संदेश

जनवरी 18, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

करौली पशु पालन सहायक निदेशक कार्यालय की शिथिल कार्य शैली --

चित्र
 करौली पशु पालन सहायक निदेशक कार्यालय की शिथिल कार्य शैली -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। करौली कार्यालय में 2 माह में भी जी.पी.एफ. पास बुक ऑन लाइन नहीं हो पायी है। पहले तो मूल पास बुक सवाई माधोपुर में/करौली में गायब कर दी गई। और दुबारा आर.टी.आई. से बनाये जाने पर, अभी तक निदेशक पशु पालन महोदय के जारी आदेशों के अनुसार कोई भुगतान, समय पर ऑन लाइन रिकॉर्ड नहीं करके लंबित किया। इससे स्टेट इंसुरेंस और प्रावधायी निधि के कोई भी भुगतान नहीं हुए हैं?? विभाग से अपेक्षा शीघ्र निस्तारण की की जाती है। पत्रकार पूर्व में इस विभाग में कार्यरत् रहा है। रजिस्ट्री प्राप्ति दिनांक 07/01/25 करौली सहायक निदेशक महोदय के कार्यालय से आर. टी.आई. के तहत सर्विस बुक में वर्तमान पता तक अंकित नहीं किया जाकर सूचना नहीं दी है।

करंट से बचने के तरीके बताये

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताये  श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत विद्युत अभियंता चौमू जयपुर आज दिनांक 18.12.2024 को हमारे विद्यालय में उपस्थित होकर सभी बच्चों और अध्यापको को करंट से बचाव, विद्युत उपकरण के रख रखवा,ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी। डेमो श्री आकाश वर्मा, सोनू जांगिड़, नचिता ने दिया। अंत में स्कूल निदेशक विजय कुमार शर्मा में धन्यवाद दिया।

एनएसएस सात दिवसीय विशेष कैंप के छठे दिन स्वयं सेविकाओं ने किया गांधी वाटिका का भ्रमण*

चित्र
 *एनएसएस सात दिवसीय विशेष कैंप के छठे दिन स्वयं सेविकाओं ने किया गांधी वाटिका का भ्रमण* विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन रोजाना की भांति प्रथम सत्र की शुरुआत सरस्वती वंदना और लक्ष्य गीत के साथ हुई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के आज के दौर में महत्व के बारे में चर्चा की। आज के प्रथम सत्र में निर्भया स्क्वाड की टीम मेंबर श्रीमती ममता और श्रीमती शीला ने कल की निरंतरता में स्वयं सेविकाओं को अपनी रक्षा स्वयं करने मे उपयोगी विभिन्न प्रकार के शारीरिक दावपेंचो का प्रशिक्षण प्रदान किया। निर्भया स्क्वाड के टीम मेंबर्स ने स्वयं सेविकाओं को राजकोप नामक ऐप डाउनलोड करवाया और इसके बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही इस ऐप के जरिए पुलिस से किस प्रकार से संपर्क स्थापित किया जा सकता है के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।  द्वितीय एवं अंतिम सत्र में शिविर प्रभारी वीरेंद्र वर्मा और महेश कुमार कुमावत के निर्देशन में स्वयं सेविकाओं को सेंट्रल पार्क परिसर ...