जोहरी बाजार में दुकान निर्माण कार्य शुरू निगम मोन क्यों

जोहरी बाजार में दुकान निर्माण कार्य शुरू निगम मोन क्यों जयपुर । एलएमबी होटल के पीछे पितलियो के चौक में निर्माण कार्य शुरू हो गया आनंद शर्मा की दुकान जिसमे किराएदार मानक चंद वैद के द्वारा मौका पाकर मकान नंबर 1397 कोने के मकान में पितलियों का चौक में एलएमबी होटल के पीछे मंदिर के पास वाली दुकान में मीना ठेकेदार के साथ मिल हैरिटेज में बिना निगम की परमिशन काम चालू कर दिया । हैरिटेज के नियमो की अवेहलना की गई । फिर भी निगम मोन है। क्यों कोई सख्त कारवाही नही हो रही । फोटो लेने पर वहा मौजूद लोगो द्वारा पत्रकार को डराया गया और खा गया कुछ नही होगा उपर तक बात हो गई है। क्या उपर बात से अब हैरिटेज में काम चालू हो गया है तो अब सब को मौक मिलना चाहिए और नही तो निगम को सच का साथ देते हुए निर्माण कार्य को रुकवाना चाहिए । जोहरी बाजार नेशनल हैंडलूम वाली गली में पितलियों का चौक में एलएमबी होटल के पीछे मकान नंबर 1397 कोने के मकान में मंदिर के पास वाली दुकान क्या इस पर निगम करेगा कारवाही ?