संदेश

अगस्त 7, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू शर्मा के नेतृत्व में हरियाली तीज का त्यौहार मनाया गया

चित्र
 जयपुर रिपोर्टर रोहित  रोड नंबर 17 वाकी में जेडीए कॉलोनी गणेश मंदिर में महिलाओं ने बढ़िया कीर्तन का प्रोग्राम किया था जिसमें सभी महिलाओं का सहयोग रहा था जिस में डांस का प्रोग्राम भी थाआज हरियाली तीज के शुभ अवसर पर वार्ड नंबर 5 भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू शर्मा के नेतृत्व में हरियाली तीज का त्यौहार मनाया गया

श्रीमीठाराम जी मंदिर में झूला उत्सव प्रारंभ

चित्र
 श्रीमीठाराम जी मंदिर में झूला उत्सव प्रारंभ उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रामानंद संप्रदाय सिद्धपीठ श्री नृसिंहद्वारा मीठारामजी का मंदिर रावजी का हाट्टा में झूला उत्सव श्रावण शुक्ल तीज से प्रारंभ हुए जो सातुडी तीज तक हर्षोल्लास से मनाए जाएगे। यह परंपरा लगभग 450 वर्षों से अनवरत जारी है। महंत हर्षिता दास ने बताया कि ठाकुर जी को हरी पोशाक धारण करा स्वर्ण परत के आकर्षक झूले में झूलाया गया। फूल पत्तियों की तिरंगी रंगोली व चाँदी के खिलोनों की सजावट की गई। खीर मालपुआ और पंचमेवे का भोग धराया गया । भक्तों द्वारा झूले के भजन गाए गए व महाआरती श्रीमहंत मेवाड़ महामंडलेश्वर रामचंद्रदास खाखी द्वारा की गई।

गुहार: "छह साल से परेशान हूं ...यहीं मर जायेंगे...कही नहीं जायेंगें साहब...!"* पुलिस थाने , एसपी दफ्तर से लेकर सीएम के जनता दरबार तक मांगा इंसाफ, नहीं हुई सुनवाई तो सड़क पर लेट गया परिवार।

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ *गुहार: "छह साल से परेशान हूं ...यहीं मर जायेंगे...कही नहीं जायेंगें साहब...!"* पुलिस थाने , एसपी दफ्तर से लेकर सीएम के जनता दरबार तक मांगा इंसाफ, नहीं हुई सुनवाई तो सड़क पर लेट गया परिवार। *थाने के सामने महिलाओं बच्चों के साथ सड़क पर लेट कर मांग रहा इंसाफ।* आबादी की जमीन पर दबंग पड़ोसी कर रहे कब्जा! छह साल से आला अफसरों की चौखट का चक्कर लगा रहा सुरवा मिश्रपुर का रहने वाला राजन मिश्र। *राजनैतिक रसूख और धनबल की वजह से पुलिस थाने पर दबंग पड़ोसियों की है अच्छी पकड़!* घंटे भर से अधिक वक्त तक सड़क पर लेट कर इंसाफ मांगता रहा परिवार। पुलिस अफसरों के आश्वासन पर सड़क से उठा परिवार। वाराणसी -लखनऊ हाइवे पर फतनपुर थाने के सामने का मामला।

मीरा कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर

चित्र
 मीरा कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर उदयपुर जनतंत्र की आवाज। विंग उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं के लिए तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण  राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में मीरा एल्युमिनी एवं जीतो लेडीज विंग उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं के लिए तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण की शुरूआत मंगलवार से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मीरा एल्युमिनी अध्यक्ष डॉ. मंजू बारूपाल ने इस प्रशिक्षण को छात्राओं के स्वरोजगार एवं व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। सचिव डॉ0 वैशाली देवपुरा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं छात्राओं को कौशल विकास से आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। जीतो लेडिज विंग की चेयरपर्सन विजयलक्ष्मी गलूंडिया एवं मुख्य सचिव प्रीति सोगानी ने बताया कि छात्राओ के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों के माध्यम से पेकेजिंग कार्यशाला, व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों , आर्ट एवं क्राफ्ट कार्यशाला व बाह्म एवं आतंरिक सशक्तिकरण पर वार्ता आयोजित करवायी जायेगी। प्रथम दिन का सत्र श्रीमती सरोज चित्तौड़ा के मार्गदर्शन में साड़ी एवं आकर्षक गिफ...

