संदेश

दिसंबर 22, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उज्जैन से दर्शन करके कोटपूतली लौट रहे चार युवकों की सडक़ हादसे में दर्दनाक मृत्यु अजमेर के भिनाय ईलाके में गुरूवार शाम 5 बजे हुआ सडक़ हादसा चारों मृतक क्षेत्र के ग्राम सांगटेड़ा के निवासी

चित्र
 उज्जैन से दर्शन करके कोटपूतली लौट रहे चार युवकों की सडक़ हादसे में दर्दनाक मृत्यु अजमेर के भिनाय ईलाके में गुरूवार शाम 5 बजे हुआ सडक़ हादसा चारों मृतक क्षेत्र के ग्राम सांगटेड़ा के निवासी  कोटपूतली, 22 दिसम्बर 2022 मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल लोक के दर्शन करके वापस लौट रहे कोटपूतली के चारों युवकों की भीलवाड़ा-उदयपु राजमार्ग पर अजमेर के भिनाय ईलाके के बांदनवाड़ा ईलाके में गुरूवार शाम 5 बजे एक सडक़ हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों मृतक कोटपूतली के ग्राम सांगटेड़ा निवासी थे। जो अपनी आई-20 कार नं. आरजे 32 सीए 6034 से दर्शन करके वापस लौट रहे थे। तभी उनकी कार भीलवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी में से दो जने उछलकर बाहर गिर पड़े। जबकि गाड़ी का आगे का हिस्सा चकनाचुर हो गया। अजमेर पुलिस के अनुसार शाम करीब 5 बजे राजमार्ग पर बंदनवाड़ा अस्पताल के सामने से ट्रेलर गुजर रहा था। जिसने अचानक ब्रेक लगा दिये। इतने में ही पीछे से स्पीड में आ रही कार टे्रलर में जा घुसी। जिससे चारों की मृत्यु हो गई। टक्कर इतनी...

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने गुरारा में लिया जंबूरी की तैयारियों का जायजा जंबूरी में जोरदार प्रदर्शन करें- पालीवाल

चित्र
 मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  ने गुरारा में लिया जंबूरी की तैयारियों का जायजा जंबूरी में जोरदार प्रदर्शन करें- पालीवाल  आज दिनांक 22 दिसंबर 2022 को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खंडेला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरारा के जंबूरी में जाने वाले स्काउट सदस्यों का विगत 15 दिन से तैयारी का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसका आज मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति खंडेला एवं प्रभारी कमिश्नर स्काउट एस आर पालीवाल  ने इस विद्यालय द्वारा जंबूरी के लिए की जा रही तैयारियों का  औचक निरीक्षण किया , पालीवाल ने तैयारियों को देखा शिविर कला मार्च पास्ट, प्रदर्शनी सहित विभिन्न तैयारियों को देखा एवं जंबूरी में जाने वाले स्काउट्स का मनोबल बढ़ाया तथा बताया की 66 वर्ष बाद जंबूरी राजस्थान में होने जा रही है सभी स्काउट गाइड सदस्य उच्च प्रदर्शन करें एवं स्थानीय संघ जिला मंडल व राज्य का नाम रोशन करें एवं अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में सेठ सोहनलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरारा से 27 दिसंबर को रात्रि स्काउट प्रभारी श्री ...

सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ मै अखिल भारतीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
 सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ मै अखिल भारतीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ में अखि भारतीय स्तर की दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है इस शोध संगोष्ठी में महाराष्ट्र पंजाब-हरियाणा उड़ीसा कर्नाटका पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश बिहार आदि प्रदेशों के प्रसिद्ध ज्योतिषी आ रहे हैं कार्यक्रम की विशेषता यह रहेगी की दिनांक 24 को प्रातः 10:00 प्रसिद्ध उद्योगपति बजरंग लाल तापड़िया इसका उद्घाटन करेंगे उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न ज्योतिषीय विषयों पर पत्र वाचन किए जाएंगे देशभर से 165 ज्योतिषी परामर्श शिविर में आ रहे हैं 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा इस निशुल्क परामर्श शिविर में जनसामान्य के लिए ज्योतिषियों का द्वार खुला रहेगा जनसाधारण अपनी ज्योतिषीय सलाह मशवरा लेने के लिए आ सकते हैं कार्यक्रम के सचिव डॉ रवि शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध पंचांग निर्माता एवं विभिन्न प्रकार की ज्योतिष का फलादेश करने वाले विद्वानों...

कस्बे के सराय मौहल्ले में पति - पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु, राजकीय सरदार जनाना अस्पताल के सामने का मामला।

चित्र
 कोटपूतली 22 दिसंबर 2022 ( मनोज पंडित) - कस्बे के सराय मौहल्ले में पति - पत्नी की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु, राजकीय सरदार जनाना अस्पताल के सामने का मामला। - मृतक रमेश चंद सुरोलिया ( 60 ) व उसकी पत्नी संतोष ( 55) की हुई मृत्यु, मृतक रमेश चंद रामलीला में करता था रावण का किरदार। - रामलीला कमेटी का रहा है अध्यक्ष भी, गुरुवार सुबह घर में फाँसी पर लटके मिले शव। - पड़ोसी अंदर पहुँचे तो अंदर से बंद नहीं था दरवाजा, इस पर पुलिस को दी सूचना। - मौके पर पहुँचे डीएसपी गौतम कुमार व एसएचओ सवाई सिंह, मृतकों का करवाया जा रहा पोस्टमार्टम। - प्रथम दृष्टया मानी जा रही आत्महत्या, फिर भी घटनाक्रम संदेह के घेरे में.......

