विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के तहत आज मुखौटा प्रतियोगिता एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के तहत आज मुखौटा प्रतियोगिता एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में पर्यावरण सप्ताह के तहत आज मोहनलाल मौर्य पेंटिंग प्रशिक्षक के नेतृत्व में पर्यावरण में वन्यजीवों के मुखौटा बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक बालिकाओं स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों ने एक से बढ़कर एक वन्य जीव जंतुओं के मुखोटे तैयार किया एवं विद्यालय प्रांगण में श्रमदान किया व प्रांगण को स्वच्छ बनाया। मुखौटे लगाकर रैली का आयोजन किया गया।मन्जू यादव प्रधानाचार्य, महेंद्र कुमार पारीक,महेश लाटा,मनोहर लाल, मोहनलाल सुखाड़िया, मोहन लता,विनोद कुमारी ऐचरा, अतुल दाधीच, घनश्याम कविया, संतोष सरदाना,रेखा शर्मा, शाहिद स्काउट गाइड इको क्लब सदस्य एवं अभिरुचि शिविर के संभागी उपस्थित थे। कल जन चेतना रैली संगोष्ठी नुक्कड़ नाटक विभिन्न प्रतियोगिताएं भाषण प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलेवार में पर्यावरण संरक्षण का का...