संदेश

अप्रैल 22, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विद्यालय में पृथ्वी दिवस मनाया गया

चित्र
 विद्यालय में पृथ्वी दिवस मनाया गया। छात्र - छात्राओं को प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं द्वारा विद्यालय में लगे पेड़ पौधो में पानी डाला गया। लक्षिता, किट्टु, सोनू, चिन्कु, तनु आदि छात्र - छात्राओं के नाम है।

एयरटेल ने पेश किया दुनिया घूमने वाले ग्राहकों के लिए अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक

चित्र
 एयरटेल ने पेश किया दुनिया घूमने वाले ग्राहकों के लिए अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारत के प्रमुख टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक, भारती एयरटेल ("एयरटेल") ने आज विदेश यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए किफ़ायती अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक पेश किए हैं। नए पैक में 184 देशों तक पहुंच शामिल है और इनका टैरिफ रु 133 प्रतिदिन से शुरू होता है, जो इन्हें विदेशों में मिलने वाले लोकल सिम की तुलना में भी काफी किफायती विकल्प प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, इन पैक्स के साथ बेहतर डेटा बेनिफिट्स, उड़ान के दौरान इन- फ्लाइट कनेक्टिविटी और 24x7 कॉन्टैक्ट सेंटर सपोर्ट उपलब्ध होता है। इन सुविधाओं को यथासंभव सुविधाजनक बनाने के लिए, एयरटेल ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इन 184 देशों की यात्रा करने वाले ग्राहकों को अब विभिन्न देशों के लिए अलग-अलग पैक लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें केवल अपने यात्रा की अवधि चुननी होगी और एक ही पैक के माध्यम से वे दुनिया में कहीं भी बिना किसी रुकावट के कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं। अमित त्रिपाठी - डायरेक्टर कस्टमर एक्सपीरियंस एंड मार्केट...

प्रतापनगर थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स व्यापारी के साथ हुई सोने चांदी की लुट का खुलासा मिली बड़ी सफलता मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी गिरफतार व ज्वेलर्स से लुटी गयी चांदी व सोने के आभुषण बरामद

चित्र
 प्रतापनगर थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स व्यापारी के साथ हुई सोने चांदी की लुट का खुलासा मिली बड़ी सफलता  मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी गिरफतार व ज्वेलर्स से लुटी गयी चांदी व सोने के आभुषण बरामद  आरोपीगण द्वारा घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल व स्कुटी जब्त   उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पुलिया के पास हाईवे पर शनिवार को ज्वैलर्स व्यापारी से हुई लुट का खुलासा प्रतापनगर थाना पुलिस द्वारा सोमवार को किया जाकर चार युवको को गिरफतार किया गया। अभियुक्तो ने पुछताछ पर ज्वेलर्स से भारी मात्रा मे सोने चांदी के जेवरात एंव नगदी मिलने की उम्मीद से उक्त वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और स्कूटी भी जब्त कर ली है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के अनुसार प्रार्थी रोशनलाल सोनी पिता भैरुलाल सोनी उम्र 42 निवासीलकडवास थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर ने उपस्थित थाना हो एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि कि मेरी सोने ...

राज्यसभा सांसद जयराम रमेश आज उदयपुर में

चित्र
 राज्यसभा सांसद जयराम रमेश आज उदयपुर में उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राज्यसभा सांसद कांग्रेस मिडिया विभाग के अध्यक्ष जयराम रमेश 23 अप्रेल मंगलवार को प्रातः 7 बजे बेंगलोर से हवाई जहाज द्वारा रवाना होकर प्रातः 9 बजे उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक हवाई अड्डे पहुंचेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि जयराम रमेश 11 बजे पत्रकारों से वार्ता करेंगे एवं 1 बजे शोभागपुरा सर्कल में कांग्रेस पदाधिकारीयों से बात करेंगे। एवं 03:00 बजे हवाई जहाज द्वारा दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे। जयराम रमेश के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता डॉ. रीतु चैधरी भी आएंगी।

नाइट हेरिटेज वॉक में उमड़ा उत्साह लेकसिटी के समृद्ध अतीत, शिल्प—स्थापत्य को देखकर गौरवान्वित हुए युवा

