संदेश

जुलाई 2, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ई.ओ. और आर.ओ.परीक्षाओं को दुबारा कराना सरकारी नेताओं के असन्तुष्टि का दुष्परिणाम--

चित्र
 ई.ओ. और आर.ओ.परीक्षाओं को दुबारा कराना सरकारी नेताओं के असन्तुष्टि का दुष्परिणाम-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! केंद्र की मोदी सरकार ने आई.ए.एस. जैसी परीक्षाओं के छात्रों की परीक्षाओं में गुणवत्ता और हाई मेरिट बेस भर्ती पर भी आरक्षण के दुष्परिणाम से हताशा दूर करने के लिए अन्य पदों पर नियुक्ति पत्र दिये जाने का फैसला किया गया है, स्वागत योग्य है! ऐसे क्रीम बच्चे अन्य सेक्टर में सेवाएं प्रदान करेंगे! और कम अंको वाले प्रशासन चलाएंगे बहुत अच्छा लगता है! देश तरक्की करेगा?? लोक सेवा आयोग और भ्रष्ट सरकार के नेताओं ने परीक्षाओं में नकल आम बात करदी उसका क्या फायदा हुआ, इनका पुरा घर प्रशासनिक अधिकारी पदों से भर गया! स्वम्भू क्लीन चिट दे दी?  अब भी तो निरीह, निर्दोष छात्र- छात्राओं का जीवन भृष्टाचारियों ने 0.1--0.3 मार्को पर, पूर्व चयनितों को भी भटकने को मजबूर अयोग्य सरकार ने कर दिया??

नीमकाथाना शहर में भगवान जगन्नाथ (उड़ीसा) की तर्ज पर गाजैं बाजें धूमधाम से रथ यात्रा आयोजित*

चित्र
 *नीमकाथाना शहर में भगवान जगन्नाथ (उड़ीसा) की तर्ज पर गाजैं बाजें धूमधाम से रथ यात्रा आयोजित* ***** नीमकाथाना शहर के श्री राम मंदिर वह खेड़ापति बालाजी परिसर से उड़ीसा के आराध्य एवं जगत के नाथ श्री जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा की तरह/तर्ज पर आज भगवान , बहन सुभद्रा व बड़े भाई बलभद्र के साथ बग्गी, रथ में विराजमान होकर ,जिसे अत्यंत ही भव्य सुशोभित ढंग से सजाया गया था। उसमें श्री भगवान विराजमान होकर नीम का थाना शहर के भ्रमण पर बिहार करने निकले शहर में इस आयोजित  रथ यात्रा में सभी नीम का थाना नगर वासी सनातनी श्रद्धालु श्री भगवान के सुसज्जित रथ को भाव विभोर होकर चलाय मान कर जीवन धन्यलाभ उठा रहे थे। श्री भगवान ,बहन ,व बड़े बलभद्र के आगे आगे भव्य आतिशबाजी की गई। तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर श्री भगवान का भगवान का रथ, पालकी  में विराजमान  के दर्शन कर अपना जीवन धन्य किया ।।।।।।।।।।।श्री भगवान की रथ यात्रा नीमकाथाना शहर में आकर्षक रंग रंग-बिरंगे व्यक्ति व बच्चे नाच गान गाजे बाजे के साथ कर रहे थे। जिससे कि भगवान की रथ यात्रा और भी आकर्षक और भव्य हो गई।  शहर में अनेक संगठनों द्वा...

नागौर एसीबी की नगर परिषद नागौर में अनुपम कारवाई

चित्र
 *नागौर एसीबी की नगर परिषद नागौर में अनुपम कारवाई ***** आज दिनांक 2.7.2025 को एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने बताया, कि हमें नगर परिषद नागौर के कार्यालय में कार्यरत सहायक नगर नियोजन अधिकारी कौशल कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी , हमनें हमारी विभागीय कार्यवाही अनुसार सत्यापन करवाया गया ।।।जिसमें वादी से परिवादी कौशल कुमार और कोल्ड स्टोरेज और वेयर हाउस की नगर परिषद से परमिशन देने की एवज में रिश्वत मांग रहा था *जोधपुर रेंज के महान निरीक्षक महोदय एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण** में नागौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय एसीबी नागौर श्रीमती कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सहायक नगर नियोजन अधिकारी ने अपने समय सीमा अनुसार₹400000 लेते  परिवादी कौशल कुमार एसीबी के हत्थे रंगे हाथों चढ़ा।  एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कल्पना सोलंकी द्वारा गठित टीम के द्वारा रिश्वतखोर अधिकारी कौशल कुमार को ₹400000 लेते गिरफ्तार किया गया। नगर परिषद, नागौर में संपूर्ण ऑफिस में हड़कंप मच गया।  एसीबी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि एसीबी अपनी आ...

