संदेश

मार्च 2, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेवाड़ के क्षत्रियों ने कि लोकसभा में उचित प्रतिनिधित्व कि माँग l

चित्र
 मेवाड़ के क्षत्रियों ने कि लोकसभा में उचित प्रतिनिधित्व कि माँग l उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 2 मार्च। मेवाङ क्षत्रिय महासभा संस्थान उदयपुर का एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह मेतवाला के नेतृत्व मे केन्द्रीय रक्षामंत्री  राजनाथसिंह से उनके नई दिल्ली राजकीय अकबर रोङ स्थित निवास पर  व केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री  गजेंद्र सिंह जी शेखावत से भी उनके नई दिल्ली स्थित निवास पर हाल ही मिला जिसमे प्रतिनिधिमंडल ने उनसे अवगत कराया कि मेवाङ के समस्त जिलों में गत विधान सभा चुनाव में राजपुतों व्दारा भारतीय जनता पार्टी को भरपुर समर्थन दिया गया तथा पुर्व मे भी वर्षो से हर चुनाव मे समर्थन देते आये हैं । इसके बावजूद भी उन्हे सता व संगठन मे उचित प्रतिनिधित्व नही दिया जा रहा है, जिससे मेवाङ का राजपूत ठगा सा महसूस कर रहा है । अतः आगामी लोकसभा चुनाव मे मेवाङ  ( भीलवाङा, चितौङगढ व राजसमंद ) के लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कम से कम दो राजपुतो को उम्मीदवार बना कर उन्हें उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए निवेदन किया गया । मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के केन्द्रीय महामंत्री भवानी प्रताप सिंह ताणा न...

राज्यपाल कटारिया ने किया विभिन्न कार्यों का लोकार्पण, 54.17 लाख की लागत से हुए कार्य। 35 लाख की लागत से पन्नाधाय पार्क में बनेगा कैफेटेरिया।

चित्र
 राज्यपाल कटारिया ने किया विभिन्न कार्यों का लोकार्पण, 54.17 लाख की लागत से हुए कार्य। 35 लाख की लागत से पन्नाधाय पार्क में बनेगा कैफेटेरिया। 8 लाख की लागत से गुलाब बाग में बना पक्षी घर, कटारिया ने किया लोकार्पण। उदयपुर। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा शहर में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया गया। नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्र में विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कटारिया ने 54.17 लाख की लागत से सेक्टर 04 वार्ड 31 में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण, वार्ड 35 में राड़ाजी चौराहे पर महिला स्नानघर का निर्माण कार्य, वार्ड 52 में पिछोली डिस्पेन्सरी प्रथम तल पर आंगनवाड़ी का निर्माण कार्य , वार्ड 40 में शीतला माता चौक आर सी सी शेड का निर्माण कार्य , महिला स्नानघर का निर्माण कार्य मठ मादड़ी, वार्ड-59, में झीनी रेत चौक स्थित चबुतरे का रिपेयर एवं मेन्टिनेन्स कार्य, वार्ड-59 में शाखा चौक, नीम वाले पेड के पास, पनघट निर्माण आदि विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। 35 लाख की लागत से पन्नाध...

21 अप्रेल होगा सकल जैन समाज का महाकुंभ - महावीर जयन्ती महोत्सव पर आठवां भव्य स्वामीवात्सल्य - महावीर जन्मकल्याण महोत्सव के कार्यालय का शुभारंभ

चित्र
 21 अप्रेल होगा सकल जैन समाज का महाकुंभ   - महावीर जयन्ती महोत्सव पर आठवां भव्य स्वामीवात्सल्य   - महावीर जन्मकल्याण महोत्सव के कार्यालय का शुभारंभ   उदयपुर, 2 मार्च। श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर श्री महावीर युवा मंच संस्थान उदयपुर द्वारा सकल जैन समाज का आठंवा भव्य स्वामीवात्सल्य आयोजित होगा। संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि न्यू बापूबाजार स्थित एलबीएस सभागार में जैन समाज के होने वाले महाकुंभ के कार्यालय का उद्घाटन शहर विधायक ताराचंद जैन के मुख्य आतिथ्य एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। फत्तावत ने बताया कि सन् 1996 से लगातार प्रत्येक लीप ईयर में महावीर जयंती पर सकल जैन समाज का स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया जाता है। जो 2024 में आठवां स्वामीवात्सल्य होगा जिसमें सकल जैन समाज के करीब एक लाख धर्मावलम्बी एक छत के नीचे एकत्रित होकर जैन एकता का संदेश देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्थान के पूर्व अध्यक्ष संजय भण्डारी को मुख्य संयोजक तथा दिनेश मेहता, श्याम नागौरी...