चित्र
 नाइट हेरिटेज वॉक में उमड़ा उत्साह   लेकसिटी के समृद्ध अतीत, शिल्प—स्थापत्य को देखकर गौरवान्वित हुए युवा उदयपुर, 22 अप्रैल। लेकसिटी के समृद्ध शिल्प—स्थापत्य, कला—संस्कृति, बेनजीर परंपराओं के साथ—साथ पाक कला प्रविधियों से देश—दुनिया के साथ साथ शहरवासियों और भावी पीढ़ी को रूबरू कराने के उद्देश्य से नाइट हेरिटेज वॉक व ओल्ड सिटी फूड ट्रेल का आयोजन किया गया। शहर के युवा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स की पहल पर आयोजित इस नाइट हेरिटेज वॉक व ओल्ड सिटी फूड ट्रेल में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और कुछ बुजुर्ग भी शामिल हुए। हेरिटेज वॉक के संयोजक तथा युवा प्रतिभावान ब्लॉगर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर संदीप राठौड़ ने बताया कि शहर की समृद्ध विरासत से आने वाली पीढ़ी को रूबरू कराने व गौरव की अनुभूति कराने के उद्देश्य से आयोजित यह हेरिटेज वाक जगदीश चौक से प्रारंभ हुई। इस हेरिटेज वॉक में वरिष्ठ गाईड , होटल - पर्यटन और हेरिटेज वॉक स्पेशलिस्ट चिन्मय दीक्षित ने संभागियों को समृद्ध विरासत, शिल्प—स्थापत्य, इतिहास, कला, संस्कृति इत्यादि के बारे में जानकारी देकर उत्साहित कर दिया।

सुविवि- लोकसभा चुनाव के कारण 25, 26 एवं 27 अप्रैल की समस्त परीक्षाएं स्थगित

चित्र
 सुविवि- लोकसभा चुनाव के कारण 25, 26 एवं 27 अप्रैल की समस्त परीक्षाएं स्थगित उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की 25, 26 एवं 27 अप्रैल को होने वाली वार्षिक एवं सेमेस्टर पद्धति की समस्त परीक्षाएं लोक सभा चुनाव के मद्देनजर स्थगित की गई है। प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि स्थगित प्रश्न पत्रों की नई परीक्षा तिथियां विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध है। संबंधित कक्षाओं के विद्यार्थी वेबसाइट पर टाइम टेबल का अवलोकन करके नई तिथि के अनुसार परीक्षा दे सकते हैं।

पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में व्याख्यान का आयोजन

चित्र
 पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में व्याख्यान का आयोजन उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के भू विज्ञान विभाग द्वारा सोमवार को पृथ्वी दिवस व्याख्यान और जागृति के रूप में मनाया गया। विभागाध्यक्ष डॉ रितेश पुरोहित ने बताया कि मुख्य वक्ता डॉ. आर.एल.मुंशी सेवानिवृत्त उपमहानिदेशक भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने छात्रों को पृथ्वी पर उत्पन्न होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं के प्रति अपने व्याख्यान से जागृति पैदा करने कि कोशिश की। विद्यार्थियों को बताया कि प्लास्टिक एवम अन्य सामग्री द्वारा पृथ्वी के बायोस्फीयर पर विभिन्न प्रकार के दुष्प्रभाव पड़ रहे हैं जिससे आने वाले समय में समस्त जीवों के लिए जीवन यापन असंभव हो जाएगा। विभागाध्यक्ष डॉ रितेश पुरोहित ने छात्रों को प्लास्टिक के उपयोग के प्रति चेतना जागृत करते हुए प्रतिदिन के कार्यशैली में प्लास्टिक प्रयोग को घटाने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व छात्र संघ भूविज्ञान विभाग एवम भूविज्ञान विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सानिध्य में हुआ।सचिव सुनील कुमार वशिष्ठ ने छात्रों को प्लास्टिक की बोतलों के संयमित उपयोग की सलाह दी। ...

बिजनेस सर्कल इंडिया हुआ उदयपुर में लांच

चित्र
 बिजनेस सर्कल इंडिया हुआ उदयपुर में लांच उदयपुर। व्यापारियों और प्रोफेशनल्स को व्यापार बढ़ोतरी, अनुभव आदान प्रदान सहित विविध विषयों पर उनके हित के लिए और मंच प्रदान करने के लिए बनाए गए बिजनेस सर्कल इंडिया की ग्रैंड लॉन्चिंग उदयपुर के रेडिसन ग्रीन होटल में सदस्यों और शहर के विशिष्ट नागरिकों के बीच हुई। इस अवसर पर बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक एवं उदयपुर के चौप्टर अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने कहा कि बिजनेस सर्कल इंडिया एक नई यात्रा की शुरुआत है। यह ग्रुप सदस्यों के व्यवसाय को समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का एक मंच बनेगा, जहां हम साझा अनुभव, ज्ञान, और संसाधनों के माध्यम से एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।