फांसी के फंदे में लटका मिला युवक*

चित्र
 *फांसी के फंदे में लटका मिला युवक*  सुभाष तिवारी लखनऊ *कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में मंगलवार दोपहर को एक युवक धन्नी में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फंदा बनाकर फांसी पर लटका हुआ मिला है सूचना पाकर मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है युवक ने क्यों आत्महत्या किया यह रहस्य बना हुआ है पुलिस मामले की जांच कर रही है जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी मिथिलेश पासी उम्र 24 वर्ष पुत्र गुलाब मंगलवार दोपहर धन्नी मे रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगाया था बताया जाता है कि मिथिलेश की पत्नी लगभग दो माह से माईके मे रहती है किसी बिवाद के कारण से वह ससुराल नही आती जिससे टेंशन मे आकर उसने फांसी लगा लिया है

ब्रह्मदेव जागरण मंच जिला रायबरेली के अध्यक्ष बने पंडित महादेव शुक्ल

चित्र
 ब्रह्मदेव जागरण मंच जिला रायबरेली के अध्यक्ष बने पंडित महादेव शुक्ल  सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ : डॉ0 वीरेंद्र प्रकाश पाराशर पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव जागरण मंच के अनुमोदन पर पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मदेव जागरण मंच , पंडित श्री प्रकाश दुबे पूर्व कोतवाल जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव जागरण मंच प्रतापगढ़, पंडित रमापति मिश्र उद्योगपति नगर उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव जागरण मंच, पंडित राज कुमार शुक्ल प्रख्यात योगाचार्य जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव जागरण मंच प्रतापगढ़ व पंडित दिलीप कुमार मिश्र मान युवजन महामंत्री ब्रह्मदेव जागरण मंच की उपस्थिति में पंडित वज्रघोष ओझा विभिन्न मन्दिर के संस्थापक प्रदेश महामंत्री ब्रह्मदेव जागरण मंच ने रायबरेली निवासी ब्राह्मण कुल गौरव समाजसेवी पंडित महादेव शुक्ल को जिला अध्यक्ष रायबरेली ब्रह्मदेव जागरण मंच मनोनीत किया इस निर्देश के साथ की एक माह में जिला कार्यकारिणी के साथ जिला रायबरेली के सभी ब्लॉक में संगठन का विस्तार करेंगे ।

यौन रोग व महिलाओं में दुग्ध स्त्रावण में उपयोगी है शतावर।

चित्र
 यौन रोग व महिलाओं में दुग्ध स्त्रावण में उपयोगी है शतावर।  शतावरी पौधे का उपयोग भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा में सदियों से किया जाता रहा है।आयुर्वेद में शतावरी को एक बहुत ही उपयोगी जड़ी-बूटी माना  है। यह अनेक बीमारियों की रोकथाम या इलाज में प्रयोग की जाती हैं। शतावरी एक बेल या झाड़ी नुमा जड़ी-बूटी है। इसकी लता फैलने वाली और झाड़ीदार होती है। प्रत्येक बेल के नीचे कम से कम 100 से अधिक जड़ें लगती हैं। ये जड़ें लगभग 30-100 सेमी लम्बी, एवं 1-2 सेमी मोटी होती हैं। जड़ों के दोनों सिरें नुकीले होते हैं। इन जड़ों के ऊपर भूरे रंग का, पतला छिलका होता है। इस छिलके को निकाल देने से अन्दर दूध के समान सफेद जड़ें निकलती हैं। श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि शतावर जिसका वानस्पतिक नाम एस्परैगस रेसेमोसस है यह लिलिएसी कुल का सदस्य है। इसे अनेक नामो से जाना जाता है जैसे सतावर, सतावरि, सतमूली, शतावरी, सरनोई आदि। यह प्रजनन क्षमता को बढ़ाने के लिए जाना जाता है विशेष रूप से महिला प्रजनन प्रणाली में लाभदायक होता है। इस जड़ी-बूटी को एडा...

