिक्स्ड चार्ज की बढ़ोतरी ने उनकी समस्याओं को और बढ़ा दिया है।"...

भजन मंडली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को

चित्र
 भजन मंडली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विद्या भारती जनजाति समिति की ओर से भजन मंडली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 3 अगस्त शनिवार- रात्रि 8:30 बजे*- विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-4 में किया जाएगा।  विद्या भारती जनजाति समिति राजस्थान सचिव नारायण लाल गमेती ने बताया कि संघ की प्रेरणा से विद्या भारती संगठन जनजाति क्षेत्र में विद्या भारती जनजाति समिति राजस्थान, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही जिलों में सरस्वती शिक्षा केंद्र के नाम से एकल विद्यालयों का संचालन किया जाता है। इस एकल विद्यालय के माध्यम से क्षेत्र में शिक्षा,संस्कार, स्वावलंबन, धर्म आस्था जागृति का कार्य एवं महाविद्यालय विद्यार्थियों को भी राष्ट्रीय विचारों से जोड़ने का कार्य एवं राष्ट्रीय गतिविधियों से प्रभावित युवकों को भी सही दिशा देने का कार्य किया जाता हैं।अभी वर्तमान में पांच जिलों में 900 केंद्र संचालित किए जाते हैं। और इन केंद्रो को देखने के लिए 102 प्रवासी कार्यकर्ता नियुक्त किए गए हैं।इन प्रवासी कार्यकर्ताओं का उदयपुर में 1 अ...

उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर* *अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य* *354 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा पुनर्विकास*

चित्र
 *उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर* *अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य* *354 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा पुनर्विकास* रेलवे द्वारा उदयपुर सिटी स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त करने के लिए पुनर्विकास कार्य युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को लगभग 354 करोड़ रुपए की लागत के साथ किया जा रहा है। उदयपुर सिटी स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य को अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्टेशन के पुनर्विकास के अंतर्गत बिल्डिंग निर्माण में मेवाड़ क्षेत्र की परंपरा व आधुनिक वास्तुकला और विरासत का मिश्रण किया गया है। बिल्डिंग का मुख्य भाग उदयपुर क्षेत्र की स्थानीय विरासत के अनुरूप होगा तथा राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री अमिताभ के दिशा निर्देशन में उत्तर पश्चिम रेलवे पर स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य मिशन मोड पर किया जा रहा है। इसी क्रम में उदयपुर सिटी स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य भी लक्ष्यानुसार किया जा रहा ...

दरगााह हजरत दीवाना शाह उर्स मेले के मेले के अवसर पर* *06 रेलसेवाएं कपासन स्टेशन पर करेगी 02 मिनट का ठहराव*

चित्र
 *दरगााह हजरत दीवाना शाह उर्स मेले के मेले के अवसर पर* *06 रेलसेवाएं कपासन स्टेशन पर करेगी 02 मिनट का ठहराव* रेलवे द्वारा दरगााह हजरत दीवाना शाह उर्स के मेले के अवसर यात्रियों की सुविधा हेतु 06 रेलसेवाओं का दिनांक 12.08.24 से 14.08.24 तक कपासन स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः- 1. गाडी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 11.08.24 से 13.08.24 तक कपासन स्टेशन पर 04.51 बजे आगमन कर 04.53 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19666, उदयपुर सिटी-खजुराहो रेलसेवा दिनांक 12.08.24 से 14.08.24 तक कपासन स्टेशन पर 23.22 बजे आगमन व 23.24 बजे प्रस्थान करेगी।  2. गाडी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 13.08.24 को कपासन स्टेशन पर 12.51 बजे आगमन कर 12.53 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22902, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक  14.08.24 को कपासन स्टेशन पर 22.42 बजे आगमन व 22.44 बजे प्रस्थान करेगी।  3. गाडी संख्या 12316, उदयपुर सिटी-कोलकाता ...

डिब्बो की संरचना में परिवर्तन* *थर्ड एसी के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे होगे* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोड़ी रेलसेवाओं में थर्ड एसी के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे है।

चित्र
 *डिब्बो की संरचना में परिवर्तन* *थर्ड एसी के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे होगे*  रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोड़ी रेलसेवाओं में थर्ड एसी के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 16312/16311, कोचुवेली-श्रीगंगानगर-कोचुवेली रेलसेवा कोचुवेली से दिनांक 07.12.24 से एवं श्रीगंगानगर से दिनांक 10.12.24 से 01 थर्ड एसी के स्थान पर 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है। *इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार व 02 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।* 2. गाडी संख्या 22674/22673, मन्नारगुडी-भगत की कोठी-मन्नारगुडी रेलसेवा मन्नारगुडी से दिनांक 09.12.24 से एवं भगत की कोठी से दिनांक 12.12.24 से 02 थर्ड एसी के स्थान पर 02 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है। *इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 07 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व ...