कृष्णा असावरा को पीएचडी आइबिस पक्षियों पर किया शोध

चित्र
 कृष्णा असावरा को पीएचडी आइबिस पक्षियों पर किया शोध उदयपुर, 2 मार्च। कृष्णा असावरा को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की हैं। उन्होंने अपना शोध कार्य तीन समस्थानिक आइबिस पक्षी प्रजातियों पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार कोली के निर्देशन में पूरा किया है। उनका शोध विषय “राजस्थान के उदयपुर जिले में तीन समस्थानिक आइबिस पक्षी प्रजातियों (ब्लैक-हेडेड आइबिस, रेड-नेप्ड आइबिस, एवं ग्लॉसी आइबिस) के मध्य खाद्य की खोज, खाद्य की उपलब्धता एवं खाद्य क्षेत्र का चयन“ था। असारवा के शोध अध्ययन से पता चलता है कि ब्लैक-हेडेड एवं ग्लॉसी आइबिस पक्षी प्रजाति ज्यादातर पानी के किनारे जबकि रेड-नेप्ड आइबिस विभिन्न आवास जैसे की आद्रभूमि, खेत और खुले क्षेत्र पर भोजन की खोज करते है। रेड-नेप्ड आइबिस द्वारा खाद्य क्षेत्र का चयन ब्लैक-हेडेड एवं ग्लॉसी आइबिस पक्षी प्रजाति दोनों से बहुत अलग पाया गया हैं। मानव उपस्थिति के प्रति सहनशील होने के कारण सिंचाई क्षेत्रों में सबसे अधिक पाया गया। इसका कारण यह हो सकता है कि खेतों की मिट्टी ढीली होने से कीड़े-म...

तारा संस्थान एवं साहित्य-मण्डल द्वारा 75 वरिष्ठजनों का सम्मान

चित्र
 तारा संस्थान एवं साहित्य-मण्डल द्वारा 75 वरिष्ठजनों का सम्मान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। साहित्य-मण्डल, श्रीनाथद्वारा एवं तारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 75 वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। समारोह में तारा संस्थान की संस्थापक व अध्यक्ष श्रीमती कल्पना गोयल एवं संस्थापक व सचिव दीपेश मित्तल तथा साहित्य मण्डल के अध्यक्ष प. मदन मोहन शर्मा, डॉ. श्रीकृष्ण शरद, डॉ. ओंकार त्रिपाठी (दिल्ली), वसंत जमशेदपुरी, सुनीता शर्मा (गुरुग्राम), प्रो. संतोष यादव (जयपुर) उपस्थित रहे। समारोह में नाथद्वारा के 75 बुजुर्गों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में साहित्य-मण्डल के सचिव श्याम प्रकाश देवपुरा तथा तारा संस्थान के कार्यकर्ता का सहयोग रहा।

WPSFअवार्ड से सम्मानित होंगे दौसा के संदीप छीपा*

चित्र
 *WPSFअवार्ड से सम्मानित होंगे दौसा के संदीप छीपा*   उदयपुर /दौसा संवाददाता विवेक अग्रवाल। महिला एवं बाल विकास को समर्पित संस्थान वूमेन पॉवर सोसायटी इंडिया जयपुर की और से दौसा के सामाजिक कार्यकर्ता संदीप छीपा साहित्य समाज सेवा के साथ नारी शक्ति उत्थान के युग परिवर्तन मे सहयोगी महिला शक्ति समाज की शिक्षा अधिकार,संरक्षण, सुरक्षा, के हितों में निरंतर प्रयास हेतु WPSF सम्मान दिया जाएगा  महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु लगातार प्रयास जारी हैं इसी कड़ी में प्रख्यात साहित्यकार समाज सेवी संदीप छीपा को WPSF अवार्ड 10 मार्च को डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेल्फेयर सोसायटी प्रांगण में आयोजित समारोह में दिया जाएगा वूमेन पावर सोसाइटी के नेशनल कोर्डिनेटर संतोष मीरवाल ने बताया कि संदीप छीपा सहित समाज की लगभग 101 विभूतियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला शक्ति कन्या जन्म दात्री प्रेरकों को भी साथ  में सम्मान दिया जाएगा

