संदेश

मई 25, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महात्मा गांधी की समाज और परिवार में उनके संदेश की आवश्यकता है रमेश पंड्या*

 कुशलगढ़ 25 मई  *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ कि रिपोर्ट* *महात्मा गांधी की समाज और परिवार में उनके संदेश की आवश्यकता है रमेश पंड्या* महात्मा गांधी दर्शन समिति के तत्वाधान में प्रतिध्वनि संस्था के सहयोग से समिति के संयोजक युवा नेता यश खाबरिया वह सहसंयोजक पार्षद दीपेश पंचाल के नेतृत्व में  शांति अहिंसा प्रशिक्षण शिविर स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित किया गया इस शिविर मैं 357 संभागी का पंजीयन किया गया  जहां आयोजित शिविर के समारोह मे *गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक पूर्व विधायक रमेश पंड्या* ने कहा कि गांधी हमारे परिवार हमारा समाज में नहीं है तो कुछ भी नहीं है आज नई पीढ़ी गांधी को खोती जा रही है  जबकि पूरी दुनिया उनको मान रही अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर 2 अक्टूबर को दुनिया के सभी देशमानने लग गए   संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रस्ताव पास हुआ था हमारे देश की वर्तमान पीढ़ी की जिम्मेदारी है हम सब उस सिद्धांत पर काम काम करें जिसके गांधी जी के जो सत्य अहिंसा का जो आधार था उसको आधार को आगे रखकर हम चले उससे सब बातें आ जाती हैं सत्य अहिंसा का  अपना ले तो देश में प्रेम ...

विद्यालय का कक्षा 12 का परिणाम 19 बच्चे फर्स्ट

चित्र
 विद्यालय का कक्षा 12 का परिणाम 19 बच्चे फर्स्ट रीजन तथा एक सप्लीमेंट्री विनोद कुमार तथा शेष सेकंड डिविजन 80% से अधिक अंक लाने वाले 5 बच्चे सबसे अधिक अंक लाने वाली बच्ची का नाम है खुशी बा कड़ीवाल इस बच्ची ने 92,40 तथा तथा भूमिका कुमावत के 91 पॉइंट 40 तथा तौफीक अहमद के 84,40 तथा सूरज सिंह के 12 प्वाइंट्स 60 और रिंकू कुमारी के 86 प्रतिशत आएं

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जगतपुरा में आज कक्षा 12 वीं कला का परिणाम बहुत ही शानदार रहा

चित्र
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जगतपुरा में आज कक्षा 12 वीं कला का परिणाम बहुत ही शानदार रहा ।विद्यालय में कुल 21 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे। जिसमें 11 प्रथम स्थान पर एवं10 द्वितीय स्थान पर रहे ।विद्यालय के अच्छे परिणाम के लिए प्रधानाचार्य श्रीमान वीरेंद्र जी गुप्ता जी का बहुत ही सराहनीय कार्य रहा। अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था की गई जिससे विद्यालय का परिणा म अच्छा रहा।

रा ऊ मा वि पापडा में आज घोषित 12वी कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 100%रहा

चित्र
 छात्राओं ने फिर मारी बाजी। रा ऊ मा वि पापडा में आज घोषित 12वी कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 100%रहा ।कुल 32विद्यार्थियों में 21 प्रथम श्रेणी से तथा 11 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। छात्रा ममता सैनी ने 87.80%अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा ने सारा श्रेय अपने गुरुजनों एवम अपने माता पिता को दिया।तथा आगे सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य रखा है। प्रधानाचार्य श्री श्रवण कुमार ने सभी स्टॉफ साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक पप्पू मल जांगिड़ ने भी सभी स्टॉफ साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचलंगी की बोर्ड परीक्षा का शानदार परिणाम -

चित्र
 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचलंगी की बोर्ड परीक्षा का शानदार परिणाम -  प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचलंगी की कक्षा 12 कला वर्ग की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में शानदार उपलब्धि हासिल की है। कक्षा 12 में पूजा सैनी पुत्री श्री राधेश्याम सैनी ने सर्वाधिक 88.40% अंक प्राप्त कर विद्यालय व ग्राम पचलंगी का नाम रोशन किया है। कक्षा 12 में 15 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी व 2 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है तथा 10 छात्राओं ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए है। जिससे विद्यालय परिवार में काफी उत्साह का माहौल है। इस शानदार परिणाम के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने सभी शिक्षकों एवं छात्राओं को बधाई दी।

राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बगरू(जयपुर)सभी प्राध्यापकों की मेहनत सफल रही।

चित्र
 राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बगरू(जयपुर) के कक्षा 12th (वरिष्ठ उपाध्याय) का परिक्षा परिणाम निम्नलिखित रहा। कुल 28 विध्यार्थी में से 13 विध्यार्थी प्रथम श्रेणी, 09 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी, 03 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण एव॔ 3 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे।सभी प्राध्यापकों की मेहनत सफल रही।

*सिहोट बड़ी में कला वर्ग छात्रों ने फिर मारी बाजी*

चित्र
 *सिहोट बड़ी में कला वर्ग छात्रों ने फिर मारी बाजी*  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहोट बड़ी का 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी 100% रहा जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर सपना मीणा 80.60% माया टेलर 77% तथा प्रियंका कंवर व सरिता कुमारी ने 77.20%अंक प्राप्त किए तथा राजनीति विज्ञान जैसे विषय में विशेष योग्यता के साथ कुल 44 विद्यार्थियों में से 22 विद्यार्थीयों ने 75% से ऊपर अंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया वहीं राजनीति विज्ञान के व्याख्याता प्रेम प्रकाश बगड़िया ने बताया कि बच्चों को शुरू से फ्लयू चार्ट के माध्यम से प्रत्येक प्वाइंट को क्लियर करवाने का प्रयास किया गया तथा सिलेबस को जनवरी माह में कंप्लीट कर रिवीजन करवाते हुए बराबर मांडल टेस्ट लेकर बच्चों को तैयार किया। प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच ने कॉमर्स के बाद कला वर्ग का शानदार गुणवत्ता पूर्ण परीक्षा परिणाम के लिए संपूर्ण स्टाफ व बच्चों को बधाई दी।

ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर में छ दिवसीय योगाभ्यास शुरू

चित्र
ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर में छ दिवसीय योगाभ्यास शुरू स्काउट गाइड ,बालक बालिकाएं योग कर स्वस्थ बने - योगाचार्य यादव    विश्व थायराइड दिवस मनाया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में 17 मई से 25 जून तक राधा कृष्ण मारु राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर के मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय कौशल विकास अभिरुचि कला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर के दौरान आज दिनांक 25 मई से 30 मई तक योग शिविर लगाया जा रहा है । जिसमें राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव अपने निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । योगाचार्य यादव ने अभिरुचि शिविर में आये हुए,विश्व थायराइड दिवस पर योग एवम प्राकृतिक चिकित्सा एक्सपर्ट रामावतार यादव ने थायराइड से बचने एवम इसे दूर करने हेतु योगासनो का अभ्यास करवाया।    स्काउट गाइड एवं विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया।जिसमें श्वसन तंत्र के लिये भस्त्रिका, पाचन तंत्र के लिये कपाल भाति, मस्तिष्क के लिये अनुलोम-विलोम एवम मानसिक समस्याओं के लिये भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया तथा पैर...