25 जुलाई से शुरू हो रही है रामायण यात्रा, तीर्थ यात्रियों को भगवान राम से जुड़े स्थलों को देखने का मिलेगा सुनहरा मौका

चित्र
 25 जुलाई से शुरू हो रही है रामायण यात्रा, तीर्थ यात्रियों को भगवान राम से जुड़े स्थलों को देखने का मिलेगा सुनहरा मौका   नई दिल्लीः भारतीय रेल भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के इच्छुक तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। भारतीय रेल के उपक्रम भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) आगामी 25 जुलाई को अयोध्या से रामेश्वरम तक रामायण यात्रा ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से शुरू होने वाली इस यात्रा के अंतर्गत तीर्थ यात्रियों को भगवान राम से जुड़ी जगहों अयोध्या, प्रयागराज, चित्रकूट, सीतामढ़ी, जनकपुर, श्रृंगवेरपुर, नासिक, हम्पी से लेकर रामेश्वरम तक घूमने और प्रभु श्रीराम के दर्शन का मौका मिलेगा। यह रामायण यात्रा 16 रातें/17 दिन की होगी। ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा। जहां तीर्थ यात्रियों को राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, राम की पैड़ी देखने का सुअवसर मिलेगा। इसके बाद नंदीग्राम में भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड का दर्शन, जनकपुर (नेपाल में) में राम-जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंड, सीतामढी (बिहार) में जानकी मंदिर और...

ग्राम पंचायत खेमपुर में पं दीनदयाल उपाध्याय संबल शिविर संपन्न

चित्र
 ग्राम पंचायत खेमपुर में पं दीनदयाल उपाध्याय संबल शिविर संपन्न   जमनेश आमेटा मावली उदयपुर राजस्थान  राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखंड मावली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया के निर्देश में ग्राम पंचायत खेमपुर में संबल शिविर आयोजित किया गया    शिविर प्रभारी  प्रवीण मीणा द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा समाधान किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह असोलिया प्रदेश कार्यकारी मेंबर ,रोशनलाल सुथार संयोजक विधानसभा क्षेत्र ,बाबूलाल गाडरी सरपंच, अनिल श्रीमाली अतिरिक्त विकास अधिकारी ,जगदीश पालीवाल संयोजक, केशव छाजेड पूर्व सरपंच ,दिलीप गुर्जर वार्ड पंच ,गोपाल गुर्जर, किशन सिंह ,बाबूलाल मेघवाल ब्लॉक उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा ,शिवलाल सुथार विभिन्न विभागों के ब्लॉक लेवल ऑफिसर व अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे पशुपालन विभाग की ओर से जारी मुख्यमंत्री श्री पशु मंगला बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से  6 माह के शिशु को प्रथम अन्न ग्रहण समारोह, गोद भराई समारोह ,3 वर्ष क...

देश के सभी चिकित्सकों को सलाम, जो करते है निःस्वार्थ भाव से काम।

चित्र
 देश के सभी चिकित्सकों को सलाम, जो करते है निःस्वार्थ भाव से काम।   वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  वाराणसी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के  अवसर पर जी 50 चीर्रोप्राकटिक स्पाइन प्राइवेट लिमिटेड डॉक्टर जीडी यादव सीताराम नगर कॉलोनी शुद्धिपुर शिवपुर वाराणसी के पास स्थित है डॉ जी डी यादव ने चिकित्सा दिवस पर दी सलाह डॉक्टर जी डी यादव ने बताया की मौसम के द्वारा बदलाव से जो इस समय सर में दर्द बदन दर्द हो रहे हैं इस पर विशेष ध्यान दें डॉक्टरों से परामर्श लेते रहे। अपनी सेहत का ध्यान रखें।

हाड़ा की मोरवन गांव में घुसा पानी : गुंजाली नदी में उफान, टोलू का लुहारिया पंचायत के गांव बने टापू*

