संदेश

अगस्त 6, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विवाहिता से प्रेम प्रसंग को लेकर युवक को पीट-पीटकर,रोड पर फेंका, युवक की मौत

चित्र
 विवाहिता से प्रेम प्रसंग को लेकर युवक को पीट-पीटकर,रोड पर फेंका, युवक की मौत पाटन।(कृष्ण कुमार सैनी धांधेला):-राजकीय रेफरल चिकित्सालय के पास बाइक सवार युवक पर कैंपर में आए एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया तथा युवक को कैंपर गाड़ी में डालकर बेरहमी से पीटा तथा रावतों की ढाणी मैं ले जाकर उसके साथ और मारपीट की। जब वह अधमरा हो गया तो उसे मरा हुआ समझकर देई माई मंदिर के पास रोड पर फेंक कर फरार हो गए। घटना के बाद अरविंद मणकस रुध की ढाणी जब पाटन की तरफ आ रहे थे तो उनको रोड पर व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत घायल व्यक्ति को राजकीय रेफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही पाटन थानाधिकारी इन्द्राज सिंह घटना स्थल पर पंहुच कर घटना स्थल का जायजा लिया एवं युवक के साथ आए साथी योगेश पुत्र हनुमान मीणा निवासी रायकरणपुरा को हिरासत में लेकर व बाइक जो घटना स्थल पर पड़ी हुई थी को जप्त किया। डाक्टर अमित यादव ने युवक की स्थिति को देखते हुए तुरंत नीमकाथाना रेफर किया। पुलिस के अनुसार हेमंत पुत्र मानसिंह मीणा उम्र 22 वर्ष निवासी रायकरणपुरा बनेठी जिला कोटपूतल...

जलधारी को समग्र सेवा श्री सम्मान*

चित्र
 *जलधारी को समग्र सेवा श्री सम्मान* आज दिनांक 5 अगस्त 2023 को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कानोता में समाज के गरीब परिवारों की निशुल्क चिकित्सा, छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म , पाठ्य पुस्तकें, शिक्षण शुल्क आदि के सद्कार्यों के लिए जयपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं भामाशाह डॉ ज्ञानेश हल्दिया एवं पूर्व IPS श्री बी एल सोनी द्वारा संचालित समग्र सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा शर्मा एवं शिक्षक समुदाय में *"पवन जलधारी"* के नाम से विख्यात महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कानोता के शिक्षक श्री पवन शर्मा को संस्थान के कार्यों में सहयोग के लिए *"समग्र सेवा श्री सम्मान"* से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन श्री पवन शर्मा एवं राजकुमारी वर्मा द्वारा किया किया गया। कानोता एवं विभिन्न विद्यालयों की 300 छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरित की गई। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी श्री आलोक शर्मा, मदन सिंह चौधरी, जौहरी बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री सु...

आठ अगस्त को‌ प्रदेश के‌ सारे स्कूल बन्द रहेंगे बरेली में समिति जिला अधिकारी को ज्ञापन देगी -------

चित्र
 आगामी आठ अगस्त को‌ प्रदेश के‌ सारे स्कूल बन्द रहेंगे बरेली में समिति जिला अधिकारी को ज्ञापन देगी ------- अत्यंत खेद का विषय है कि आजमगढ़ चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में एक छात्रा ने बैग की तलाशी के दौरान मोबाइल पकड़े जाने पर विद्यालय में खुदकुशी कर ली यह घटना अत्यंत दुखद है किंतु इस घटना पर यह सवाल उठता है कि कैसे विद्यालय का प्रिंसिपल और शिक्षक इसमें दोषी हो सकता है, जिनको धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। मोबाइल फोन बच्चों के माता-पिता उनको देते हैं जिसका बच्चे दुरुपयोग करते हैं। आज किसी भी विद्यालय में जरा - जरा सी बात पर अभिभावक FIR करने की धमकी देते हैं और बच्चों ने शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय को सम्मान देना बंद कर दिया है। आज समाज का प्रत्येक वर्ग आज की जनरेशन यानी कि छात्र-छात्राओं में मूल्यों की गिरावट की बात करता है और उसके लिए दोषी कौन है समाज के लोग, या स्वयं अभिभावक जोकि अपने बच्चों को समय नहीं देते, उनका ख्याल नहीं रखते और समय से पहले वह सभी चीजें उपलब्ध करा देते हैं जिनकी बच्चों को कतई आवश्यकता नहीं है।* महोदय यह सब बताने का उद्देश्य सिर्फ इतना था कि आज विद्यालय ...