संदेश

जून 4, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के तहत आज मुखौटा प्रतियोगिता एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन

चित्र
 विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के तहत आज मुखौटा प्रतियोगिता एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में पर्यावरण सप्ताह के तहत आज मोहनलाल मौर्य पेंटिंग प्रशिक्षक के नेतृत्व में पर्यावरण में वन्यजीवों के मुखौटा बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक बालिकाओं स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों ने एक से बढ़कर एक वन्य जीव जंतुओं के मुखोटे तैयार किया एवं विद्यालय प्रांगण में श्रमदान किया व प्रांगण को स्वच्छ बनाया। मुखौटे लगाकर रैली का आयोजन किया गया।मन्जू यादव प्रधानाचार्य, महेंद्र कुमार पारीक,महेश लाटा,मनोहर लाल, मोहनलाल सुखाड़िया, मोहन लता,विनोद कुमारी ऐचरा, अतुल दाधीच, घनश्याम कविया, संतोष सरदाना,रेखा शर्मा, शाहिद स्काउट गाइड इको क्लब सदस्य एवं अभिरुचि शिविर के संभागी उपस्थित थे। कल जन चेतना रैली संगोष्ठी नुक्कड़ नाटक विभिन्न प्रतियोगिताएं भाषण प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलेवार में पर्यावरण संरक्षण का का...

अमराराम की जीत पर ढोल ताशे बजाकर लड्डू बांटे, कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई

चित्र
 अमराराम की जीत पर ढोल ताशे बजाकर लड्डू बांटे, कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई  पाटन।सीकर लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद पाटन बस स्टैंड के डाबला रोड पर पप्पू गुर्जर, जय सिंह गुर्जर, दलपतपुरा के नेतृत्व में कामरेड अमराराम की जीत की खुशी पर ढोल ताशे बजाकर लड्डू बांटे एवं खुशी मनाई। पप्पू गुर्जर ने बताया कि सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती को सीकर की जनता ने दो बार सांसद बनाया परंतु सरस्वती ने किसी भी किसान का कोई भला नहीं किया, अपितु 10 वर्षों तक तानाशाह शासक के रूप में कार्य किया। इस बार सीकर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के तहत कामरेड अमराराम को अपना उम्मीदवार बनाया गया, इस पर सीकर की जनता ने अमराराम को 72896 मतों से जीता कर संसद में भेजा है। अमराराम को कुल मत छह लाख 59 हजार 300 मत मिले हैं, वहीं सुमेधानंद सरस्वती को 5 लाख 86 हजार 404 मत प्राप्त हुए हैं। पप्पू गुर्जर ने यह भी बताया कि अमराराम गरीब, किसान, मजदूर लोगों के मसीहा है तथा सीकर लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को संसद में उठाएंगे। क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी क्योंकि नीमकाथाना की जनता ने विधानसभा के चुनावों में...

निहार शांति पाठशाला फनवाला ने सना को शिक्षा का रास्ता दिखाया

चित्र
 निहार शांति पाठशाला फनवाला ने सना को शिक्षा का रास्ता दिखाया उदयपुर। नौकरी पैसे दे सकती है, पर शिक्षा सम्मान देती है। यह कहती हैं अलवर के गांव रामगढ़ की सना, जो उस गांव में ब्याही है जहां महिलाओं पर काफ़ी पाबंदियां और रोक-टोक है। महिलाओं का कमाने के लिए बाहर जाना उचित नही माना जाता। 12वीं तक की पढ़ाई के बाद सना की शादी हो गई थी और आगे की पढ़ाई का उसका सपना अधूरा रह गया, लेकिन शिक्षा के प्रति सना के जज़्बे ने रास्ता ढूंढ़ लिया और 7 साल के बाद उसके मन में शिक्षा की लौ फिर जागी। सना का मानना है कि निहार शांति पाठशाला फनवाला ने मुझे आगे की शिक्षा का रास्ता दिखाया हैं। सना ने अपने संघर्ष और जज़्बे की कहानी बयान करते हुए कहा- एक तरफ़ मेरी मां मानती थी कि लड़कियों को घर सम्भालना है, उन्हें ज़्यादा पढ़ाना-लिखाना नहीं चाहिए, वहीं मेरी ख़ुशनसीबी है कि मेरी सास ने मेरी पढऩे व घर की आमदनी में हाथ बटाने की चाह को सम्मान दिया। आज जब लोग मुझे मैम कहकर बुलाते हैं तो सबसे ज़्यादा गर्व मेरी सास को ही होता है। निहार शांति पाठशाला फनवाला ने मुझे आगे की शिक्षा का रास्ता दिखाया। सना से जब निहार शांति प...

