संदेश

जनवरी 14, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भेरुजी धाम नयाबास मैं हर साल की तरह ऊंट महोत्सव मेला का आयोजन हुआ

चित्र
 भेरुजी धाम नयाबास मैं हर साल की तरह ऊंट महोत्सव मेला का आयोजन हुआ जिसमें एक घोड़ा दोड , घोड़ी ऊंट नत्य उसकी झलकियां  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान केएल मीना सेवानिवृत्त सीनियर आईएएस सेवानिवृत्त श्री सुगनाराम जी मीणा ओएनजीसी चीफ श्री गीगाराम जी मीणा सेवानिवृत्त एसएचओ राजस्थान पुलिस श्री दुर्गा प्रसाद जी मीणा श्री जुगल किशोर जी मीणा श्री सांवरमल जी मीणा यज्ञदत्त जी मीणा श्री नरेश फौजी राम अवतार भीम सिंह रोहिताश जी पूरणमल जी रमेश जी सुभाष जी गुरु जी उदय भान जी कृष्ण कुमार काली जितेंद्र दिनेश मनोज शेखर भाई बजरंग लाल शेखावत जी बगड़िया जी सैनी जी आदि उपस्थित।

मकर सक्रांति पर सर्व मंगल कामना के साथ रामजी मंदिर पर हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

चित्र
 मकर सक्रांति पर सर्व मंगल कामना के साथ रामजी मंदिर पर हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ आज पूरे विश्व में ठीक समय पर 6:00 सर्व मंगल कामना सर्वजन हिताय गौ रक्षा विश्व गुरु भारत धर्म प्रसार का संकल्प लेकर आज सभी भक्तों के द्वारा भगवान हनुमान एवं राम जी के चरणों में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ जिस पर भक्तों ने हनुमान चालीसा पाठ कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की हनुमान चालीसा का पाठ करने से ही जीवन में नई खुशहाली का उद्गम होता है आज भगवान राम जी के चरणों में हनुमान जी की साक्षी में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ इस अवसर पर सभी संगठन के अग्रज स्वयंसेवक संघ से कैलाश जी बारोट सनातन मंडल अध्यक्ष विजय पाल सिंह जी यादव कालू सिंह जी देवड़ा हेमेंद्र जी हसमुख गा दिया दीपक कच्छावा हरेंद्र पाठक मुकेश अग्रवाल विप्र फाउंडेशन से हेमेंद्र पंड्या दीपक कच्छावा बृजमोहन जी जोशी विकास जी शर्मा देवेंद्र टेलर परीक्षित पंचाल एवं भक्तों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करें आज इस मकर सक्रांति के पावन पर्व को मनाया

कच्ची बस्तियों में कंबल तिल के लड्डू एवं मिठाई वितरित कर मनाई मकर संक्रांति*

चित्र
 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने दान पुण्य कर मनाई मकर संक्रांति* *कच्ची बस्तियों में कंबल तिल के लड्डू एवं मिठाई वितरित कर मनाई मकर संक्रांति* *कंबल ट्रस्ट को दानदाता कमला देवी पत्नी भजनलाल शर्मा के द्वारा प्रदान की गई* *मकर संक्रांति कच्ची बस्ती में निराश्रित अपने भाइयों के साथ मनाना एवं दान पुण्य करना मन को प्रसन्न चित्त करने वाला यादगार पल - संरक्षक दीनदयाल जोशी एवं दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत* लक्ष्मणगढ़ आज शनिवार 14 जनवरी 2023 को *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा संरक्षक दीनदयाल जोशी एवं प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा के सानिध्य में कच्ची बस्तियों में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए कंबल एवं तिल के लड्डू और मिठाइयां वितरित कर अंतिम पंक्ति में खड़े अपने निराश्रित भाइयों के साथ मकर संक्रांति मनाई गई* ट्रस्ट द्वारा वितरित की गई *कंबल ट्रस्ट को दानदाता कमला देवी पत्नी भजनलाल शर्मा के द्वारा प्रदान की गई* इस अवसर पर *संरक्षक दीनदयाल जोशी ने कच्ची बस्तियों में आम जनों के साथ मिठाई एवं कंबल वितरित कर मकर संक्रांति मनाना यादगार रहने वाला पल बताया* और सभी ...