संदेश

जून 1, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

थाना मारोठ के मुआना कस्बे में दो पत्रकारों के साथ हुई मारपीटठेकेदार ने दोनों पत्रकारों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया

चित्र
 राजस्थान प्रदेश के समस्त पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि नागौर जिले के नावा सिटी उपखंड के थाना मारोठ के मुआना कस्बे में दो पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटना से आप सभी अच्छी तरह परिचित है। दोनों पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना गठित करने के बावजूद स्थानीय ठेकेदार ने दोनों पत्रकारों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है जिसकी पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए दोनों पत्रकारों को गिरफ्तार करते हुए एससी एसटी कोर्ट में पेश करने का निर्णय लिया है। जोकि सरासर गलत है इसको कोई भी पत्रकार बर्दाश्त नहीं करेगा। इस प्रकार की झूठी कार्यवाही से यह सिद्ध होता है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता का इन अधिकारियों की नजर में कोई महत्व नहीं है। मेरा आप लोगों से निवेदन है कि राजस्थान प्रदेश के सभी पत्रकार बंधु किस प्लेटफार्म या फिर किस संगठन से जुड़े हुए हैं यह मायने नहीं रखता बल्कि मायना यह रखता है कि हम सब एक पत्रकार है। यह घटना आज इन दोनों पत्रकारों के साथ हुई है कल हमारे साथ भी हो सकती है। इस बात को भलीभांति अपने दिल में उतार कर सभी पत्रकार यह भूल जाए कि हम किस प्लेटफार्म पर कार्य कर रहे हैं यह ...

ग्राम पापड़ा ढाणी जिताजीवाला के रहने वाले प्रधानाचार्य रा उ मा विधालय पचलंगी श्री सुरेंद्र सिंह बड़सरा ने आज हर्षोल्लास के साथ 40 वा जन्मदिन मनाया।

चित्र
 ग्राम पापड़ा ढाणी जिताजीवाला के रहने वाले प्रधानाचार्य रा उ मा विधालय पचलंगी श्री सुरेंद्र सिंह बड़सरा ने आज हर्षोल्लास के साथ 40 वा जन्मदिन मनाया। हर वर्ष की भांति यह जन्म दिन भी गौशाला में गायों के बीच मनाया गया।इस अवसर पर भव्य गौस्वमणि का आयोजन किया गया।इस मौके पर राकेश बड़सरा ,व्याख्याता छोटू गुर्जर ,लीलाराम किशोरपुरा,युवा नेता सुनील मिठारवाल पापड़ा व कई अन्य गौभक्त थे।

जौहरी बाज़ार में पहली बार बड़ी हनुमान चालीसा रोड पर होगी

चित्र
 जौहरी बाज़ार में पहली बार बड़ी हनुमान चालीसा रोड पर होगी सभी को 3 तारीख़ शनिवार शाम 7:30 बजे अधिक से अधिक संख्या में आना होगा ये प्रत्येक हिन्दू की ज़िम्मेदारी है कि इस मैसेज को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाए और हिन्दू एकता का परिचय दे 

लगातार दूसरी बार कांग्रेस आलाकमान ने जोशी को बनाया प्रदेश कार्य समिति सदस्य

चित्र
 लगातार दूसरी बार कांग्रेस आलाकमान ने जोशी को बनाया प्रदेश कार्य समिति सदस्य जोशी ने सांसद डांगी और मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष का जताया आभार आबूरोड। कांग्रेस के प्रखर वक्ता ओर सांसद नीरज डांगी के विश्वसनीय पदाधिकारियों में शुमार नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी परएक बार पुनः विश्वास जताते हुए कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश कार्य समिति सदस्य नियुक्त किया हे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा जारी सूची में जोशी की नियुक्ति की गई नियुक्ति के समाचार आते स्थानीय कांग्रेस पार्षदों और जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने जोशी का भव्य स्वागत करते हुए शहर भर में जुलुस निकाल शहर के मुख्य अंबाजी चौराहे पर भव्य आतिशबाजी की और मुख्यमंत्री गहलोत, प्रदेशअध्यक्ष डोटासरा और सांसद नीरज डांगी के पक्ष में नारेबाजी कर डोटासरा और सांसद डांगी का आभार जताया इस अवसर पर शहर के व्यपारियो समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियो ने जोशी का साफा और माला से स्वागत सत्कार किया नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह पार्षद कैलाश माली सुनील खोत दिनेश मेघवाल अंजली जोशी नीलोफर बानो सुमित जोशी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष...

रा.उ.मा. विद्यालय न्यौराना -पाटन में समाज सेवा शिविर का समापन

चित्र
 रा.उ.मा. विद्यालय न्यौराना -पाटन में समाज सेवा शिविर का समापन श्री दाताराम जी गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में किया गया शिविर प्रभारी श्री नरेश कुमार सैनी व्या.ने शिविर में आयोजित गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया ।श्री मती निर्मला देवी प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के द्वारा किये गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा हमेशा कर्मशील बने रहने के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम में शिव कुमार शा.शिक्षक, राजकमल ,सुमित आदि ने भाग लिया ।

हनुमान आर्य राज्य प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति द्वारा स्थापित स्थाई योग कक्षा बराला फार्म हाउस कचोलिया रोड चौमूं, में

चित्र
 हनुमान आर्य राज्य प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति द्वारा स्थापित स्थाई योग कक्षा बराला फार्म हाउस कचोलिया रोड चौमूं, में चल रही स्थाई योग कक्षा समय प्रातः 4:30 से 6:00 निरंतर योग कक्षा को संचालित कर रहे सहयोग शिक्षक अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी व करणी सिंह जी पालावत जिला विधि प्रकोष्ठ प्रभारी 👇

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर प्रेस विज्ञप्ति जिला शिक्षा अधिकारी शीशराम कुल्हरि ने किया अभिरुचि शिविर का अवलोकन

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर प्रेस विज्ञप्ति जिला शिक्षा अधिकारी शीशराम कुल्हरि ने किया अभिरुचि शिविर का अवलोकन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में राधा-कृष्ण मारो राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर मैं 17 मई से आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि हस्तकला लघु उद्योग कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शीशराम कुल्हारी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा सीकर ने अवलोकन किया एवं बालक बालिकाओं द्वारा तैयार हस्तकला सामग्रियों  देखकर प्रसन्नता व्यक्ति की एवं सभी प्रशिक्षक दल एवं शिविर संभागीयो को बधाई दी । इस अवसर पर कहा कि शिविर से अधिक से अधिक बालक बालिकाएं जुड़े और ग्रीष्म काल की छुट्टियों का लाभ उठाएं और   सीखे हुनर को जीवन में अपनाएं । इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार पुरोहित, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, प्रियंका कुमारी सीओ गाइड सीकर, प्रदर्शनी प्रभारी किशन लाल सियाक, मनीष कुमार पारीक सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे । शिविर में सिलाई बुनाई कढ़ाई मेहंदी नृत्य विद्युत कार्य , कंप्यूटर कार्य ब्यूटीशियन साजसज्...

थांवला के शेखपुरा रोड पर सुनसान इलाके में मिली मंदिर से चोरी हुई दानपेटी

चित्र
थांवला के शेखपुरा रोड पर सुनसान इलाके में मिली मंदिर से चोरी हुई दानपेटी अज्ञात चोरों ने अज्ञात मंदिर से पेटी चुराकर सुनसान इलाके में ताला तोड़कर निकाले रुपए थांवला कस्बे के शेखपुरा रोड पर सुनसान इलाके में आज एक मंदिर की दान पेटी मिली। समाजसेवी चेनाराम कुमावत ने बताया कि वह इस रास्ते से अपने खेत की तरफ जा रहे थे तो उनको सड़क किनारे झाड़ियों में भगवा कलर की लोहे की बड़ी दान पेटी दिखाई दी। सुनसान इलाके में मिली इस दान पेटी के मजबूत चेन हाकल भी लगाई गई है। जिसमें तीन ताले साथ में हे। एक ताला टूटा हुआ दिखाई दिया तो मौके से थांवला थानाधिकारी हीरालाल वर्मा को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थांवला थाना से प्रहलाद सिंह और सुभाष ताड़ा मौके पर पहुंचे। खबर फैलते ही गौरक्षा दल अध्यक्ष शेलेंद्र उपाध्याय सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे।पेटी को पुलिस की मोजुदगी में खोला गया जिसमें एक दस रुपए का नोट और कुछ सिक्के मिले।अज्ञात चोरों द्वारा अज्ञात मंदिर से दान पात्र चुराकर यहां डालना आश्चर्य चकित करने वाली बात है।पुलिस ने पेटी को अपने कब्जे में सुरक्षित लेते हुए अज्ञात चोरों के खिलाप अनुसंधान जारी कर दिया हे।