संदेश

सितंबर 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्याम की मधुशाला प्रेरणादायक कृति*

चित्र
 *श्याम की मधुशाला प्रेरणादायक कृति*            श्याम की मधुशाला पढ़ने का अवसर मिला..... चूंकि मधुशाला अपने आप में ख्याति प्राप्त है। देश के महान कवियों ने मधुशाला पर कलम चलाई है और श्याम फतनपुरी जी ने जो साहसिक लेखन किया है वह काबिले तारीफ है। उनकी कलम मधुशाला में मदमस्त होकर जो काव्य प्रवाह किया है ऐसा जोखिम स्थापित रचनाकार ही उठा सकता है।               अपने कृतित्व में उन्होंने वास्तविकता का चित्रण किया है कहीं कोई लाग लपेट की बात नही कही है........उसकी एक बानगी देखिए _ मिट्टी से ही निर्मित घट है, मिट्टी से बनता प्याला। पीने वाले सब मिट्टी के, मिट्टी में ढलती हाला। भूल गए मतवाले होकर, झूम रहे जो इधर उधर, सब कुछ मिट्टी हो जाना है, प्याला, हाला, मधुशाला।     बहुत ही सहज ढंग से उन्होंने रचना का चित्रण किया है जिसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। कृति - श्याम की मधुशाला (गीत संग्रह) आई एस बी एन: 978-81-974030-0-2 कृतिकार - राधेश्याम दुबे ' श्याम फतनपुरी ' संपर्क - 9559669900 प्रकाशक - साहित्यांजलि प्रकाशन प्रया...

बैंकों की ब्याज दरों में वृद्धि और मनमानी वसूली -

चित्र
 बैंकों की ब्याज दरों में वृद्धि और मनमानी वसूली - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! भारतीय केंद्रीय बैंक और सभी देश के वित्त विभाग से एकाधिकार प्राप्त कर मनमानी फीस और ब्याज वसूली कर रहे हैं! इधर महिलाओं को दिये जाने वाले हॉउसिंग ऋण में सस्ती दरों में देने की लोकप्रियता बटोरते देखा गया है! अक्सर दर,फिक्स और फ्लैट रहती है, लेकिन फ्लैट रेट में दरें घटाई और बढ़ाई जाती हैं, बढ़ाने पर वसूली तो कर लेते हैं लेकिन घटने पर बार बार प्रार्थना करनी पड़ती है! इसी पद्धति से ग्राहक को नुक्सान पहुँचाया जाता है! जिससे बैंकों और सरकारों की मिली भगत होने से लाभ नहीं दिया जाता है! और मनमानी यह कि ब्याज दरों की मनमानी राशि बसूली जाकर मूल राशि कभी भी तुलनात्मक रूप से कम नहीं की जाती हैं! यह जागीरदारी प्रथा और व्यपारियो के शोषण से कम नहीं है!सरकार बैंकों के माध्यम से गरीबों और मध्यमवर्गीय जनता का स्पष्ट रूप से शोषण कर रही है और अपनी इस निकम्मेपन के लिए स्वयम सिद्ध शाबासी देती आ रही है! फिर हर्ष ध्वनि से केन्द्र और राज्य सरकारों में विधायकों और सांसदों के वेतन, भत्तों में अग्रिम स्वत: वृद्धि की हुई है! यही जन क...

विद्यालय परिसर में 20 पेड़ -पौधों लगाए।

चित्र
 राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बिलौची आमेर मे प्रधानाचार्य डॉ महेश दोतोलिया के निर्देशन में विद्यालय परिसर में 20 पेड़ -पौधों लगाए। इनकी देखभाल विनोद कुमार बोहरा के सानिध्य मे विधार्थियो के द्वारा की जाती हैं।

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 खालडा की ढाणी जाटावाली चौमू मे दिव्यांश शर्मा s/o श्री विनोद कुमार शर्मा जनतंत्र के पत्रकार श्री विनोद कुमार शर्मा की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए गए उनकी देखभाल उनकी देखभाल इनकी माता संतोष देवी एवं बहन यक्षिता करेगी इस कार्यक्रम में मनभरी देवी नाना देवी तेजस्वी शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

