संदेश

जून 14, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रूट नंबर 11 मिनी बस द्वारा एक व्यक्ति को चिंता जनक हालत में व्यक्ति हॉस्पिटल में भर्तीमारी टक्कर

चित्र
 जयपुर रोड नंबर 1 विद्याधर नगर मणिपाल हॉस्पिटल के सामने रूट नंबर 11 की मिनी बस नंबर राज 14 पीवी 3916 द्वारा रोड पार कर रहे एक अज्ञात व्यक्ति को सामने से टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद उक्त व्यक्ति सड़क पर गिर गया जिस पर उक्त बस का संतुलन विगडगया वस उसके ऊपर से होते हुए निकल गई जिसे वहां पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा एक स्विफ्ट डिजायर में उक्त बेहोश व्यक्ति को अस्पताल के लिए र वाना किया गया समाचार लिखे जाने तक उक्त व्यक्ति की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है जिसकी अभी तक कोई भी पुलिस थाना में सूचना नहीं है बताया जाता है कि उक्त बस मिनी बस 11 नंबर रूट का ड्राइवर एक्सीडेंट होने के के तुरंत बाद फरार हो गया तथा बस करीब 2 घंटे तक रोड पर खड़ी रही तथा आम पब्लिक का हूजूम जाम हो गया

सीकर के चार कमिश्नर्स ने कमिश्नर बेसिक कोर्स में आबू पर्वत पर भाग लिया

चित्र
 सीकर के चार कमिश्नर्स ने कमिश्नर बेसिक कोर्स में आबू पर्वत पर भाग लिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र अब पर्वत पर दिनांक 8 से 12 जून तक राज्य स्तरीय कमिश्नर बेसिक कोर्स का आयोजन किया गया। जिसमें अन्य जिलों के साथ सीकर जिले के चार कमिश्नर प्रशिक्षण प्राप्त करने वह  दो कमिश्नर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु भाग लिया शिविर का संचालन रघुवीर सिंह शेखावत एल टी स्काउट एवं पूर्व राज्य आयुक्त स्काउट ने किया। शिविर में सुरेश कुमार शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजीतगढ़ निर्मला देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्योराणा सहयोग प्रदान किया व इसके साथ भवानी सिंह मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खंडेला, रजनीश कुमार शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाय, राजेंद्र प्रसाद मील वरिष्ठ व्याख्याता डाइट सीकर, ओम प्रकाश चौधरी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर पाटन प्रशिक्षण प्राप्त किया । ये कमिश्नर जिला सीकर, नीमकाथाना की स्काउटिंग गाइडिंग को और अधिक मजबूत करने मेंसहयोग प्रदान करेंगे। सीकर पहुंचने पर लालचंद नहेलिय...

स्काउट गाइड कौशल विकास शिविर में छात्राओं ने किया साड़ी बांधो प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
 स्काउट गाइड कौशल विकास शिविर में छात्राओं ने किया साड़ी बांधो प्रतियोगिता का आयोजन पाटन।पीएम श्री जमुना देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी मोड़ नीमकाथाना में चल रहे कौशल विकास शिविर में छात्राओं ने साड़ी बांधो प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ चढ़कर भाग लिया। समाज में महिलाओं की भी विशेष भूमिका होती है। और ऐसे ही महिलाओं की भूमिका में छात्राओं ने भी साड़ी बांधो प्रतियोगिता में भाग लेकर भारतीय संस्कृति को साकार किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक कमेटी के द्वारा निष्पक्ष परिणाम घोषित किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमला मोदी महिला महाविद्यालय नीमकाथाना की प्राचार्या डॉ मंजू वर्मा रही। कौशल विकास शिविर में हर एक्टिविटी को जाकर देखा और सभी कि सराहना की ।बताया कि विद्यार्थी जीवन में हर एक्टिविटी में भाग लेना जरूरी है। क्योंकि एक्टिविटी से विद्यार्थी जीवन तनाव मुक्त होकर जीने का मार्ग है। प्रतियोगिता में प्रथम अनीता, द्वितीय-कोमल सिंघल, खुशी जांगिड़ ,सविता अग्रवाल ,सीमा सैनी, सलोनी टेलर, तृतीय दीपिका कुमावत रही। राजस्थान राज्य भारत स्काउट ...

