संदेश

जनवरी 21, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यौराना पाटन में श्री मोहनलाल जांगिड़ की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव मनाया गया।

चित्र
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यौराना पाटन में श्री मोहनलाल जांगिड़ की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव मनाया गया। प्रधानाचार्य निर्मला देवी ने आए हुए अतिथियों एवम भामाशाहों का स्वागत किया तथा विद्यालय के विकास कार्यों ,अनुशासन,विद्यालय व्यवस्था और शानदार परीक्षा परिणाम, के बारे में विस्तार से बताया। प्रतिभाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टॉफ ने सहयोग किया ।छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर कार्यक्रम को रोचक बनाया।  सरपंच प्रतिनिधि श्री महिपाल सैनी , ने श्री रूड़ा राम मीना, देशराज गुर्जर,दिनेश गुर्जर, लालचंद मीना,यादराम यादव , पवन कुमार सैनी, हनुमान प्रसाद, रोशन लाल, शिवकुमार, श्री चंद सैनी, प्रेम छपोलिया, वीरेंद्र गुर्जर,विजय कुमार,ओमप्रकाश, ,बजरंग लाल, कृष्ण कुमार, राजकमल,मनीष मीणा,नेतराम, सुभाष चन्द्र, कैलाश चंद उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन नरेश कुमार सैनी ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य निर्मला देवी का डायमंड जंबूरी तमिलनाडु में रवानगी पर साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

भारत स्काउट गाइड के सदस्य कर रहे हैं परेड का अभ्यास

चित्र
 भारत स्काउट गाइड के सदस्य कर रहे हैं परेड का अभ्यास  गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह के लिए पुलिस लाइन शिकार पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में स्काउट गाइड परेड का अभ्यास करवाया जा रहा है ।परेड में भाग लेने वाले स्काउट ग्रुप, राजकीय डॉ बी आर अंबेडकर हॉस्टल सीकर के स्काउट स्काउट मास्टर ओमप्रकाश रेगर टैगोर पब्लिक स्कूल के स्काउट व स्काउट मास्टर रवि गिल, गाइड कैप्टन कविता ज्ञानदेव पब्लिक स्कूल सीकर के स्काउट व स्काउट मास्टर गिरधारी लाल, देवीलाल जाट गौरव शर्मा , देवेंद्र सेन ,नवीन सेन, के नेतृत्व में स्काउट गाइड परेड का अभ्यास कर रहे हैं। परेड में श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर, टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल किसान कॉलोनी सीकर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बजाज रोड सीकर, डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय छात्रावास सेकंड सीकर, ज्ञानदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकर, के स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं

जयपुर में भारी मात्रा में नशीली दवाओं की जब्ती*

चित्र
*जयपुर में भारी मात्रा में नशीली दवाओं की जब्ती*  जयपुर, 21 जनवरी, 2025:  मानस पोर्टल (1933) पर प्राप्त एक शिकायत और उसके आधार पर प्राप्त खुफिया जानकारी के अनुसार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), जयपुर राजस्थान ने एक सुनियोजित तलाशी अभियान चलाया। यह अभियान अग्रवाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर, नवल विहार, सिरसी रोड, पांच्यावाला, जयपुर (राजस्थान) पर किया गया। *यह कार्रवाई श्री घनश्याम सोनी, आईआरएस, जोनल डायरेक्टर, एनसीबी राजस्थान के समग्र पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन में की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की सफल जब्ती की गई।* *कार्रवाई का विवरण* जब्ती: तलाशी अभियान के दौरान 3,552 टैबलेट्स और कैप्सूल्स ,नशीली दवाएं जब्त की गईं। अनुमानित बाजार मूल्य: जब्त दवाओं का अनुमानित बाजार मूल्य ₹14,20,000 है। *इस मामले में एनसीबी की टीम ने निम्नलिखित व्यक्ति को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया:* नवल किशोर कुमावत पिता का नाम: गोवर्धन लाल कुमावत पता: बिंदायका, जयपुर इस मामले में मामला संख्या 02/2025/जयपुर के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है ताकि जब्त की गई मनःप्रभावी दवाओं के स्...

