संदेश

दिसंबर 3, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्कूल में मारपीट व तोड़ फोड़ करने वाले तत्काल गिरफ्तार हों- जगदीश चन्द्र सक्सेना

चित्र
स्कूल में मारपीट व तोड़ फोड़ करने वाले तत्काल गिरफ्तार हों- जगदीश चन्द्र सक्सेना बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने स्थानीय कुर्मांचल नगर स्थित सैंण्ट सोल्डर स्कूल में अभिभावकों द्वारा मारपीट करने,धमकी देने व तोड़फोड़ करने को निन्दनीय व अक्षम्य बताते हुए कहा कि समिति पीड़ित स्कूल के साथ खड़ी है।        श्री सक्सेना ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को पत्र भेजकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही कराने की मांग की है

18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जमुई तेरी शिविर एवं द्वितीय सोपान समान

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ श्रीमाधोपुर के तत्वावधान में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय मूंडरू में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जमुई तेरी शिविर एवं द्वितीय सोपान समान प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माली राम रैगर ने किया  इस अवसर पर लाटा ने स्काउट सदस्यों को जंबूरी संबंधी विभिन्न तैयारियों एवं शिविर कला प्रदर्शनी स्किलोरामा सहित विभिन्न गतिविधियों के बारे में बारे में जानकारी प्रदान की ।  इस अवसर पर स्काउट गाइड सचिव अशोक तिवारी मऊ, स्काउट गाइड पदाधिकारी मधुसूदन शर्मा, द्वारिका प्रसाद शर्मा, सीताराम जांगिड़ रामनारायण, विश्वनाथ, केदारनाथ शर्मा, हेमराज गाइड कैप्टन मंजू सहित स्काउट गाइड सदस्य उपस्थित थे ।

जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा कार्यलय से सम्बद्ध हैं नियम विरूद्ध एक दर्जन से अधिक बाबू व कर्मचारी

चित्र
 जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा कार्यलय से सम्बद्ध हैं नियम विरूद्ध एक दर्जन से अधिक बाबू व कर्मचारी  जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा ने अभी तक नहीं किया उनको कार्यमुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा पर उठ उंगलियां  नियम विरुद्ध प्रबंध समितियों दी गई मान्यता एवं नियुक्तियो व उनके भुगतान की पत्रावलियां की हो उच्च स्तरीय जांच  जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा कार्यलय में वर्तमान में एक दर्जन से अधिक बाबू व कर्मचारी जनपद के विभिन्न राजकीय व अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों बाबू व कर्मचारियों को वर्तमान डीआईओएस ने सम्बद्ध कर रखे हैं जबकि संबद्ध करने का नियम नहीं है यूपी मिनिस्ट्रीयल एजुकेशन एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री मुकेश सिंह सिकरवार ने इस संबंध में मुख्यमंत्री , महानिदेशक माध्यमिक शिक्षा , शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं बेसिक, अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक , संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक से शिकायत करते हुए संबद्ध कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त करते हुए इनके पटल से संबंधित नियम विरूद्ध किए कार्यों की जांच उच्च स्तरीय कराते हुए दोषियों के खिलाफ जल्दी से ज...

ए यू बैंक द्वारा स्वेटर वितरित

चित्र
 ए यू बैंक द्वारा स्वेटर वितरित नीमकाथाना, शनिवार को स्थानीय संसद शहीद जे पी यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए। ए यू बैंक मैनेजर राजेश शर्मा ने बताया कि 35 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर बैंक कार्मिक सुशील शर्मा,रक्षिता गर्ग,मनोज सैन,कृष्ण गुर्जर, अभिषेक पांडे, प्रधानाचार्य सोमेश्वर शर्मा,दमयंती,दिलीप तिवाड़ी, अनिल मधु, मनोज यादव सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

किसानों को निर्बाध बिजली सप्लाई हेतु रेवदर में नये ट्रांसफॉर्मर्स की स्वीकृति पर राज्य सरकार का आभार - सांसद डाँगी

चित्र
 किसानों को निर्बाध बिजली सप्लाई हेतु रेवदर में नये ट्रांसफॉर्मर्स की स्वीकृति पर राज्य सरकार का आभार - सांसद डाँगी आबूरोड। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के आग्रह पर राज्य सरकार ने रेवदर ब्लॉक के किसानों को दिन में निर्बाध बिजली सप्लाई हेतु विद्युत सब स्टेशनों पर नये ट्रांसफार्मर्स की स्वीकृति से किसानों को बिजली की ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही रेवदर ब्लॉक में रबी की फसल अच्छी होने की संभावना से किसानों में हर्ष की लहर है तथा सांसद डाँगी ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। सांसद डाँगी के आबूरोड आगमन पर ग्रामीणों द्वारा बिजली की समस्याओं से अवगत कराते हुए रबी की फसल के लिए निर्बाध एवं दिन में बिजली सप्लाई उपलब्ध कराने का आग्रह किया था साथ ही किसानों द्वारा बिजली की ट्रिपिंग की समस्या के कारण हो रही कठिनाईयों से अवगत कराते हुए समय पर ट्रांसफॉर्मर बदलने का भी आग्रह किया था। उन्होंने किसानों की इस गंभीर समस्या पर व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्रकरण राज्य सरकार के संज्ञान में लाया गया। जिस पर राज्य सरकार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रेवदर ब्लॉक के गांव सोरड़ा, बांट, मकावल, भट...