36 नन्हे बच्चों को किया शी सर्किल इंडिया ने सम्मानित

चित्र
 36 नन्हे बच्चों को किया शी सर्किल इंडिया ने सम्मानित उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। शी सर्किल इंडिया द्वारा आयोजित सुपर किड्स अवार्ड में शहर के 36 प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शी सर्किल इंडिया की संस्थापक तारिक भानुप्रताप ने बताया कि शहर में कई प्रतिभाशाली बच्चे हैं जो की पढ़ाई,खेल, आर्ट, म्यूजिक, डांस, मॉडलिंग आदि कई क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर रहे हैं इसी सोच के साथ सुपर किड्स अवार्ड का आयोजन होटल रेडिएंट ग्लोबस सरदारपुरा में रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच आयोजित हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी उदयपुर (एसीबी) राजेंद्र गोयल, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की सुपुत्री मोहलक्षिका मेवाड़ थी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 5 से 15 साल के बच्चों का फैशन शो रहा जहां विभिन्न परिधानों में बच्चों ने खूबसूरत रैंप वॉक किया इस अवसर पर भानुप्रताप सिंह धाबाई, राजेश शर्मा, शरद लोढ़ा, मुकेश माधवानी, वरुण सुराणा, हसन पालीवाला, अशोक माथुर, दीपा सिंह, कुलदीप सिंह राव, सहित शी सर्किल इंडिया की मेंबर्स एनिमा गोस्वामी ,रूपल सोनी, शैली श्रीवास्तव, सोनू जैन ,नेहा महेश्वरी प्रियंका पारीक, नवनीत ...

निशुल्क लाइव स्केचिंग वर्कशॉप आयोजित

चित्र
 निशुल्क लाइव स्केचिंग वर्कशॉप आयोजित उदयपुर, 22 अप्रैल। आई. एन. एस. डी. कोचिंग संस्थान की तरफ से दो दिवसीय निशुल्क लाइव स्केचिंग वर्कशॉप का आयोजन विगत दिवस कोर्ट चौराहा स्थित परिसर में किया गया। संस्थान के निदेशक अनुपम एवं नीलकमल अग्रवाल ने बताया कि जिसमें पहले दिन शेडिंग के बारे में बताया और दूसरे दिन लाईव स्केचिंग का विस्तृत अभ्यास करवाया। इस निःशुल्क वर्कशॉप में आकर स्टूडेंट को शेडिंग और लाइव स्केचिंग सीखने का मौका मिला । इसके अतिरिक्त यह निःशुल्क वर्कशॉप विभिन्न डिजाईन क्षेत्रो में केरियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिये पहला और अच्छा कदम साबित हो सकता हैं। उन्होने बताया कि डिजाईन संबंधी वर्कशॉप्स हर सप्ताह निःशुल्क आयोजित की जावेगी ।

जम्मूतवी-उदयपुर-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल रेलसेवा का मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

चित्र
 *जम्मूतवी-उदयपुर-जम्मूतवी गरीब रथ स्पेशल रेलसेवा का मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन* उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जम्मूतवी-उदयपुर-जम्मूतवी (10 ट्रिप) गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04656, जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.04.24 से 27.06.24 तक (10 ट्रिप) जम्मूतवी से गुरूवार को 05.20 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.30 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04655, उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.04.24 से 28.06.24 तक (10 ट्रिप) उदयपुर सिटी से शुक्रवार को *14.05 बजे* रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.35 बजे आगमन व 21.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.10 बजे जम्मूतवी पहुॅचेगी।

मैसूरू-अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा का भीलवाडा, बिजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव*

चित्र
 *मैसूरू-अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा का भीलवाडा, बिजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव* उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु मैसूरू-अजमेर-मैसूरू (06 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में भीलवाडा, बिजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया एवं अजमेर स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन भी जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 06281, मैसूरू-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.04.24 से 18.05.24 तक (06 ट्रिप) मैसूरू से शनिवार को 10.00 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.50 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06282, अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.04.24 से 21.05.24 तक (06 ट्रिप) अजमेर से मंगलवार को 19.50 बजे रवाना होकर गुरूवार को 16.40 बजे मैसूरू पहुॅचेगी।

