रूट नंबर 11 मिनी बस द्वारा एक व्यक्ति को चिंता जनक हालत में व्यक्ति हॉस्पिटल में भर्तीमारी टक्कर

जयपुर रोड नंबर 1 विद्याधर नगर मणिपाल हॉस्पिटल के सामने रूट नंबर 11 की मिनी बस नंबर राज 14 पीवी 3916 द्वारा रोड पार कर रहे एक अज्ञात व्यक्ति को सामने से टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद उक्त व्यक्ति सड़क पर गिर गया जिस पर उक्त बस का संतुलन विगडगया वस उसके ऊपर से होते हुए निकल गई जिसे वहां पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा एक स्विफ्ट डिजायर में उक्त बेहोश व्यक्ति को अस्पताल के लिए र वाना किया गया समाचार लिखे जाने तक उक्त व्यक्ति की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है जिसकी अभी तक कोई भी पुलिस थाना में सूचना नहीं है बताया जाता है कि उक्त बस मिनी बस 11 नंबर रूट का ड्राइवर एक्सीडेंट होने के के तुरंत बाद फरार हो गया तथा बस करीब 2 घंटे तक रोड पर खड़ी रही तथा आम पब्लिक का हूजूम जाम हो गया