संदेश

जनवरी 20, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पशु पालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों की प्रोग्रेस रिपोर्ट, फ़र्जी सर्विस कैसेज बनाना

चित्र
 पशु पालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों की प्रोग्रेस रिपोर्ट, फ़र्जी सर्विस कैसेज बनाना -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। सवाई माधोपुर के अंतर्गत वर्तमान बहु उद्देशीय पशु चिकित्सालय पूर्व में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, हिंडोनसिटी हुआ करता था। विभाग में किसी एल.एस.ए.को वेतन मिले या नहीं मिले, नियमों को ताक में रख कर जिले के बाहर दूर दूर कर दिये जाते रहे,जिनमें सर्विस ट्रीबुनल,जयपुर स्टै होने पर विभाग में मनमानी के चलते कभी भी पालना नहीं की जाकर दुश्मनी साधी गई।इस दौरान पत्रकार, इस विभाग में कर्मी रहा, जब वेतन,भत्ते समय पर नियमनुसार कभी नहीं देकर दमन किया जाता है? वरिष्ठ पशु चिकित्सक भागीरथ के ग़लत कुत्सित कुप्रयास फ़र्जी रिपोर्ट करते हुए ज्ञापन, विज्ञापन किये परंतु अतिरिक्त सत्र न्यायालय में, उपरांत राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, अपील संख्या- 1076/07-06-1999 जयपुर से हारे,फिर भी विभाग से पालना नहीं होने दी गई? पालना होने पर नियमानुसार वेतन भुगतान नहीं होने दिया?? मेरे स्वम के द्वारा अदालत की अवमानना संख्या 868/2000 अभिकरण में लगाया,तब कंही जाकर भुगतान बिल संख्या 67/26-06-2008 से किया ग...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांसवाड़ा के जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया और कार्यकर्ता अमित रावत नेअज्ञात गंभीर अवस्था में 22 से 25 वर्षीय युवक मिला जिसको एम्बुलेंस के माध्यम से राजकीय अस्पताल कुशलगढ़ पहुंचाया

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बांसवाड़ा के जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया और कार्यकर्ता अमित रावत ने बीच रास्ते गुजरते वक्त घाटा क्षेत्र छोटी सरवा शोभावटी से शादी प्रोग्राम से लौटते वक्त पाया कि रास्ते में हनुमान जी मंदिर से थोड़ा आगे भगतपुरा और गौवाडी रोड कुशलगढ़ के बीच बाइक एक्सीडेंट से गिरा हुआ अज्ञात गंभीर अवस्था में 22 से 25 वर्षीय युवक मिला जिसको एम्बुलेंस के माध्यम से राजकीय अस्पताल कुशलगढ़ पहुंचाया एवं डॉक्टरों से बातचीत कर पट्टी मरहम करवा कर भर्ती करवाया व सुचारू ईलाज करने के लिए बताया ,साथ ही उनके परिजनों को घटना के बारे अवगत करवाया। जिला संयोजक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की पुरानी शैली रही है जब भी कोई इस प्रकार की घटनाएं होती हैं विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता हमेशा आगे रहते कई बार देखा जाता है जब बीच सड़क एक्सीडेंट होने पर लोग वीडीओ फोटो बनाते नजर आते हैं लेकिन घायलों को वही छोड़ देते हमे कोई भी ऐसे राहगीर मिले तुरंत अस्पताल पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।।*

सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल-कूद सप्ताह का समापन-

चित्र
  सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल-कूद सप्ताह का समापन- राजकीय कन्या महाविद्यालय में आज दिनांक 20 जनवरी को सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल-कूद सप्ताह (अनुभूति) के समापन दिवस पर खेल कूद के तहत खो खो और ऊँची कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की। तत्पश्चात सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों के तहत मुखाभिनय, एकाभिनय और नाटक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्राओं ने अभिनय करके सुंदर तरीके से प्रस्तुतीकरण दिया।  प्रतियोगिताओं के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अलका त्रिपाठी ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और आने वाली प्रतियोगिताओं में भी ऐसे ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। खेल कूद प्रभारी डॉ मधुलिका सिंह और साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सदस्य संगीता धोजक द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।  प्रतियोगिताओं के बाद राज्य महिला नीति के तहत निर्भया स्क्वाड से आई ममता और श्रीमती शीला ने छात्राओं को महिला सुरक्षा पर व्याख्यान देने के बाद उन्हें ख़ुद की सुरक्षा करने व आत्मनिर्भर बनने के लिए तकनीकी गुर सिखाए।

