संदेश

मई 15, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर ग्रामीण पुलिस का विशेष अभियान धरपकड़ पुलिस टीम ने एएसपी विधा प्रकाश व डीएसपी गौत्तम कुमार के नेतृत्व में की छापेमारी अलग-अलग जगहों से 53 वांछित हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर व वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

चित्र
 जयपुर ग्रामीण पुलिस का विशेष अभियान धरपकड़  पुलिस टीम ने एएसपी विधा प्रकाश व डीएसपी गौत्तम कुमार के नेतृत्व में की छापेमारी अलग-अलग जगहों से 53 वांछित हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर व वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार कोटपूतली, 14 मई 2023  पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर क्षेत्र में जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, स्टेडिंग वारन्टियों, असामाजिक तत्वों व अपराधियों को सोशियल मीडिया पर लाईक, शेयर व फॉलो करने वाले बदमाशों व लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी आदि विभिन्न प्रकरणों के चालानशुदा अपराधियों एवं वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ व गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन कर ऑपरेशन धरपकड़ चलाया जा रहा है। जिसके तहत अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. राजीव पचार के निर्देश पर एएसपी विधा प्रकाश व डीएसपी गौत्तम कुमार के सुपरविजन में कोटपूतली एसएचओ मांगे लाल, पनियाला एसएचओ लक्ष्मी नारायण, सरूण्ड एसएचओ इन्द्राज सिंह आदि के नेतृत्व में थाना पुलिस की विशेष टीमों ने कोटपूतली थाने पर 18, सरूण्ड थाने...

कोटपूतली नगर परिषद् द्वारा मास्टर प्लान को लेकर कार्यवाही का मामला राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई फिर स्थगित, अब सुनवाई 31 मई को

चित्र
 कोटपूतली नगर परिषद् द्वारा मास्टर प्लान को लेकर कार्यवाही का मामला राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई फिर स्थगित, अब सुनवाई 31 मई को कोटपूतली, 15 मई 2023  स्थानीय नगर परिषद् द्वारा कोटपूतली के मास्टर प्लान 2011-31 व रियासतकालीन (खेतड़ी रियासत) के नक्शेअनुसार सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए की जा रही कार्यवाही के विरूद्ध दुकानों व भवन मालिकों की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर सोमवार को होने वाली सुनवाई पुनः स्थगित हो गई। उल्लेखनीय है कि इस सम्बंध में हाईकोर्ट में लम्बित याचिकाओं पर नगर परिषद की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश महर्षि द्वारा न्यायालय के निर्देशानुसार जवाब प्रस्तुत किये गये थे। जिस पर परिवादी अधिवक्ताओं की ओर से समय मांगा गया था। जिसके बाद कई बार न्यायालय में हड़ताल व अन्य कारणों के चलते सुनवाई स्थगित होने के कारण तारिख दी जा रही थी। विगत 31 मार्च को हुई सुनवाई में याचीगण अधिवक्ता ने जवाब अध्ययन व अपना पक्ष रखने हेतु समय मांगा था। जिस पर विगत 25 अप्रैल मंगलवार को सुनवाई होनी थी। इस दिन भी सुनवाई स्थगित करते हुए प्रकरण में 15 मई की तारीख निय...

कोटपूतली नारहेड़ा बाईपास निर्माण के लिए 53 करोड़ 75 लाख रुपयों का मुआवजा जारी जल्द शुरू होगा बाईपास का निर्माण कार्य