ट्रैकिंग, साहसिक गतिविधियां जीवन में आवश्यक- शेखावत* *रोवर रेंजर ट्रैकिंग साहसिक शिविर संपन्न*

चित्र
 *ट्रैकिंग, साहसिक गतिविधियां जीवन में आवश्यक- शेखावत*  *रोवर रेंजर ट्रैकिंग साहसिक शिविर संपन्न*  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य स्तरीय रोवर रेंजर ट्रैकिंग एवं साहसिक शिविर में राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) पूरण सिंह शेखावत ने कहा कि साहसिक गतिविधियों से आत्मविश्वास, अनुशासन सहित चाहुमुखी विकास होता है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग में बालक की आयु अनुसार स्काउट गाइड गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत रोवर रेंजर एवं शिक्षक प्रभारी के लिए राज्य स्तरीय शैक्षिक एवं ट्रैकिंग शिविर का किया जा रहा है। रोवर रेंजर ट्रैकिंग अंतर्गत मेकलोडगंज, भागसुनाग, मोनिस्ट्री दलाई लामा, कुणाल पथरी, शहीद स्मारक, अघंजर महादेव इत्यादि दर्शनीय स्थलों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी ली। शिविर संचालक सहायक राज्य संगठन आयुक्त बी. एस. राजपुरोहित ने बताया कि रोवर रेंजर ट्रैकिंग एवं साहसिक शिविर के माध्यम से योग्यता वृद्धि एवं सामुदायिक सेवा का कार्य भी किया गया। इस अवसर पर जिला कमिश्नर हरिबेंत सिंह, स्काउट गाइड सचिव अतुल कटोज, रेणुका गुप्ता, निशा, करण सिंह ठाकुर, सहित सी...

महिलाओ को सिखाए आत्म रक्षा के गुर

चित्र
 महिलाओ को सिखाए आत्म रक्षा के गुर  जयपुर । धूप छांव फाउंडेशन द्वारा महिलाओं और बच्चियों के लिए निर्भया स्क्वाड के तत्वाधान में निशुल्क आयोजित पांच दिवसीय आत्मरक्षा शिविर 10 जून से 14 जून तक  शुक्रवार को संपन्न हुआ। शिविर में 9 साल से 60 साल तक बच्चियों और महिलाओं ने भाग लिया। शिविर में आत्मरक्षा गुरु के साथ-साथ महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबर, गुड टच बैड टच, साइबर फ्रॉड, फर्जी गुमराह कर देने वाले कॉल, एमरजैंसी नंबर्स इत्यादि सभी की जानकारी दी गई।  शिविर के दौरान विभिन्न तकनीक सीखा कर महिलाओं में इतना आत्मविश्वास विकसित किया जाता है कि वह विषम परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा पूरी सचेतता के साथ कर सके तथा घर के बाहर ही नहीं घर में भी किसी अनजान व्यक्ति के आने पर पूरी सचेतता बरते। आज 14 जून को समापन दिवस पर महिलाओं और बच्चियों ने 4 दिन में प्राप्त प्रशिक्षण के सभी गुरों  का प्रदर्शन किया। और हमेशा की तरह इस बार भी फाउंडेशन द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया और ट्रेनिंग दे रहे कमांडो मंजू बेल्ट नंबर 7935 व कमांडो मनोहर बेल्ट नम्बर 10198 को अशोक स्तं...

