संदेश

जून 27, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

न्यायालय परिसर में नवीन आपराधिक कानूनो पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन। 1 जुलाई से लागू होगी नई कानून विधियां।

चित्र
 न्यायालय परिसर में नवीन आपराधिक कानूनो पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन। 1 जुलाई से लागू होगी नई कानून विधियां। पाटन। न्यायालय परिसर नीमकाथाना में गुरुवार को नये आपराधिक कानूनो से सम्बन्धित जागरूकता को लेकर संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी में अभियोजन अधिकारी कौशलसिंह राठौड़ ने नये कानून के बारे में आमजन, अधिवक्ताओं व कार्मिको को बताया गया कि नये आपराधिक कानूनो में महिलाओ व बालको के विरूद्ध अपराधो को प्राथमिकता दी गई हैं और हत्या जैसे अपराध अब धारा 302 भा.द.सं. के बजाय धारा 103 (1) बी. एन. एस. में दर्ज होगें। इसके अलावा अन्य धाराओ को हटाकर नई धाराए जोडी गई। जेसे कि बी.एन.एस.2023 धारा 111 में संगठित अपराध, धारा 113 जोडकर आंतकवादी कृत्य नई धारा जोडी गई। नई धारा 304 में चैन स्नेचिंग (झपटमारी) धारा जोडी गई। नये कानून में ई.एफ.आई.आर. (EFIR) का प्रावधान किया हैं। साथ ही डिजिटल व इलेक्ट्रोनिक्स साक्ष्यो को मान्यता दी गई । पहली बार सामुदायिक सेवा जैसी सजा का प्रावधान कर अपराधियो को सुधरने का अवसर दिया गया हैं। हत्या जैसे मामलो मोबल्चिंग जैसे अपराधो के लिए धारा 103 (2) बी.एन.एस. जोडी गई हैं। तलाशी...

इको क्लब एवं स्काउट गाइड सदस्यों ने किया हर्ष,रैवासा का भ्रमण हर्ष पर्वत पर किया श्रमदान स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

चित्र
 इको क्लब एवं स्काउट गाइड सदस्यों ने किया हर्ष,रैवासा का भ्रमण हर्ष पर्वत पर किया श्रमदान स्वच्छ रखने का लिया संकल्प राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब  के तत्वावधान में ऊर्जा संरक्षण व प्रकृति भ्रमण के तहत रेवासा जीण माता हर्ष पर्वत का भ्रमण किया। प्रकृति भ्रमण का शुभारंभ पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर से दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य, विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने ने किया। रेवासा में विभिन्न देवस्थानों का भ्रमण करते हुए रेवासा नमक झील के पास पहुंचे । वहां पर सभी संभागियों ने नमक झील के पास विभिन्न प्रकार के पक्षियों को दिखा उसके बाद नमक किस प्रकार से बनाया जाता है व बनता है के बारे में जानकारी प्राप्त की । उसके बाद वहां से जीण माता दर्शन कर वहां की वनस्पति को दिखा वहां से हर्ष पर्वत पर पहुंचे। ऊर्जा संरक्षण के तहत पवन ऊर्जा संयंत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया वहां पर वनस्पति के बारे में जानकारी ली वन्य जीवों के बारे में जानकारी प्राप्त की। वन विभाग के कार्यालय व...

हेमराज जी कुमावत भारत स्वाभिमान कार्यकर्ता को सहयोग शिक्षक सर्टिफिकेट प्रदान किया गया

चित्र
 हेमराज जी कुमावत भारत स्वाभिमान कार्यकर्ता को सहयोग शिक्षक सर्टिफिकेट प्रदान किया गया  साथ में महिला जिला प्रभारी अर्चना रोलानियां व करणी सिंह पालावत  जिला विधि प्रकोष्ठ प्रभारी रहे पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है

जनजाति बालक-बालिकाओं के शैक्षणिक उत्थान एवं गुणवत्तापूर्ण अध्ययन वातावरण मुहैया करवाने में मील का पत्थर साबित हो रही टीएडी विभाग की योजनाएं विभाग के अधीन संचालित आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया जारी

