संदेश

जनवरी 21, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आंखों का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर 26 जनवरी को

चित्र
 आंखों का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर 26 जनवरी को कोटपूतली, 21 जनवरी 2023 श्रीमती किस्तुरी देवी मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट, अशोका कोचिंग, लॉयन्स क्लब कोटपूतली व मिश्री देवी आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सैन्टर बहरोड़ के संयुक्त तत्वाधान में स्व. श्रीमती किस्तुरी देवी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर कस्बे के डाबला रोड़ स्थित मित्तल स्माईल केयर पर आगामी 26 जनवरी गुरूवार को आंखों का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र यादव बहरोड़ अपनी सेवायें देगें। इस मौके पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी होगा।

सरूण्ड टोल पर अव्यवस्थाओं से गुस्सायें ग्रामीणों ने लगाया जाम, टोल बंद कराने की मांग

चित्र
 सरूण्ड टोल पर अव्यवस्थाओं से गुस्सायें ग्रामीणों ने लगाया जाम, टोल बंद कराने की मांग टोल प्लाजा पर ग्रामीणों ने टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन कोटपूतली, 21 जनवरी 2023 निकटवर्ती सरूण्ड टोल प्लाजा पर क्षतिग्रस्त सडक़ को ठीक करवाने, दिन भर उड़ती धूल-मिट्टी से निजात दिलाने व एंबुलेंस, अग्निशमन सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया। साथ ही टोल प्लाजा पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। मौके पर पहुंची सरूण्ड थाना पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण टोल प्लाजा को बंद कराने की मांग पर अड़े रहे। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने रास्ता छोड़ा, लेकिन तब तक कोटपूतली में नारेहड़ा की ओर करीब 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग चुका था। जिसे थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। खड़ब सरपंच मालाराम गुर्जर व ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्थान राज्य सडक़ विकास एवं निर्माण विभाग वर्षों से टोल वसूली कर रहा है लेकिन सुविधाएं कुछ भी नहीं दे रहा है। यहां तक कि इस मार्ग पर क्षतिग्रस्त सडक़ के चलते दिन भर धूल उड़ती रहती है। जिससे वाहन चालक व ...

जय हिंद क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन इकाई राजस्थान प्रदेश द्वारा सीता राम गुप्ता को जिला अध्यक्ष जयपुर के पद पर नियुक्त किया

चित्र
आज दिनांक 21 जनवरी 2023 जय हिंद क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन इकाई राजस्थान प्रदेश द्वारा सीता राम गुप्ता को जिला अध्यक्ष जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है सीता राम गुप्ता जयपुर जिले में जिला संगठन मे वरिष्ठ सदस्य के पद पर कार्यरत सेवा करते आ रहे है आपकी सेवाओं को तथा संगठन पर समर्पित भावनाओं को देखते हुए आपको दिनांक 21 जनवरी 2023 से अग्रिम दिनांक 21 जनवरी 2024 तक जयपुर जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है आप अपने जिलों में मेहनतकश सच्चे देश भक्तों द्वारा संगठन का पूर्ण विस्तार करते हुए संगठन को अधिक से अधिक मजबूत करने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे 🙏 हम सभी क्रांतिवीर एवं क्रांति वीरांगनाओं को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन 

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुरौला खेजरोली मैं वार्षिक उत्सव का आयोजन किया

चित्र
 आज दिनांक 21 जनवरी 2023 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुरौला खेजरोली मैं वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती भुनेश्वरी शर्मा ग्राम सरपंच श्री मदन लाल यादव पंचायत समिति सदस्य श्री सीताराम यादव जिला परिषद सदस्य श्री अश्वनी कुमार जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे वार्षिक उत्सव में विद्यालय के भामाशाह तथा विद्यालय से पढ़े हुए पूर्व छात्र छात्राओं जिन्होंने राजकीय सेवा में चयन करवाकर विद्यालय वह गांव का नाम रोशन किया उनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान दिया गया कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्री विमल कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी ग्राम वासियों और अतिथि गणों का सम्मान किया मुख्य वक्ता के रूप में अध्यापक श्री शिवरतन शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भारत रामपुरा के प्रधानाध्यापक श्री रामस्वरूप हरिद्वार लेसवा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरोज गोस्वामी व ऊंटगडा की प्रधानाध्यापिका श्री कविता जोशी नियम डाली के प्रधानाध्यापक श्री जगदीश प्रसाद मीणा बराला की ढाणी के प्रधानाध्यापक श्री राज...

