संदेश

जून 10, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बागपत गालीबाज महिला अधिकारी। पहले फोन छीना और फिर जमीन पर पटक कर तोड़ा

बागपत गालीबाज महिला अधिकारी। पहले फोन छीना और फिर जमीन पर पटक कर तोड़ा उत्तर प्रदेश के बागपत से एक नई गालीबाज महिला अधिकारी का मामला सामने आया है। महिला अधिकारी का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला अधिकारी गाली भी देती सुनाई दे रही हैं। अब यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, बागपत की सहायक श्रम आयुक्त विनीता सिंह एक ईंट-भट्ठे की जांच करने पहुंची थीं। इस दौरान लोगों ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर सहायक श्रम आयुक्त नाराज हो गईं। उन्होंने रिकॉर्डिंग कर रहे व्यक्ति से फोन छीन लिया। इसके बाद उसे पटक कर जमीन पर तोड़ दिया। इस दौरान ईंट-भट्‌ठा संचालक और अधिकारी के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई। *इस मामले में पीड़ित ईंट- भट्‌ठा मालिक ने सामने आकर सहायक श्रम आयुक्त विनीता सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि महिला अधिकारी ने हम पर रिश्वत देने का दबाव बनाया था। हमने जब इस मामले में उनके दबाव को स्वीकार नहीं किया और अपना पक्ष रखा तो हमें एक मामले में फंसा दिया गया। इसके बाद मुझे जेल भेज दिया गया। अब यह मामला खासा गरमाता जा रहा है।*☝️

संसदीय प्रतिनिधि मंडल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे सांसद डांगी, जताया खड़गे का आभार

चित्र
 संसदीय प्रतिनिधि मंडल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे सांसद डांगी, जताया खड़गे का आभार _ब्राज़ील और उरुग्वे में 11 से 19 जून तक दौरे में रहेंगे मंत्री सहित 10 सांसद_ आबूरोड। दक्षिण अमेरिका के ब्राजील और उरुग्वे जाने वाले संसदीय प्रतिनिधि मंडल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व राज्यसभा सांसद नीरज डांगी करेंगे भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी के नेतृत्व में 11 से 19 जून तक यह प्रतिनिधि मंडल विदेश दौरे पर जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने इस संसदीय प्रतिनिधि मंडल में अपने स्थान पर सांसद डांगी को नामित किया है। सांसद डांगी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रति आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण विदेश दौरे में कांग्रेस के प्रतिनिधित्व के लिए उन्हें नामांकित किया संसदीय कार्य मंत्री ने इस प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए पार्टी अध्यक्ष खड़गे को आमंत्रित किया था, जिस पर उन्होंने सांसद डांगी का नाम प्रस्तावित किया। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से बदल...

डाबला में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

चित्र
 डाबला में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ  पाटन (के के धांधेला):-निकटवर्ती ग्राम पंचायत डाबला में शनिवार को पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रेल मंत्रालय में सलाहकार भाजपा नेता रघुवीर सिंह भूदोली व कारगिल युद्ध में वीर चक्र विजेता जयराम सिंह   ने फीता काटकर शुभारंभ किया। आयोजन समिति के युवाओं ने आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि भूदोली ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की खेलों से सर्वांगीण विकास होता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए जिससे हमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है व नेतृत्व की क्षमता विकसित होती है, साथ ही प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति को 11000 रुपये की सहयोग राशि भेंट की। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बिहारीपुर व बांयल हरियाणा, की टीम के बीच खेला गया, जिसमे बिहारीपुर की टीम विजयी रही। आयोजन समिति के युवाओं ने बताया कि पांच दिवसीय इस क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता रहने वाली टीमो के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व नगद पुरूस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर वीर चक्र विज...