गरासिया एवम रावत करेंगे दैनिक जनसुनवाई

चित्र
 गरासिया एवम रावत करेंगे दैनिक जनसुनवाई उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया हाल ही में निर्वाचित उदयपुर के सांसद डॉ मन्नालाल रावत आज प्रातः 10:00 बजे पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया।उन्होंने बताया की जब भी उदयपुर में प्रवास पर रहेंगे तब आमजन के लिए उनकी समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित समाधान हेतु प्रातः 9.30 से 11:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया एवं उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने जनसुनवाई के कार्यक्रम का आज विधिवत पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारी के सानिध्य में प्रारंभ किया। इस अवसर पर लोकसभा संयोजक प्रमोद सामर,उपमहापौर पारस सिंघवी पूर्व उपमहापौर लोकेश द्विवेदी,शहर जिला महामंत्री डॉ किरण जैन गजपाल सिंह राठौड़ शहर जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह शक्तावत तखतसिंह शक्तावत, अतुल चंडाल...

जयेश पारीख बनें सहायक प्रान्तपाल

चित्र
 जयेश पारीख बनें सहायक प्रान्तपाल उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की प्रान्तपाल राखी गुप्ता ने रोटरी क्लब हेरिटेज के पूर्वाध्यक्ष जयेश पारीख को सहायक प्रान्तपाल मनोनीत किया। 1 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले नये सत्र में पारीख रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब हेरिटेज व रोटरी क्लब उद्यम का कार्य देखेंगे।

मछलियों के विक्रय पर 31 अगस्त तक रोक

चित्र
 मछलियों के विक्रय पर 31 अगस्त तक रोक उदयपुर, 14 जून। पशुपालन विभाग से जारी अधिसूचना में राजस्थान मत्स्य क्षेत्र अधिनियम के तहत सम्पूर्ण राज्य में 16 जून से 31 अगस्त तक स्वच्छ जलाशय की मछलियों का विक्रय या वस्तु विनिमय के लिए प्रस्थापना करना या उसे अभिदर्शित करना तुरंत प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह जानकारी मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक ने दी।

रेल संचालन में संरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए ट्रैक नवीनीकरण, डीप स्क्रीनिंग, पुलों का अनुरक्षण, रोड़ अंडर ब्रिज, रोड़ ओवर ब्रिज सहित अनेक कार्य प्रगति पर*

चित्र
 *रेल संचालन में संरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए ट्रैक नवीनीकरण, डीप स्क्रीनिंग, पुलों का अनुरक्षण, रोड़ अंडर ब्रिज, रोड़ ओवर ब्रिज सहित अनेक कार्य प्रगति पर*  *मई माह में उत्तर पश्चिम रेलवे पर 10 किलोमीटर कम्प्लीट ट्रैक रिन्यूअल व 26 किलोमीटर ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग की गई तथा 87 स्थाई गति प्रतिबंधों पर समय मार्जिन को कम किया गया*    जयपुर जनतंत्र की आवाज। रेल संचालन में संरक्षा भारतीय रेलवे की प्राथमिकता है और संरक्षा को सुदृढ़ किये जाने के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है, जिससे रेल संचालन को संरक्षित व सुगम बनाया जा सकें। रेलवे द्वारा ट्रैक अनुरक्षण के लिए आधुनिकतम तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे कार्य की गति बढ़ने के साथ-साथ गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री अमिताभ के नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा को सर्वोपरि लक्ष्य मानकर कार्य किए जा रहे है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर ट्रैक के सुदृढ़ीकरण के लिए कम्प्लीट ट्रैक रिन्यूअल, थ्रु रेल रिन्यूअल व डीप स्क्रीनिंग के कार्य...

युवाओं ने बहाली की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन राजीव गांधी युवा मित्रों को वापस काम पर लगाने की मांग