संस्कृत विद्यालय में स्वेटर स्कूल जूते स्कूल बैग और आईडी कार्ड वितरित*

चित्र
 *संस्कृत विद्यालय में स्वेटर स्कूल जूते स्कूल बैग और आईडी कार्ड वितरित*      श्री सीताराम मोदी राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नीमकाथाना के सभी विद्यार्थियों को एक विशेष समारोह में स्वेटर शूज स्कूल बैग और आईडी कार्ड वितरित किए गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीर तेजा सेना के प्रांतीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार ढाका एवं श्री गोविंद सिंह गोरा रहे। सारस्वत अतिथि श्री राकेश कुमार नालंदा डिफेंस अकादमी गुढ्ढा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्राचार्य पं. कौशल दत्त शर्मा ने स्वागत भाषण में बताया कि स्वेटर श्री ढाका जी द्वारा, शूज श्री गोरा जी द्वारा, बैग और आईडी कार्ड विकास वर्धन शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा, अतिथियों का स्वागत सत्कार समाजसेवी पूरण मल शर्मा द्वारा सम्पन्न हो रहा है। मुख्य अतिथि पवन कुमार ढाका ने अपने उद्बोधन में संस्कृत-संस्कृति शिक्षा-परीक्षा और परिश्रम-प्रतिफल पर ध्यानाकर्षण करते हुए राष्ट्रीय एकता पर बल दिया।      कार्यक्रम में ही प्रधानाचार्य पं. कौशल दत्त शर्मा की प्रेरणा से नगर के भामाशाह सुरेश अग्रवाल झाड़ली वाले ने सहर्ष...

शहादत भूमि मानगढ़ पर बच्चों को स्वेटर वितरण : ट्राइबल संस्थान

चित्र
शहादत भूमि मानगढ़ पर बच्चों को स्वेटर वितरण : ट्राइबल संस्थान कुशलगढ़ ट्राइबल केयर सेवा संस्थान बांसवाड़ा की ओर से राप्रावि महड़ीखुता ग्राम पंचायत पाठ नवाघरा पंचायत समिति आनन्दपुरी में अध्यनरत 42 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरण कार्यक्रम रखा गया है ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश कुमार पटेल रेसला जिला अध्यक्ष ,अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष कन्हैयालाल खांट सहायक आचार्य, विशिष्ट अतिथि मनसुख पारगी सरपंच पाठनवाघरा, गजेन्द्र कुमार डामोर PEEO पाठनवाघरा ,कैलाश चन्द्र चरपोटा संस्थान के उपाध्यक्ष , राहुल पारगी संस्थान के कोषाध्यक्ष रहें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्बोधन में कहा है ट्राइबल संस्थान क्षेत्र की परिस्थितियों के अनुसार प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की आवश्यकता के प्रयासों की सराहना की। बच्चों से वार्तालाप किया। प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी है तो नन्हे विधार्थियों की ठिठुरन से बचाव हेतु स्वेटर वितरण का निर्णय लिया। संस्थान के अध्यक्ष खांट ने आदिवासी अंचल में कोराना काल में स्कूली विधार्थियों का शैक्षिक स्तर कमजोर हुआ, इन्हें पुनः शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए समाज के बुद्...

प्रेरक वयक्तित्व लच्छीराम जी चूड़ीवाला की समाधी स्थल पर किया गर्म वस्त्र एवं अन्न वितरण*

चित्र
 *लेने को सतनाम है-देने को अन्नदान--तरने को आधीनता--डूबन को अभिमान।* *जननी जने तो ऐसा जने के दाता के सुर नी तो रिजे बांझडी, मत ना गवा जे नूर* *प्रेरक वयक्तित्व लच्छीराम जी चूड़ीवाला की समाधी स्थल पर किया गर्म वस्त्र एवं अन्न वितरण*  लक्ष्मणगढ़। नगर के ऐतिहासिक *रामलीला मैदान* के उत्तर में स्थित दानवीर सेठ *स्व श्री लच्छीराम जी चूड़ीवाला के समाधी स्थल पर* श्री ऋषिकुल विद्यापीठ के तत्वावधान में जरूरतमंद लोगों को वस्त्र एवं अन्न एवं गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया।समाधी के जीर्णोद्धार एवं विकोसोन्मुखी कार्यों के तहत विद्यापीठ ने इस अभिनव कार्य किया जा रहा है *कार्यक्रम संयोजिका डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि जीवन सफल के साथ साथ संतोषजनक भी होना चाहिए और संतोषी जीवन और दानवीरता के पर्याय सेठ जी की समाधी पर यह कार्य प्रत्येक माह की अमावस्या तिथि को किया जाता है*। गाय माता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली *गौ सेवक सीमा जोशी ने बताया कि स्व. लच्छीराम जी को इन्होंने देखा तो नहीं है लेकिन सुनते आए हैं कि परिवार समाज को देखने का इनका निस्वार्थ नजरिया होता था। इस दायित्व को हमें साहस के सा...