बिहार समाज संगठन धूमधाम से मनाएगी बसंत पंचमी*

चित्र
 *बिहार समाज संगठन धूमधाम से मनाएगी बसंत पंचमी*  जयपुर| बिहार समाज संगठन की ओर से वैशाली नगर स्थित होटल रितु पैलेस बजरी मंडी रोड पर साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई |  बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने किया | संगठन के   राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार ने बताया कि इस बार बसंत पंचमी  बडी धूमधाम से मनाया जाएगा | जानेमाने संगीतकार एवं गीतकार अपने स्वरों से श्रद्धालुओं को रिझाएगे | राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाष बिहारी ने बताया कि 2 फरवरी को बसंत पंचमी पर माता सरस्वती की पूजा अर्चना बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा |  जिसमें राष्ट्रीय स्तर के प्रबुद्ध व्यक्ति मुख्य रूप से भाग लेंगे |  सांस्कृतिक  एवं धार्मिक कार्यक्रम में लोक संगीत की कलाकार भोजपुरी मैथिली मगही वंज्जिका एवं हिंदी भाषा में अपना गायन प्रस्तुत करेंगे | संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि बसंत पंचमी पर होने वाले कार्यक्रमों का रूपरेखा तैयार किया गया है बैठक में विचार विमर्श के साथ आगामी कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुशंसा से पूजा समिति का गठन कि...

विधिक जागरूकता शिविर: भीम में 800 से अधिक लोगों को मिली कानूनी सेवाओं की जानकारी**

चित्र
 **विधिक जागरूकता शिविर: भीम में 800 से अधिक लोगों को मिली कानूनी सेवाओं की जानकारी**   *भीम, राजसमंद / पुष्पा सोनी*   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) राजसमंद और तालुका विधिक सेवा समिति (TLSC) भीम के तत्वावधान में, 20 जनवरी 2025 को भीम में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में विभिन्न स्थानों पर 800 से अधिक लोगों को कानूनी अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता, और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।   शिविरों की शुरुआत सेंट्रल एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम से हुई, जहां 250 से अधिक छात्रों को उनके अधिकारों और विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया। इसके बाद आजाद कॉलोनी में आयोजित शिविर में 50 से अधिक आमजन ने भाग लिया और निःशुल्क विधिक सहायता और लोक अदालत के लाभों की जानकारी प्राप्त की।   महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, विजय कॉलोनी में 200 से अधिक छात्रों को विधिक जागरूकता प्रदान की गई। इसके पश्चात इंद्रा कॉलोनी और उदयपुर रोड पर आयोजित शिविरों में 150 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।   अंतिम चरण में, ब्यावर र...

उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलकर्मियों ने मानव सेवा हेतु राशन सामग्री भेजी* *श्री अमिताभ, महाप्रबन्धक ने हरी झण्डी दिखाकर सामग्री की गाड़ियों को रवाना किया* *मुख्यालय में बनने वाले मल्टीपरपस हॉल और भूमिगत पार्किंग का हुआ भूमिपूजन*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलकर्मियों ने मानव सेवा हेतु राशन सामग्री भेजी* *श्री अमिताभ, महाप्रबन्धक ने हरी झण्डी दिखाकर सामग्री की गाड़ियों को रवाना किया* *मुख्यालय में बनने वाले मल्टीपरपस हॉल और भूमिगत पार्किंग का हुआ भूमिपूजन*  उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलकर्मचारीगण, घर से निष्कासित, निशक्तजन तथा शारीरिक रूप से असक्षम लोगों के लिये कार्य कर रही संस्थाओं के लिये राशन सामग्री भेजते रहे हैं। सोमवार को दो गाड़ियों को राशन सामग्री भर कर मुख्यालय से रवाना किया गया। साथ ही मुख्यालय परिसर में बन रहे मल्टीपरपस हॉल और भूमिगत पार्किंग का भूमिपूजन किया गया।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार खाद्य सामग्री से युक्त 02 गाड़ियों को प्रधान कार्यालय में श्री अमिताभ, महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों द्वारा मानव कल्याण एवं सेवा के उद्देश्य से एक संस्था ‘‘पल्लव-एक उम्मीद’’ बनाई गई है।  श्री अमिताभ, महाप्रबन्धक ने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्यों में सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। ‘‘पल्लव-एक...

स्पीकर वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अटैक*

चित्र
 *स्पीकर वासुदेव देवनानी को आया हार्ट अटैक* पीठासीन पदाधिकारी की बैठक में शामिल होने पटना गए हुए हैं देवनानी,  इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी में कराया भर्ती,  देवनानी को बताई जा रही कार्डियक की दिक्कत,  सूचना मिलते ही राजस्थान सरकार भी हुई अलर्ट,  विशेष विमान से भेजी जा रही चिकित्सकों की टीम।

20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म*

चित्र
: 20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म* टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI के एक नियम ने जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और वीआई यूजर्स की मौज करा दी है। अब आप बस कुछ रुपये खर्च करके अपने सिम कार्ड को बिना रिचार्ज किए 120 दिन तक एक्टिव रख सकते हैं आज के समय में ज्यादातर मोबाइल यूजर्स दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। जुलाई 2025 से रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद से दो-दो नंबर को रिचार्ज कराना कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है। भले ही हम एक सिम कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करते हो लेकिन कई बार इस डर से भी नंबर को रिचार्ज कराना पड़ता है कि कहीं नंबर डिएक्टिवेट न हो जाए। अगर आपको भी इसी तरह का डर रहता है तो बता दें कि आप नंबर को बिना रिचार्ज किए हुए भी कई महीने तक सिम को एक्टिव रख सकते हैं लगातार रिचार्ज कराने से मिली राहत  अक्सर लोग सेकंडरी सिम को सिर्फ अपनी खास तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए रखते हैं। इसलिए नंबर को डिस्कनेक्ट होने या फिर बंद होने से रोकने के लिए इस पर भी रिचार्ज कराते रहते हैं लेकिन जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे ह...