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने खतरनाक रेलवे ट्रैक स्टंट के लिए YouTuber को गिरफ्तार किया* *RPF महानिदेशक ने नागरिकों से अपील की कि वे गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल न हों और ऐसी किसी भी हरकत की सूचना दें*

चित्र
 *रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने खतरनाक रेलवे ट्रैक स्टंट के लिए YouTuber को गिरफ्तार किया* *RPF महानिदेशक ने नागरिकों से अपील की कि वे गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल न हों और ऐसी किसी भी हरकत की सूचना दें* लापरवाह व्यवहार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, रेलवे सुरक्षा बल ने प्रचार के लिए रेलवे ट्रैक के साथ आपराधिक छेड़छाड़ करके सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में एक YouTuber को गिरफ्तार किया है। ट्विटर पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को रेलवे ट्रैक पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं रखते हुए दिखाया गया था, जिसके बाद तत्काल जांच की गई। अपराधी, गुलज़ार शेख ने अपने YouTube चैनल पर 250 से अधिक वीडियो अपलोड किए हैं और उसके 2 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उसकी ऑन-कैमरा गतिविधियों ने रेलवे सुरक्षा और संचालन दोनों के लिए एक बड़ा जोखिम पैदा किया। शेख की YouTube प्रोफ़ाइल और सोशल मीडिया उपस्थिति के विस्तृत विश्लेषण के माध्यम से, RPF ऊंचाहार, उत्तर रेलवे ने 01/08/2024 को रेलवे अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया। उसी दिन, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने श्री गुलजार ...

बीकानेर-हिसार, बीकानेर-दिल्ली सराय एवं सियालदाह-बीकानेर* *दुरंतो रेलसेवाओं का संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

चित्र
 *बीकानेर-हिसार, बीकानेर-दिल्ली सराय एवं सियालदाह-बीकानेर* *दुरंतो रेलसेवाओं का संचालन समय में आंशिक परिवर्तन* रेलवे द्वारा बीकानेर-हिसार, बीकानेर-दिल्ली सराय एवं सियालदाह-बीकानेर दुरंतो रेलसेवाओं का संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं का संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है:- 1. गाडी संख्या 14897, बीकानेर-हिसार रेलसेवा जो दिनांक 06.08.24 से बीकानेर से 18.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 17.55 बजे प्रस्थान कर हिसार स्टेषन पर मध्यरात्रि 00.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 00.35 बजे हिसार पहुॅचेगी।  2. गाडी संख्या 22464, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 10.08.24 से बीकानेर से प्रस्थान करेगी, नोखा, नागौर, मेडता रोड, डेगाना व मकराना स्टेषनों पर संचालन समय में आंषिक परिवर्तन किया गया है। 3. गाडी संख्या 12259, सियालदाह-बीकानेर दुरंतो रेलसेवा जो दिनांक 05.08.24 से सियालदाह से अपने निर्धारित समय से प्रस्थान कर बीकानेर स्टेषन पर 18.20 ...

N.G.O. ट्रस्ट द्वारा हुआ प्रतिभाओं का सम्मान।

चित्र
 N.G.O. ट्रस्ट द्वारा हुआ प्रतिभाओं का सम्मान। ग्राम पंचायत पापडा के शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक लादू राम रा ऊ मा विद्यालय प्रांगण में (बेसहारों की आवाज चेरिटेबल ट्रस्ट ) उदयपुरवाटी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन प्राचार्य श्री श्रवण कुमार जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।ट्रस्ट के संचालक श्री शीश राम गुर्जर द्वारा सत्र 2023/2024 की बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को माल्यार्पण एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 12वी बोर्ड परीक्षा में कविता यादव और अमित मौर्य तथा 10वी बोर्ड परीक्षा में पायल यादव और जितेंद्र कुमार को और 8वी बोर्ड परीक्षा में रक्षिता व रोमिता को 5वी बोर्ड परीक्षा में पलक योगी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्यों को भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।जिसमे श्री सुमेर सिंह,मुकेश कुमार,अनीता जी, पप्पू मल जांगिड,दशरथ सिंह, विद्याधर सिंह,राजेश कुमार,पंकज कुमार, मामन राम,कैलाश चंद,तारा चंद,देशराज शा. शि. कमलेश कुमार,राकेश कुमार इन सभी का सम्मान किया गया। ट्रस्ट संचालक श्री शीश राम जी ने विद्यार्थियों को आग...

चाणक्य गुरु संस्थान ने किया प. कौशल दत शर्मा का सम्मान* अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष गौरव सम्मान मिलने पर शर्मा को अनेकों बधाइयां

चित्र
 *चाणक्य गुरु संस्थान ने किया प. कौशल दत शर्मा का सम्मान* अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष गौरव सम्मान मिलने पर शर्मा को अनेकों बधाइयां  जगह जगह पर हो रहा सम्मान  नीमकाथाना राजस्थान का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर सुर्खियां में  शिक्षाविद् श्री शर्मा पांच दिवसीय सम्मेलन में रहे मुख्य वक्ता     नीमकाथाना के रामलीला मैदान के केजरीवाल भवन में सुसंचालित "चाणक्य गुरु संस्थान" ने श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष सेमिनार में भाग लेकर पधारे तथा अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित प. कौशल दत शर्मा का संस्थान परिसर में आहूत कर साफा शाल श्रीफल माला और गिफ्ट देकर सम्मानित किया।     श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में सनातन संस्कृति और राष्ट्रीय शिक्षा पर जोर दिया तथा भारतीय संस्कारों के हो रहे क्रमिक ह्रास पर अपनी चिन्ता व्यक्त की।       पं. शर्मा ने श्रीलंका की विशेषताओं तथा वहां के आनुशासनिक वातावरण के विषय में छात्रों को बताया। तथा सफलता के लिए शार्टकट नहीं अपनाने को कहा परिश्रम का कुछ भी विकल्प नहीं है। ...