हरियाली तीज पर किया गया वृक्षारोपण*

चित्र
 *हरियाली तीज पर किया गया वृक्षारोपण* उदयपुर 7 अगस्त । गुरु नानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत हरियाली तीज पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।        सह मीडिया प्रभारी डॉ सिम्मी सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कोठारी में सभी छात्रायों के साथ महाविद्यालय परिसर में अमरूद, कदम्ब और आम के वृक्ष लगाए। तथा उन्हें पोषित करने का संकल्प भी लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ अनीता पालीवाल ने लगाए गए वृक्षों की नियमित देखभाल के लिए छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को प्रतिबद्ध किया। इस अवसर पर सभी महिला संकाय सदस्य पारंपरिक वेशभूषा लहरिया में उपस्थित रहे तथा मेहंदी आदि लगाकर तीज उत्सव मनाया। इस अवसर पर उपाचार्य डॉ अनुज्ञा पोरवाल, डॉ स्वाति भाटी, पुष्पा शर्मा, डॉ अनुराधा मालवीय, डॉ अलका जैन, डॉ श्वेता जैन, डॉ पूर्वी भूतलिया, विनीता वर्मा, डॉ हर्षिता जैन डॉ सोनिका गुर्जर, डॉ भगवती नागदा परमवीर कौर उपस्थित रहे

राजस्थान वृक्षारोपण अभियान

चित्र
 आज दिनांक 7 8 2024 को हरियाली तीज के अवसर पर हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गांधी विद्यालय पुरानाबास नीमकाथाना में किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ चढकर भाग लिया और सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री हरिराम शर्मा उपप्राचार्य श्री महिपाल सिंह शारीरिक शिक्षक श्री बहादुर सिंह वरिष्ठ अध्यापकश्री भोलाराम लोचिब श्री जयमल महेंद्र ढिलाण श्रीमती सावित्री पोषाहार प्रभारी श्री मुकेश सिर्वा अध्यापिका श्रीमती पूनम मीणा नीलम यादव बबीता कुमारी मनीषा सैनी यामिनी व्याख्याता श्री कैलाश चंद्र यादव कार्यालय लिपिक श्री धर्मेंद्र मीणा हितेश जाखड़ कंप्यूटर अनुदेशक श्री अमित कुमार आदि ने इस कार्य में पूर्ण सहयोग किया। स्थानीय अभिभावक श्री अशोक कुमार जाखड़ ने भी वृक्षारोपण करवाने में अपना योगदान दिया। प्रेषक श्री हरिराम शर्मा कार्यवाहक प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुरानाबास नीमकाथाना सीकर।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सीकर जिले के भारत स्काउट गाइड ने लगाये हजारो पौधे

चित्र
 एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सीकर जिले के भारत स्काउट गाइड ने लगाये हजारो पौधे  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर के तत्वावधान में जिले पर में आज एक पेड़ मां के नाम व हरियाणा राजस्थान के तहत हजारों की तादात में वृक्ष लगाएंगे एवं उनकी सुरक्षा की देख रखी जिम्मेदारी ली।     राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने स्काउट गाइड के कमिश्नर्स, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट,प्रियंका कुमारी सीओ गाइड के नेतृत्व में सभी स्थानीय संघ के सहायक जिला कमिश्नर,सचिव, संयुक्त सचिव ,सहायक सचिव ,टेनिंग काउंसलर ,रोवर लीडर, रेंजर लीडर, स्काउट मास्टर ,गाइड कैप्टन, कब मास्टर , कब, स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने सीकर के स्मृति वन, जलदाय विभाग के मैदान, प्रशिक्षण केन्द्र बनाथला, खंडेला नीम का थाना पलसाना जुराठड़ा फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, श्रीमाधोपुर ,अजीतगढ़,, थोई,बूर्जा की ढाणी ,हरिदास का बास, खंडेला सिहोट बड़ी, रामपुरा, सीकर शहर अंबेडकर छात्रावास सीकर, दातारामगढ़, खाटू श्याम जी रीगस, दुधवा, सहित सीकर जिले के सैकड़ो गांव में स्काउट गाइड सदस्यों ने पौधे लगाए एवं स्काउट गाइड को जिम्मेदारी...

