एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सीकर जिले के भारत स्काउट गाइड ने लगाये हजारो पौधे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर के तत्वावधान में जिले पर में आज एक पेड़ मां के नाम व हरियाणा राजस्थान के तहत हजारों की तादात में वृक्ष लगाएंगे एवं उनकी सुरक्षा की देख रखी जिम्मेदारी ली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने स्काउट गाइड के कमिश्नर्स, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट,प्रियंका कुमारी सीओ गाइड के नेतृत्व में सभी स्थानीय संघ के सहायक जिला कमिश्नर,सचिव, संयुक्त सचिव ,सहायक सचिव ,टेनिंग काउंसलर ,रोवर लीडर, रेंजर लीडर, स्काउट मास्टर ,गाइड कैप्टन, कब मास्टर , कब, स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने सीकर के स्मृति वन, जलदाय विभाग के मैदान, प्रशिक्षण केन्द्र बनाथला, खंडेला नीम का थाना पलसाना जुराठड़ा फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, श्रीमाधोपुर ,अजीतगढ़,, थोई,बूर्जा की ढाणी ,हरिदास का बास, खंडेला सिहोट बड़ी, रामपुरा, सीकर शहर अंबेडकर छात्रावास सीकर, दातारामगढ़, खाटू श्याम जी रीगस, दुधवा, सहित सीकर जिले के सैकड़ो गांव में स्काउट गाइड सदस्यों ने पौधे लगाए एवं स्काउट गाइड को जिम्मेदारी...