कुशलगढ़ 2 अगस्त कांग्रेस ब्लॉक कुशलगढ़ के अध्यक्ष रजनीकांत खाबरिया के नेतृत्व में उपखंडअधिकारी दिनेश जी मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया*

 *कुशलगढ़ 2 अगस्त कांग्रेस ब्लॉक कुशलगढ़ के अध्यक्ष रजनीकांत खाबरिया के नेतृत्व में उपखंडअधिकारी दिनेश जी मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया*  इसके पूर्व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने प्रदर्शन कर उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पर नारेबाजी की और राज्य की भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजीकि *कांग्रेस के प्रदेश कार्य समिति सदस्य हंसमुख लाल सेठ* ने  कहां की राज्य भाजपा सरकार मैं राज्य में बिजली और पेयजल संकट है जहां उपभोक्ता परेशान है  सेठ ने आरोप लगाया कि बिजली बिल पर लगाया गया सर चार्ज वापस ले  भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिलों में सर चार्ज की दर को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है  वह जनता पर आर्थिक भार पड़ेगा जनता पहले से ही बिजली सप्लाई को लेकर जनता में असंतोष है  बिजली 24 घंटे में ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्र में कई घंटे बिजली बंद रहती   भाजपा सरकार द्वारा बिजली के बिलों सर चार्ज के कारण बिलों मेंवृद्धि हो रही है आर्थिक भार जनता पर हो रहा है वह प्रदेश में पेयजल के साथ-साथ कानून व्यवस्था भी चौपट हो गई है बिजली बिलों लगाया गया सर चा...

झोटवाडा विधानसभा के ग्राम पंचायत करणसर में आज नवें दिन भी श्री रतनलाल पटनी राज प्रा, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणसर में चिकित्सा अधिकारी लगवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान महासभा ( गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदेश महासचिव मालीराम के नेतृत्व में धरना जारी रहा

चित्र
  झोटवाडा विधानसभा के ग्राम पंचायत करणसर में आज नवें दिन भी श्री रतनलाल पटनी राज प्रा, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणसर में चिकित्सा अधिकारी लगवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान महासभा ( गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदेश महासचिव मालीराम के नेतृत्व में धरना जारी रहा किशनगंढ रेनवाल  संवाददाता फुलचन्द गुर्जर  झोटवाडा विधानसभा के ग्राम पंचायत करणसर में आज नवें दिन भी श्री रतनलाल पटनी राज प्रा, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणसर में चिकित्सा अधिकारी लगवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान महासभा ( गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदेश महासचिव मालीराम के नेतृत्व में धरना जारी रहा, वही महेश जोशी, (पुर्व दशहरा मैला समिति अध्यक्ष )ने कहा जब तक हमारी मांगे नही मानी जायेगी तब तक धरना जारी रहेगा। हमारे क्षेत्र में लगातार पिछले तीन दिन से बारिश हो रही हैं उसके बाद भी अस्पताल में डॉक्टर की मांग को लेकर धरना नवें दिन भी जारी है लेकिन आज सरकार व प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति धरनार्थियों की सुध लेने के लिए नही आया क्योंकि मौसम खराब है लेकीन उनमे से किसी ने भी ये नही सोचा की धरने...

पूर्व राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी का सम्मान

चित्र
  जयपुर  रिपोर्टर रोहित कुमार  आज होटल क्लार्कआमेर मै आदरणीय पूर्व राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी का सम्मान समारोह जयपुर के सभी संगठनों व गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया इसमें उपस्थिति दर्ज करवा कर आदरणीय कल राज मिश्रजी का सम्मान किया जनसेवक विष्णु प्रताप सिंह विद्याधर नगर

मुथूट माइक्रो फाइनेंस कंपनी (समूह लोन) के एजेंट से हुई 1 लाख की लूट।

चित्र
  प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ ●मुथूट माइक्रो फाइनेंस कंपनी (समूह लोन) के एजेंट से हुई 1 लाख की लूट। ●कलेक्शन करके लौट रहे बाइक सवार एजेंट को रास्ते मे खड़े नकाबपोश बदमाशों ने रोका। ●रुपयों से भरा बैग लूटकर एजेंट को बाइक समेत धक्का देकर गिराया और तमंचा दिखाते हुए भाग निकले बदमाश। ●घटना के बाद एजेंट ने पुलिस को दी सूचना। ●सूचना के बाद एसओ कोहड़ौर पुलिस बल के साथ पहुँचे मौके पर। ●एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ सिटी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण। ●बदमाशों की तलाश में जुटी कोहड़ौर पुलिस। ●कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मामूली गांव के समीप दोपहर बाद का मामला।