5 पेङ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया

चित्र
 वैभव शर्मा पुत्र श्री कुलदीप शर्मा निवासी वार्ड नंबर 8 ब्राह्मणों का मोहल्ला , गुहाला, मैनें और मेरे भाई बहनों यथा आरती शर्मा , रजत शर्मा व नितिन शर्मा ने हमारे दादाजी श्री रमाकांत शर्मा मूनका और दादीजी श्रीमती संगीता शर्मा की प्रेरणा से आज हरियाली तीज के अवसर पर 5 पेङ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया । इन पौधों की देखभाल हम भाई-बहन अपनी माता श्रीमती पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में पूर्ण समर्पण भाव से करेंगे

तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/रेगुलेट/मार्ग परिवर्तित रहेगी*

चित्र
 *तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/रेगुलेट/मार्ग परिवर्तित रहेगी* उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मण्डल पर हिसार-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य स्थित हिसार स्टेषन पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-  *रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.08.24 से 25.08.24 तक रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 04571, भिवानी-धुरी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.08.24 से 25.08.24 तक रद्द रहेगी।  3. गाडी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.08.24 से 25.08.24 तक रद्द रहेगी। 4. गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.08.24 से 25.08.24 तक रद्द रहेगी। 5. गाडी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.08.24 से 25.08.24 तक रद्द रहेगी। 6. गाडी संख्या 04576, लुधिय...

कमलेश कुमार कुड़ी पुत्र राम करण कुड़ी को जयपुर जिला प्रमुख पद पर नियुक्त किया

चित्र
 शिव सेना राजस्थान के बढ़ते कदम आज दिनांक 7 अगस्त 2024 को शिवसेना राजस्थान की मीटिंग जयपुर के इदंरा नगर मे रखी गई राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा दिक्षित के निर्देशानुसार आज राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राजस्थान प्रभारी राजू धायल द्वारा कमलेश कुमार कुड़ी पुत्र राम करण कुड़ी को जयपुर जिला प्रमुख पद पर नियुक्त किया इस अवसर पर शिव सैनिक उपस्थित रहे विजेन्द्र कुमार तिवारी रींगस अशोक मीणा देव राज मीणा महेन्द्र तिवाड़ी पंकज गौतम राजेश जाट बटीं मीणा समस्त शिवसैनिक मौजूद रहे

कस्बे में स्थित श्रीमती चन्द्री देवी पाटनी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में चौरी।

चित्र
 किशनगंढ रेनवाल  फुलचन्द गुर्जर  कस्बे में स्थित श्रीमती चन्द्री देवी पाटनी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में चौरी। कस्बे में लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते हुए। 7 अगस्त को श्रीमती चन्द्री देवी पाटनी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में सुबह 7 बजे महेश कुमार यादव विधालय पहुंचे तो देखा कि प्रधानाचार्य कक्ष का ताला टूटा हुआ देखकर व कंप्यूटर कक्ष का गेट खुला मिला देखकर। इस मौके पर यादव ने ग्रामीणों को सूचना दी। और सरपंच प्रतिनिधि बीएल यादव को भी सूचना दी। सरपंच प्रतिनिधि बी एल यादव ने यह सूचना सुनते ही रेनवाल थाना अधिकारी को सूचना दी। और सूचना के कुछ देर बाद थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार व प्रवीण अपनी टीम सहित विद्यालय में पहुचकर मोका मुववाना किया। विद्यालय में 7 अगस्त को श्रीमती चन्द्री देवी पाटनी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय करणसर को चोरो ने अपना निशाना बनाया। विद्यालय में से चोरों ने 4 मोनिटर, 2 सी पी यू, 4 कीबोर्ड 4 माउस, 2 स्पीकर, कंप्यूटर केबल, 1 वाई-फाई कनेक्टर सामग्री की विद्यालय की प्रिंसिपल माया देवी सेनी ने एफआईआर दर्ज करवाई है। ग्रामीणों में काफी रोष ...

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने किया भोजन वितरण :

चित्र
लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने किया भोजन वितरण :   लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा राजस्थान नेत्रहीन कल्यान संघ जयपुर के नेत्रहीन बच्चो के छात्रावास में निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम किया । क्लब अध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन ने बताया कि “रिलिविंग द हंगर” कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चो को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया है, जिसके संयोजक सीए विरेन्द्र परवाल थे । इस कार्यक्रम के संयोजक सीए विरेन्द्र परवाल ने बताया लायंस क्लब के अध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन, सचिव सीए रजत चेतानी, कोषाध्यक्ष सीए विनय जिंदल, रीजन सेक्रेटरी सीए स्वाति जैन, सीए हर्षिता जैन, सीए वर्षा जिंदल, अमोहा जैन, प्रिआना जैन, बम्शी जिंदल एवं श्रीमती प्रियंका परवाल आदि ने उपस्थित होकर अपना योगदान दिया । यह छात्रावास पुरे राजस्थान में नेत्रहीन बच्चो के लिए ब्रेल लिपि में पाठ्य सामग्री का मुद्रण एवं वितरण करता है और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किये गए सहयोग के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया |

क्षेत्र में हुई बारिश ने किसानों के माथे की सिकन को किया गायब

चित्र
 क्षेत्र में हुई बारिश ने किसानों के माथे की सिकन को किया गायब सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़।लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश से किसानों के माथे की सिकुड़न को गायब कर दिया।उत्तर प्रदेश के कई ज‍िलों में बुधवार को बार‍िश हुई।प्रतापगढ़ में भी लंबे इंतजार के बाद बारिश हुई तो किसानों के चेहरे खिल गए। काफी समय से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को भी राहत मिली।खेती किसानी के जानकारों ने बारिश को फसलों के लिए हितकर बताया है।उन्होंने कहा कि यदि बारिश दो-तीन दिनों तक लगातार बनी रही तो फसलों में पुनः हरियाली देखी जा सकती है।किसान भी लंबे समय से बारिश न होने से अपनी फसलों को लेकर चिंता ग्रस्त हो गए थे पर इस बारिश ने किसानों को खुशी से सराबोर कर दिया और लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात दिलाया है।लोग यह मान रहे हैं कि यह बारिश खेती के लिए संजीवनी का काम करेगी।  किसान भी लंबे समय से बारिश न होने से अपनी फसलों को लेकर चिंतित थे। धान की फसलों में किसान नलकूप से पानी भी देने लगे थे। मौसम सुहाना होने के बाद आसमान से गिर रही बारिश की बूंदें धान की फसल के लिए संजीवनी के ही समान हैं।  बार‍िश से ...

हल्की सी बरसात में ही अस्पताल की खुली पोल,नालियों की सफाई न होने के चलते डूबा सीएचसी परिसर

चित्र
 हल्की सी बरसात में ही अस्पताल की खुली पोल,नालियों की सफाई न होने के चलते डूबा सीएचसी परिसर सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़।जलभराव की यह तस्वीरे अस्पताल की हकीकत बयां कर रही है। बरसात से अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील जैसा दिखाई दे रहा है। अस्पताल में आने वाले मरीज और तीमारदार यहां की हकीकत देख कर ही हैरान हो जाते है। जब अस्पताल की सेहत इतनी खराब है तो मरीजो की हालत यंहा पर आकर कैसे दुरुस्त होगी यह यक्ष प्रश्न है।     पट्टी नगर रायपुर रोड पर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी क्षेत्र का सबसे बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है । यहां पर प्रतिदिन सैकड़ो मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं लेकिन अस्पताल परिसर में पहुंचते ही यहां का नजारा तालाब जैसा दिखाई देता है । मरीजो का इलाज से पहले ही दिल बैठ जाता है। ऐसा नहीं है कि यह समस्या आज की है , बरसात के समय में अमूमन यह समस्या बनी रहती है। मंगलवार और बुधवार को हल्की सी बरसात होने से अस्पताल परिसर का जलजमाव मरीज और उनके तीमारदारों के लिए मुसीबत का सबक बन गया । इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्...

प्रदेश की योगी सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा पट्टी का बिजली विभाग

चित्र
 पट्टी प्रतापगढ़। सुभाष तिवारी लखनऊ प्रदेश की योगी सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा पट्टी का बिजली विभाग सरकार का है सख्त आदेश ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे व नगरीय क्षेत्रों में 21 घंटे विद्युत आपूर्ति का है फरमान बिजली विभाग के कर्मचारियों को नहीं है योगी सरकार का डर  अपने करतूतों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहता है पट्टी विद्युत उपकेंद्र रात से ही आसपास के कई गांवों से बिजली है नदारद शिकायत करने पर पावर हाउस पर बिजली सप्लाई न होने की बात कहकर झाड़ लेते हैं पल्ला सहसपुर, धूति,पुरे भुलई का पुरवा, अंतपुर, मिसरान सहित अन्य कई गांवों में नही है आपूर्ति पूरा मामला बिजली विभाग के पट्टी उपकेंद्र का

सांवण री तीज पर किया वृक्षारोपण।

चित्र
 सांवण री तीज पर किया वृक्षारोपण। पापड़ा गांव के शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक लादू राम रा. ऊ. मा. विद्यालय में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत सांवन री तीज पर विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम योजना में विद्यालय परिसर में स्टाफ साथियों और विद्यार्थियों द्वारा पेड़ लगाकर अपने दायित्व को पूरा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री श्रवण कुमार जी, उप प्राचार्य सुमेर सिंह,व्याख्याता मुकेश कुमार,श्री मति अनीता,पप्पू मल जांगिड, विद्याधर सिंह, राजेश कुमार, पंकज कुमार,दशरथ सिंह, मामन राम, कैलाश चंद, आदित्य शर्मा, देश राज,तारा चंद, देशराज,राकेश कुमार,कमलेश कुमार, नरेंद्र सिंह थे। सभी स्टाफ सदस्यों ने अपनी अपनी कक्षाओं के छात्र छात्राओं को पेड़ो का महत्व बताते हुए उनकी सार संभाल की भी जरूरत बताई। इस अवसर पर विद्यालय वाटिका में अशोक, नीम, गुल मोहर, नीबू,जामुन आदि के पेड़ लगाए गए।

अनुशासन व प्रकृति प्रेम स्काउट गाइड का आभूषण- टेलर

चित्र
 अनुशासन व प्रकृति प्रेम स्काउट गाइड का आभूषण- टेलर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में मीठा राम धाम डोकन में आयोजित राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण का प्रभारी कमिश्नर सी बी ईओ पाटन श्री सत्य प्रकाश टेलर ने ध्वजारोहण किया तथा बताया कि स्काउट गाइड अनुशासन शील होते हैं तथा प्रकृति के प्रेमी होते हैं। स्काउट गाइड अन्य बालको से भिन्न होते हैं ।स्वच्छता अभियान ,मेलों में अनुशासन बनाए रखना, चुनाव कार्य तथा वृक्षारोपण जैसे कार्यों में स्काउट गाइड ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इसके बाद मीठा राम धाम परिसर मीठा राम धाम के संत बजरंगदास व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री टेलर ने वृक्षारोपण कर हरियाली तीज पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर शिविर संचालक बाबूलाल गुर्जर, महेश कुमार योगी ,सीताराम गुर्जर, राम किशन मीणा ,ब्रजमोहन मीणा आदि उपस्थित रहे।

।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियों की ढाणी झडाया नगर में किया वृक्षारोपण

चित्र
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियों की ढाणी झडाया नगर में किया वृक्षारोपण उपखंड क्षेत्र के पचलंगी के गांव में झडाया नगर स्थित खातियों की ढाणी में स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियो की ढाणी झड़ाया नगर में हरियाली तीज के शुभ अवसर पर राज्य स्तरीय सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम के उपलक्ष्य पर स्थानीय विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। संस्था प्रधान दीप सिंह यादव ने बताया कि मदनलाल भावरिया,संत बक्श सिंह के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस दौरान राष्ट्रीय सामाजिक जनचेतना मंच के अध्यक्ष एवं वन्य प्रेमी मदनलाल भिवरिया ने कहा कि पूत बदल सकता है लेकिन पेड़ कभी नहीं l उपस्थित smc एसडीएमसी सदस्यों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया । विद्यालय स्टाफ सदस्यों ने भी वृक्षारोपण किया। विद्यार्थियों को पेड़ पौधों का महत्व बताते हुए अपने-अपने घर पर भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया व सभी बच्चों को संरक्षण की भी जिम्मेदारी दी गई । पेड़ पौधे उपलब्ध करवाने व अन्य सहयोग करने पर सुरेश कुमार जांगिड़ उप निरीक्षक राजस्थान ...