इंदिरा गाँधी नगर कॉलोनी में गोपाल सेवा भाव समिति का वस्त्र दान

चित्र
 इंदिरा गाँधी नगर कॉलोनी में गोपाल सेवा भाव समिति का वस्त्र दान -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। स्थानीय गोपाल सेवा भाव समिति, इंदिरा गाँधी नगर, जगतपुरा ,के सदस्यों द्वारा  जैन मंदिर गोनेर रोड बस्ती और इंदिरा गाँधी नगर सब्जी मंडी के पास सड़क निर्माण कार्य करने वाले मजदूर श्रमिकों की बस्ती (दो स्थानों पर) में आपसी सहयोग से कुछ नए शॉल, स्वेटर, जैकेट्स, साड़ियाँ, दरी ,छोटे बच्चो के कपडे और घरो से एकत्रित कर, कुछ पुराने ऊनी कपडे जरूरत मंदो को वितरित किये गये! गर्म और जरूरत के कपडे प्राप्त कर, उनके चेहरे पर संतुष्टि भाव देख कर सभी का मन प्रफुल्लित हो गया। इस अवसर पर डा.अशोक दुबे,  डा.नरेश शर्मा ,मनीष शर्मा, राजेंद्र उपाध्याय, राजेश भट्ट, विवेक शर्मा,अमित मिश्रा, नवीन श्रीवास्तव आदि ने उपस्थित रह कर सहयोग किया।

पूर्व विप कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा हुई विप्र शिरोमणि उपाधि से सम्मानित

चित्र
 पूर्व विप कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा हुई विप्र शिरोमणि उपाधि से सम्मानित  ब्राह्मण समाज राजस्थान जयपुर जिला देहात के द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में महिला जनप्रतिनिधि एवं नारी उत्थान क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जयपुर विद्याधर नगर निवासी पूर्व विप कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा को विप्र शिरोमणि उपाधि से सम्मानित किया गया  कार्यक्रम में जिला संरक्षक पं सांवरमल शास्त्री एवं जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी ने पूर्व कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा को यह प्रतिष्ठित उपाधि प्रदान की इस अवसर पर मंजू शर्मा ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए भगवान के आशीर्वाद के समान है मैं सदैव समाज की सेवा में अग्रणीय भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगी  इस दौरान जिला मंत्री ओमप्रकाश रीडर, नमीता अग्रवाल उपस्थित रही।

जागुवास बहरोड में हुई मरुधरा किसान यूनियन की किसान महापंचायत

चित्र
 जागुवास बहरोड में हुई मरुधरा किसान यूनियन की किसान महापंचायत  मरुधरा किसान यूनियन द्वारा बहरोड के जागुवास ग्रामपंचायत में सरपंच अनु चौधरी के नेतृत्व में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि दीपक बालियान रहे व विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेश कुमार जैन प्रदेश महासचिव जगन्नाथ गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष महिला निशा शर्मा व जयपुर संभाग अध्यक्ष आशीष कटारिया अलवर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष निर्मला शर्मा बहरोड जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव , मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार खैरथल जिला सचिव अनंत कुमार विशाल आदि मौजूद रहे , यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान ने किसानों को समय पर खाद बीज नहीं मिलने खराब फसलों का मुआवजा नहीं मिलने फसल का सही दाम नहीं मिलने सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की व आंदोलन तेज करने की रणनीति बनाई , साथ ही इस दौरान अनु चौधरी को जिला महामंत्री से प्रदेश महामंत्री व निशा शर्मा को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया ।

श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

चित्र
 श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन         जबलपुर - संस्कारधानी जबलपुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन दिनांक 20 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक आयोजित है। श्रीमद्भागवत कथा परम पूज्य पंडित श्री रुपनारायण शास्त्री के मुखारविंद से श्रवण करने हेतु भक्तजनों से उपस्थिति की अपील की गई है।           भगवत्कृपा से आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से हुआ। जिसमें चैतन्य सिटी के माताओं बहनों व गणमान्यजनों ने भाग लिया।             श्रीमद्भागवत कथा के मुख्य यजमान विजय कुमार मिश्रा व श्रीमती विमला मिश्रा है।              कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि संस्कारधानी जबलपुर चैतन्य सिटी मंडला रोड तिलहरी में आयोजित कथा 20.01.2025 से 27.01.2025 तक दोपहर दो बजे से हरिइच्छा तक आयोजित की गई है।        ‌ विकास कुमार मिश्रा - सोनम मिश्रा, विनित मिश्रा - सुष्मिता मिश्रा, वेदांश मिश्रा ने अपील की है कि भक्तगण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर...