विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, मामला थाने में दर्ज हुआ

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, मामला थाने में दर्ज हुआ पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला):-विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का प्रकरण उदयपुरवाटी थाने में दर्ज हुआ है, जिसकी जांच एएसआई सतवीर सिंह कर रहे हैं। पुलिस रिपोर्ट में लिखा है कि पूरणमल सैनी पुत्र भागीरथमल, मुकेश कुमार पुत्र गोपाल राम, विनोद कुमार पुत्र रुडमल, बाबूलाल पुत्र सुखाराम निवासी शाकंभरी रोड वार्ड नंबर 12, कुआ बागवाला, उदयपुरवाटी द्वारा एजेंट श्यामलाल निवासी रामगढ़ जिला सीकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट कर्ताओं ने बताया कि श्यामलाल व उनके दो साथियों के समक्ष हमने हमारे पासपोर्ट व विजा दिलाने के एवज में एक लाख 19 हजार रुपए फोन पे पर जमा करवाए और बाकी 33 हजार रुपए उसके खाते में जमा कराए गए।कुछ दिनों बाद जब विदेश भेजने के बारे में जानकारी चाहिए तो श्यामलाल ने चारों को अंधेरे में रखा एवं बोलता रहा कि जल्द ही आपको विदेश भिजवा दिया जाएगा। कुछ दिन बाद श्यामलाल ने हमें वीजा दिया जब हमने वीजा की जांच करवाई तो पता चला कि वीजा नकली था। इस पर हम लोगों ने श्यामलाल से संपर्क करने की कोशिश की तो वह व्यक्ति हमें गुमराह करता र...