70वां स्काउट वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न

चित्र
 70वां स्काउट वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न  प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को स्काउट गाइड की पूर्ण पोशाक में ट्रूप मीटिंग का आयोजन करें  प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड का सक्रिय संचालन हो-योगी राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय नरसिंहपुरी में आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सघं नीम का थाना का वार्षिक अधिवेशन तत्किम फाउंडेशन की फाउंडर श्रीमती रचना तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल सैनी स्काउट, सीओ बसंत कुमार लाटा ,गाइड कमिश्नर लक्ष्मी शर्मा ,नोडल प्रभारी रमेश सिंह यादव तथा विभिन्न संस्थाओं से पधारे हुए प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक स्काउटर गाइडर स्थानीय सघं कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सत्र 2023 24 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं 2024-25 का अनुमानित आय व्यय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अध्यक्षता रचना तिवारी ने अपने उद्बोधन में स्काउटिंग की प्रशंसा के साथ-साथ स्वच्छता एवं समाज से...

राधाकृष्ण मंदिर में दो महिला पुलिसकर्मी घुसी जूते पहनकर*

चित्र
 *राधाकृष्ण मंदिर में दो महिला पुलिसकर्मी घुसी जूते पहनकर*  सुभाष तिवारी लखनऊ फिरोजाबाद के सदर बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर में दो महिला पुलिसकर्मी घुसी जूते पहनकर पुलिस की इस हरकत को देख चौंके मंदिर में उपस्थित भक्त, वीडियो बनाकर डाला सोशल मीडिया पर मंदिर के महंत और लोगों ने किया विरोध तो हंसकर मजाक बनाते हुई निकली चली गई दोनों महिला पुलिसकर्मी, मंदिर कमेटी एवं भक्तों में आक्रोश भक्तों ने SSP फिरोजाबाद से दोनों महिला पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग की भक्तो का कहना ऐसे लोगो पर हो सख्त कार्यवाही जिससे आगे से कोई और ना करे ऐसा कृत्य।

प्रतापगढ़ में आसमान से बरसी मौत बारिश होने के चलते विद्युत तार टूटने से पुलिसकर्मी की हुई मौत

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ में आसमान से बरसी मौत बारिश होने के चलते विद्युत तार टूटने से पुलिसकर्मी की हुई मौत  प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में विद्युत तार टूटने से कांस्टेबल शिवम कनौजिया की हुई मौत करंट लगने के बाद  पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार घायल आरक्षी को लेकर पहुंचे मेडिकल कॉलेज जहां पर डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया मृतक सिपाही को नम आंखों से एसपी ने  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सलामी दी मृतक सिपाही का पार्थिक शरीर उसके पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया बे मौसम बारिश ने पुलिसकर्मी की ले ली जान सिपाही की मृत्यु के बाद पूरे जिले में दुख एवं शोक की लहर दौड़ रही है।  पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने मृतक के पार्थिक शरीर को दिया कंधा एसपी की आंखें हुई नाम

शिकोहाबाद में स्वर्णकार ने अपनी कार में संदिग्ध परिस्थिति में खुद को मारी गोली*

चित्र
 *शिकोहाबाद में स्वर्णकार ने अपनी कार में संदिग्ध परिस्थिति में खुद को मारी गोली*  सुभाष तिवारी लखनऊ फिरोजाबाद /शिकोहाबाद स्वर्णकार ने संदिग्ध परिस्थिति में गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस टीम जांच में जुटी शिकोहाबाद में स्वर्णकार ने अपनी कार में संदिग्ध परिस्थिति में खुद को मारी गोली गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल की गहन जांच है जारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर* अनुशासन की कार्यशाला गाइडिंग - स्वामी