चित्र
 जनजाति बालक-बालिकाओं के शैक्षणिक उत्थान एवं गुणवत्तापूर्ण अध्ययन वातावरण मुहैया करवाने में मील का पत्थर साबित हो रही टीएडी विभाग की योजनाएं विभाग के अधीन संचालित आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया जारी उदयपुर, 27 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टीएडी) ने जनजाति समाज के बालक-बालिकाओं के लिए शिक्षा एवं उनके शैक्षणिक उत्थान को प्राथमिक मुद्दा बनाया है। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए वर्तमान में विभाग की विभिन्न योजनाएं संचालित हैं जो जनजाति समाज के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शैक्षणिक उत्थान में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। इन योजनाओं में मुख्य रूप से जनजाति समुदाय के बालक-बालिकाओं को मौलिक शिक्षा के साथ-साथ समाज में समाहित और समर्थ नागरिक बनाने हेतु निःशुल्क आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों की योजनाएं संचालित की जा रही है। प्रायः जनजाति छात्र-छात्राएं उनके निवास स्थान के नजदीक वांछित स्तर का विद्यालय नहीं होने की स्थिति में एवं उनके परिवारों की कमजोर आर्थिक स्...

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का शुभारंभ 30 को, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा करेंगे लाभार्थी किसानों से संवाद, उदयपुर में तैयारियों को लेकर हुई बैठक

चित्र
 मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का शुभारंभ 30 को, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा करेंगे लाभार्थी किसानों से संवाद, उदयपुर में तैयारियों को लेकर हुई बैठक   उदयपुर, 27 जून। किसानों के हित में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल पर की गई बजट घोषणा के तहत मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना का शुभारंभ रविवार 30 जून को टोंक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होगा, इसके तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के लाभार्थी किसानों को प्रतिवर्ष तीन किस्तों में 2 हजार रुपयों की अतिरिक्त धनराशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इस प्रकार किसानों को कुल 8 हजार प्रतिवर्ष सम्मान निधि का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में रविवार को टोंक में उक्त योजना का शुभारंभ किया जाएगा, इस अवसर पर मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों के लाभार्थी किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद भी करेंगे। उदयपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच में आयोजित होगा। इस हेतु गुरुवार को जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में प्रभारी अधिकारी पीएम किसान एव...

सुविवि- प्रो. बी.एल वर्मा बने बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट सदस्य

चित्र
 सुविवि- प्रो. बी.एल वर्मा बने बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट सदस्य उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुनीता मिश्रा ने वाणिज्य और प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय के अधिष्ठाता, फैकेल्टी चेयरमैन एवं व्यवसायिक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. वर्मा को दूसरी बार बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट का सदस्य नामित किया गया है। इससे पूर्व प्रोफेसर वर्मा सुखाड़िया विश्वविद्यालय के फ्लाइंग स्क्वायड कोऑर्डिनेटर , छात्र कल्याण अधिष्ठाता, अकादमी काउंसिल के सदस्य एवं बोर्ड आफ मैनेजमेंट के मेंबर भी रह चुके हैं । साथ ही अजमेर विश्वविद्यालय, राजस्थान विश्वविद्यालय, गोविंद गुरु विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की विभिन्न कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं।

एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मेनबोर्ड पर हुई सूचीबद्ध - एनएसई मुंबई में काउंट डाउन के साथ सभी ने तालियों से किया कम्पनी का अभिनंदन

चित्र
 एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मेनबोर्ड पर हुई सूचीबद्ध - एनएसई मुंबई में काउंट डाउन के साथ सभी ने तालियों से किया कम्पनी का अभिनंदन उदयपुर/ मुम्बई 27 जून । एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मेनबोर्ड पर बुधवार प्रातः 10 बजे सूचीबद्ध सूचीबद्ध (लिस्ट) हुई । कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान से हुआ उसके पश्चात चेयरमैन एवं मेनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार जैन एवं एनएसई के लिस्टिंग हेड हरीश आहुजा ने घंटा बजा कर कम्पनी के लिस्टिंग होने की घोषणा की । जैसे ही कम्पनी लिस्ट हुई पुरे सभागार में तालियों की बौछार हुई और सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर निर्मल कुमार जैन का अभिवादन किया । एनएसई की ओर से जैन को प्रतीक चिन्ह एवं प्राउड टू बी लिस्टेड का बेच प्रदान किया गया । कार्यक्रम में श्रीराम फाइनेंस के एक्सिक्यूटिव वाइस चेयरमैन उमेश रेवांकर, इन्वेस्टमेंट एडवाइज़र गुणवन्त कुमार वेद, शेयर इण्डिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के एमडी कमलेश शाह, मॉस फाइनेंस के सीओओ दीपक डांगर, पूर्व इण्डियन क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा, अहम् होम फाइनेंस लिमिटेड के एमडी एवं सीइओ वेंकटेश कनप्...