कौशल विकास शिविर में बच्चियों ने आत्मरक्षा के गुर सीखे

चित्र
 कौशल विकास शिविर में बच्चियों ने आत्मरक्षा के गुर सीखे पाटन (के के धांधेला):-श्री जगन्नाथ दीवान इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 17 मई से कौशल विकास शिविर के माध्यम से छात्राओं को स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर, नृत्य, मेहंदी, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, प्राथमिक उपचार, घरेलू नुस्खे, स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत कम समय में बच्चियों ने सभी प्रशिक्षणों को बहुत बारीकी से सीखा है। शिविर संचालक प्रिंसिपल अमर सिंह मीणा, ओम प्रकाश चौधरी, शीशपाल सैनी, महेश कुमार यादव, सुभाष चंद्र गुर्जर, श्रीमती मुकेश यादव, श्रीमती दीपिका योगी द्वारा कौशल विकास के तहत बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्राओं ने आत्मरक्षा गुर के बारे में बताया कि मुसीबत के समय इस प्रशिक्षण से अपने आप को बचाया जा सकता है। यह प्रशिक्षण 23 जून तक संचालित रहेगा।

*विद्युत स्पर्शाघात से माहिला की मृत्यु*

चित्र
 *विद्युत स्पर्शाघात से माहिला की मृत्यु* *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* *विकास खण्ड मया बाज़ार के अन्तर्गत ग्राम सभा कनकपुर में आज अचानक अपराह्नन 2 बजे फर्राटे पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से जुमादीन उर्फ ननकऊ की 45 वर्षीय पत्नी नाज़मा खातून की विद्युत स्पर्शाघात से घर पर मौके पर तुरन्त मृत्यु हो गयी। जिसकी वजह से परिवारीजनों का रो - रोकर बुरा हाल हैं। तथा शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का घर पर तांता लगा हुआ हैं।*

युवा सेवा समिति ने धांधेला में लगाए परिंडे

चित्र
 युवा सेवा समिति ने धांधेला में लगाए परिंडे पाटन ।(के के धांधेला):-निकटवर्ती ग्राम पंचायत धांधेला में युवा सेवा समिति के तत्वाधान में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। समिति के सुबे सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी को देखते हुए पक्षियों को बचाने के लिए पेड़ों पर परिंडे बांधे गए तथा प्रतिदिन पानी डालने की जिम्मेदारी दी गई। जिससे पक्षियों को पीने का पानी मिल सके। सुबे सैनी ने यह भी बताया कि खेल प्रेमियों के लिए खेल मैदान में फूटबॉल एवं क्रिकेट का सामान भी दिया गया जिससे खेल प्रेमी अपना अभ्यास शुरू कर सके एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भाग ले सके। इस दौरान संजय सैनी उर्फ़ चोटी, कपिल, मूलचंद सैनी, कृष्ण सैनी, नितिन सैनी, राज जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।

जिला चिकित्सालय में विधायक मोदी ने वाटर कूलर एंड वाटर प्यूरीफायर का फीता काटकर उद्घाटन किया

चित्र
 जिला चिकित्सालय में विधायक मोदी ने वाटर कूलर एंड वाटर प्यूरीफायर का फीता काटकर उद्घाटन किया पाटन।(के के धांधेला):-नीमकाथाना के जिला कपिल अस्पताल में स्वर्गीय श्रीमती मीना गुप्ता धर्मपत्नी निरंजन पंच की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र विजित पंच व अंकित पंच ने एक वाटर कूलर व एक वाटर प्यूरीफायर लगवाया, जिसका राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विधायक सुरेश मोदी व नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया ने फीता काटकर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को फिल्टर व ठंडा पानी मिलेगा। अंकित पंच ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया, साथ ही माताजी की बीमारी के समय मदद करने के लिए विधायक महोदय ,डॉक्टर्स, स्टॉफ व अन्य सामाजिक व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया । विधायक सुरेश मोदी ने भामाशाह का सम्मान करते हुए उपस्थित लोगों से अपील की तथा कहा कि इनसे प्रेरणा लेकर अपनी कमाई में कुछ अंशदान सामाजिक कार्यों में खर्च करना चाहिए। नगरपालिका उपाध्यक्ष ने कहा भामाशाह परिवार ने दो महीने पूर्व हुई असहनीय पीड़ा से अपने आप को निकालकर आज हॉस्पिटल में जो व्यवस्था करवाई है वह सराहनीय है। हॉस...