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर* अनुशासन की कार्यशाला गाइडिंग - स्वामी  *संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने किया शिविर विजिट*    सीकर, 28 सितंबर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ फतेहपुर के तत्वावधान में गाइड यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का आयोजन दिनांक 24 से 30 सितंबर तक स्काउट गाइड स्थानीय संघ मुख्यालय फतेहपुर पर किया जा रहा है।  *संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा मंडल चूरू बजरंग लाल स्वामी ने गाइड यूनिट लीडर बेसिक कोर्स का विजिट कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला अध्यापिकाओं से रूबरू हुए* , यहां की व्यवस्थाओं और प्रशिक्षण की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बालक बालिकाओं में संस्कारों का बीजारोपण होता है एवं स्काउटिंग गाइडिंग में अनुशासन सिखाया जाता है। अनुशासन से ही बालक बालिकाओं में व्यक्तित्व का विकास, चरित्र निर्माण, संस्कारों का विकास ,समाज सेवा, नैतिक गुण...

वेटलिफ़्टिंग जिला चैम्पियनशिप खातियो की ढाणी झड़ाया नगर के नाम*

चित्र
 *वेटलिफ़्टिंग जिला चैम्पियनशिप खातियो की ढाणी झड़ाया नगर के नाम* जिला नीमकाथाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय डोकन ब्लॉक-पाटन में आयोजित  68 वी जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियों की ढाणी झड़ाया नगर  ने  17 आयुवर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ़्टिंग जिला चैम्पियनशिप  पर क़ब्ज़ा जमाया । स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप सिंह यादव ने बताया कि  छात्रा सुनीता काजला 55 Kg भार वर्ग में गोल्ड मेडल,छात्रा नेहा 45 kg में गोल्ड मेडल,पूनम 40Kg में गोल्ड मेडल हासिल करते हुए जोधपुर में होने वाले राज्य स्तरीय वेटलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में नीमकाथाना जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। खेल प्रशिक्षक श्रीमती दुर्गा मीणा ने बताया की छात्र विवेक वर्मा 61Kg भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल करते हुए जोधपुर में होने वाले राज्य स्तरीय वेटलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में नीमकाथाना जिले का प्रतिनिधित्व करेगा व  प्रवीण 55 kg में रजत पदक  गौरव 49kg कांस्य पदक हासिल किया । स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप सिंह यादव व जिला...

करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया ।

चित्र
 करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया । श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति इंजीनियर, सुपरवाइजर (चौमू )हमारे विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अध्यापको एवं विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव उपकरणों का रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी ।इस दौरान डेमो अमन मीणा, श्रीमती ममता कुमावत एवम् श्रीमती रुक्मणी मीणा ने दिया। अंत में मनीषा यादव ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।

रेलवे स्वास्थ्य सेवाओं में निशचेतना (एनेस्थीसिया) के गुणवत्ता और प्रभावशीलता में सुधार पर सम्मेलन*

चित्र
 *रेलवे स्वास्थ्य सेवाओं में निशचेतना (एनेस्थीसिया) के गुणवत्ता और प्रभावशीलता में सुधार पर सम्मेलन*   *रेलवे एसोसिएशन ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थिसियोलॉजीस्ट और केंद्रीय अस्पताल/उत्तर पश्चिम रेलवे के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा आयोजन*  केंद्रीय अस्पताल/उत्तर पश्चिम रेलवे और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनस्थेसियोलोजीस्ट के रेलवे संगठन (आरएआईएसए)  के संयुक्त तत्वाधान में 30 वीं वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन राईसाकोन 2024 का आयोजन 28 व 29 सितंबर 2024 को जयपुर किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इंडियन सोसाइटी ऑफ एनस्थेसियोलोजीस्ट के रेलवे संगठन की 30 वीं वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन राईसाकोन 2024 का उद्घाटन समारोह 28 सितंबर 2024 को रेलवे अधिकारी क्लब, रेल निकुंज, जगतपुरा में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. मान सिंह, महानिदेशक (रेलवे स्वास्थ्य सेवा) रेलवे बोर्ड तथा गेस्ट ऑफ ऑनर श्री अमिताभ, महाप्रबंधक/उत्तर पश्चिम रेलवे रहे।  इस सम्मेलन में उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. पीसी मीणा, मुख्य...