डॉक्टर की मांग को लेकर 14 वे दिन भी धरना रहा जारी*

चित्र
 किशनगंढ रेनवाल फूलचन्द गुर्जर *डॉक्टर की मांग को लेकर 14 वे दिन भी धरना रहा जारी* सभी ग्रामीण पिछले कई दिनों से अपना जरूरी काम धंधा छोड़कर अस्पताल में डॉक्टर लगाने के लिए खराब मौसम में भी धरने पर बैठे हुए हैं सभी लोग अपने अपने विचार व्यक्त करते हैं सरकार और हमारे क्षेत्र झोटवाड़ा के विधायक मंत्री महोदय के प्रति लोगो में काफी आक्रोष है लोग सोचने को मजबूर हो गए की हमने अच्छे दिनों की उम्मीद लगाकर एक ऐसी नाकाम और लापरवाह सरकार बनाई है जो कि स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा के लिए भी तरसना पड़ेगा और हमारी कोई भी सुध लेने वाला नहीं है ये कोई दो या तीन दिन की बात नहीं है लगातार पिछले 2 सप्ताह से सिर्फ डॉक्टर की मांग को लेकर धरना देना पड़ रहा है लोगों में गुस्सा इतना ज्यादा है कि आने वाले दिनों में इसका खामियाजा सरकार और हमारे स्थानीय नेताओं को जरूर भुगतना पड़ेगा और पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत आगामी 12 अगस्त 2024 को राजधानी जयपुर के लिए पैदल कुच किया जायेगा ग्रामीणो में आज 14 वे दिन भी आक्रोश जारी हे धरना जब तक डॉक्टर नहीं लगेगा तब तक जारी रहेगा । इस मौके पर, किसान महासभा प्रदेश कम...

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान

चित्र
 मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान  आज दिनांक 07.08.2024 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचलंगी ब्लाक-उदयपुरवाटी में हरियाली तीज के अवसर पर हरयाळो राजस्थान का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता ने बताया कि इसके तहत एक पेड़ मां के नाम थीम पर विद्यालय परिसर में 220 छायादार वृक्ष लगाए गए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं विद्यालय के शिक्षकों ने भी अभियान को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई। प्रत्येक शिक्षक के द्वारा दस पौधो को जियोटेग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । जिसके तहत 80 पौधो का जियोटेग किया जा चुका है। अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता ने सभी को संदेश दिया कि चलो चलें हम पेड़ लगाए, धरती को हम स्वर्ग बनाएं।

लेकसिटी में पहली बार आयोजित हुई 19 वीं रियल गोल्ड रोलर स्केटिंग चेम्पियनशिप

चित्र
 लेकसिटी में पहली बार आयोजित हुई 19 वीं रियल गोल्ड रोलर स्केटिंग चेम्पियनशिप उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। लेकसिटी में 19 वीं आमंत्रित रियल गोल्ड रोलर स्केटिंग चैम्पिनशिप सेन्ट्रल अकेडमी सरदारपुरा में आयोजित हुई। जिसमें राजस्थान के विभन्न जिलों से 168 बच्चो ने भाग लिया । आयोजन सचिव मनजीत सिंह ने बताया कि उनके आग्रह पर नवीन ठाकुर ने इस चेम्पियनशिप को उदयपुर राजस्थान में आयोजित किया। हर वर्ष यह रियल गोल्ड चैम्पिनशिप गुडग्राम में होती है। इस चैम्पिनशिप मे प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को रियल गोल्ड और द्वितीय स्थान पर रहने वाले को रियल सिल्वर मोमेंटो दिया जाता है ।इस प्रतियोगिता में रियल गोल्ड निम्न छात्र छात्राओं को मिले देवप्रिया , सानिध्य , गर्वित जैन , रिधान पुरोहित , अनिरुद्ध प्रताप सिंह , मो. अली , दिव्यांशी , जाग्रव टेलर , अमतुल्ला ,लियांन कुमावत , आलिया , रूद्र निमावत , रुद्रांक्षी , मोनीष सुथार , अंश , ओजस्वी , हितांश , नक्षराज सिंह , कविशा , उदित , तन्वी मेनारिया , मंथन शर्मा , ह्र्दनी पंवार , काव्यांश पुरबिया, चेतन प्रकाश , चित्रांगना सिंह , गीतांश , तितिक...

उत्तर पश्चिम रेलवे ने जुलाई माह में यात्री ट्रेनों के संचालन में 95.29% समयपालन को प्राप्त कर सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया* *वर्ष 2024-25 में जुलाई माह तक 9.79 मिलियन टन माल लदान किया*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे ने जुलाई माह में यात्री ट्रेनों के संचालन में 95.29% समयपालन को प्राप्त कर सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया* *वर्ष 2024-25 में जुलाई माह तक 9.79 मिलियन टन माल लदान किया* उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 के जुलाई माह में मेल/एक्सप्रेस गाडियों के सचालन में 95.29 प्रतिशत समयपालन को प्राप्त कर भारतीय रेलवे के सम्पूर्ण जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे, जुलाई माह से पूर्व इस वर्ष दूसरे स्थान पर था। इसके साथ ही माल लदान में किए गए अभिनव प्रयासों से उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 में जुलाई माह तक 9.79 मिलियन टन माल लदान किया है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे के दिशा निर्देशों से उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्री ट्रेनों के संचालन एवं समयपालन पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 में जुलाई माह में 95.29 प्रतिशत समयपालन को प्राप्त किया है, जिसके फलस्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के सभी ...