चित्र
 *हाड़ा की मोरवन गांव में घुसा पानी : गुंजाली नदी में उफान, टोलू का लुहारिया पंचायत के गांव बने टापू* । मोहन सिंह। राजस्थान* *पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्बल पखवाड़े के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर में हमेरगंज पुलिया पर पानी होने से नहीं पहुंची 5 गांव की समस्याएं* *चित्तौड़गढ़।*  रावतभाटा तहसील के जावदा निमड़ी क्षेत्र से गुजर रही गुंजाली नदी उफान पर होने से कई गांव का संपर्क ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित क्षेत्र का व्यापारिक नगर जावदा से संपर्क टूटा। नदी पर बनी हमेरगंज एवं जावदा पुलिया पर पानी होने से बंद रहे रास्ते।      टोलू का लुहारिया ग्राम पंचायत के हाड़ा की मोरवन गांव में नदी का पानी घुसने से गांव में अफरातफरी मच गई। घरों एवं बाड़े में पानी घुसने से  ग्रामीण अपने समान एवं पशुओं को बचाने के लिए इधर उधर भागते दिखे। ग्रामीण छीतर सिंह हाड़ा ने बताया कि गांव में नदी का पानी घुसने से पशुओं के लिए चारा सहित अन्य समान भी खराब हो गया। वर्षा ऋतु में अक्सर गुंजाली नदी उफान पर रहती, जिससे हमारा गांव टापू बना रहता है। ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्र से संपर्क ट...

अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा भव्य पुष्पवर्षा से हुआ संतश्री का स्वागत

चित्र
 अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा भव्य पुष्पवर्षा से हुआ संतश्री का स्वागत  *✨ चातुर्मास मंगल प्रवेश पर भीलवाड़ा में धर्म, श्रद्धा और संस्कृति का भव्य संगम ✨* *भीलवाड़ा नगरी ने आज आध्यात्मिकता, श्रद्धा और संस्कारों से परिपूर्ण एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षात्कार किया, जब जैनत्व संस्कार शिरोमणि श्रमण मुनि १०८ श्री अनुपम सागर जी महाराज तथा मुनि १०८ श्री निर्मोह सागर जी महाराज के चातुर्मास मंगल प्रवेश पर सम्पूर्ण नगर धर्ममय वातावरण से गूंज उठा।* *इस पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा गोल प्याऊ चौराहा (स्वर्णमाला ज्वैलर्स के बाहर) आयोजित भव्य पुष्पवर्षा एवं स्वागत समारोह में वैश्य समाजजन ने अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।* 🚩 शोभायात्रा का शुभारंभ भक्ति और अनुशासन के अद्भुत संगम के साथ हुआ। पुरुष श्रद्धालुओं ने सफेद वस्त्र एवं महिलाएं पीली साड़ी धारण कर एक अनुपम आध्यात्मिक दृश्य प्रस्तुत किया, जिसने धर्म, संस्कृति और परंपरा को जीवंत कर दिया। 🙏वैश्य जनों ने सड़कों पर कतारबद्ध होकर जयघोष, वंदना और पुष्पवर्षा के माध्यम से मुनि संघ का अभ...

पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाए

चित्र
 गाव माड़ोता तहसील धोद जिला सीकर का नाम साक्षी चौधरी पुत्री रामकुमार चौधरी पत्रकार जन तंत्र की आवाज विनोद शर्मा के कहने से पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाए इ नकी देखभाल मंजू देवी करती वह इस कार्यक्रम में अनिल चौधरी सुनील चौधरी या चाचा मुकेश चाहर मौजुद रहे