रेबारियों का गुडा क्षेत्र में काले मुंह का सांप मिला

चित्र
 रेबारियों का गुडा क्षेत्र में काले मुंह का सांप मिला उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) शुक्रवार को प्रताप नगर के पास रेबारियों का गुड़ा में शाम होने की सूचना वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के संभागीय अध्यक्ष चमन सिंह चौहान को प्राप्त हुई लक्ष्मी लाल गमेती निर्मल गमेती मौके पर पहुंचे एक छोटा सांप घर के बाहर पत्थरों में बैठा था केंद्र अध्यक्ष चमन सिंह चौहान ने बताया कि यूरेशियन ब्लैक हेडेड काले मुंह का सांप कहलाता है इस सांप की लंबाई 1 फिट होती है यह सांप मुख्यतः लोगों के घरों के आसपास मिल जाता है लंबाई छोटी होने के कारण कोई ध्यान नहीं देता यह सांप रेस्क्यू में बहुत कम मिलता छोटा होने के कारण अक्सर लोग इसको मार देते हैं इस सांप का भूरे रंग का होता है जिसका मुंह काला कलर होता है बहुत ही खूबसूरत सांप है यह साप बिना जहर का होता है इस सांप को काटना नहीं आता यह सांप घरों के आसपास कीट पतंगे छोटे कीड़े को उनका अपना आहार बनता है पर्यावरण संतुलन के लिए यह सांप बहुत जरूरी है संस्था ने इससे पहले भी कहीं दुर्लभ सांपों को रेस्क्यू किया है जिसमें सफेद कोबरा सफेद रेड स्नेक सफेद त्रिंकेट सफेद दो...

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का मंचन आज

चित्र
 शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का मंचन आज उदयपुर, 2 मार्च 2024। रविवार को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का मंचन होगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत जयपुर की स्माइल एंड होप संस्था द्वारा ‘उनकी चिट्ठियां’ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा। इस नाटक में मानवीय संवेदनाओं, स्नेह एवं प्यार का बड़ा ही सुंदर समावेश है। इस नाटक के कथानक में विमंदित बच्चे और एक फौजी के जीवन की दो मार्मिक कहानियां है। इस नाटक के लेखक तपन भट्ट एवं निर्देशक डाॅ. सौरभ भट्ट है। इस नाटक में 11 कलाकार भाग ले रहे हैं। रविवार शाम सात बजे होने वाली नाटक प्रस्तुति में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

पेट्रोल पंप लूटने की नीयत से योजना बना रहे 8 आठ बदमाश गिरफ्तार पिस्टल बरामद

चित्र
 पेट्रोल पंप लूटने की नीयत से योजना बना रहे 8 आठ बदमाश गिरफ्तार  पिस्टल बरामद घटना के अंजाम से पूर्व पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी बड़ी डकैती का पर्दाफाश उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 2 मार्च। योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि 02.03.2024 को जिला स्पेशल टीम को जरिये मुखबिर विशेष के सूचना प्राप्त हुई कि सुरजपोल थाने का हिस्टीशीटर मुज्जफर उर्फ गोगा अपने 7-8 साथियो के साथ नेशनल हाईवे 27 ढिकली प्लानिंग सुनसान स्थान पर में बैठ कर डकैती डालने के लिए एकत्रित होकर डकैती की योजना बना रहे है। सूचना मिलने पर कार्यवाही हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर श्री भरत योगी मय जाब्ता कार्यवाही हेतु रवाना हुए। थानाधिकारी थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम मुताबिक मुखबिर सूचना के नेशनल हाईवे 27 ढिकली रोड के पास हाईवे पर पहुँचे। जहां- हाईवे के साईड में सूनसान स्थान प्लानिग रोड पर एक सफेद रंग की स्वीफंट डिजायर कार व एक स्कुटी दिखाई दी। सरकारी वाहन को दुर खडा कर चारो तरफ से घेरा डाल कर बदमाशान को पकडने की योजना बना, डकैती की बनाई जा रही योजना की जानकारी...

दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न ट्रस्ट ऑफ़ पीपल ह

चित्र
 दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न  ट्रस्ट ऑफ़ पीपल ह  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। ट्रस्ट ऑफ पीपल (फिनीलूप प्रोजेक्ट) द्वारा इंटरनेशनल वेस्ट पिकर्स डे के अवसर पर अनौपचारिक अपशिष्ट श्रमिक के साथ विदया भवन ग्राउंड मे दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ | जिसमे 8 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट मे टीम जिंक देबारी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर ट्रॉफ़ी पर कब्जा किया ओर टीम चामुण्डा माता उपविजेता रही। मैन ऑफ़ द मैच रहे बापुनाथ कालबेलिया (कलबेलिया समाज के अध्यक्ष) और सर्वश्रेष्ठ बॉलर की ट्रॉफ़ी मिली प्रकाश नाथ कालबेलिया को दिया गया। प्रोजेक्ट की कोऑर्डिनेटर बृंदा शर्मा ने बताया कि फिनिश सोसाइटी के सी ई ओ सौरभ अग्निहोत्री द्वारा विजेता टीमों को ट्रॉफ़ी प्रदान की गई। उन्होंने बताया की इस क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का उद्देश्य अनौपचारिक अपशिष्ट श्रमिको समाज की मुख्यधार मे जोड़ना। ओर इससे अपशिष्ट श्रमिकों का मनोबल बढ़ेगा। ये एक अच्छी शुरुवात है जिससे की एक विशेष तबके के लोग आगे बड़ेगे ओर इनमे आत्मविश्वास बड़ेगा ओर आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट म...

शादी का झांसा देकर बिचोलियों द्वारा रुपए ऐंठने पर गुर्जर समाज द्वारा दरीबा बराला में मीटिंग कर न्याय दिलाने की बात कही

चित्र
 शादी का झांसा देकर बिचोलियों द्वारा रुपए ऐंठने पर गुर्जर समाज द्वारा दरीबा बराला में मीटिंग कर न्याय दिलाने की बात कही पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।शादी जैसे पवित्र बंधन पर भी ठगों द्वारा दिन प्रतिदिन अपना शिकंजा कसा जा रहा है, उम्रदराज युवकों को शिकार बनाकर तथा अपने अर्जित गिरोगे के माध्यम से युवक ने भी परिजनों को प्रोत्साहित कर भारी रकम की ठगी किया जाना आजकल आम बात हो चली है।इस प्रकार के ठग चिन्हित किए जाने वाले युवक एवं उसके परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा को गौण कर केवल और केवल अपनी स्वार्थसिद्धि के लिए योजना बद् तरीके से निम्न एवं मध्यम परिवार के लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी रूप में पाटन के नजदीकी ग्राम बराला पोस्ट दरीबा के युवक कुलदीप भड़ाना पत्र ख्यालीराम बढ़ाना से करीब दो-तीन माह पहले देवाराम गुर्जर जो पूर्व जिला प्रमुख गुर्जर का रिश्ते में भतीजा है एवं उसके दो सहयोगी दोस्तों ने मिलकर पीड़ित युवक से संपर्क किया तथा चंदवाजी जयपुर के पास सिरोही ग्राम में एक तलाकशुदा युवती से विवाह करा देने का प्रस्ताव सामने रखा गया इस पर युवक ने राजनीतिक प्रतिष्ठित व्यक्ति दाताराम गुर्...