कुशलगढ़ *प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्रों को सामूहिक सहयोग के भाव जागृत करता है विधायक* *रमिला खड़िया*

चित्र
 *कुशलगढ़ *प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्रों को सामूहिक सहयोग के भाव जागृत करता है विधायक* *रमिला खड़िया*     महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्टूडेंट लेड कॉन्फ्रेंस , आयोजित की गई जानवरों की के *मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक वह जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* ने बालक बालिका द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का अवलोकन किया और कहा कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट निर्माण के माध्यम सेछात्रों को मौलिक चिंतन क्रियाओं तथा अनुभव द्वारा सीखने का अवसर मिलता है छात्रों को नवीन ज्ञान जीवन से संबंधित संगठन के रूप में कार्य करने का वह सहयोग करने का प्रोजेक्ट माध्यम होना दर्शाता है खड़िया ने कहा कि जहां बालकों ने अपनी तैयारी से मेहनत कर प्रोजेक्ट बनाएं और सामाजिक ज्ञान परंपरा वह हिंदी संस्कृत इंग्लिश के म के साथ विभिन्न पहलुओं को छूते हुए प्रोजेक्ट बनाकर सराहनीय कार्य किया है छात्र-छात्राएं विद्यालय परिवार धन्यवाद के पात्र हैं *कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़* ने कहा कि प्रोजेक्ट के माध्यम से बालक बालिकाओं ने जो मेहनत की और उनकी प्रस्तुति लाजवाब रही प्रोजेक्ट के माध्...

कुशलगढ़ तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने किया विद्यालय के पोषाहार आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षण कर छात्रों के साथ भोजन किया

चित्र
 कुशलगढ़  तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने किया विद्यालय के पोषाहार आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षण कर छात्रों के साथ भोजन किया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़पुर में कुशलगढ़ *तहसीलदार वीरेंद्र राठौड़ ने पोषाहार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें तहसीलदार और पी ई ई ओ भानुप्रताप मईडा* ने मीनू अनुसार बने पोषाहार रोटी और सब्जी बालक बालिकाओं के साथ बैठकर भोजन किया *तहसीलदार राठौड़ ने भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया* और साफ सफाई रखने के निर्देश दिए तहसीलदार ने *पोषाहार प्रभारी कन्हैया लाल निनामा* को निर्देश दिए कि किचन में रखी सामग्री को जमा कर रखे साथी विद्यालय के कक्षा कक्षों का भी निरीक्षण किया और पीओ भानु प्रताप सिंह से वार्तालाप कर बच्चों की उपस्थिति और ठहराव की जानकारी लेते हुए कहा कि बालकों के भौतिक मानसिक और शारीरिक विकास के लिए विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली और राठौड़ ने दिशा निर्देश दिए

राजस्थान मे बढ़ रहे जुल्म को रोकने मे सरकार एव प्रशासन नाकामयाब*

चित्र
 *राजस्थान मे बढ़ रहे जुल्म को रोकने मे सरकार एव प्रशासन नाकामयाब* राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के लेबर सेल प्रदेस अध्यक्ष गोविन्द ठाकुर ने सरकार एव प्रशासन पर आक्रोश दिखाते हुए कहा कि आज पूरे भारत वर्ष मे राजस्थान क्राइम के मामले मे नंबर वन पर चल रहा है, राजस्थान मे कहो बच्चियों के साथ बलात्कार तो कहीं सरेआम खून खराबा, कहीं बंदूक दिखा कर बलात्कार तो कहीं पेपर लीक जेसे मामले, बात करे सरकार की तो राजस्थान की सरकार हाथ पे हाथ धरे बैठे है अपनी अपनी सियासी गद्दी बचाने मे लगे है भारत जोड़ों जेसे यात्रा करने की बजाय राजस्थान सरकार को आम जनता की परेशानियों को सुनना चाहिए और उनका हल करने चाहिए, उसी प्रकार राजस्थान की प्रशासन सिर्फ सुर्खियों मे आने की होड़ मे लगी हुई है अपराधियों मे डर कम और आम जनता मे ज्यादा है आज राजस्थान के जयपुर जिले मे सबसे ज्यादा क्राइम हो रहे हैं जिसे प्रशासन रोकने मे असमर्थ है रालोजपा प्रदेस अध्यक्ष लेबर सेल गोविन्द ठाकुर ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा को छोर कर राजस्थान के आम जनता को तकलीफ दूर करने का कार्य करे एव राज्य सरकार होने क...