बच्चों ने दिखाया कला के करतब, स्वीप कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बनाई रंगोली*

चित्र
 *बच्चों ने दिखाया कला के करतब, स्वीप कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बनाई रंगोली*  नीमकाथाना - जमुना देवी राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेतड़ी मोड़ नीमकाथाना में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें उपखंड अधिकारी राजवीर यादव व सीबीईओ राधेश्याम योगी ने बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली देखकर सराहना की और बताया कि जिसकी 18 साल हो चुकी है। उन सबको मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए निर्देशित किया गया और समर कैंप में आए हुए सभी बच्चों को भी बताया गया कि अपने आस पड़ोस में जो भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित हैं उनको भी बताएं अपने नजदीकी बीएलओ से संपर्क कर अधिक से अधिक नाम जुड़वाएं। 17 प्लस ,18 आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जुड़वाने, ईवीएम प्रक्रिया ,मतदान के लिए जागरूकता ,पोस्टर बैनर आदि से अधिकाधिक प्रचार करने हेतु स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। *बच्चों ने बनाई सुंदर-सुंदर कृतियां ,उपखंड अधिकारी ने सराहना कर बच्चों का बढ़ाया मनोबल* 17 मई से लेकर 24 जून तक चलने वाले स्काउट गाइड के द्वारा कला अभिरुचि में बच्चों ने सुंदर-सुंदर कृतियां बनाई...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर* राज्य सचिव ने किया रोवर रेंजर साहसिक शिविर का निरीक्षण *राज्य सचिव पहुंचे दार्जिलिंग*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर* राज्य सचिव ने किया रोवर रेंजर साहसिक शिविर का निरीक्षण  *राज्य सचिव पहुंचे दार्जिलिंग*  राजस्थानी संस्कृति, लोक नृत्य से मचाई धूम झुंझुनू,10 जून, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में दिनांक 8 से 12 जून 2023 तक आयोजित राज्य स्तरीय रोवर रेंजर साहसिक शिविर का निरीक्षण करने हेतु राजस्थान प्रदेश के राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन दार्जिलिंग पहुंचे।  सी.ओ. स्काउट महेश कलावत ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के रोवर्स रेंजर्स के लिए प्रतिवर्ष किसी अन्य राज्य में रोवर रेंजर साहसिक शिविर का आयोजन किया जाता है ,इसी कड़ी में इस बार पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में इस शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर के निरीक्षण हेतु राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन ने दार्जिलिंग पहुंच कर रोवर रेंजर्स का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमे एक दूसरे राज्य की संस्कृति, रहन सहन, खानपान, जीवन शैली से कुछ नया सीखना चाहिए। राज्य सचिव डॉ. जैन के आगमन पर रोवर्स रेंजर्स ने लोकनृत्य एवम लोकगीतों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर धूम मचाई।  इ...

नींबू चम्मच दौड़ में स्काउट गाइड बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

चित्र
 नींबू चम्मच दौड़ में स्काउट गाइड बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में चल रहे हैं ग्रीष्मकालीन कौशल विकास ,अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में आज नींबू चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमें 100 से अधिक बालक और बालिकाओं ने भाग लिया निर्णायक के रूप में विनोद ऐचरा, जीत भारती, मुकेश सोनी, मनीष पारीक ने भूमिका निभाई दौड़ का संचालन बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट, महेंद्र कुमार पारीक ने किया प्रतियोगिता में रूपेंद्र निठारवाल प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय, साक्षी तृतीय स्थान पर रही । लड़कों को नृत्य का प्रशिक्षण अक्षय शर्मा प्रदान करें और उन्हें एक से बढ़कर एक विभिन्न प्रकार के नृत्य तैयार करवाए हैं । बालिकाओं को कीर्ति रामवानी व कंचन सारण द्वारा राजस्थानी, फिल्मी गुजराती पंजाबी गानों पर नृत्य सीखा रहे हैं । स्केटिंग का प्रशिक्षण कृष्ण कुमार काकडवाल प्रदान कर रहे हैं ।