कासावती नदी का अस्तित्व खतरे में, नक्शे से हो सकती है गायब

चित्र
 कासावती नदी का अस्तित्व खतरे में, नक्शे से हो सकती है गायब पाटन। प्रमोद सैनी धांधेला पाटन।नीमकाथाना जिले के लोगों को यमुना का पानी चाहिए, क्योंकि क्षेत्र में जल का स्तर बहुत नीचे चला गया है, जिस कारण किसानों का भविष्य भी खतरे में पड़ गया वहीं क्षेत्र के लोगों के लिए पीने के पानी के भी लाले पड़ गए हैं। इसको लेकर किसान संघर्ष समिति नीमकाथाना द्वारा जिला कलेक्टर के सामने धरना लगाकर प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देने में लगे हुए हैं ताकि नीमकाथाना के लोगों को यमुना का पानी मिल सके, परंतु अभी तक किसानों की समस्या की तरफ किसी भी अधिकारी ने एवं सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है, जिस कारण किसान संघर्ष समिति के लोग धरने पर बैठे हुए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीणा भराला जो विगत तीन दशकों से भी अधिक समय से जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि क्षेत्र की प्रसिद्ध एवं प्राचीन कासावती नदी जो बरसात के समय नीमोद के पहाड़ों से निकलकर हरियाणा के पटौदी के खेतों में जाकर फैलती थी वह आज कहां चली गई ? आज कासावती नदी का अस्तित्व खतरे में आ गया है, और लो...

सियावा व सुरपगला ले बीच रोड़वेज की बस अनियंत्रित होकर बस पलटी एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

चित्र
 आबूरोड सिरोही से दिनेश मेघवाल कि रिपोर्ट।  सियावा व सुरपगला ले बीच रोड़वेज की बस अनियंत्रित होकर बस पलटी एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल आबूरोड। आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के सियावा व सुरपगला के बीच राजस्थान रोड़वेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। दुर्घटना में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहें हैं। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास पलट गई। सूचना पर रीको थाने से ASI रामावतार मय टीम मौके पर पहुँची उन्होंने बताया को करीब 15 से 20 लोग घायल हुए जिनके हाथ पैर व सिर में चोट लगी है। कुछ लोगो को अम्बाजी हॉस्पिटल पहुँचाया गया है तो कुछ को आबूरोड़ राजकीय अस्पताल में रेफर किया गया है। राजसमंद डिपो की बस आबूरोड से अम्बाजी की तरफ जा रहीं थी। इस दौरान सियावा के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस द्वारा घायलो के शिनाख्ती के प्रयास किये जा रहें हैं। साथ ही दुर्घटना कैसे हुई इस भी जाँच पड़ताल जारी है। माउंट आबू डीएसपी अचल सिंह देवड़ा ने बताया कि अभी कन्फर्म पता नही चल रहा पाया कि कितने लोग घायल हुए हैं। आईओ द्वारा रिपोर्ट आने पर घायलो की संख्या बता दी जाएगी। अतिरिक्त प्रशासन अधिक...

*यातायात नियमों की दी जानकारी*

चित्र
 *यातायात नियमों की दी जानकारी*                                                      आबूरोड। सुगम यातायात व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा जारी 100 दिन के टारगेट के तहत पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार अचल सिंह देवड़ा वर्ताधिकारी व्रत आबू पर्वत बंसीलाल एसएचओ साहब आबूरोड सिटी के निर्देशन में यातायात प्रभारी किशोरी लाल हेड कांस्टेबल मय टीम ने सड़क  सुरक्षा के तहत आबूरोड बस स्टैंड पर पब्लिक व ड्राइवर को यातायात नियमों की जानकारी देकर टू-व्हीलर पर हेलमेट पहनना दो सवारी से ज्यादा नहीं बैठना फोर व्हीलर में सीट बेल्ट लगाना, शराब पीकर वाहन नहीं चलाना, गलत जगह पर अपने वाहन को पार्किंग नहीं करना, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाना लोगों को समझाइश कर यातायात नियमों की पालना करने बाबत प्रेरित किया।

जयपुर में बिजनेसमैन से 33 लाख की लूट, आंखों में मिर्च पाउडर झोंका, बैग छीन कर भागे बदमाश*

