संदेश

अक्टूबर 24, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इग्नू ने परीक्षा फार्म के आवेदन तिथि को 26 अक्टूबर तक बढ़ाया।

चित्र
 इग्नू ने परीक्षा फार्म के आवेदन तिथि को 26 अक्टूबर तक  बढ़ाया। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर 2025 के टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।  इग्नू अध्ययन केंद्र 2312 श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के HOI डॉ. एन एस नाथावत व समन्वयक डॉ जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि इग्नू में अध्ययनरत छात्र छात्राए अब बिना किसी विलंब शुल्क के. 26 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 14 जनवरी 2026 तक चलेगी, जिसमें विभिन्न कोर्सों की थ्योरी और प्रायोगिक परीक्षाएं शामिल होंगी। परीक्षा फॉर्म भरते समय छात्रों के लिए Academic Bank of Credit (ABC) ID अनिवार्य

सांसद डॉ रावत ने हाइवे से जुडे मामलों में परियोजना अधिकारी से की चर्चा

चित्र
 सांसद डॉ रावत ने हाइवे से जुडे मामलों में परियोजना अधिकारी से की चर्चा उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी, उदयपुर से बैठक कर हाइवे से जुडे विभिन्न मामलों की प्रगति पर चर्चा की। सांसद डॉ रावत ने मंडावा फला कागदर में अधिकृत भूमि के मालिकों को शेष मुआवजा शीघ्र दिलवाने, स्वरूपगंज से खेरवाड़ा वाया बावलवाड़ा सड़क को जल्दी ठीक करने एवं खेरवाड़ा में एलिवेटेड रोड की प्रगति पर चर्चा की। सांसद डॉ रावत ने एलिवेटेड रोड के तकनीकी विषय शीघ्र क्लियर करके निर्माण के लिए टेंडर लगाने का भी आग्रह किया।

आयड़ तीार्थ में रायण पगलिया डेहरी पूजा के साथ नवग्रह पाटला पूजन कर नींव खुदाई की - 11 नवम्बर को होगी आदिनाथ भगवान के पगलिया की प्राण प्रतिष्ठा

चित्र
 आयड़ तीार्थ में रायण पगलिया डेहरी पूजा के साथ नवग्रह पाटला पूजन कर नींव खुदाई की -  11 नवम्बर को होगी आदिनाथ भगवान के पगलिया की प्राण प्रतिष्ठा उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ जैन मंदिर में श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में कलापूर्ण सूरी समुदाय की साध्वी जयदर्शिता श्रीजी, जिनरसा श्रीजी, जिनदर्शिता श्रीजी व जिनमुद्रा श्रीजी महाराज आदि ठाणा की चातुर्मास सम्पादित हो रहा है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि शुक्रवार को पालीताणा तीर्थ की तर्ज पर उदयपुर आयड़ तीर्थ में भी रायण पगलिया डेहरी पूजन कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। विधि विधान से विधि कारक निलेश भाई बड़ौदा वाले ने स्नात्र पूजा, अष्ट मंगल पूजन, नवग्रह पाटला पूजन करवाकर नींव खुदाई की गई। जिसका 11 नवम्बर सुबह ब्रह्म मुर्हूत में रायण पगलिया का पेड़ लगाया जाएगा। जिसके नीचे आदिनाथ भगवान के पगलिया की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। देहरी का लाभ रमेश-विद्या, दीपक- शशि व भव्य सिरायो परिवार को मिला। नाहर ने बताया कि आयड़ तीर्थ में 25 अक्टूबर को सुबह 9 बजे लाभ व ज्ञान पं...

क्रोमा के फेस्टिव 'शॉप एंड विन' कैम्पेन में पूरे राजस्थान के ग्राहकों अनेक फायदे

चित्र
 क्रोमा के फेस्टिव 'शॉप एंड विन' कैम्पेन में पूरे राजस्थान के ग्राहकों अनेक फायदे उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारत के अग्रणी ओम्नी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर और टाटा परिवार के एक सदस्य, क्रोमा ने इस फेस्टिव सीज़न के लिए शुरू किया है आकर्षक 'शॉप एंड विन' कैम्पेनः पूरे राजस्थान में सभी क्रोमा और TRIBE बाए क्रोमा स्टोर्स में यह कैम्पेन चलाया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलु उपकरणों की खरीदारी पर ग्राहकों को मिल रहे हैं कई आकर्षक रिवार्ड्स और इनाम। आपकी हर खरीदारी में और भी ज्यादा खुशी और लाभ भर देने का पूरा इंतजाम क्रोमा ने किया है। इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने कहा, "क्रोमा में त्योहारों की खरीदारी यानी हर ग्राहक के अनुभव में खुशी और मूल्य को जोड़ना। राजस्थान के सभी स्टोर्स में 'शॉप एंड विन' कैम्पेन शुरू हो चूका है, इलेक्ट्रॉनिक्स पर अतुलनीय ऑफर्स और आकर्षक इनाम हम लेकर आए हैं। हर खरीदारी के साथ मिल रहे हैं बेहतरीन रिवार्ड्स, जो हमारे ग्राहकों के लिए इस फेस्टिव सीज़न को और भी ज्यादा यादगार बना देंगे।" नया टीवी लाकर घर को...