संदेश

अप्रैल 16, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चित्र
 पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार पाटन।(के के धांधेला):-पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ के विशेष अभियान के सफल क्रियान्वयन के फल स्वरुप एवं जिला पुलिस अधीक्षक सीकर करण शर्मा द्वारा जिले में वांछित अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतन लाल भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा मुलजिम की तलाश की गई। 20 फरवरी को संतोष कुमार पुत्र ग्यारसीलाल जाति गुर्जर उम्र 53 वर्ष निवासी हरिपुरा थाना पाटन ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें डंपर नंबर आरजे 32 जीबी 8459 का ड्राइवर बताया तथा गाड़ी के मालिक का नाम राम कुमार गुर्जर पुत्र भागीरथ गुर्जर निवासी टोडा रामपुरा बताया। उसके द्वारा दी गई रिपोर्ट में लिखा था की 20 फरवरी को सुबह 3:30 बजे मेरे डम्फर को चोटिया से रायपुर भरने जा रहा था। रास्ते में छाजा की नांगल स्टैंड पर महेंद्र यादव की चाय की दुकान पर गाड़...

प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की हुई मौत , परिजनों ने काटा हंगामा

चित्र
 प्रताप गढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की हुई मौत , परिजनों ने काटा हंगामा । आपरेशन के बाद हुई मौत झोला छाप डाक्टर ने ली जच्चा बच्चा की जान । हॉस्पिटल संचालक रात मे हॉस्पिटल बंद कर हुआ फरार । जनपद में धड़ल्ले से चल रही है अवैध हॉस्पिटल और नर्सिंग होम । गौरा रामापुर सुवंसा गीता नगर सहित दर्जनों बाजारों में कुकुरमुत्तों की तरह जगह जगह चल रहे अवैध हॉस्पिटल और क्लिनिक। मरीजों के जान के साथ ये डाक्टर कर रहे खिलवाड़ , जांच के नाम पर जिम्मेदार स्वास्थ विभाग करती हैं खानापूर्ति । आए दिन लापरवाही के कारण होती रही है मरीजों की मौत । स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अवैध हॉस्पिटल और नर्सिंग होम के संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय साधे है चुप्पी । रानी गंज थाना क्षेत्र के अवधानपुर गांव की लेखपाल की पत्नी के साथ घटी घटना । मामला गौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल आदर्श पालिक्लिनिक का है । मामला

"भ्रष्टाचार के विरोध में राष्ट्रीय जन-जागृति ही राष्ट्र को भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियों से मुक्त करा सकती है ।।

चित्र
 आज आजादी से इतने वर्षों पश्चात भी भ्रष्टाचार की जड़े इतनी मजबूत है कि भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह चाट रहा है, घोटालों और रिश्वतखोरी ने देश को काफी पीछे खींच दिया है ऐसे में जरूरत है सही समय पर जागरूक होने की, जरूरत है सही समय रहते संभल जाने की। क्योंकि हालात ऐसे ही रहे तो देश को गर्त में जाने से कोई नहीं बचा सकता। भ्रष्टाचार पर विचार व्यक्त करने बैठे तो कभी खत्म ही न हो, लेकिन इससे मुक्ति पाने का सबसे आसान उपाय स्वयं को इस मुहिम की सबसे पहली कड़ी बनाना बाकी कड़ियां खुद व खुद जुड़ती चली जायेंगी। आज हमको सारे काम आसानी से करवा लेने की आदत सी पड़ चुकी है, लाइन में न लगाना पड़े, कुछ ले दे कर घर बैठे ही काम हो जाए। कुछ पैसे ही तो देने पड़ेगा, ऐसी सोच ही भ्रष्टाचार की उपज होती है। यही सोच का नतीजा है कि आज कोई भी अच्छी परियोजना लाने के लिए सरकार को जद्दोजहद करनी पड़ती है। आज मैं इस बीमारी से मुक्ति के विषय में कुछ बातें बताना चाहता हूँ, शायद मेरे विचार से कोई सहमत ना हो, परंतु मेरा मानना है कि यदि हम अपने अपने अधिकारों को त्याग अपने कर्तव्यों को पूरी तन्मयता से निभाएं तो अगले कुछ वर्ष...

महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का प्रकरण थाने में दर्ज

चित्र
 महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का प्रकरण थाने में दर्ज पाटन ----निकटवर्ती ग्राम पंचायत डोकण में महिला के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का प्रकरण पाटन थाने में दर्ज हुआ है। डोकण निवासी सपना पत्नी दयाचंद सैन व ललिता पत्नी विनोद कुमार सैन ने नरेंद्र सैन पुत्र जमन लाल सैन के खिलाफ छेड़छाड़, गाली गलौज व मारपीट का प्रकरण दर्ज करवाया है। सपना ने बताया कि नरेंद्र सैन शासन सचिवालय जयपुर में नौकरी करता है तथा हम लोगों को डरा धमका कर जबरन खातेदारी भूमि से रास्ता निकालना चाहता है। शनिवार को लगभग 12 बजे के आसपास नरेंद्र सैन जेसीपी लेकर हमारे खातेदारी भूमि से रास्ता काटने लगा, हम लोगों ने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की, गाली गलौज की तथा मेरे कपड़े फाड़ दिए। मेरी सास मुझे बचाने आई तो मेरी सास को भी धक्का देकर गिरा दिया। मौके पर उपस्थित गांव के ही अनिल एवं लोगों ने मेरा बचाव किया अन्यथा नरेंद्र मेरे साथ कोई अप्रिय घटना कारित कर देता। नरेंद्र सैन हमें मारने की धमकी के साथ-साथ जमीन हड़पने की बात भी कहता है। नरेंद्र सैन शासन सचिवालय में नौकरी करता है और हम लोग खेती-बाड़ी कर अपना गुजर-बसर करते हैं। पैसे के...

कुशलगढ़ *प्रदेशभर के ठेकेदार अपनी मांगों को लेकर एकजुट ,देवेश त्रिवेदी

 कुशलगढ़  *प्रदेशभर के ठेकेदार अपनी मांगों को लेकर एकजुट देवेश त्रिवेदी * *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *यूनाइटेड कांटेक्ट एसोसिएशन राजस्थान की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बी एस राव के अध्यक्षता* *में 34 सूत्री मांगों को को राज सरकार समाधान नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन ठेकेदारों को प्रदेश भर में टेंडर बहिष्कार का आह्वान किया गया साथ सभी ठेकेदारों ने ली शपथ* *ठेकेदार एसोसिएशन की बैठक सर्कल परिसर में प्रदेश अध्यक्ष बीएस राव की मुख्य अतिथि* में संघ के जिला *अध्यक्ष देवेश त्रिवेदी की अध्यक्षता में एवं कुशलगढ़ शोषण के अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ वरिष्ठ ठेकेदार कृष्ण पाल सिंह सिसोदिया वह ललित भाई सिंघवी की विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुई*  बैठक में *प्रदेश अध्यक्ष बीएस राव* ने कहा कि हमारी 34 सूत्री मांग को लेकर प्रदेश भर में 50,000 से अधिक ठेकेदार एक बैनर के तले टेंडर का बहिष्कार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारी वाजिब मांगे हैं कि जीएसटी 12 की जगह अट्ठारह प्रतिशत कर दी गई है जो 6% डिफरेंस को अलग से देने डीएलपी की अवधि को पहले की तरह 5 साल की जगह दोबारा 3 साल किए जाने सहित 34 मां...

सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने के संबंध में सैकड़ों की संख्या में विधायक बाबूलाल नागर को अपना ज्ञापन सौंपा

चित्र
  राजस्थान सैन समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने दूदू विधायक, मुख्य मंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर को आगामी 17 अप्रैल को सैन समाज आराध्या देव संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती के अवसर पर ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने के संबंध में सैकड़ों की संख्या में विधायक बाबूलाल नागर को अपना ज्ञापन सौंपा ,सैन समाज के जनसेवक मुकेश भदादा ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री के आस्वासन देने के उपरांत भी ये अवकाश घोषित नहीं किये जाने के कारण पुनः ज्ञापन सौंपा गया , लेकिन अब तक सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं हुआ इस कारण उन्हें सलाहकार महोदय को ज्ञापन देकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करवाने के लिए ये ज्ञापन सौंपा गया,इस दौरान मुन्ना, कृष्णा भदादा,चेतना देवी, लक्ष्मी देवी, राजेश सेन ,महेंद्र सेन, गोपाल ,विनोद, सुरेश आदि गणमान्य लोग लोगों की उपस्थिति में यह ज्ञापन सौंपा गया l