राजस्थान के परिणाम*

चित्र
 *राजस्थान के परिणाम* भाजपा- 14 इंडिया गठबंधन-11 जयपुर शहर - मंजु शर्मा BJP अजमेर - भागीरथ चौधरी BJP राजसमंद - महिमा कुमारी BJP दौसा - मुरारीलाल मीणा INC बीकानेर - अर्जुनराम मेघवाल BJP झालावाड़ - दुष्यंत सिंह BJP धौलपुर - भजनलाल जाटव INC पाली - पीपी चौधरी BJP भरतपुर - संजना जाटव INC उदयपुर - मन्नालाल रावत BJP चित्तौड़गढ़ - सीपी जोशी BJP जालोर - लुंबाराम चौधरी BJP श्रीगंगानगर - कुलदीप इंदौरा INC जयपुर ग्रामीण - राव राजेन्द्र सिंह BJP नागौर - हनुमान बेनीवाल RLP भीलवाड़ा - दामोदर अग्रवाल BJP चूरु - राहुल कस्वां INC बाँसवाड़ा - राजकुमार रोत BAP सीकर - अमराराम CPI(M) झुँझुनू - बृजेंद्र ओला INC जोधपुर - गजेन्द्र सिंह शेखावत BJP अलवर - भूपेन्द्र यादव BJP कोटा - ओम बिरला BJP बाड़मेर - उम्मेदाराम बेनीवाल INC टोंक - हरीशचंद्र मीना INC

ओसवाल सभा विकास मंच द्वारा घर-घर जाकर किया गया वरिष्ठजन एवं तपस्वियों का सम्मान

चित्र
 ओसवाल सभा विकास मंच द्वारा घर-घर जाकर किया गया वरिष्ठजन एवं तपस्वियों का सम्मान उदयपुर 4 जून। ओसवाल सभा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ओसवाल सभा विकास मंच के तत्वाधान में सकल ओसवाल सभा का अभिनन्दन समारोह का आयोजन गत रविवार को किया गया। कार्यक्रम संयोजक संजय भण्डारी ने बताया कि उपरोक्त अभिनन्दन समारोह में ओसवाल सभा के 80 वर्ष से ऊपर वरिष्ठजन, वर्षी तप एवं उससे ऊपर तपस्या करने वाले तपस्वीयों, मेधावी छात्र, पार्षद, विशिष्ठ उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का एवं वर्तमान कार्यपरिषद के सदस्यों का सम्मान किया गया था। लेकिन स्वास्थय कारणों से अभिनन्दन समारोह में अनुपस्थित रहने वाले वरिष्ठजन एवं तपस्वियों का ओसवाल सभा विकास मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके घर जाकर पगड़ी, शाल, उपरना, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान व अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन के दौरान मंच के अध्यक्ष रवि प्रकाश देरासरिया, मंच के महामंत्री अशोक दशरड़ा, ललित कच्छारा, हेमन्त मेहता, राज कुमार मेहता इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पी एम श्री फतह स्कूल के डॉ. सतीश चौधरी रेफरी नियुक्त

चित्र
 पी एम श्री फतह स्कूल के डॉ. सतीश चौधरी रेफरी नियुक्त  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। कज़ाक कुरैस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सीनियर पुरुष एवं महिला कज़ाक कुरैस चैंपियनशिप में पी एम श्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ. सतीश चौधरी को रेफरी नियुक्त किया गया है l  विद्यालय के प्रधानाचार्य चेतन पानेरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 7 जून से 9 जून तक चंडीगढ़ में आयोजित होगीl

उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित होकर संचालित होगी*

चित्र
 *उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित होकर संचालित होगी* उदयपुर जनतंत्र की आवाज। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल पर वीरांगना लक्ष्मीबाई-महोबा रेलखण्डों के मध्य महोबा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य व महोबा-कुलपहाड- स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी गाडी संख्या 19666, उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस रेलसेवा 08 जून को को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया विरांगना लक्ष्मीबाई -ललितपुर-खजुराहो होकर संचालित होगी।गाडी संख्या 19665, खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा 09 जून को को खजुराहो से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग खजुराहो-ललितपुर-विरांगना लक्ष्मीबाई होकर संचालित होगी।

लोकसभा आम चुनाव- 2024 चाक चौबंद सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण रूप से हुई मतगणना उदयपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के मन्नालाल रावत विजयी जिला निर्वाचन अधिकारी ने थपथपाई टीम की पीठ

चित्र
 लोकसभा आम चुनाव- 2024 चाक चौबंद सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण रूप से हुई मतगणना उदयपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के मन्नालाल रावत विजयी जिला निर्वाचन अधिकारी ने थपथपाई टीम की पीठ उदयपुर, 4 जून। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्ट्स कॉलेज परिसर में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत उदयपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई। इसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मन्नालाल रावत 2 लाख 61 हजार 608 मतों से विजयी रहे। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए पीठ थपथपाई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप मंगलवार सुबह ठीक 8 बजे मतगणना प्रारंभ हुई। इससे पूर्व सुबह 5 बजे विधानसभा वार मतगणना दलों का अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया। इसके बाद ही मतगणना कार्मिकों को गणना टेबल आवंटित हुई। सुबह 6 बजने से पूर्व ही मतगणना कार्मिकों तथा प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के पहुंचने का क्रम प्रारंभ हो गया...

जिंक फुटबॉल अकादमी ने राजस्थान लीग में तीसरा स्थान हासिल किया टीम आखिरी 12 मैचों में अपराजित रही

चित्र
 जिंक फुटबॉल अकादमी ने राजस्थान लीग में तीसरा स्थान हासिल किया टीम आखिरी 12 मैचों में अपराजित रही उदयपुर। जिंक फुटबॉल अकादमी की सीनियर टीम, जिसमें ज्यादातर अंडर-20 खिलाड़ी शामिल हैं, राजस्थान पुरुष लीग ए-डिवीजन 2023-24 में सराहनीय प्रदर्शन के साथ शीर्ष तीन में स्थान अर्जित किया। खेले गए 16 मैचों में 11 जीत और 3 ड्रॉ के साथ, हिंदुस्तान जिंक की जिंक फुटबॉल अकादमी ने पूरे टूर्नामेंट में अविश्वसनीय 61 गोल किए, जो लीग की सभी टीमों में सबसे अधिक था। राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य लीग में राजस्थान की नौ सर्वश्रेष्ठ टीमों - एफसी ब्रदर्स यूनाइटेड, रॉयल एफसी जयपुर, सनराइज एफसी सिरोही, एएसएल एफसी, जयपुर एलीट एफसी, जयपुर फुटसल एफसी, अवीवा स्पोट्र्स फाउंडेशन, चैंपियन मेकर एफसी एवं जिंक फोटोबॉल अकादमी की भागीदारी देखी गई। हालांकि जिंक फुटबॉल अकादमी की टीम में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे, लेकिन वह इस बात से घबराये नहीं और बेहतरीन फुटबॉल का प्रदर्शन करते हुए अपने आखरी 12 मैचों में अपराजित रहे। अकादमी के 18 वर्षीय खिलाड़ी सुभाष डामोर ने 16 गोल किए, और लीग के शीर्ष स्कोरर के रूप में उभर...

विज्ञापन

चित्र
 

84 घंटा हनुमान मंदिर पर श्रद्धा -भक्ति भाव से मनाया गया बड़ा मंगल पर्व प्रातः काल हुआ नवीन वस्त्र आभूषणों से हनुमान जी का भव्य दिव्य श्रृंगार हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

