सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन

सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। युग धारा साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक संस्था, उदयपुर की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के उपलक्ष में चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा की बाबा साहब अंबेडकर एवं गणगौर की सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन किया गया। जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का पूरा विकिपीडिया को अंकित कर पुस्तिका बनाई गई है। पुस्तिका में बाबा साहब अंबेडकर के कार्य ,संविधान निर्माण में बाबा साहब का योगदान ,महिला समानता अधिकारों की पहल साथ ही समाजमें समानता के संदेश को उजागर किया गया है। पुस्तिका विमोचन में युग धारा अध्यक्ष डॉक्टर किरण बाला, पूर्व अध्यक्षश्री अशोक जैन मंथन, वरिष्ठ साहित्यकार श्री पुरुषोत्तम पल्लव , डा सुरेश सालवी, राजस्थानी विभाग अध्यक्ष ,मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर , प्रो विमल शर्मा, शिव रतन तिवारी, इन्द्र सिंह राणावत एवं गोविंद ओड के साथ साहित्यकार एवं कवि उपस्थित थे।