सांवण री तीज पर किया वृक्षारोपण।

चित्र
 सांवण री तीज पर किया वृक्षारोपण। पापड़ा गांव के शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक लादू राम रा. ऊ. मा. विद्यालय में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत सांवन री तीज पर विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम योजना में विद्यालय परिसर में स्टाफ साथियों और विद्यार्थियों द्वारा पेड़ लगाकर अपने दायित्व को पूरा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री श्रवण कुमार जी, उप प्राचार्य सुमेर सिंह,व्याख्याता मुकेश कुमार,श्री मति अनीता,पप्पू मल जांगिड, विद्याधर सिंह, राजेश कुमार, पंकज कुमार,दशरथ सिंह, मामन राम, कैलाश चंद, आदित्य शर्मा, देश राज,तारा चंद, देशराज,राकेश कुमार,कमलेश कुमार, नरेंद्र सिंह थे। सभी स्टाफ सदस्यों ने अपनी अपनी कक्षाओं के छात्र छात्राओं को पेड़ो का महत्व बताते हुए उनकी सार संभाल की भी जरूरत बताई। इस अवसर पर विद्यालय वाटिका में अशोक, नीम, गुल मोहर, नीबू,जामुन आदि के पेड़ लगाए गए।

चोमू ग्राम हनोतिया पंचायत सरपंच महावीर मीणा की उपस्थिति में देवनारायण मंदिर में के प्रांगण में पेड़ लगाए

चित्र
 चोमू ग्राम हनोतिया पंचायत सरपंच महावीर मीणा की उपस्थिति में देवनारायण मंदिर में के प्रांगण में पेड़ लगाए गए सचिन कालूराम ग्राम सेवक दिनेश जी वर्मा जैन साहब ग्राम वासियों की उपस्थिति में रामजीलाल मीणा राकेश कुमार मीणा सुरेश कुमार मीणा रूडी देवी शशि देवी यशोदा देवी माया देवी मीरा देवी प्रेम देवी ममता देवी ग्यारसी देवी अमरी देवी सजना देवी सुनीता देवी 30 श्रमिक मौजूद रहे पेड़ लगाए गए सभी आदमियों को कार्य किया

प्रकृति पूजा का विशेष दिन* *वृक्ष की जड़ से पत्तों तक भगवान श्रीकृष्ण का वास* *वृक्षों की पूजा भगवान की पूजा* *हरियाली तीज प्रकृति से जुड़ने का महती सन्देश*

चित्र
 . हरियाली तीज पर विशेष *प्रकृति पूजा का विशेष दिन*  *वृक्ष की जड़ से पत्तों तक भगवान श्रीकृष्ण का वास* *वृक्षों की पूजा भगवान की पूजा* *हरियाली तीज प्रकृति से जुड़ने का महती सन्देश*     जनतंत्र की आवाज के श्री विनोद कुमार शर्मा को अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष गौरव सम्मान प्राप्त पं. कौशल दत्त शर्मा ने बताया कि चैत्रादि बारह मासों में चातुर्मास्य और चातुर्मास में श्रावण मास और श्रावण में श्रावण शुक्ला तृतीया जो *हरियाली तीज के रूप में मनाई जाती है वास्तव में यह त्योहार प्रकृति देवी की आराधना - उपासना का महापर्व है।*       हमारी लोक परम्परा और धर्म शास्त्रों की मान्यता है कि वृक्षों में देवी-देवताओं का वास होता है। अतः श्रावण मास में विशेष कर हरियाली तीज के शुभ दिन पेड़ पौधे लगाना अत्यन्त मनोनुकूल शुभता प्रदान करता है और प्रकृति देवी का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष कृपा प्रसाद प्राप्त होता है।    श्रावण शुक्ल तृतीया तिथि को हरियाली तीज मधुश्रवा तीज, सुकृत तीज, छोटी तीज, बूढ़ी तीज, गौरी पूजोत्सव और शिवशक्ति प्रीति पर्व मनाने का विशेष विधान है...