चित्र
 84 घंटा हनुमान मंदिर पर श्रद्धा -भक्ति भाव से मनाया गया बड़ा मंगल पर्व प्रातः काल हुआ नवीन वस्त्र आभूषणों से हनुमान जी का भव्य दिव्य श्रृंगार हनुमान चालीसा का हुआ पाठ  51 दीपकों से उतारी गई हनुमान जी की महा आरती  प्यास से व्याकुल पथिकों को पिलाया गया दूध मिश्रित ठंडा शरबत बदायूं, सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर आज बड़ा मंगल पर्व श्रद्धा-भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया . मंदिर के पुजारी पंडित सुधीर मिश्रा ने प्रातः काल 8:00 बजे हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ा कर एवं नवीन वस्त्र आभूषण पहना कर भव्य दिव्य श्रृंगार किया.10:00 बजे हनुमान चालीसा का पाठ हुआ तत्पश्चात 51 दीपकों से श्री हनुमान जी की महा आरती उतारी गई. 11:00 बजे से दूध मिश्रित शीतल शरबत का वितरण ज्येष्ठ मास में प्यास से व्याकुल पथिकों के लिए किया गया. शीतल शरबत पीकर के राहगीरों ने अपनी प्यास बुझाई. पंडित सुधीर मिश्रा ने बताया, कलयुग के जागृत देव हैं श्री हनुमान जी. श्री हनुमान जी की आराधना करने से भक्तों के बड़े से बड़े संकट पल भर में दूर हो जाते हैं. श्री हनुमान जी भगवान श्री राम के अनन्य भ...

सीए बनकर देश निर्माण में भागीदार बनना हर विद्यार्थी का सपना : शिवम - दो दिवसीय सीए विद्यार्थी मेघा कान्फ्रेंस का समापन

चित्र
 सीए बनकर देश निर्माण में भागीदार बनना हर विद्यार्थी का सपना : शिवम - दो दिवसीय सीए विद्यार्थी मेघा कान्फ्रेंस का समापन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भारतीय सीए संस्थान, बोर्ड ऑफ स्टडीज के तृत्वावधान में सिकासा उदयपुर शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेघा कॉन्फ्रेंस अयति भविष्य का निर्माण का समापन हुआ। उदयपुर शाखा के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक संचेती एवं शाखा अध्यक्ष रोनक जैन ने बताया कि दो दिवसीय मेघा कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. अरविन्दार सिंह ने ‘तैयारी जीत की’ विषय के साथ विनर बनने के अनुभव साझा किए। द्वितीय सत्र में अमृतसर से आई सीए आंचल कपूर ने विद्यार्थियों को जीएसटी कानून की मूलभूत जानकारी दी और इन्पुट क्रेडिट, प्रत्युत्तर का प्रारूप आदि विषयों पर शंकाओं का समाधान किया। सत्र की अध्यक्षता सौरभ बड़ाला ने की। तृतीय सत्र में वडोदरा से आए सीए मनीष बक्षी ने जीवन में हमेशा सीखते रहने के लिये प्रेरित किया और सफलता के सूत्र बताये । चौथे सत्र में पूना से अए सीए शिवम पालान ने स्वयं के मोटिवेशन, कोन्फिडेन्स से अपनी ताकत का विद्यार्थियों को अह...

आलोक संस्थान के संस्थापक आचार्य श्यामलाल कुमावत की षष्ठम पुण्य तिथि पर पांच को पुष्पांजलि व भजनांजलि कार्यक्रम

चित्र
 आलोक संस्थान के संस्थापक आचार्य श्यामलाल कुमावत की षष्ठम पुण्य तिथि पर पांच को पुष्पांजलि व भजनांजलि कार्यक्रम उदयपुर जनतंत्र की आवाज। आलोक संस्थान के संस्थापक आचार्य श्यामलाल कुमावत की षष्ठम पुण्यतिथि पर 5 जून को सायंकाल 6.15 बजे आलोक संस्थान, हिरण मगरी सेक्टर-11 स्थित मूर्ति परिसर में आलोक संस्थान के निदेशक डाॅ. प्रदीप कुमावत के मुख्य आतिथ्य में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा।  आलोक संस्थान के निदेशक डाॅ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि आचार्य श्यामलाल कुमावत की षष्ठम पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि के साथ श्रीराम मंदिर, आलोक संस्थान पर सायं 7 बजे भजनांजलि का आयोजन भी होगा जिसमें प्रसिद्व भजन गायक नरेंद्र गंधर्व और समूह, अनंत लोहार, अंजलि शर्मा, राकेश माथुर भजन गाएंगे। फेसबुक व इंस्टाग्राम पर पुष्पांजलि व भजनांजलि का सीधा प्रसारण किया जायेगा।