करौली पशु पालन सहायक निदेशक कार्यालय की शिथिल कार्य शैली --

करौली पशु पालन सहायक निदेशक कार्यालय की शिथिल कार्य शैली -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। करौली कार्यालय में 2 माह में भी जी.पी.एफ. पास बुक ऑन लाइन नहीं हो पायी है। पहले तो मूल पास बुक सवाई माधोपुर में/करौली में गायब कर दी गई। और दुबारा आर.टी.आई. से बनाये जाने पर, अभी तक निदेशक पशु पालन महोदय के जारी आदेशों के अनुसार कोई भुगतान, समय पर ऑन लाइन रिकॉर्ड नहीं करके लंबित किया। इससे स्टेट इंसुरेंस और प्रावधायी निधि के कोई भी भुगतान नहीं हुए हैं?? विभाग से अपेक्षा शीघ्र निस्तारण की की जाती है। पत्रकार पूर्व में इस विभाग में कार्यरत् रहा है। रजिस्ट्री प्राप्ति दिनांक 07/01/25 करौली सहायक निदेशक महोदय के कार्यालय से आर. टी.आई. के तहत सर्विस बुक में वर्तमान पता तक अंकित नहीं किया जाकर सूचना नहीं दी है।