सीकर के कल्याणपुरा में स्काउट केसांस्कृतिक प्रोग्राम

सीकर के कल्याणपुरा में स्काउट के ऑफिस परिसर में आयोजित कैम्प के सांस्कृतिक प्रोग्राम के मेहमान अथिति के रूप में अंकुर आनंद शर्मा शास्त्री सदन पचलंगी सम्मलित हुए जिन का स्काउट की परंपरा अनुसार स्वागत तथा सम्मान किया गया । सांस्कृतिक प्रोग्राम में प्रस्तुति देने वाले उत्कृष्ट स्काउट तथा गाइड को अंकुर आनंद शर्मा द्धारा सम्मानित किया गया