जयपुर जागृति विद्या मंदिर उद्योग नगर निवारू रोड झोटवाड़ा जयपुर में एक अक्टूबर 2024 मंगलवार को एक निशुल्क जांच शिविर

चित्र
 जयपुर जागृति विद्या मंदिर उद्योग नगर निवारू रोड झोटवाड़ा जयपुर में एक अक्टूबर 2024 मंगलवार को एक निशुल्क जांच शिविर लगाया जा रहा है जिसमें ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर बीएमडी फूडोलॉजी आदि की जांच निशुल्क की जाएगी उक्त जानकारी देते हुए पार्षद मंजू शर्मा ने बताया कि यह निशुल्क जांच शिविर सुबह 8:00 से 11:00 तक लगाया जाएगा

इस बार दीपावली किस दिन मनाएं ?* 31 अक्टूबर गुरुवार को या 01 नवम्बर शुक्रवार को

चित्र
 . *इस बार दीपावली किस दिन मनाएं ?*     31 अक्टूबर गुरुवार को या 01 नवम्बर शुक्रवार को   *दीपावली के लिए शास्त्रों का आद्य वचन है कि कार्तिकी अमावस्या जिस दिन भी प्रदोषकाल व्यापिनी हो उस दिन दीपावली लक्ष्मीपूजा करें।* *यदि दोनों दिन प्रदोष समय में अमावस्या व्याप्त हो तो दूसरे दिन करें-* *दीपदाने अमावस्या प्रदोष व्यापिनी ग्राह्या दिनद्वये प्रदोष व्याप्तौ परैव।* इस बार दृक् और सौर दोनों पद्धतियों से प्रदोषकाल व्यापिनी अमावस्या अर्थात् कर्मकाल व्यापिनी अमावस्या 31 अक्टूबर को ही है।  कर्मकाल किसे कहते हैं देखिए- *प्रदोष समये दीपदान-उल्काप्रदर्शन-लक्ष्मीपूजनानि कृत्वा भोजनं कार्यम्।* अर्थात् जिस दिन भी अमावस्या को सायं देवताओं के लिए दीपदान करने, पितरों के निमित्त उल्का दिखाने, विधिवत् लक्ष्मी पूजा करके व्रती को भोजन करने का पूर्ण समय प्रदोषकाल में मिल जावे उसी दिन लक्ष्मी-पूजा आदि कर लें। यही कर्मकाल है। इस कार्य में पूर्ण करने में पूरा प्रदोषकाल चाहिए कि नहीं?  केवल प्रदोषस्पर्श या थोड़ा बहुत प्रदोषकाल थोड़े ही काम देगा।        ...

पुनर्वास कॉलोनी प्लॉट नंबर 60 के पास में एक मकान मे गैरकानूनी सिलेंडर भरे जाते

चित्र
 रोहित कुमार सिंधीजयपुर जयपुर  पुनर्वास कॉलोनी प्लॉट नंबर 60 के पास में एक मकान है इसमें गैरकानूनी सिलेंडर भरे जाते हैं जिसमें कोई भी दुर्घटना हो सकती है मकान मालिक का नाम पवन कुमार जो बिहार का रहने वाला है जिसके पास सिलेंडर भरने का कोई भी लाइसेंस नहीं है गैरकानूनी सिलेंडर भरते हैं ऊपर से लोगों को पड़ोस में गलत गाली गलौज भी यह करते हैं और ऊपर से कहते हैं कि हमारे को कोई भी प्रशासन कुछ नहीं कर सकता है और इनको कई बार चेतावनी पड़ोस वालों ने दे दिए कि आप सिलेंडर मत भर गैरकानूनी है