चित्र
 युवाओं ने बहाली की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन राजीव गांधी युवा मित्रों को वापस काम पर लगाने की मांग ✍️ दिनेश मेघवाल की रिपोर्ट। सिरोही। सिरोही जिले सहित आसपास के क्षैत्र पिण्डवाड़ा, आबुरोड़, रेवदर व शिवगंज ब्लॉक के राजीव गांधी युवा मित्र संघर्ष समिति के बैनर तले युवा मित्रों ने जिला कलेक्टर शुभम चौधरी को हस्ताक्षर युक्त एक लिखित ज्ञापन सौंपकर मौजूदा राजस्थान सरकार द्वारा उन्हें कार्य से हटाए जाने पर सरकार की निंदा करते हुए आपत्ति जताई और उन्हें पुनः कार्य करने के लिए बहाल करने की मांग की है। इस दौरान जिला कलेक्टर चौधरी ने युवा मित्रों की मांग को लेकर सरकार तक जल्द से जल्द पहुंचाने का आश्वासन दिया। राजीव गांधी युवा मित्र संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष एवं संघर्ष समिति के नवीन पूनियां ने बताया कि हमारे घर की आजीविका युवा मित्र के तहत सरकार के कार्य करने एवं उसके द्वारा मिलने वाले मानदेय से चलती थी मगर वर्तमान राजस्थान सरकार ने युवा मित्रों को 31 दिसम्बर 2023 को कार्य करने पर रोक लगाने व हटा देने से हमारी आजीविका पर भारी असर पड़ा है। हमने राजस्थान सरकार से जिला कलेक्टर क...

शिविर का समापन समारोह

चित्र
             शिविर का समापन समारोह            वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से नि: शुल्क महिला एवं बालिका प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह दिनांक 16 जून,2024 शाम 7:00 बजे रविन्द्र मंच ओपन थियेटर में रखा गया है सूचना मंत्री सुनील जैन के नेतृत्व में अध्यक्ष रूपाली राव ने जानकारी दी कि ये शिविर 25 मई से 15 जून तक लगाया गया।इस कार्यक्रम में करीब 500 बालक बालिकाएं रंग बिरंगी पोशाकों में अपनी प्रस्तुति देंगे। सचिव रवि कश्यप ने बताया कि इसमें सभी भाग लेने वाले विजेताओं को अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा विशेष आकर्षक सुनील जैन के द्वारा नागिन नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा।

मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी प्रांगण में 16जून को श्री गंगा दशमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जायेगा*

चित्र
*मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी प्रांगण में 16जून को श्री गंगा दशमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जायेगा* मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी प्रांगण में महामंडलेश्वर श्री राम सेवक दास जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री ठाकुर जी की पूजा ,अर्चना, अभिषेक, 21कुंडीय श्री राम यज्ञ एवं रामनाम संकीर्तन तथा सांयकाल संतो एवं भक्त जनो के लिए विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा की कार्यकारिणी में प्रीति सोगानी अध्यक्ष, नीलम दूबे सचिव मनोनीत

चित्र
 रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा की कार्यकारिणी में प्रीति सोगानी अध्यक्ष, नीलम दूबे सचिव मनोनीत उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अन्तर्राष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर के वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी का गठन किया गया। क्लब एडवाइजर पुष्पा कोठारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए प्रीति सोगानी अध्यक्ष, ब्रजराज राठौड वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कविता श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, नीमल दूबे सचिव, कुसुम मेहता कोषाध्यक्ष, उर्मिला जैन संयुक्त सचिव, स्नेहा शर्मा अतिरिक्त सचिव, रेखा सोनी, संगीता मंूदड़ा, मधु सरीन, प्रियंका कोठारी, विजयलक्ष्मी गलूंडिया, राजकुमारी गांधी, मीरा मजमूदार, सोनू जैन, डॉ. श्रद्धा गट्टानी, डॉ. स्वीटी छाबड़ा, आस्था मुर्डिया, रंजना चौधरी, सीमा गुप्ता, ज्योत्सना जैन, ऋचा रूपल व्यास, डॉ. विमला धाकड़, ज्याति कुमावत, देविका सिंघवी, मोनिता बक्षी, कुकु लखारी, गुनीत मोंगा, जस्मीत कौर, डॉ. बलदीप शर्मा, सुरभि जैन, मंजू सिंघवी, कविता बल्दवा, डॉ. हर्षा कुमावत, मंजूलता गेलड़ा, शीतल मलिक को वर्ष 2024-25 के लिए कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रीति सोगानी ने कहां कि नए कार्यका...