चित्र
 कोटपूतली नारहेड़ा बाईपास निर्माण के लिए 53 करोड़ 75 लाख रुपयों का मुआवजा जारी जल्द शुरू होगा बाईपास का निर्माण कार्य कोटपूतली, 15 मई 2023 कोटपूतली नारहेड़ा बाईपास निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा राशि कुल 53 करोड़ 75 लाख 25 हजार 464 रुपये स्वीकृत कर भूमि अवाप्ति अधिकारी एडीएम कोटपूतली के पास जमा कर दी गई है। एडीएम रविन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नारहेड़ा - कोटपूतली बाईपास एस. एच. 37 बी के लिए लगभग 13 किमी सड़क निर्माण हेतु राजस्व ग्राम नारहेड़ा, खेड़ा निहालपुरा, पूरण नगर, नौरंगपुरा, गोपालपुरा, जय सिंहपुरा, बनका, करवास, खेड़की मुक्कड़, कलुहेड़ा में कुल 65.9911 हैक्टेयर भूमि अवाप्त की गई है। जिसकी मुआवजा राशि का वितरण शुरू हो गया है। इस संबंध में हीतधारी व्यक्ति अपनी अवाप्त की गई भूमि का मुआवजा प्राप्त करने के लिए एडीएम कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र भरकर व समस्त दस्तावेज संलग्न कर जमा करवा दें, ताकि मुआवजा राशि उनके खातों में जमा की जाकर परियोजना का कार्य शुरू किया जा सके। उल्लेखनीय है उक्त सड़क का निर्माण भी जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वा...

आईएएस शुभम चौधरी होंगी कोटपूतली - बहरोड़ जिले की पहली विशेषाधिकारी वर्ष 2013 बैच की आईएएस हैं शुभम चौधरी, अखिल भारतीय स्तर पर 11 वीं रैंक की थी हासिल

चित्र
 आईएएस शुभम चौधरी होंगी कोटपूतली - बहरोड़ जिले की पहली विशेषाधिकारी वर्ष 2013 बैच की आईएएस हैं शुभम चौधरी, अखिल भारतीय स्तर पर 11 वीं रैंक की थी हासिल कोटपूतली, 15 मई 2023 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही के बजट में कोटपूतली - बहरोड़ समेत प्रदेश में 19 नए जिलों का गठन किया गया था। सभी नवगठित जिलों में व्यवस्था संपादन के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेषाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नवीन जिलों के विधिवत नोटिफिकेशन के बाद ही जिला कलेक्टर की नियुक्ति की जा सकेगी। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की उधानिकी आयुक्त शुभम चौधरी को कोटपूतली बहरोड़ जिले का नया विशेषाधिकारी लगाया गया है। जो यहाँ नवीन जिले के गठन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण करेंगी। इनका मुख्यालय कोटपूतली होगा। उल्लेखनीय है कि शुभम चौधरी वर्ष 2013 बैच की तेज तर्रार आईएएस हैं, जिन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 11 वीं रैंक प्राप्त की थी।  एसडीएम मंडल का भी स्थानांतरण - वहीं दूसरी और राज्य सरकार द्वारा यहाँ एसडीएम के पद पर कार्यरत आईएएस ऋषभ मंडल का भी स्थानांतरण कर दिया। उन्हें यहाँ से सीईओ जिला परिषद करौली लगाया गया है।

सरकारी विद्यालय में कार्यरत: आईसीटी कम्प्यूटर अनुदेशकों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

चित्र
 सरकारी विद्यालय में कार्यरत: आईसीटी कम्प्यूटर अनुदेशकों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन  जयपुर   पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के डिजिटल भारत एवं डिजिटल साक्षर अभियान को लेकर देशभर में चलाए जा रहे आईसीटी योजना के तहत लगे आईसीटी कंप्यूटर अनुदेशकों ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि आईसीटी योजना के तहत राज्य सरकार प्लेसमेंट एजेंसी के मध्य हुए अनुबंध के आधार पर प्रदेश के 828 (525+303) सरकारी विद्यालयों में कम्प्यूटर अनुदेशकों को नियुक्त किया गया था जो सभी पिछले काफी वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं बिना अवकाश के दे रहे हैं जिससे के बदले सरकार व प्लेसमेंट एजेंसी के मध्य हुए अनुबंध पत्र में मासिक मानदेय 7500 रुपये तथा प्रतिवर्ष मानदेय में 10% की वृद्धि वर्णित है, जबकि प्लेसमेंट एजेंसी के आईसीटी कम्प्यूटर अनुदेशकों को ₹4000 से ₹5000 का अल्प मानदेय मासिक वेतन के रूप में देकर कम्प्यूटर अनुदेशकों का मानसिक व शारीरिक शोषण कर रही हैं साथ ही बताया कि कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती प्रक्रिया के दौरान जो विज्ञप्ति जारी होने से पूर्व जब...