मनरेगा में कार्य करने वाली महिलाएं विकास में अहम भूमिका निभा रही है - वीरांगना कविता सामोता

चित्र
 मनरेगा में कार्य करने वाली महिलाएं विकास में अहम भूमिका निभा रही है - वीरांगना कविता सामोता  ग्राम पंचायत धांधेला मनरेगा के तहत कार्य करने वाली महिलाओं से भारतीय जनता पार्टी राजस्थान सैनिक प्रकोष्ठ की प्रदेश सह संयोजक एवं समाज सेविका वीरांगना कविता सामोता ने महिलाओं से विकास योजना कार्यस्थल पर जाकर मुलाकात की एवं इस अवसर पर वीरांगना कविता सामोता ने सभी कार्यरत महिलाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया एवं उनका हौसला बढ़ाया । मीडिया से वार्ता करते हुए वीरांगना कविता सामोता ने कहा महिलाओं द्वारा यह कार्य है क्षेत्र के आधारभूत विकास में अहम योगदान है जहां इस भीषण गर्मी में हम सभी ज्यादा से ज्यादा अपने घर रहना अपनी प्राथमिकता में रखते हैं वही इन महिलाओं ने क्षेत्र का विकास और अपनी आजीविका दोनों को प्राथमिकता दी अतः यह सभी कार्यरत महिलाएं सम्मान और अभिनंदन की पात्र हैं इसीलिए आज हम यहां आकर इन महिलाओं का सम्मान कर रहे हैं और इनका हौसला बढ़ा रहे हैं । इन महिलाओं से संवाद कायम कर इनके जीवन से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं से भी आज मैं रूबरू हुई हूं, इस अवसर पर कई ग्राम जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे...

करंट से बचने के तरीके बताएं

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताएं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक जयपुर के आदेशानुसार बिजली विभाग के इंजीनियर सुपरवाइजर विनोद कुमार शर्मा निवासी चोमू जिला जयपुर ने पुलिस थाना में उपस्थित होकर उपस्थित मुलाजमान को बिजली दुर्घटना से बचाव का डेमो नेत्रपाल जी और महिला कांस्टेबल भगवानी ने दिया।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना द्वारा रेलवे स्टेशन पर जल सेवा शिविर पर भामाशाह के सहयोग से रूह अफजा शरबत की व्यवस्था

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना द्वारा रेलवे स्टेशन पर जल सेवा शिविर 17 मई 2023 से निरंतर चल रहा है जल सेवा शिविर में एकादशी अमावस्या पूर्णिमा तथा अन्य देशों पर भामाशाह के सहयोग से रूह अफजा शरबत की व्यवस्था होती है इसी कड़ी में दिनांक 10 जून 2023 को उद्योगपति भामाशाह श्री दौलत राम जी गोयल के द्वारा रूह अफजा शरबत की व्यवस्था की गई जल सेवा में भामाशाह श्री महावीर प्रसाद शर्मा वह श्री ओम नारायण जी जांगिड़ की ओर से आवश्यकतानुसार बर्फ की सिल्ली आ निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है जल सेवा में राधेश्याम शर्मा गिरधारी लाल डामर सुवालाल जी वर्मा दामोदर प्रसाद ट्रेलर सत्यपाल यादव छैल बिहारी जाखड़ सुभाष चंद शर्मा महावीर प्रसाद अग्रवाल वह 42 स्काउट्स रोवर्स व 3 रेंजर्स नियमित सेवाएं दे रहे हैं जल सेवा शिविर 24 जून 2023 तक निरंतर जारी रहेगा यह जानकारी जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने दी