जनजागरूकता के लिए उदयपुर के युवाओं की पहल डेमोनोलॉजी, ड्रग्स और डिप्रेशन की आंतरिक लड़ाई पर बनाई फ़िल्म

चित्र
 जनजागरूकता के लिए उदयपुर के युवाओं की पहल डेमोनोलॉजी, ड्रग्स और डिप्रेशन की आंतरिक लड़ाई पर बनाई फ़िल्म उदयपुर। उदयपुर के नौजवानों ने डेमोनोलॉजी, ड्रग्स एवं डिप्रेशन की आंतरिक लड़ाई को लेकर एक शोर्ट फिल्म रिलीज़ की है। निर्माता मुकुल खंडिया ने बताया कि यह कहानी एक लड़की आकांक्षा के बारे में है जो आंतरिक संघर्षों से जूझ रही है। वह खुद से लड़ रही है, जद्दोजहद का सामना करती है ड्रग्स का इस्तेमाल करती है और उसमें एक ऐसा डर है कि दुनिया उसके खिलाफ है। उसका रवैया और जलन उसे निगल लेता है। उसे पहले ही नतीजे पूर्वानुमानित करने और निर्णय लेने की अनुमति देते है। वह दूसरों की सुंदरता और खुशी में ईर्ष्या करने लगती है, जिससे वह खुद को चोट पहुँचाती है। उसने विचार किया और एक अनुमानित प्रतिद्वंद्वी (रेंडम गर्ल जो की काल्पनिक है) को नुकसान पहुंचाने के लिए वास्वतिकता और कल्पना की रेखा का मिलान कर दिया। अंत में पता चलता है की वो किसी बाहर की शक्ति से जो डेमोनोलॉजी से जुड़ी है उसमें समा गई और खो गई। ये है युवा निर्माता टीम- इस फिल्म के निर्माता एवं लेखक मुकुल खांडिया, स्कीनप्ले राइटर्स अरशद कुरैशी एवं मुकु...

योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी

चित्र
 नव जन जागृति मंच एवं अन्नपूर्णा नारी संगठन द्वारा आगामी सप्ताह में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंजू शर्मा विप्र कल्याण बोर्ड पूर्व उपाध्यक्ष ने संदेश दिया कि आइये मिलकर कर ले योग तन को चुस्त बनाईये काया रखे निरोग lइस अवसर पर डा सुरभि ने बताया की योग हमारी शक्ति,एकाग्रता,कार्यक्षमता को बढाता है ओर मन को शांत रखता हैl योग से शरीर स्वस्थ और मन नियंत्रित रहता हैl योग पखवाडे का आयोजन जागृति प्रांगण निवारु रोड झोटवाडा में आयोजित किया जा रहा है यहां मातृ शक्ति द्वारा रोज योगाभ्यास किया जा रहा है  व सभी को योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी रही हैं इस अवसर पर नमिता अग्रवाल,पुर्वी साईवाल, संतोष वर्मा,विनीता कुमारी,प्रियंका अग्रवाल, उषा बैराठी आदि सदस्यो ने भाग लिया

योग कराते हुए

चित्र
 अर्चना रोलानियां जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति जयपुर ग्रामीण  अपनी स्थाई योग कक्षा बराला फार्म हाउस, शाहीबाग गार्डन के सामने, कचोलिया रोड चौमू पर योग कराते हुए  समय प्रातः 4:30 से 6 योग कक्षा में आज विनोद जी शर्मा, करणी सिंह पालावत, हनुमान आर्य सुभाष जी मेहरिया मदन जी आदि योग साधक शामिल हुए

बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव उपकरणों के रखरखाव ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी

चित्र
 श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश क्रमांक 4896 दिनांक 11 10 2022 की पालना में हमारे पुलिस थाना कोतवाली में उपस्थित होकर विनोद शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर चोमू जिला जयपुर एवं छगन सिंह चौधरी रिंग्स जिला सीकर ने इस थाने से संबंधित पुलिस थाना कोतवाली अजमेर यातायात कार्यालय के स्टाफ के साथ में इस कार्यालय में इस थाने में भर्ती सभी मुलज्जवलों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव उपकरणों के रखरखाव ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी इसमें हम एम महेश चंद्र हेड कानि ने डेमो दिया व प्रीति शेखावत ने डेमो दिया अंत में वीरेंद्र सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया है ।

