विवाहिता से प्रेम प्रसंग को लेकर युवक को पीट-पीटकर,रोड पर फेंका, युवक की मौत

विवाहिता से प्रेम प्रसंग को लेकर युवक को पीट-पीटकर,रोड पर फेंका, युवक की मौत पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-राजकीय रेफरल चिकित्सालय के पास बाइक सवार युवक पर कैंपर में आए एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया तथा युवक को कैंपर गाड़ी में डालकर बेरहमी से पीटा तथा रावतों की ढाणी मैं ले जाकर उसके साथ और मारपीट की। जब वह अधमरा हो गया तो उसे मरा हुआ समझकर देई माई मंदिर के पास रोड पर फेंक कर फरार हो गए। घटना के बाद अरविंद मणकस रुध की ढाणी जब पाटन की तरफ आ रहे थे तो उनको रोड पर व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत घायल व्यक्ति को राजकीय रेफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही पाटन थानाधिकारी इन्द्राज सिंह घटना स्थल पर पंहुच कर घटना स्थल का जायजा लिया एवं युवक के साथ आए साथी योगेश पुत्र हनुमान मीणा निवासी रायकरणपुरा को हिरासत में लेकर व बाइक जो घटना स्थल पर पड़ी हुई थी को जप्त किया। डाक्टर अमित यादव ने युवक की स्थिति को देखते हुए तुरंत नीमकाथाना रेफर किया। पुलिस के अनुसार हेमंत पुत्र मानसिंह मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी रायकरणपुरा बनेठी जिला कोटपूतल...