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय एवं राजस्थान साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
 भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय एवं राजस्थान साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय एवं राजस्थान साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय के सभागार में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय के हिंदी एवं संस्कृत विभाग के साझे में 'साहित्य: मानवीय मूल्य, सामाजिक सरोकार एवं विविध संदर्भ' विषय को लेकर आयोजित इस संगोष्ठी की निदेशक एवं अधिष्ठाता डॉ. शिल्पा राठौड़ ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रो. माधव हाडा, वरिष्ठ आलोचक ने मध्यकालीन धार्मिक साहित्य एवं भाषा विकास में संत कवियों के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो.किशन दाधीच, वरिष्ठ साहित्यकार ने कहा कि मानवीय मूल्य में वर्तमान में गिरावट देखी जा रही है और साहित्य के माध्यम से ही हम मनुष्यता को पुनः स्थापित कर पाएंगे। संगोष्ठी के मुख्य संरक्षक एवं चेयरपर्सन प्रो. कर्नल शिवसिंह सारंगदेवोत...

बदरीनाथ धाम के शांति निवास मैं आचार्य पंडित श्री विद्याधर जी अपअध्याय नयापुरा सीरोह एमपी द्वारा भगवत कथा

चित्र
 जयपुर बदरीनाथ धाम के शांति निवास मैं आचार्य पंडित श्री विद्याधर जी अपअध्याय नयापुरा सीरोह एमपी द्वारा भगवत कथा की जा रही है भगवत कथा बदरीनाथ धाम की शांति निवास में  ही भगवत कथा समाप्तई पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है जिसमें हजारों भक्त जन भाग लेंगे तथा पंडित अपअध्याय श्री विद्याधर जी के सीरो है एमपी से मंडली भी साथ में है

सुविवि- वर्मा, द्विवेदी व यादव बने बॉम सदस्य

चित्र
 सुविवि- वर्मा, द्विवेदी व यादव बने बॉम सदस्य उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने तीन शिक्षकों को बोर्ड आफ मैनेजमेंट (बॉम)का सदस्य मनोनीत किया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि अधिष्ठाता कोटे से सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के डीन प्रोफेसर हेमंत द्विवेदी तथा वाणिज्य एवं प्रबंध महाविद्यालय के डीन प्रोफेसर बीएल वर्मा को बोर्ड आफ मैनेजमेंट का सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार प्रोफेसर कोटे से चीफ प्रॉक्टर व समाज विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर पूरणमल यादव को बॉम का सदस्य मनोनीत किया गया है। रजिस्ट्रार श्वेता फगेड़िया ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया। यह मनोनयन 1 वर्ष के लिए मान्य होगा।

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल के 13 साल पूरे होने के जश्न में मुलाकात कीजिए छोटा भीम और छुटकी से

चित्र
 नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल के 13 साल पूरे होने के जश्न में मुलाकात कीजिए छोटा भीम और छुटकी से उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर के लोकप्रिय मॉल नेक्सस सेलिब्रेशन को 13 पूरे हो गए हैं और अपनी 13वीं सालगिरह के मौके पर यहां बच्चों के पसंदीदा किरदारों छोटा भीम और छुटकी की मेज़बानी की जा रही है। इसके अलावा इस उपलब्धि के उत्सव में मॉल द्वारा कई आकर्षक आयोजन भी किए जा रहे हैं और आगंतुकों के लिए विशेष पेशकशें भी रखी गई हैं। लाईव म्यूजिक़ से लेकर इंट्रैक्टिव वर्कशॉप्स एवं लोगों के पसंदीदा स्टोर में खास डिस्काउंट तक, नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में हर एक के कुछ न कुछ मौजूद रहेगा। पूरे परिवार के संग आकर बच्चों के पसंदीदा कार्टून चरित्रों से मुलाकात करने और मस्ती भरे माहौल का आनंद लेने का मौका मिलेगा। 29 और 30 जून शाम 5 से 7 बजे के बीच बच्चों के बीच लोकप्रिय छोटा भीम और छुटकी के साथ ऐक्सक्लूसिव मुलाकात का समय तय किया गया है। सालगिरह के दिन 2 जुलाई को सेंट्रल एरिया में शाम 5 से 7 बजे तक लाईव बैंड परफॉरमेंस होगी जो सभी आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर देगी।

अजमेर मंडल के चार स्टेशनों पर अतिरिक्त लूप लाइन, नई इंटरलॉकिंग, फायर अलार्म सिस्टम और हाई लेवल प्लेटफार्म का कार्य प्रगति पर

चित्र
 अजमेर मंडल के चार स्टेशनों पर अतिरिक्त लूप लाइन, नई इंटरलॉकिंग, फायर अलार्म सिस्टम और हाई लेवल प्लेटफार्म का कार्य प्रगति पर जयपुर / उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अंतरराष्ट्रीय अजमेर मंडल की  गतिशक्ति यूनिट व मंडल के इंजीनियरिंग विभाग  के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप अजमेर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर सेक्शन पर दो लाइन के 4 स्टेशनों-  पांडोली, कपासन, भूपालसागर और भीमल पर एक-एक अतिरिक्त लूप लाइन डाली जा रही है। इस कार्य की कुल लागत 47.54 करोड़ है जिसे दिनाँक  31.3.22 को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया। तत्पश्चात निविदाएं आमंत्रित की गईं और कार्य प्रारंभ किया गया। विभिन्न विभागों स्टोर, एसएंडटी और पी-वे  सहित अन्य विभागों से सामग्री प्राप्त कार्य तीव्र गति से जारी है। इसके अलावा इन स्टेशनों पर पुराने पैनल को हटाकर नई इंटरलॉकिंग सिस्टम स्थापित किया जा रही है, साथ ही नए हाई लेवल प्लेटफार्म का निर्माण और फायर अलार्म सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। इस कार्य की पाडोली, भीमल व कपासन स्टेशनों  के लिए रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है ।...

नेमिनाथ मंदिर में शांतिनाथ महामण्डल विधान का आयोजन

चित्र
 - नेमिनाथ मंदिर में शांतिनाथ महामण्डल विधान का आयोजन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हिरण मगरी सेक्टर 3 स्थित श्री दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा तेरह पंथ समाज नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में वासपुज्य भगवान का गर्भ कल्याण दिवस मनाया गया। मंदिर के उपाध्यक्ष राजेश टाया एवं पण्डित अंकित जैन शास्त्री ने बताया कि अषाढ कृष्णा षष्ठी गुरूवार को प्रात:कालीन 7 बजे श्रीजी का महामस्तकाभिषेक एवं शांतिधारा की गई। उसके बाद नित्य नियम पूजन अर्चना का आयोजन हुआ। विधानाचार्य पं. अंकित शास्त्री ने बताया कि भगवान शतमिषा नक्षत्र में माता गर्भ में आए थे। चम्पापुर के राजा वसुपूज्य रानी जयावती के गर्भ में आज के दिन आय थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश टाया ने बताया कि सुबह 8 बजे शांतिनाथ महामण्डल विधान का आयोजन किया। जिसमें मंदिर में श्रावक-श्राविकाओं द्वारा 128 अघ्र्य चढ़ाए गए। इस अवसर पर विनोद सरोज रटोडिया, विरेन्द्र -चंचल रटोडिया, राजेश टाया, महावीर मेहता, श्याम जस्सीगोत, क्रांतिलाल टिमरवा, सुरेश उन्जोत, राजेन्द्र अखावत, महावीर जस्सीगोत, गजेन्द्र कचरावत, महावीर भोजावत एंव महावीर चैत्यालय महिला मण्डल की र...

