संदेश

दिसंबर 20, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

योग केंद्र के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण।

चित्र
 योग केंद्र के विद्यार्थियों का  शैक्षणिक भ्रमण।  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 21 दिसंबर। योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सुविवि योग केंद्र के तत्वाधान में संचालित योग पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण" जरगा जी पर्वत - गुंदाली में आयोजित किया गया लगभग 80 विद्यार्थियों तथा 18 संकाय सदस्यों ने श्रीमती  प्रज्ञा सांखला दिनेश मीणा व हितेष बागड़ी के निर्देशन में "जरगा जी पर्वत"  अरावली पर्वत श्रृंखला की तीसरी सबसे ऊंची चोटी 1431 मीटर पर चढ़ाई की तथा आसपास के क्षेत्र में ट्रैकिंग करते हुए विशेषज्ञ संकाय सदस्यों के निर्देशन में पर्यावरणीय एवं वानस्पतिक महत्वपूर्ण जानकारी अर्जित की साथ ही  वहां स्थित मंदिर में सेवा अर्चना का अवसर भी प्राप्त किया। इस दल में  संकाय सदस्य  डॉ. हेमराज चौधरी, योगाचार्य डॉ.जसवंत मेनारिया, शिव जाखड़, पुष्पदीप प्रजापत, राजेश सिंह, किरण सोनी, सुचेता परमार,नम्रता दवे, खुश्बू धाकड़,गोपाल डांगी तथा दिनेश गायरी ने  भी प्रतिभागिता की।

मनोज को मिले प्रमाण पत्र

चित्र
 मनोज को मिले प्रमाण पत्र विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 20 दिसंबर। मार्वलयस बुक ऑफ रिकॉर्ड ट्रिब्यून वर्ल्ड रिकॉर्ड हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में गुमनाम शहीदों की वीर गाथा लिखने वाले मनोज आंचलिया का नाम दर्ज होने पर पश्चिमी संस्कृति केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने सर्टिफिकेट प्रदान किया

निव्या का शोधकार्य पूर्ण

चित्र
 निव्या का शोधकार्य पूर्ण विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 20 दिसंबर। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय ने निव्या जैन को पीएचडी की उपाधि प्रदान की। निव्या को 'स्व-उत्पीड़क व्यवहार के पूर्वानुमानकर्ता के रूप में मनोवैज्ञानिक अवस्था' विषय  पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की। शोधकार्य प्रोफेसर डॉ. कल्पना जैन के निर्देशन में किया।

विधानसभा चुनावों की समीक्षा, लोकसभा की तैयारियों पर चर्चा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के जरिए ली बैठक

चित्र
 विधानसभा चुनावों की समीक्षा, लोकसभा की तैयारियों पर चर्चा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के जरिए ली बैठक उदयपुर, 20 दिसंबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, स्वीप प्रभारियों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली। इसमें हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के कामकाज की समीक्षा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर उदयपुर अरविन्द पोसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम शैलेष सुराणा, सीईओ व स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ भी वीसी से जुड़े। मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने सर्वप्रथम विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण ढंग से संपादित होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने निर्वाचन के दौरान गठित विभिन्न सेल के कामों की एक-एक कर समीक्षा करते हुए प्रशंसा की। साथ ही व्यावdहारिक तौर पर सामने आई समस्याओं के निस्तारण को लेकर किए गए प्रयासों का भी जिक्र किया। गुप्ता ने कई जिलों में टेण्डर वोट की संख्या बढ़ने पर चिन्ता जाहिर की तथा उसके का...

विकसित भारत संकल्प यात्रा : मुख्य सचिव ने वीसी लेकर जानी प्रगति विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण 24 से, संबंधित अधिकारियों-कार्मिकों का प्रशिक्षण सरकार की प्राथमिकता, इसे गंभीरता से लें : जिला नोडल अधिकारी

चित्र
 विकसित भारत संकल्प यात्रा : मुख्य सचिव ने वीसी लेकर जानी प्रगति विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण 24 से, संबंधित अधिकारियों-कार्मिकों का प्रशिक्षण सरकार की प्राथमिकता, इसे गंभीरता से लें : जिला नोडल अधिकारी उदयपुर, 20 दिसंबर। केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने तथा वंचित पात्र लोगों को उनसे जोड़ने की मंशा से चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा का उदयपुर जिले में द्वितीय चरण 24 दिसम्बर से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम की अब तक प्रगति और द्वितीय चरण की रूपरेखा और तैयारियों के संबंध में मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने बुधवार को वीसी लेकर जिला कलक्टर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सरकार की मंशा के अनुरूप इस यात्रा को गांव गांव-ढाणी ढाणी तक पहुंचाने और हर जरूरतमंद व्यक्ति को लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को द्वितीय चरण की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने और अभियान की प्रभावी क्रियान्विति के लिए टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। द्वितीय चरण में शामिल पंचायत समितियों के अधिकारियों व कार्मिकों तथा संबद्ध वि...

योजना की जानकारी दें और पात्र लोगों को हाथों-हाथ भरवाएं आवेदन-जिला कलक्टर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का कलक्टर ने किया निरीक्षण उपस्थित जनसमुदाय को स्वयं प्रदान की योजनाओं की जानकारी

चित्र
 योजना की जानकारी दें और पात्र लोगों को हाथों-हाथ भरवाएं आवेदन-जिला कलक्टर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का कलक्टर ने किया निरीक्षण उपस्थित जनसमुदाय को स्वयं प्रदान की योजनाओं की जानकारी उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज), 20 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को पुरोहितों की मादड़ी और प्रतापनगर में लगे शिविरों का जिला कलेक्टर  अरविंद पोसवाल नेअवलोकन किया। उन्होंने स्वयं शिविर स्थल पर उपस्थित जनसमुदाय को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथ ही अधिकारियों और कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे यहां आने वाले सभी लोगों को विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान करें और पात्र लोगों का हाथों हाथ आवेदन भरवाएं। यदि किसी के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं है तो वह उन्हें मंगवाकर उनकी पूर्ति करवाने में सहायता करें। जिला कलेक्टर पूरोहितों की मादड़ी स्थित सामुदायिक भवन में लगे शिविर स्थल पर पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति थी। प्रत्येक योजना के काउंटर पर जाकर जिला कलेक्टर ने महिलाओं से सवाल किया कि उन्हें योजनाओं के बारे में सही जानकारी मिल रही है या नहीं। शिव...

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह आयोजित

चित्र
 महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह आयोजित राज्यपाल ने विद्यार्थियों को स्वर्ण प्रदान के साथ दीक्षा व उपाधियां प्रदान की दीक्षांत, विद्यार्थियों की शिक्षा के अंत का समय नहीं बल्कि नवीन मानवीय दृष्टिकोण से प्रारंभ होने वाली यात्रा का आरम्भ है-राज्यपाल मिश्र उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 20 दिसंबर। दीक्षांत, विद्यार्थियों की शिक्षा के अंत का समय नहीं बल्कि नवीन मानवीय दृष्टिकोण से प्रारंभ होने वाली यात्रा का आरम्भ है। दीक्षांत ही वह समय होता है जब विद्यार्थी के अध्ययन काल में किये गये कठोर परिश्रम का प्रतिफल उसे प्राप्त होता है। यह विचार प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने बुधवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित 17वां दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। राज्यपाल ने कहा कि महाराणा प्रताप देश के पहले ऐसे स्वाधीनता सेनानी थे जिन्होंने अपनी मातृभूमि की आन-बान और शान के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया था। मेवाड़ के अधिपति भगवान शिव हैं। यहां के महाराणाओं ने महादेव को...

राज्यपाल उदयपुर पहुंचे कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने किया स्वागत

चित्र
 राज्यपाल उदयपुर पहुंचे कलेक्टर अरविंद पोसवाल  ने किया स्वागत उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 20 दिसंबर। प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र अपनी तीन दिवसीय उदयपुर यात्रा के तहत बुधवार को राजकीय विमान से उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट पर राज्यपाल श्री मिश्र को पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया। इस अवसर पर अन्य प्रशासनिक अधिकारी व प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

राज्यपाल मिश्र करेंगे विश्व प्रसिद्ध 'शिल्पग्राम उत्सव' का शुभारंभ - मेले के प्रथम दिन दोपहर 3 बजे बाद आम जन का प्रवेश निशुल्क रहेगा

चित्र
 आज राज्यपाल मिश्र करेंगे विश्व प्रसिद्ध 'शिल्पग्राम उत्सव' का शुभारंभ - मेले के प्रथम दिन दोपहर 3 बजे बाद आम जन का प्रवेश निशुल्क रहेगा उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 20 दिसंबर । केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की ओर से आयोजित किए जा रहे 'शिल्पग्राम उत्सव' का शुभारंभ गुरुवार शाम राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। देशभर की लोक संस्कृति को एक धागे में पिरोने वाले इस वृहद लोकोत्सव में जहां लोक गीत—संगीत—नृत्य का अनूठा संगम होगा, वहीं तमाम राज्यों के हस्तशिल्प उत्पाद बनाने वाले यहां लगे करीब 400 स्टाल्स पर अपने उत्पादों को बिक्री के लिए रखेंगे। मेले के प्रथम दिन गुरुवार को दोपहर 3 बजे बाद आम जन का प्रवेश निशुल्क रहेगा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के विजन के तहत केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत यह लोकोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसका शुभारंभ गवर्नर कलराज मिश्र और अन्य अतिथि गुरुवार शाम मुख्य मंच पर ढोल वादन...

सुविवि- 31 वां दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल 115 को स्वर्ण पदक,186 को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान करेंगे*

चित्र
 *सुविवि- 31 वां दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल 115 को स्वर्ण पदक,186 को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान करेंगे* उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 20 दिसंबर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 31वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को विवेकानंद ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे होगा जिसमें कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्रा कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा की मौजूदगी में विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान करेंगे। दीक्षांत उद्बोधन गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय गांधीनगर के कुलपति प्रो. रमाशंकर दूबे देंगे। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि डिग्री और मेडल प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम शुरू होने से 2 घंटे पूर्व यानी 9 बजे पर्यावरण विज्ञान विभाग में दीक्षांत समारोह के लिए निर्धारित पोशाक में रिपोर्ट करना होगा।  दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकायों में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर कुल 115 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इसमें 82 छात्राएं गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में शामिल है जबकि 33 छात्रों को गोल्ड मेडल म...

भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में 'फेयरवेल 2023' मिस्टर फेयरवेल नवदीप सिंह मिस फेयरवेल सुश्री रितु देवड़ा बने

चित्र
 भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में 'फेयरवेल 2023' मिस्टर फेयरवेल नवदीप सिंह मिस फेयरवेल सुश्री रितु देवड़ा बने विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 20 दिसंबर। भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए 'फेयरवेल 2023' समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने बताया कि यह समारोह कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा संचालित किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, खेलों का आयोजन किया गया एवं टाइटल्स दिए गए। कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने विद्यालय से प्राप्त अनुभवों को एवं भावुक पलों को साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन हनुमंत सिंह बोहेड़ा थे। उन्होंने अपने विद्यालय काल के अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों को विभिन्न अवार्डस से नवाजा गया ।मिस्टर और मिस फेयरवेल क्रमशः नवदीप सिंह चौहान एवं सुश्री रितु देवड़ा बने। मिस पॉपुलर प्रकाश कुंवर, ऑलराउंडर सुश्री संस्कृति नरूका एवं चंद्र देवनाथ, शाइनिंग स्टार भानु प्रताप एवं सुश्री पूजा मेवाड़ा, टैलेंट जगत प्रताप एवं...

एन एस एस शिविर में सड़क सुरक्षा, सी पी आर तकनीक, जीवन में संतुलन एवं हार्टफुलनेस सत्र का आयोजन

चित्र
 एन एस एस शिविर में सड़क सुरक्षा, सी पी आर तकनीक, जीवन में संतुलन एवं  हार्टफुलनेस सत्र का आयोजन  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 20 दिसंबर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में प्राचार्य प्रो (डॉ) अंजना गौतम की अध्यक्षता में  आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का पांचवा दिन सड़क सुरक्षा, जीवन पद्धति में संतुलन तथा हार्टफुलनेस के विशेष सत्रों के साथ आयोजित हुआ। प्राचार्य डॉ अंजना गौतम ने सड़क सुरक्षा संबंधी सत्र को युवा छात्राओं हेतु विशेष उपयोगी बतलाया ।  एन एस एस प्रभारी डॉ सुनीता आर्य के संयोजन में आयोजित किये गए सड़क सुरक्षा सत्र में जिला परिवहन कार्यालय से आए हुए परिवहन निरीक्षक  विपिन माथुर एवं  श्रीमती पूनम चौधरी द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। आधार फाउंडेशन से  नारायण  ने सड़क पर लापरवाही से वाहन न चलाने तथा  नियमों का पालन करने की सभी को शपथ दिलवाई साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने पर सजा के प्रावधानों को भी बतलाया तथा स्वयंसेविकाओं को सी पी...

मनुष्य हर कार्य के बाद ईश्वर का आभार प्रकट करें: प्रशांत

चित्र
 मनुष्य हर कार्य के बाद ईश्वर का आभार प्रकट करें: प्रशांत विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 20 दिसंबर। नारायण सेवा संस्थान के बड़ी ग्राम स्थित सेवा महातीर्थ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने 'चार दिवसीय अपनों से अपनी बात' कार्यक्रम में कहा कि मनुष्य ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है। जिसके लिए हमें हर पल उनका आभार प्रकट करते हुए ऐसे काम करने चाहिएं  जिससे धरती पर आना सार्थक हो जाए। ऐसा तभी हो सकता है, जब हम अपने और परिवार तक ही सीमित न रह कर सम्पूर्ण समाज का हित चिंतन करें। इस कार्यक्रम में राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पं. बंगाल, महाराष्ट्र आदि राज्यों के निःशुल्क पोलियों सुधारात्मक सर्जरी कराने आए दिव्यागं एवं उनके परिजनों ने भाग लेकर अपने जीवन की घटनाओं और समस्याओं को साझा किया। अग्रवाल ने स्वामी विवेकानन्द का जिक्र करते हुए कहा कि उनके इस संदेश को कि - 'उठो जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य हासिल न करलो' जीवन में उतारा जाए तो जीवन सार्थक हो जाएगा। जीवन प्रबंधन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मन स्थित होता है, अ...

तीन दिवसीय ग्रामीण आवासीय वनशाला शिविर के लिए विद्यापीठ का 700 विद्यार्थियों का दल रवाना

चित्र
 तीन दिवसीय ग्रामीण आवासीय वनशाला शिविर के लिए विद्यापीठ का 700 विद्यार्थियों का दल रवाना विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज )20 दिसम्बर। राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से सिरोही स्थित पावापुरी विजय पताका धाम में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित तीन दिवसीय आवासीय वनशाला शिविर के 700 विद्यार्थियों के दल को बुधवार को कुलपति कर्नल प्रो एसएस सारंगदेवोतए प्राचार्य प्रो सरोज गर्ग डॉअमी राठौड़ए डासुनिता मुर्डिया डॉ रचना राठौड़ ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।   प्रो सारंगदेवोत ने कहा कि देश की आत्मा गांवों में निवास करती हैए जहॉ हमारी भारतीयए संस्कृति एवं परम्परा की झलक देखने को मिलती है और उन्हीं ने उसे बचाये रखा है लेकिन आधुनिकीकरण के साथ गांवों का शहरों की ओर पलायन शुरू हो गयाए आज आवश्यकता है इसे रोकने की। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर ही रोजगार के अवसर मुहैया कराने होंगे। युुवा पीढ़ी को कौशल विकास के पाठ्यक्रमों के साथ शिक्षण दीक्षण देना होगा जिससे वे पढ़ाई पूरी करने के बादए ग्रामीण स्तर पर ही आत्म...

28।एचट क्षेत्रो से 500 महिलाए पहुँची मेरा परिवार :मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम हम साथ है तो शक्तिशाली है - मुनि सुरेश कुमार

चित्र
 28।एचट क्षेत्रो से 500  महिलाए पहुँची मेरा परिवार :मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम  हम साथ है तो शक्तिशाली है - मुनि सुरेश कुमार विवेक अग्रवाल जयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 20 दिसंबर। युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन  मुनि सुरेश कुमार ने कहा- हम साथ है तो शक्तिशाली और निश्चित है। हम परिवार तंत्र को मजबुत बनाने विनम्रता, विश्वास, और विचारशीलता के तीन व सूत्र अपनाए। हम संघर्ष की नहीं श्रद्धा और समपर्ण की भाषा बोले, देखे कहा मेरी जरूरत है वहा अपने आपको नियोजित करे तो परिवार सही मायने मे परिवार हो जाता है।  वे अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल  के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल उद‌यपुर द्वारा आयोजित मेवाड़ आंचलिक मेरा परिवार : मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तेरापंथ भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुनि प्रवर  ने कहा- परिवार वह होता है जहा एक दूसरे के लिए एक दुसरे के प्रति समर्पण हो ।डिग्रीयां महत्वपूर्ण नहीं है ,होली- दिवाली एक दूसरे के साथ बेठकर खाना खाने की संभावनाओं के दरवाजे खुलेंगे तो परिवार मकान से ज्यादा घर लगेगा। मुनि सम्...

श्री मंशापूर्ण करणी माता जी का सामूहिक भंडारा 24 को

चित्र
 श्री मंशापूर्ण करणी माता जी का सामूहिक भंडारा 24 को विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 20 दिसंबर। माछला मंगरा दूध तलाई स्थित श्री मंशापूर्ण करणी माता विकास ट्रस्ट की ओर से 22 वां सामूहिक भंडारा प्रसादी का आयोजन 24 दिसंबर रविवार को दिन में 11 से शाम 4 तक किया जाएगा। आमंत्रण पत्र से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व 23 दिसंबर को शाम 4:00 बजे हवन होगा। 24 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे कर्णेश्वर महादेव अभिषेक 10:30 बजे महाभोग और 10:45 पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात 11:00 से भंडारा होगा। आयोजन में मुख्य रूप से ट्रस्टी गण प्रमोद सामर ललित चोपड़ा चन्द्रशेखर कुमावत कृष्ण गोपाल झंवर राकेश कुमार गदिया दिनेश दवे सम्पतसिंह कच्छवाहा सुशील कुमार अग्रवाल (कागदी) तेजकुमार धाबाई दिग्विजय श्रीमाली मनोहरलाल पोखरना जगदीश अग्रवाल हरीश किशनानी आयोजन की जिम्मेदारी संभालेंगे। इनके अलावा कार्यकर्ता :संजय बजाज, जयेश कुमावत राधेश्याम वैष्णव, अशोक शर्मा मनोज बागोरिया, कपिल चौधरी अखिलेश बंसल, सुनील जैन दिनेश मकवाना, लक्ष्मण किशनानी डॉ. नरेन्द्र सिंह देवल, सचिन रोहिड़ा डॉ. सुयेश वर्धन सि...

प्रेरणा से 5 पेड़ लगाए

चित्र
 नटवाडियो की ढाणी वार्ड नंबर 19 चौमू के विकाश पुत्र रमेश नटवाडिया ने अपनी दादी नांची देवी की प्रेरणा से 5 पेड़ लगाए जिनकी देखबाल मां सजना देवी और भाई विक्रम नटवाडिया करते हैं

जयपुर के महावीर कुमार सोनी बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मनी कोल्हापुरे द्वारा आईफा अवार्ड के रूप में बेस्ट सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं एक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से हुए सम्मानित

चित्र
जयपुर के महावीर कुमार सोनी बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मनी कोल्हापुरे द्वारा आईफा अवार्ड के रूप में बेस्ट सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं एक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से हुए सम्मानित मुंबई। जयपुर के एस्ट्रोलॉजर एवं फिल्ममेकर ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी को मुम्बई के होटल सहारा स्टार  में बेस्ट सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर एवं एक्टर ऑफ द ईयर के रूप में आईफा अवार्ड से सम्मानित किया गया।  प्रख्यात अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी, मुंबई असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर संजय पाटिल, विख्यात कामगार लीडर अभिजीत राणे (प्रकाशक दैनिक मुंबई मित्र) एवं आयोजक अखिलेश सिंह के कर कमलों से उन्हें यह सम्मान मिला।  किसी अत्यावश्यक कारण से महावीर कुमार सोनी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके तो उनके बिहाफ पर बॉलीवुड जगत के प्रख्यात सेलेब्रिटी फोटोग्राफर राजू असरानी ने पद्मिनी कोल्हापुरे जी यह अवार्ड ग्रहण किया।  उल्लेखनीय है कि जयपुर निवासी ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी एस्ट्रोलॉजर के साथ साथ एक एक्टर एवं फिल्ममेकर भी हैं, सोनी उन एस्ट्रोलॉजर में से एक ऐसे एस्ट्रोलॉजर हैं, जो बॉलीवुड एवं हॉलीवुड के अनेक नामी गिरामी सितारों क...

राजस्थान के सबसे युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने राजस्थानी भाषा में शपथ ली !!*

चित्र
*राजस्थान के सबसे युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने राजस्थानी भाषा में शपथ ली !!* - राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से दो दिवसीय आहूत किया गया,राज्यपाल कलराज मिश्र ने मजूरीं दी जिसमें सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ दिलवाई जा रही है !!  राजस्थान के सबसे युवा विधायक श्री कोलायत अंशुमान सिंह भाटी (अंशू बन्ना) ने राजस्थानी भाषा में शपथ ली,विधायक अंशुमान सिंह ने एक दिन पूर्व ही विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर राजस्थानी भाषा में शपथ लेने की स्वीकृति माँगी थी !!  आपणो राजस्थान आपणी राजस्थानी के लिए जनभावना का सम्मान करते हुए मायड़ भाषा राजस्थानी में शपथ ली नवनिर्वाचित विधायक अंशुमान सिंह का कहना है कि राजस्थानी भाषा प्रत्येक राजस्थानी के लिए गौरव का विषय है और अपने कार्यकाल में राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलें इसके लिए संघर्षत रहेंगे !!  कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी द्वारा राजस्थानी भाषा में शपथ - म्हैं अंशुमान सिंह भाटी जिको विधान सभा रो सदस्य चुनिज्यों हुयो हूं, ईश्वर (ऊपरवाळै) री सपथ लेवूं हूं कै म्हैं विधि कांनी सूं थरपित भारत रै संविधान रै प्रति साची श्रद्धा अ...