हिमांशु जी तिवाड़ी एवं श्री शुधांसु जी तिवाड़ी ने राजकीय आयुर्वेद औषधालय मावण्डा खुर्द में एक ओफिस टेबल, एक रिवाल्विंग चैयर एवं चार विजिटिंग चैयर दानस्वरूप प्रदान की

चित्र
डॉ घनश्याम शर्मा आयुर्वेद चिकित्साधिकारी ने बताया है कि मेरे निवेदन करने से शारदा सदन एज्युकेशन ग्रुप मांकडी फाटक के पास गांव मंढोली के संस्थापक पत्रकारिता जगत के प्रकाण्ड विद्वान कवि स्व.श्री कैलाश जी विद्रोही जी के जन्मदिन पर उनके भामाशाह पुत्र श्री हिमांशु जी तिवाड़ी एवं श्री शुधांसु जी तिवाड़ी ने राजकीय आयुर्वेद औषधालय मावण्डा खुर्द में एक ओफिस टेबल, एक रिवाल्विंग चैयर एवं चार विजिटिंग चैयर दानस्वरूप प्रदान की है ।जिसका आयुर्वेद चिकित्साधिकारी / प्रभारी मावण्डा खुर्द, श्रीमान उपनिदेशक महोदय आयुर्वेद विभाग सीकर, श्रीमान ब्लॉक आयुर्वेद चिकित्साधिकारी सहीत अनेक गणमान्य लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है

बालिका शिक्षा अधिकार अभियान सप्ताह का हुआ आगाज* *गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बालिकाओं ने भेजा मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड*

चित्र
 *बालिका शिक्षा अधिकार अभियान सप्ताह का हुआ आगाज* *गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बालिकाओं ने भेजा मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड* सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ राष्ट्रीय बालिका दिवस अभियान के उपलक्ष्य में तरुण चेतना द्वारा बालिका शिक्षा अधिकार अभियान के अंतर्गत एल. जी. एकेडमी में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए बालिकाओं ने अपनी 12 वर्ष की शिक्षा पूरी करने के लिए छात्रवृत्ति सुरक्षा तथा शिक्षकों की कमी से संबंधित भेदभाव रहित निशुल्क अनिवार्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए। इसके लिऐ मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर बालिकाओं ने मांग की। इस अभियान पर चाइल्डलाइन 1098 की सिटी कोऑर्डिनेटर अर्पित श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र मे बढ़ने के साथ समाज को भी जागरूक करने की जरूरत है। इसी क्रम में चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने बताया कि बालिका दिवस के अवसर पर 18 से 24 जनवरी तक बालिका सप्ताह के रूप में पूरे जनपद में मनाया जा रहा है। बालिका सप्ताह के तहत प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्र में कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को जागरूक किया जाएगा।  कार्यक्रम में मेहताब खान ने...

विद्युत विभाग में ओपीएस लागू करनेकी माग

चित्र
 विद्युत विभाग में ओपीएस लागू करने तथा डिप्लोमाधारी कर्मचारियों के लिए पुन:ऑप्शन खोलने के साथ अन्य मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत प्रदेश प्रभारी जसविंदर जी रंधावा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद जी डोटासरा को ज्ञापन सौंपा बिजलीघर मजदूर यूनियन इंटक का जिला अध्यक्ष होने के नाते श्री गंगानगर से बड़ी संख्या में विद्युत कर्मचारियों के लेकर आज मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में शामिल हुआ क्योंकि सेक्रेटरी जनरल रमेश जी व्यास तथा जिला अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर जी शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों की पालनार्थ प्रत्येक जिले में इंटक यूनियन विद्युत कर्मियों की मुख्य मांग को पूरा करने के लिए अपनी बात जोर शोर से रख रही है आज के कार्यक्रम में विद्युत विभाग से इंटक के वरिष्ठ नेता श्री मुकेश जी कश्मीरी लाल रणवीर जी बलवंत जी प्रमोद जी समेत विद्युत विभाग से बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आपका हार्दिक आभार निश्चित रूप से आपकी मेहनत रंग लाएगी