84 घंटा हनुमान मंदिर पर मनाया जाएगा अंजनी सुत बालाजी का जन्मोत्सव

चित्र
 84 घंटा हनुमान मंदिर पर मनाया जाएगा अंजनी सुत बालाजी का जन्मोत्सव 101 दीपकों से उतारी जाएगी महा आरती प्रातः काल होगा सुंदरकांड का संगीतमय पाठ  56 प्रकार के व्यंजनों का लगाया जाएगा भोग  कन्या भोज एवं भंडारा 12:00 बजे से  बदायूं, सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें 23 अप्रैल मंगलवार को अंजनी पुत्र श्री बालाजी महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं धार्मिक कार्यक्रमों के अनुसार मनाने की योजना बनाई गई. मंदिर के पुजारी सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष श्री अंजनी लाल का जन्मोत्सव निम्न कार्यक्रमों के अनुसार मनाया जाएगा 5:00 बजे श्री बालाजी का भव्य -दिव्य श्रृंगार नवीन वस्त्र आभूषण के साथ किया जाएगा. मिश्रा कीर्तन मंडल के द्वारा सुबह 6:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आरंभ होगा. महा आरती एवं छप्पन भोग का दर्शन प्रातः काल 9:00 बजे, कन्या भोज सुबह 10:00 बजे एवं प्रसादी भंडारा दोपहर 12:00 बजे से आरंभ होगा. समस्त भक्तजनों से अनुरोध है कि मंदिर में पधार कर उपरोक्त कार्यक्रमों में सहभाग करके तथा प्रसाद ग्रहण कर पुण्य ...

हर माह लगेंगे सिलिकोसिस के कैम्प प्रत्येक मजदूर का बनेगा हैल्थ कार्ड

चित्र
 हर माह लगेंगे सिलिकोसिस के कैम्प  प्रत्येक मजदूर का बनेगा हैल्थ कार्ड पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। जिला कलक्टर शरद मेहरा ने चिकित्सा विभाग एवं खनन विभाग के अधिकारियों के साथ सिलिकोसिस पर विस्तृत चर्चा कर निर्देश दिए कि खनन विभाग क्रेशर एवं खानों में काम करने वाले मजदुरों की लिस्ट बनाकर हर माह क्रेशर,खान के आस-पास सीएचसी, पीएचसी या नजदीक सब सेन्टर पर मजदुरों की सिलिकोसिस की स्क्रीनिंग करवायें तथा सभी मजदुरो के हेल्थ कार्ड बनवा कर उनका नियमित चेकअप करवाये एवं मानिटरिंग का कार्य भी करे। चिकित्सा विभाग जिला स्तर पर रजिस्टर संधारित करे तथा सिलिकोसिस की जाँच हेतु सभी सुविधाये उपलब्ध करवाये। जिला अस्पताल परिसर में पार्किगं में अधिक समय तक खडी गाडियों की सीसीटीवी से निगरानी कर उनपर चालान की कारवाई करें। मेहरा ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में पीने की पानी की टंकी यो पर जमी काई को साफ करवाने उनकी सफाई करवाने एवं उन पर पेंट करवाने के निर्देश दिए साथ ही स्कूल के आस-पास की नालियों को साफ रखने एवं स्कूलों में सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। अजीतगढ में नगरपालिका, अस्पताल और बस स्टैंड...

पृथ्वी दिवस स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों द्वारा पूरे जिले में मनाया

चित्र
 पृथ्वी दिवस स्काउट गाइड व इको क्लब सदस्यों द्वारा पूरे जिले में मनाया  पृथ्वी दिवस पर 22 अप्रैल राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब,ग्रुप स्तर पर,स्थानीय संघ स्तर पर ,जिला स्तर पर मोहल्ला ग्रुपों में व घरों में पारिवारिक स्तर पर मनाया गया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, देवीलाल जाट सहायक सचिव एवं सहायक इको क्लब प्रभारी के नेतृत्व में परिंण्डे लगाएं, श्रमदान किया, पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया, स्मृति वन में प्रकृति का अवलोकन किया व पर्यावरण प्रदर्शनी को देखा, स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर हैंगिंग गार्डन लगाया, पक्षियों के लिए घोंसले लगाएं, वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन किया व अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । स्काउट गाइड ग्रुप एवं इको क्लब महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जाजोद , ज्ञानदेव पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल राधाकिशनपुरा सीकर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिपलाटा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्या...