महात्मा गांधी की समाज और परिवार में उनके संदेश की आवश्यकता है रमेश पंड्या*
कुशलगढ़ 25 मई *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ कि रिपोर्ट* *महात्मा गांधी की समाज और परिवार में उनके संदेश की आवश्यकता है रमेश पंड्या* महात्मा गांधी दर्शन समिति के तत्वाधान में प्रतिध्वनि संस्था के सहयोग से समिति के संयोजक युवा नेता यश खाबरिया वह सहसंयोजक पार्षद दीपेश पंचाल के नेतृत्व में शांति अहिंसा प्रशिक्षण शिविर स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित किया गया इस शिविर मैं 357 संभागी का पंजीयन किया गया जहां आयोजित शिविर के समारोह मे *गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक पूर्व विधायक रमेश पंड्या* ने कहा कि गांधी हमारे परिवार हमारा समाज में नहीं है तो कुछ भी नहीं है आज नई पीढ़ी गांधी को खोती जा रही है जबकि पूरी दुनिया उनको मान रही अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर 2 अक्टूबर को दुनिया के सभी देशमानने लग गए संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रस्ताव पास हुआ था हमारे देश की वर्तमान पीढ़ी की जिम्मेदारी है हम सब उस सिद्धांत पर काम काम करें जिसके गांधी जी के जो सत्य अहिंसा का जो आधार था उसको आधार को आगे रखकर हम चले उससे सब बातें आ जाती हैं सत्य अहिंसा का अपना ले तो देश में प्रेम ...