कच्ची बस्तियों में कंबल तिल के लड्डू एवं मिठाई वितरित कर मनाई मकर संक्रांति*

 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने दान पुण्य कर मनाई मकर संक्रांति*


*कच्ची बस्तियों में कंबल तिल के लड्डू एवं मिठाई वितरित कर मनाई मकर संक्रांति*



*कंबल ट्रस्ट को दानदाता कमला देवी पत्नी भजनलाल शर्मा के द्वारा प्रदान की गई*


*मकर संक्रांति कच्ची बस्ती में निराश्रित अपने भाइयों के साथ मनाना एवं दान पुण्य करना मन को प्रसन्न चित्त करने वाला यादगार पल - संरक्षक दीनदयाल जोशी एवं दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत*


लक्ष्मणगढ़ आज शनिवार 14 जनवरी 2023 को *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा संरक्षक दीनदयाल जोशी एवं प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा के सानिध्य में कच्ची बस्तियों में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए कंबल एवं तिल के लड्डू और मिठाइयां वितरित कर अंतिम पंक्ति में खड़े अपने निराश्रित भाइयों के साथ मकर संक्रांति मनाई गई* ट्रस्ट द्वारा वितरित की गई *कंबल ट्रस्ट को दानदाता कमला देवी पत्नी भजनलाल शर्मा के द्वारा प्रदान की गई* इस अवसर पर *संरक्षक दीनदयाल जोशी ने कच्ची बस्तियों में आम जनों के साथ मिठाई एवं कंबल वितरित कर मकर संक्रांति मनाना यादगार रहने वाला पल बताया* और सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह मेहनत और लगन से आम नागरिकों की सेवा में लगे रहे और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाते रहे क्योंकि अपने भाइयों के साथ त्यौहार मनाने का अलग ही आनंद होता है *दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत ने आम नागरिकों की आवश्यकता को समझते हुए आगे भी इसी तरह सेवा कार्य मैं लगे रहने का आश्वासन दिया* प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति पर दान पुण्य का एक अलग ही महत्व होता है और त्योहार अपनों के साथ मनाना बहुत ही सुखद एवं मन को प्रसन्न चित्त करने वाला होता है हमेशा इसी तरह सभी तोहार अपने आम नागरिकों के साथ ही मनाएगा इस कार्यक्रम में संरक्षक दीनदयाल जोशी, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, ईमित्र प्रभारी नासिर तगाला, मंत्री मोतीलाल जोशी, अमित सोनी, सुरेंद्र गुर्जर, हिमांशु मुरारका, महेश कुमावत, सुनील गवारिया एवं ट्रस्ट के अनेक कार्यकर्ता नागरिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई