योग केंद्र के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण।

योग केंद्र के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण। उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 21 दिसंबर। योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सुविवि योग केंद्र के तत्वाधान में संचालित योग पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण" जरगा जी पर्वत - गुंदाली में आयोजित किया गया लगभग 80 विद्यार्थियों तथा 18 संकाय सदस्यों ने श्रीमती प्रज्ञा सांखला दिनेश मीणा व हितेष बागड़ी के निर्देशन में "जरगा जी पर्वत" अरावली पर्वत श्रृंखला की तीसरी सबसे ऊंची चोटी 1431 मीटर पर चढ़ाई की तथा आसपास के क्षेत्र में ट्रैकिंग करते हुए विशेषज्ञ संकाय सदस्यों के निर्देशन में पर्यावरणीय एवं वानस्पतिक महत्वपूर्ण जानकारी अर्जित की साथ ही वहां स्थित मंदिर में सेवा अर्चना का अवसर भी प्राप्त किया। इस दल में संकाय सदस्य डॉ. हेमराज चौधरी, योगाचार्य डॉ.जसवंत मेनारिया, शिव जाखड़, पुष्पदीप प्रजापत, राजेश सिंह, किरण सोनी, सुचेता परमार,नम्रता दवे, खुश्बू धाकड़,गोपाल डांगी तथा दिनेश गायरी ने भी प्रतिभागिता की।