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

चित्र
 आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन कोटपूतली, 22 दिसम्बर 2022 यहाँ के राजकीय एलबीएस पीजी महाविद्यालय की आईपीआर सेल, इनक्यूबेशन सेल व गांधी अध्ययन केंद्र एवं भारत सरकार के कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्रालय के बौद्धिक संपदा अधिकार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पेटेंट, डिजाइन, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट एवं भौगोलिक संकेतक विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. मनोज बायलान ने पेटेंट, ट्रेडमार्क, डिजाईन, कापीराईट व भौगौलिक संकेतक आदि की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि एक करोड़ से अधिक भारतीय नागरिकों को इस कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करना। उन्होंने कहा कि यह द्वितीय चरण है। गत वर्ष प्रथम चरण जुलाई माह में पूर्ण हुआ है। अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ. उर्मिल महलावत ने मुख्य अतिथि डॉ. मनोज बायलान तथा आयोजक मंडल के सदस्यों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की आईपीआर सेल, इनक्यूबेशन सेल और गांधी अध्ययन केंद्र द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा। आज के समय में सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को पे...

स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
 स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन कोटपूतली, 22 दिसम्बर 2022 डाबला रोड़ स्थित राजपूताना पी.जी. कॉलेज में एनएसएस की तीनों ईकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन गुरूवार को स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. एच.एन. धोलीवाल ने कहा कि स्वच्छ विचारों व मन की स्वच्छता से ही एक सुन्दर समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस देश में स्वच्छ व उच्च विचारों के लोग रहते हैं वह देश उतना ही विकास करता है। उप प्राचार्य उमराव लाल ने भी स्वच्छता पर बल दिया। संचालन नीरु सैनी ने किया। प्राचार्य ने स्वयंसेवकों की स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली संस्था से श्याम नगर स्थित बालाजी मंदिर पहुंची, जहां स्वयंसेवकों ने साफ-सफाई की। इस दौरान कविता साहनी, संतोष सैनी, सुरक्षा शर्मा, अरविन्द कुमार, दिनेश कुमार निमोरिया, रामप्रताप, भारत सैनी, नीरु सैनी, मनीष मीणा, पार्वती, पूजा, चंचल, के.एन. वर्मा, हेमन्त सैनी, बीना चौपड़ा समेत स्वयंसेवक मौजूद रहे।

किन्नर भी समाज का हिस्सा, मुख्यधारा में शामिल होना जरूरी :- शिवानी बाई किन्नर श्री जयसिंह गौशाला में भेंट की 5100 रूपयों की राशि

चित्र
 किन्नर भी समाज का हिस्सा, मुख्यधारा में शामिल होना जरूरी :- शिवानी बाई किन्नर  श्री जयसिंह गौशाला में भेंट की 5100 रूपयों की राशि कोटपूतली, 22 दिसम्बर 2022 निकटवर्ती पाटन क्षेत्र निवासी शिवानी बाई किन्नर द्वारा कस्बा स्थित श्री जयसिंह गौशाला में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी व सहभागिता सुनिश्चित करते हुए 5100 रूपयों की राशि भेंट की गई। इस मौके पर शिवानी बाई ने कहा कि किन्नर भी समाज का हिस्सा है। लेकिन सभी वर्गो को इन्हें अपने सुख-दुख में अपनाना चाहिये। ताकि ये वर्ग भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि आज गाय की हालत दयनीय है, इसलिए लोगों को बढ़-चढकऱ गौशाला में सहयोग करना चाहिये। यही संदेश देने के लिए मैं यहाँ आई हूूॅ। गौशाला कमेटी सदस्यों ने धन्यवाद् पत्र भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष प्रहलाद चंद बंसल, महामंत्री सत्यनारायण भोमिया, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र बालास्या, ओमप्रकाश सारस्वत, समाजसेवी भास्कर शर्मा, अर्जुन गुर्जर, राजेश ढ़ोढू, श्याम सुंदर शर्मा, रमाकांत शर्मा, किशन शरण बंसल समेत अन्य मौजूद थे।

विधार्थियों को स्वेटर, जूते व मौजे किये वितरित

चित्र
 विधार्थियों को स्वेटर, जूते व मौजे किये वितरित  कोटपूतली, 22 दिसम्बर 2022 निकटवर्ती ग्राम पंचायत बसई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्व. मोतीलाल मोदी स्मृति संस्थान के तत्वाधान में गुरूवार को विद्यार्थियों को स्वेटर, जूते एवं मौजे वितरित किये गये। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुक्तिलाल मोदी स्मृति संस्थान के संयोजक व समाजसेवी एड. अशोक बंसल ने कहा कि संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष सेवा कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए हरसंभव प्रयास करना मनुष्य का धर्म है। उन्होंने मुक्तिलाल मोदी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा कोटपूतली के विकास के लिए किए गए कार्यों को याद किया। वहीं विद्यार्थियों को देश का सफल नागरिक बनकर आगे बढऩे की सीख दी। युवा रेवॉल्युशन अध्यक्ष एड. मनोज चौधरी ने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। एसीबीईओ भागीरथ मीणा ने कहा कि दान व्यक्ति के सर्वश्रेष्ठ गुणों को प्रदर्शित करता है। कार्यक्रम में करीब 250 विद्यार्थियों को स्वेटर, जूते व मौजे वितरित किए गए। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी मुकेश गुप्ता, एड. राज...