संदेश

अप्रैल 15, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन

चित्र
 सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। युग धारा साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक संस्था, उदयपुर की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के उपलक्ष में चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा की बाबा साहब अंबेडकर एवं गणगौर की सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन किया गया। जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का पूरा विकिपीडिया को अंकित कर पुस्तिका बनाई गई है। पुस्तिका में बाबा साहब अंबेडकर के कार्य ,संविधान निर्माण में बाबा साहब का योगदान ,महिला समानता अधिकारों की पहल साथ ही समाजमें समानता के संदेश को उजागर किया गया है। पुस्तिका विमोचन में युग धारा अध्यक्ष डॉक्टर किरण बाला, पूर्व अध्यक्षश्री अशोक जैन मंथन, वरिष्ठ साहित्यकार श्री पुरुषोत्तम पल्लव , डा सुरेश सालवी, राजस्थानी विभाग अध्यक्ष ,मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय,  उदयपुर , प्रो विमल शर्मा, शिव रतन तिवारी, इन्द्र सिंह राणावत एवं गोविंद ओड के साथ साहित्यकार एवं कवि उपस्थित थे।

पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॅाल स्पर्धा का समापन आज पदकों के लिए मुकाबले आज

चित्र
 पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॅाल स्पर्धा का समापन आज  पदकों के लिए मुकाबले आज  मेजबान राजस्थान विद्यापीठ एवं राजस्थान विवि जयपुर के बीच होगा स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला   उदयपुर ।जर्नादनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की मेजबानी में भूपाल नोबल्स विवि के खेल मैदान पर आयोजित पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर जोनल महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप 2023-24 के चौथे दिन के खेल का शुभारंभ कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, दिलीप सिंह बांसी, नवल सिंह जुड़, गजेन्द्र सिंह शक्तावत, महेन्द्र सिंह पाटया, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, प्रो. गजेन्द्र माथुर, प्रो. आईजे माथुर, डॉ. कला मुणेत, प्रो. सरोज गर्ग, प्रो. मंजु मांडोत, डॉ. भूपेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. गजेन्द्र सिंह, प्रो. ए.एस. जोधा, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ. जोगेन्द्र सिंह, डॉ दिलिप सिंह, डॉ. ओम सिंह, डॉ. हितेश रावल, डॉ. संतोष लाम्बा, डॉ. रोहित कुमावत ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।  प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि कडे़ मुकाबले में मेजबान राजस्थान विद्यापीठ की टीम ने चौधरी बंशीलाल विवि भिवानी को 07 गो...

विश्व नृत्य दिवस की पूर्व संध्या पर होगा उदयपुर डांस फेस्टिवल, राजस्थानी पंजाबी गुजराती डांस का होगा समागम, पंजीकरण शुरू

चित्र
 विश्व नृत्य दिवस की पूर्व संध्या पर होगा उदयपुर डांस फेस्टिवल, राजस्थानी पंजाबी गुजराती डांस का होगा समागम, पंजीकरण शुरू उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर डांस फेस्टिवल का रंगारंग आगाज 28 अप्रैल को होगा जिसमें समृद्ध सांस्कृतिक विविधता के रंग दिखेंगे। इस आयोजन में उदयपुर शहर की प्रतिभाएं अपना हुनर दिखाएंगी। इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अशोका बेकरी और अशोका ग्रीन पैलेस से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर डांस फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन भी आयोजको द्वारा किया गया।  एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स, और कथक आश्रम उदयपुर की ओर से शहर में 28 अप्रैल को 'उदयपुर डांस फेस्टिवल के दूसरे सीजन का आगाज होगा। शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में होने वाले फेस्टिवल की सभी तैयारियां करीब पूरी हो चुकी हैं। फेस्टिवल में बड़ी संख्या में उदयपुर से डांस और कला प्रेमी शामिल होंगे। उदयपुर में पहली बार आयोजित होने जा रहा डांस फेस्टिवल, कला के प्रेमियों के लिए आकर्षण और कला संगम का ऐसा मंच होगा, जहां वे अपनी सांस्कृतिक पहचान और कौशल को अभिव्यक्ति कर पाएंगे। यह जानकारी सोम...

युगधारा की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

चित्र
 युगधारा की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह उदयपुर। युगधारा साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक मंच की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, राजस्थानी जाजम गोठ का आयोजन विज्ञान समिति के सभागार में हुआ। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पुरुषोत्तम पल्लव, मुख्य अतिथि उदयपुर जिला रसद अधिकारी गिरीश मालवीय तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेणु देवपुरा वरिष्ठ व्यंग्यकार रहे।    युगधारा की नवीन कार्यकारिणी की अध्यक्ष किरण बाला "किरन", उपाध्यक्ष प्रकाश तातेड़, डॉ निर्मल गर्ग, महासचिव डॉ सिम्मी सिंह, सचिव दीपा पंत शीतल एवम् श्याम मठपाल, कोषाध्यक्ष शैलेश ढड्ढा, संगठन सचिव बिलाल पठान, शीतल श्रीमाली, प्रचार-प्रसार सचिव लोकेश चौबीसा जी तथा कार्यकारणी के अन्य सदस्यों अरुण त्रिपाठी, बृजराज जगावत, सिम्मी सिंह, प्रियंका भट्ट, मंगलकुमार जैन, शकुंतला सोनी,रजनी शर्मा को मुख्य अतिथि गिरीश मालवीय ने शपथ दिलाई तथा सफलतापूर्वक कार्य करने की शुभकामनाएं दी। संचालन विजय मारु एवम् डॉ प्रियंका भट्ट तथा ने किया।      राजस्थानी जाजम गोठ में पुरुषोत्तम शाकद्वीपी,कमल कुमार सुहालका,...

हाइडैटिड रोग से पीड़ित एक व्यक्ति को जटिल सर्जरी के माध्यम से पारस हेल्थ, उदयपुर में मिला नया जीवन * इस रोग में शरीर के कई हिस्सों में फैल जाते हैं, जानलेवा कीड़े।

चित्र
 हाइडैटिड रोग से पीड़ित एक व्यक्ति को जटिल सर्जरी के माध्यम से पारस हेल्थ, उदयपुर में मिला नया जीवन * इस रोग में शरीर के कई हिस्सों में फैल जाते हैं, जानलेवा कीड़े। उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। हाइडैटिड रोग जिसमें शरीर के किसी अंग में सिस्ट बनने लग जाती है, जिसमें परजीवी के अंडे (लार्वा) होते हैं। इसी रोग से पीड़ित एक व्यक्ति जो तेज बुखार, पेट में दर्द और शरीर में तेज दर्द की शिकायत के साथ पारस हेल्थ, उदयपुर पहुंचा। जांच के बाद पता चला कि उसके पेट व शरीर के अन्य हिस्सों में कीड़ों के कारण संक्रमण फैल चुका है। इसके बाद इस गंभीर स्थिति से बहुत ही सावधानी पूर्वक निपटते हुए पारस हेल्थ, उदयपुर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जटिल सर्जरी के माध्यम से मरीज को बचाया। डॉ. अभिषेक व्यास, कंसल्टेंट, लेप्रोस्कोपिक जनरल एंड बेरियाट्रिक सर्जरी, पारस हेल्थ, उदयपुर ने बताया कि मरीज अत्यंत गंभीर स्थिति में डॉ. अभय जैन के पास आया था। उनका सिटी स्कैन किया गया जिस के बाद यह पता चला कि उसमें एक फटी हुई सिस्ट है और रक्त से शरीर के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण फैल रहा है। यह एक खतरनाक स्थिति ...

राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस"एप्लीकेशन ऑफ़ एआई इन फ्यूचरस्टिक फायर प्रीवेंशन" विषय पर कार्यशाला का आयोजन

चित्र
 राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस"एप्लीकेशन ऑफ़ एआई इन फ्यूचरस्टिक फायर प्रीवेंशन" विषय पर कार्यशाला का आयोजन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। पाहेर विश्वविद्यालय के पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट महाविद्यालय तथा इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट उदयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के पहले एप्लीकेशन ऑफ एआईं इन फ्यूचरस्टिक फायर प्रीवेंशन' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई विशेषज्ञ मौजूद थे जिसमें कैप्टन ऋषभ सूरी डायरेक्टर ऑफ सिक्योरिटी एंड एडमिन एचआरएच ग्रुप ऑफ़ होटल, बाबूलाल चौधरी सीएफओ, उदयपुर, नवदीप सिंह बग्गा एफओ उदयपुर तथा प्रणय जानी इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट उदयपुर चैप्टर के चेयरमैन एवं सीईओ रेलबेल प्रोटेक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर उपस्थित थे। डॉ मुकेश श्रीमाली निदेशक फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट तथा पाहेर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रोफेसर के. के. दवे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रोफेसर के. के. दवे ने बताया कि एआई का प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है तथा इसका काफी व्यापक क्षेत...