मेवाड़ के क्षत्रियों ने कि लोकसभा में उचित प्रतिनिधित्व कि माँग l

मेवाड़ के क्षत्रियों ने कि लोकसभा में उचित प्रतिनिधित्व कि माँग l उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 2 मार्च। मेवाङ क्षत्रिय महासभा संस्थान उदयपुर का एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह मेतवाला के नेतृत्व मे केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथसिंह से उनके नई दिल्ली राजकीय अकबर रोङ स्थित निवास पर व केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत से भी उनके नई दिल्ली स्थित निवास पर हाल ही मिला जिसमे प्रतिनिधिमंडल ने उनसे अवगत कराया कि मेवाङ के समस्त जिलों में गत विधान सभा चुनाव में राजपुतों व्दारा भारतीय जनता पार्टी को भरपुर समर्थन दिया गया तथा पुर्व मे भी वर्षो से हर चुनाव मे समर्थन देते आये हैं । इसके बावजूद भी उन्हे सता व संगठन मे उचित प्रतिनिधित्व नही दिया जा रहा है, जिससे मेवाङ का राजपूत ठगा सा महसूस कर रहा है । अतः आगामी लोकसभा चुनाव मे मेवाङ ( भीलवाङा, चितौङगढ व राजसमंद ) के लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कम से कम दो राजपुतो को उम्मीदवार बना कर उन्हें उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए निवेदन किया गया । मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के केन्द्रीय महामंत्री भवानी प्रताप सिंह ताणा न...