महाकुंभ मेला-2025 के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु* *भावनगर टर्मिनस-बनारस-भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *महाकुंभ मेला-2025 के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु* *भावनगर टर्मिनस-बनारस-भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु महाकुंभ मेला-2025 के लिए भावनगर टर्मिनस-बनारस-भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09555, भावनगर टर्मिनस-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.01.25, 16.02.25 व 20.02.25 को (03 ट्रिप) भावनगर टर्मिनस से 05.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09556, बनारस- भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.01.25, 17.02.25 व 21.02.25 को (03 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 05.00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बालक छात्रावास कुशलगढ़ के नवीन भवन निर्माण हेतू बजट आवंटित करने की मांग को लेकर माननीय अविनाश जी गहलोद मंत्री महोदय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नाम उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ को ज्ञापन सौंपा

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बालक छात्रावास कुशलगढ़ के नवीन भवन निर्माण हेतू बजट आवंटित करने की मांग को लेकर माननीय अविनाश जी गहलोद मंत्री महोदय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नाम उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ को ज्ञापन सौंपा जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर बालक छात्रावास कुशलगढ़ का संचालन TAD विभाग के महाविद्यालय छात्रावास में सत्र 2014 से संचालित हो रहा है जो कि तीन वर्ष के लिए नवीन भवन निर्माण होने तक के लिए दिया था लेकिन अभी तक छात्रावास के नवीन भवन निर्माण के लिए बजट आवंटित नहीं हुआ उक्त भवन में जर्जर स्थिति होने से रहने वाले विद्यार्थियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है परिस्थितियों को देखते हुए सरकार जल्द से जल्द नवीन भवन निर्माण के लिए क़दम उठाए ओर बजट सत्र 2025 में शामिल करते हुए छात्रावास के नवीन भवन निर्माण हेतु बजट आवंटित करने की मांग की साथ ही मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ के सामने मुख्य नवीन सड़क बनी डिवाइडर लगाने की सख्त आवश्यकता है,महाविद्यालय में 3हजार से ज्यादा विद्यार...

पीएम श्री योजना के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय, राजसमंद में विविध कौशल विकास कार्यशालाओं का सफल आयोजन

चित्र
 पीएम श्री योजना के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय, राजसमंद में विविध कौशल विकास कार्यशालाओं का सफल आयोजन राजसमंद / पुष्पा सोनी जवाहर नवोदय विद्यालय, राजसमंद ने छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हुए पीएम श्री योजना के अंतर्गत एक अभिनव पहल की है। विद्यालय में हाल ही में आयोजित विविध कौशल विकास कार्यशालाओं ने छात्रों को न केवल शैक्षणिक बल्कि कला, संस्कृति और शारीरिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सशक्त बनाने का अद्भुत अवसर प्रदान किया।   विद्यालय के प्राचार्य श्री घनश्याम मीना ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इन कार्यशालाओं का उद्देश्य छात्रों को जीवन के विभिन्न पहलुओं में निपुण बनाना और उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना था।   राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को समझने और संरक्षित करने के उद्देश्य से पिछवाई कला की कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्रों को इस पारंपरिक कला के बारीक पहलुओं से अवगत कराया गया, जिससे उनकी रचनात्मकता को नई दिशा मिली।   छात्राओं के आत्मविश्वास और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बॉक्सिंग और ताइक्वांडो की कार्यशा...

हिंदी महाकुंभ में राष्ट्रभाषा बनाने हेतु विचार मंथन किया जाएगा - कवि संगम त्रिपाठी

चित्र
 हिंदी महाकुंभ में राष्ट्रभाषा बनाने हेतु विचार मंथन किया जाएगा - कवि संगम त्रिपाठी  (रचनाकार गंगा यमुना सरस्वती की कृपा से काव्य धारा प्रवाहित करेंगे )                  जबलपुर - मां नर्मदा के पावन तट पर स्थित संस्कारधानी जबलपुर में 30 जनवरी 2025 को आयोजित महाकुंभ की चर्चा अब देश के विभिन्न प्रांतों में होने लगी है। कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि हिंदी महाकुंभ का आयोजन अपनी भाषा को समृद्ध बनाने की दिशा में एक कदम है जो ऐतिहासिक सिद्ध होगा। एक तरफ प्रयागराज में धार्मिक आस्था का महाकुंभ आयोजित है तो दूसरी ओर हिंदी के प्रति आस्था स्थापित करने हेतु हिंदी महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। हिंदी महाकुंभ में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान के तहत भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। व रचनाकार अपनी कविताओं के माध्यम से गंगा यमुना सरस्वती की कृपा से काव्य धारा प्रवाहित करेंगे।         हिंदी महाकुंभ में डॉ धर्म प्रकाश वाजपेई जी सिविल सेवा गुरु दिल्ली 30 जनवरी 2025 को प्रातः 11.00 बजे कला विथिका रानी दुर्गावती संग...

जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*

चित्र
 *जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *आंशिक रद्द/रेलसेवाओं में अस्थाई विस्तार/मार्ग परिवर्तित/रीशड्युल/रेगुलेट रहेगी* जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-  *आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 14715, हिसार-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 01.03.25 से 30.04.25 तक (61 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 14734, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 02.03.25 से 01.05.25 तक (61 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।  3. गाडी संख्या 19721, जयपुर-बयाना रेलसे...