चित्र
 *जयपुर में बिजनेसमैन से 33 लाख की लूट, आंखों में मिर्च पाउडर झोंका, बैग छीन कर भागे बदमाश*  जयपुर विद्याधर नगर इलाके में आंखों में मिर्च झोंक कर दो बदमाश 33 लाख रुपए लूट ले गए। बिजनेसमैन की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर बदमाश 33 लाख रुपए लूट ले गए। पीड़ित व्यापारी कार में बैठने जा रहे था, इसी दौरान बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना शुक्रवार शाम पांच बजे जयपुर के विद्याधरनगर थाना क्षेत्र के धनश्री टावर की है। लूट मेटल फैक्ट्री के मालिक गर्व खंडेलवाल (23) के साथ हुई है। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। एसएचओ राकेश ने बताया- विद्याधरनगर निवासी गर्व खंडेलवाल ने थाने में शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि वे विश्वकर्मा में मेटल फैक्ट्री चलाते हैं। शाम करीब पांच बजे वह अपने एक दोस्त के साथ पेमेंट लेने के लिए विद्याधरनगर स्थित धनश्री टावर आए थे। एक बैग में करीब 33 लाख रुपए का पेमेंट लेकर कार में बैठने जा रहे थे। इसी दौरान पैदल आए दो बदमाशों ने पीछे से आकर उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और वो दर्द से चिल्लाने लगे, तभी उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनक...

चेन स्नेचिंग करने वाले 03 आरोपीयो को किया गिरफतार लुट में प्रयुक्त वाहन भी किया जब्त आरोपीयो ने ऋषभदेव थाना सर्कल के 02 चेन स्नेचिंग की वारदातो को कबूला

चित्र
 चेन स्नेचिंग करने वाले 03 आरोपीयो को किया गिरफतार  लुट में प्रयुक्त वाहन भी किया जब्त  आरोपीयो ने ऋषभदेव थाना सर्कल के 02 चेन स्नेचिंग की वारदातो को कबूला उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 2 मार्च। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अति० पुलिस अधी०, खेरवाडा श्रीमती अंजना सुखवाल एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव हेरम्ब जोषी जिला उदयपुर के निकट पर्यवेक्षण में दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी पुलिस थाना खेरवाडा के नेत्तृव में गठित टीम के द्वारा गोदावरी तिराहा के पास 24 फरवरी को चेन स्नेचिंग की प्राप्त रिपोर्ट दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये लुट का खुलासा कर, 03 अरोपीयो को गिरफ्तर कर , लुट में प्रयुक्त मोटस साईकिल वाहन को जब्त किया है। खेरवाड़ा थाना अधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि प्रार्थीया श्रीमती रेखा मोची पत्नि स्व. भरत मोची उम्र 45 साल पेशा गृहणी निवासी पुराना बस स्टेण्ड खेरवाडा पुलिस थाना खेरवाडा जिला उदयपुर राज. ने थाने पर लिखित रिपोर्ट दी कि 24 फरवरी को गोदावरी महादेव जी मन्दिर पर पुजा अर्चना करने के लिये गई थी ओर वापस लोटते समय ...

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के लिए क्लेम सैंटलमेंट का उद्योग-अग्रणी अनुपात कायम

चित्र
 आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के लिए क्लेम सैंटलमेंट का उद्योग-अग्रणी अनुपात कायम उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । वित्तीय नियोजन की अगर बात करें, तो जीवन बीमा इसका एक अनिवार्य घटक है, जो परिवार और आश्रितों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। यह पॉलिसीधारक की असामयिक मृत्यु की स्थिति में परिवार की वित्तीय भलाई सुनिश्चित करने के लिए कंपनी द्वारा किया गया एक वादा है। इन अथों में यह किसी प्रियजन को खोने के कारण उत्पन्न वित्तीय संकट को कम करने का एक बेहतर तरीका है। जीवन बीमा के मामले में क्लेम एक सच्चाई है और इसलिए किसी को उसी ब्रांड से पॉलिसी खरीदना चाहिए, जिस पर वे भरोसा करते हैं। क्लेम सैटलमेंट अनुपात और दावा निपटान में लगने वाले औसत समय के मूल्यांकन के आधार पर ग्राहक अपने अनुकूल जीवन बीमाकर्ता का चुनाव कर सकते हैं। क्लेम सैटलमेंट के मामले में टर्नअराउंड समय भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सुनिश्चित करता है कि लाभार्थियों को दावे की राशि शीघ्र प्राप्त हो। हालाँकि, जिम्मेदारी पूरी तरह से बीमा कंपनी की नहीं है। ग्राहक खरीदारी के समय सभी प्रकार ...