ई.ओ. और आर.ओ.परीक्षाओं को दुबारा कराना सरकारी नेताओं के असन्तुष्टि का दुष्परिणाम--

ई.ओ. और आर.ओ.परीक्षाओं को दुबारा कराना सरकारी नेताओं के असन्तुष्टि का दुष्परिणाम-- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! केंद्र की मोदी सरकार ने आई.ए.एस. जैसी परीक्षाओं के छात्रों की परीक्षाओं में गुणवत्ता और हाई मेरिट बेस भर्ती पर भी आरक्षण के दुष्परिणाम से हताशा दूर करने के लिए अन्य पदों पर नियुक्ति पत्र दिये जाने का फैसला किया गया है, स्वागत योग्य है! ऐसे क्रीम बच्चे अन्य सेक्टर में सेवाएं प्रदान करेंगे! और कम अंको वाले प्रशासन चलाएंगे बहुत अच्छा लगता है! देश तरक्की करेगा?? लोक सेवा आयोग और भ्रष्ट सरकार के नेताओं ने परीक्षाओं में नकल आम बात करदी उसका क्या फायदा हुआ, इनका पुरा घर प्रशासनिक अधिकारी पदों से भर गया! स्वम्भू क्लीन चिट दे दी? अब भी तो निरीह, निर्दोष छात्र- छात्राओं का जीवन भृष्टाचारियों ने 0.1--0.3 मार्को पर, पूर्व चयनितों को भी भटकने को मजबूर अयोग्य सरकार ने कर दिया??