नीमकाथाना बार एसोसिएशन ने नीम का थाना जिला और सीकर संभाग बहाली की पुरजोर मांग की

 *नीमकाथाना बार एसोसिएशन ने नीम का थाना जिला और सीकर संभाग बहाली की पुरजोर मांग की ***"" नीमकाथाना के जिला राज्य सरकार द्वारा हटाए जाने के बाद जिला बचाओ संघर्ष समिति द्वारा धरना प्रदर्शन लगभग 40 दिनों तक आंदोलन रहा था।।। नीम का थाना बार एसोसिएशन ने भी नीम का थाना जिला व सीकर को संभाग की मांग यथावत रखने को लेकर निरंतर संघर्ष जारी रहा है।। हालांकि मामला हाई कोर्ट में चल रहा है, अभी जुलाई माह में अगली तारीख है।  लेकिन नीमकाथाना के बार संगठन के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारीगण अपनी मांगों पर अभी भी अटे/कायम हुए हैं। नीमकाथाना बार एसोसिएशन इस नीमकाथाना जिला व सीकर संभाग हटाने की राज्य सरकार की दोगली नीति के तहत वर्षों से लंबित नीमकाथाना जिला मुख्यालय की को हटाने का विरोध और प्रदर्शन जब तक जारी रहेगा, तब तक वापस नीम का थाना जिला राज्य सरकार द्वारा बनाया जाएगा ।।।।।।।।क्योंकि नीम का थाना को जिला बनाने की मांग विगत 60 वर्षों से है ।स्व, साईं जी तो ,जिले की मांग को लेकर आमरण अनशन में शहीद भी हो गए।  जब  जिला नीमकाथाना अस्तित्व में आया, उस समय नीम का थाना में नीमकाथाना विधानसभा क्...

विभागीय और शासन की जन सुनवाई का पशु पालन विभाग में कब होना तय

चित्र
 विभागीय और शासन की जन सुनवाई का पशु पालन विभाग में कब होना तय -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान सरकार में पशु पालन निदेशालय और शासन द्वारा कब कब की जानी है! अवगत नहीं कराया गया है!  क्योंकि शासन को भी विभागीय स्तर पर, विभागीय गुप्त रूप में शत्रुओं को होना स्वाभाविक है!  ऐसे में कानून हाथ में लेकर, यातना देने या बादनियति से अच्छी भली सेवाओं में व्यबधान या छोटे बड़े पैमाने पर दंड दिये जाते हैं?  इसी से विभागीय साख खराब होती है और अनावश्यक अत्याचार से न्यायालयों, उच्च न्यायालय में सर्विसेज के प्रकरण बढे हैं!  वँहा भी समय पर न्याय नहीं हो पाता है  ??  इससे सेवाओं की  गुणवत्ता में कमी और समय, पैसे की बर्बादी होती है??  प्रजातांत्रिक सरकारों में समय पर न्याय देकर काम पर चलिए ना कि निकलिए , विचारों का स्वागत किया जाना चाहिए  !  विभागीय निदेशक, शासन सचिव और मंत्री, मुख्य मंत्री जी को इस कार्य को करके गौरांवित होना चाहिए! यथा संभव शीघ्र न्याय के लिए जन सुनबाई की दिनांके घोषित की जावें, ताकि सस्ता, सुलभ न्याय मिल सकेंगे!!

मिशन हरित आई.जी.एन. कॉलोनी में फूल-फलित,औषधीय और वृक्षरोपण

चित्र
 मिशन हरित आई.जी.एन. कॉलोनी में फूल-फलित,औषधीय और  वृक्षरोपण -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान आवसन मंडल की कॉलोनी इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा में मिशन हरित तहत् , सर्व समाज सेवा समिति के सदस्यों द्वारा, वृक्षारोपण का अभियान अनवरत रूप से जारी है!  डा.अशोक दुबे ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आज सेक्टर 3/mb, ग्रीन बेल्ट में करंज के पौधों को वृहद स्तर पर  लगाया गया,साथ ही उपस्थित प्रबुद्धजनों को समिति के पास उपलब्ध जामुन, शहतूत , शीशम, बांस, सेमल नीम पीपल, गुलमोहर,के पौधों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया, करंज के औषधीय गुणों पर चर्चा की गई। मिशन हरित से जुड़े हुए आज के अभियान में  संदीप शर्मा(बानूड़ा), नितेश शर्मा, डा नरेश शर्मा, सौरभ बेरवा, विजय सिंह जी मीणा, रामकेश मीणा भोलाराम जी, चुन्नीलाल जी, विष्णु दत्त शर्मा ,डॉक्टर भूप सिंह मीणा श्रीमन मीणा ,महेंद्र चौधरी, सहित,मातृशक्ति( उर्मिला,मोना,सीमा,वीरवती,रोशन,सुशीला,ममता,दिव्या), नन्हे बालक श्याम ने भाग लिया।