संदेश

जुलाई 28, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर सीबीआई फाटक जगतपुरा लावारिस व्यक्तित्व की लाश

चित्र
 जयपुर सीबीआई फाटक जगतपुरा लावारिस व्यक्तित्व की लाश को जेनयू अस्पताल, जेनयू अस्पताल में तीसरी में रखवै गई व्यक्ति की लाश मिली खो नागोरियान पुलिस प्रशासन मौके पर पाहुंचा व्यक्ति की लाश को जेनयू अस्पताल में टी फ्रिज में रखवाया गया करीबन हफ्ता भर हो गया है इसका कोई अभी तक वारिस नहीं बन रहा है पुलिस प्रशासन हर तरह से प्रयास कर रहा है परिवर्तन लाने की लेकिन उसकी कोई अभी तक ऐसी आईडी भी नहीं मिली जिसे पुलिस प्रशासन उसके परिवार तक पहुंचा सके

जयपुर वॉइस ऑफ़ मीडिया राष्ट्रीय पत्रकारसंगठन का एक दीपसी अधिवेशन कल 30 जुलाई 2025 बुधवार को जयपुर के झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन भवन में

चित्र
 जयपुर वॉइस ऑफ़ मीडिया राष्ट्रीय पत्रकारसंगठन का एक दीपसी अधिवेशन कल 30 जुलाई 2025 बुधवार को जयपुर के झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन भवन में किया जा रहा है उक्त जानकारी देते हुए 22 ऑफ मीडिया के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने बताया कि 49 झोटवाड़ा मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन भवन में कल 30 जुलाई 2025 को 22 ऑफ़ मीडिया के नेतृत्व में राजस्थान के पत्रकारों का एक अधिवेशन किया जा रहा है जिसमें  पत्रकारों की  मांगों को लेकर एक अजंडा तैयार किया जावेगा तथा उसे पूरा करने के लिए सरकार से मांग की जावेगी जिसकी प्रमुख रेखा के लिए यह पत्रकार अधिवेशन आयोजित किया गया है  इस अधिवेशन में राजस्थान के सभी जिलों से जिला अध्यक्ष तथा राजस्थान कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मेंबर उपस्थित रहेंगे तथा इस अधिवेशन में कई गणमान व्यक्ति तथा विधायक मंत्री मुख अतिथि का सम्मान किया जाएगा

हरीयाली तीज पर जेवीएम स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न 🌿

चित्र
 🌿 हरीयाली तीज पर जेवीएम स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न 🌿 हरीयाली तीज के पावन अवसर पर  निवारु रोड, झोटवारा स्थित जे. वी. एम. स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय की चेयरमैन श्रीमती मंजू शर्मा, प्रधानाचार्य श्री भव्या शर्मा, एवं निदेशक श्री भरत शर्मा सहित समस्त शिक्षक एवं स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्रीमती मंजू शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा: "एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है। हर बच्चा एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करे तो आने वाला भविष्य हरा-भरा और सुरक्षित होगा। पेड़ न सिर्फ जीवनदायिनी हैं, बल्कि हमारे संस्कार भी हैं।" कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संकल्प लिया।

तरुण चेतना द्वारा चलाया गया मासिक धर्म जागरूकता अभियान*

चित्र
 * तरुण चेतना द्वारा चलाया गया मासिक धर्म जागरूकता अभियान* ----------------------------------------------------- *प्रशिक्षण देकर किया गया 1020 बाला सेनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण* सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी, प्रतापगढ़ स्वैच्क्षिक संस्था तरुण चेतना द्वारा विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस 28 मई से लेकर अब तक 1020 महिलाओं व किशोरियों को बाला सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण किया गया, जिसके दौरान इन महिलाओं व किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन से जुड़ी अनेक जानकारियां दी गयीं।      उक्त जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक मिथकों को तोड़ने और महिलाओं व किशोरियों को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोजेक्ट बाला के सहयोग से यह महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया, जिसमें प्रशिक्षण के उपरांत 1020 बाला सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण किया गया, जिसमें क्षेत्र की किशोरियों ने बढ़–चढ़ कर भाग लिया. श्री अंसारी के अनुसार प्रोजेक्ट बाला- मुंबई द्वारा सहायतित यह बाला सेनेटरी नेपकिन धोने योग्य है, जो 02 साल तक प्रयोग किया जा सकता है. इसके प...

राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉक्टर सीपी जोशी के जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन आज हुआ****

चित्र
 *राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉक्टर सीपी जोशी के जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन आज हुआ**** भारतीय कवि सम्मेलन में आज ब्यूरो चीफ: रोशन लाल रैगर चित्तौड़गढ़ राजस्थान ने बताया, सरकार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर सीपी जोशी साहब के 76 वें जन्मोत्सव पर काव्य कुल की ओर से जयपुर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।  रिद्धि सिद्धि चौराहा भोपालपुरा रोड जयपुर में संचालित ज्ञान पुंज कोचिंग सेंटर के सभागार में 29 जुलाई रात्रि 8:00 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आगाज किया जाएगा।। डॉक्टर सीपी जोशी साहब के जन्मोत्सव पर आयोजित इस कवि सम्मेलन में आप सभी बौद्धिक काव्य रसिक राष्ट्रभक्ति सादर आमंत्रित है ।आपकी उपस्थिति राष्ट्रवाद को पल्लवित और पोषित करेगी ।आपका अधिका धिक संख्या में पधारने से काव्य कुल के संग भारतवर्ष का जनमानस अति गर्वित और हर्षित होगा।  -: भव्य कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवि गण इस प्रकार है । 1 गिरीश विद्रोही नाथद्वारा  2 सोहन दान चारण अजमेर  3 गजेंद्र कविया जयपुर  4 लोकेश चारण अजमेर 5 द...

महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की के सौजन्य से वाराणसी में 7 वी बार एडवांस प्रोफेशनल मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन

चित्र
 महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की के सौजन्य से वाराणसी में 7 वी बार एडवांस प्रोफेशनल मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन।  वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ महिला सशक्तिकरण सेवा समिति की के सौजन्य से वाराणसी में 7 वी बार एडवांस प्रोफेशनल मेकअप मास्टर क्लास का आयोजन किया गया जो कि चार दिनों तक चला जिसमे  गीता रुखसार खान, सबा खान एक्सपर्ट मैम ने सभी को मेकअप की बारीकी बताई तथा प्रोडक्ट नॉलेज दिया कार्यक्रम के पश्चात सभी ब्यूटीशियन प्रशिक्षण ले चुकी मैम ने अपना सेल्फ रिप्रेजेंट मेकअप किया  साथ में सभी के लिए लक्की ड्रॉ के भी आयोजन किया जिसमे कई महिलाओं बच्चियों को पुरस्कार वितरण किया गया   जिसमे मुख्य रूप से रेनू सिंह ,शालिनी,शकुंतला,लख्खी कविता मधु काजल निशा के साथ सैकड़ों महिलाओं ने अपनी हुनर की प्रतिभा दिखाई  विगत वर्षों में संस्था ने सैकड़ों महिलाओ को सिलाई कढ़ाई ब्यूटीशियन हस्तशिल्पकला में प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर  बनाने का प्रयास किया है  जिसमे पूर्वांचल जिले की सैकड़ो  ब्यूटीशियन एक्सपर्ट ने भाग लिया था संस्था द्वारा असहाय दिव्यांग बच्चि...

मुस्कान वरिष्ठ नागरिक क्लब यूथ रिविजिटेड साप्ताहिक विशेष में सावन महोत्सव मनाया

चित्र
 मुस्कान वरिष्ठ नागरिक क्लब  यूथ रिविजिटेड  साप्ताहिक विशेष में सावन महोत्सव मनाया   राकेश जैन  राजस्थान उदयपुर सुरमई प्रस्तुतियों ने समां बंधा | साप्ताहिक विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक श्रीमती कौशल्या गट्टानी ने की व उपाध्यक्ष सूरजमल पोरवाल एवं के के त्रिपाठी मंचासीन रहे, संचालन डॉ नरेश शर्मा ने किया|  मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की सावन महोत्सव मानते हुए सदस्यो ने एक से बढकर एक 22 सुरमई प्रस्तुतियां दी | शिव आराधना करते कुसुम त्रिपाठी ने शिव स्तुति, हरप्रीत मक्कड़ ने गुरबाणी में सावन, विमला श्रीमाली ने शिव भजन, हेमा जोशी ने लिंगाष्टकम स्तोत्र व सविता शर्मा ने रुद्राष्टकम प्रस्तुत किया | सावन के फ़िल्मी गीत प्रस्तुत करने वालों मैं नलिनी बंधु, अजीत सिंह खींची, डॉ उषा कुमावत, रजनी जोशी, शीला चौधरी, सपना वर्मा, अशोक जोशी, मंजू गर्ग, राज कुमार बापना, सरस्वती माहेश्वरी, अरुण चौबीसा, डॉ विमल शर्मा, मधुबाला पंडित, सी एस भारती, संतोष शर्मा, नीलिमा रानी बेंस प्रमुख रहे | कार्यक्रम के बीच इस महीने जन्मदिन मना रहे व नये सदस्यो का बहुमा...