111वां बिजय कुमार सुराणा स्मृति चिकित्सा शिविर 16 जून को

चित्र
 111वां बिजय कुमार सुराणा स्मृति चिकित्सा शिविर 16 जून को   उदयपुर । विज्ञान समिति, महावीर इन्टरनेशनल, मिसाल सेवा संस्थान, एम.बी. कॉलेज पूर्व छात्र परिषद के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रत्येक माह के तीसरे रविवार की श्रृंखला का 111वां बिजय कुमार सुराणा मेडिकल केम्प रविवार 16 जून को प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक विज्ञान समिति अशोकनगर परिसर मे आयोजित होगा।  शिविर संयोजक डॉ. बी.एल. चावत ने बताया कि डॉ आई एल जैन, डॉ ए के बापना, डॉ. अनुराग तलेसरा, डॉ. सुशीला जैन, डॉ. अजय सांखला, डॉ. अनुष्का झोटा, डॉ भानु प्रकाश वर्मा, आयुर्वेदाचार्य श्री योगेश्वर चौबीसा, डॉ राकेश दशोरा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. सरोज दाहिमा, एक्यूप्रेशर के श्री बी एल पोखरना, श्री एल एन शर्मा, आदि ने अपनी सेवायें प्रदान करेंगे। मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि इस चिकित्सकीय जांच शिविर में थायराइड, मधुमेह, दंत रोग, हृदय रोग, ऑर्थोपेडिक, यूरोलोजी, स्त्री रोग पर एलोपैथिक, आयुर्वेदिक , फिज्योथेरैपी व एक्यूप्रेशर आदि विधाओं से रोगोपचार परामर्श दिया जायेगा।

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 21 को

चित्र
 जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 21 को उदयपुर । जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार 21 जून को सुबह 11 बजे जिला प्रमुख श्रीमती ममता कुंवर पंवार की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

पोथी यात्रा के साथ नानी बाई का मायरा का शुभारंभ

चित्र
 पोथी यात्रा के साथ नानी बाई का मायरा का शुभारंभ   उदयपुर l राष्ट्र भारती एकेडमी,नेला रोड,सेक्टर 14 में पुष्कर दास महाराज के द्वारा 4 दिवसीय "नानी बाई का मायरा" कथा का शुभारंभ गुरुवार को हुआ l कथा के पूर्व पोथी यात्रा निकाली गई l महाराज ने प्रथम दिन कहा कि जीवन में पूजा,पाठ,तीर्थ,दर्शन,आदि हो लेकिन साथ में सत्संग भी जरुरी है l ￰￰संत और सत्संग का मिलना ईश्वर की कृपा पर निर्भर करता हे l प्रथम दिन नानी बाई के पिता नरसी मेहता की जीवनी का वर्णन किया l नरसी जी के जीवन से यही प्रेरणा मिलती हे कि घर गृहस्थी में रहते हुए भी भजन हो सकता हे l मायरे की कथा आगे बढ़ाते हुए महाराज ने बताया नरसी जी का जन्म जूनागढ़ में हुआ l नरसी जी बचपन से गूंगे थे बोलते नहीं थे l दादी नरसी जी को लेकर जूनागढ़ में हाटकेश्वर महादेव के मंदिर ले कर गई वहा एक संत की कृपा से नरसी जी की जुबान खुली l नरसी जी को पढ़ने भेजा गया परंतु उनका मन पढ़ाई में नहीं लगा l नरसी जी ने विद्यालय में सभी को भजन करना सीखा दिया l कथा रोजाना सांय 4 से 7 बजे तक चल रही हे l समारोह के प्रारंभ में संस्थापक धर्मनारायण जोशी, सचिव भंवर ल...