आयकर सहायक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिखाई संतुलित जीवन जीने की कला*

चित्र
 *आयकर सहायक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिखाई संतुलित जीवन जीने की कला* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। प्रधान आयकर कार्यालय उदयपुर में राजस्थान के 15 जिलों में नवनियुक्त कर सहायक के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हार्टफूलनेस संस्थान की ओर से संतुलित जीवन पर त्रीदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में नवनियुक्त कर सहायक अधिकारियों को हार्टफूलनेस ध्यान के माध्यम से मानसिक संतुलन के गुरु सिखाएं गए l आयकर अधिकारी एवं हार्टफुलनेस प्रशिक्षक सुवालाल मीणा ने रिलैक्सेशन एवं मेडिटेशन का व्यवहारिक अभ्यास कराया l हार्टफूलनेस संस्थान के प्रशिक्षक एवं केंद्र समन्वयक डॉ राकेश दशोरा ने हृदय पटल पर अंकित अशुद्धियों नकारात्मकता एवं जटिलताओं को दूर करने की व्यवहारिक विधि से अवगत कराते हुए उसका प्रेक्टिकल अभ्यास भी करवाया,साथ ही. दिव्य तत्व से जुड़कर शरणागति के माध्यम से आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने के तरीके भी बताए गए l नव नियुक्त कर सहायक अपने जीवन शैली में आध्यात्मिकता को जोड़कर हार्टफुलनेस ध्यान की विधि को अपना कर ऊर्जा संतुलन, आत्मविश्वास एवं निर्णय क्षमता में वृद्धि कर सकता है l कार्...

नोहरे के विकास कार्य के लिए उदयपुर में प्रवासरत समाजजनों ने बढ़ाया हाथ -

चित्र
 - नोहरे के विकास कार्य के लिए उदयपुर में प्रवासरत समाजजनों ने बढ़ाया हाथ - उदयपुर, 27 जून। श्री लक्ष्मी नारायण औदिच्य समाज ट्रस्ट की ओर से उदयपुर जिले के पाणुन्द स्थित औदिच्य समाज के नोहरे का जिणोद्वार का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। औदिच्य समाज पाणुन्द बैठक के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल औदिच्य ने बताया कि समाज के नोहरे कार्य को मूर्त रूप देने के लिए गांव से पंचगण उदयपुर आए और नोहरे के विकास कार्य के लिए गांव के विशिष्टजनों से अर्थ सहयोग एकत्र कर समाज के नोहरे का कायाकल्प व स्वरूप बदलने का बिड़ा उठाया है। ट्रस्ट के महामंत्री तुलसीराम डूंगावत ने बताया कि जिणोद्वार कार्य को लेकर पीछले रविवार को गांव में बैठक का आयोजन किया था। जिसमें सर्व सम्मति से औदिच्य समाज के नोहरे के जिणोद्वार कार्य को जारी रखने एवं इसको भव्य रूप देने पर चिंतन-मंथन किया। सभी पंचों ने एक सूर में इस कार्य को जारी रखने का आव्हान किया। जिस पर उदयपुर में प्रवासी समाजजनों ने खुलकर आर्थिक सहयोग दिया। जिसमें पुरोहितों की मादडी क्षेत्र, हिरण मगरी सेक्टर 5, सेक्टर 3, सवीना, अशोकनगर, मण्डी, देबारी, आयड़ आदि क्षेत्रों में रहने वाले ...

पशु पालन विभाग, एक बदनुमा दाग कार्यालय मनमर्जी

चित्र
 पशु पालन विभाग, एक बदनुमा दाग कार्यालय मनमर्जी -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान पशु पालन विभाग में कार्यालय मंत्रालयिक कर्मचारी में 36 नहीं, 63 का आंकड़ा फिट बैठता है! कभी भी सूचना के अधिकार 2005 के तहत सूचना नहीं देकर फंसाया जा सकता है! जबकि लोक सूचना अधिकारी से लेकर अपील अधिकारियो तक मिली भगत रहती है! कभी भी ₹ 10/- से ₹ 150/- तक या ज्यादा राशि के पोस्टल आर्डर भेजे जाने पर भी कोई सूचना कॉपी अप्रमाणित/प्रमाणित भेजना तो दूर की बात है! कोई जबाब या भेजी गई राशि अनुपयोगी होने पर बापस भी नहीं की गई!  कार्यालय लिपिक और अधिकारी भयंकर प्रशासक बन बैठते हैं समाधान तो दूर, संतोष जनक जबाब देना भी उचित नहीं समझते हैं! काम भी नहीं, आप पर राज्य कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया जाने का कुचक्र भी रचने में माहिर हैं! सही में बिना सुविधा शुल्क कोई काम नहीं होता है! क्या अब नवीन सरकार धांधली रोकने में सफल हो पायेगी या बहाने जीवंत रहेंगे!