संदेश

फ़रवरी 14, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जोहरी बाजार में दुकान निर्माण कार्य शुरू निगम मोन क्यों

चित्र
 जोहरी बाजार में दुकान निर्माण कार्य शुरू निगम मोन क्यों  जयपुर । एलएमबी होटल के पीछे पितलियो के चौक में निर्माण कार्य शुरू हो गया आनंद शर्मा की दुकान जिसमे किराएदार मानक चंद वैद के द्वारा मौका पाकर मकान नंबर 1397 कोने के मकान में पितलियों का चौक में एलएमबी होटल के पीछे मंदिर के पास वाली दुकान में मीना ठेकेदार के साथ मिल हैरिटेज में बिना निगम की परमिशन काम चालू कर दिया । हैरिटेज के नियमो की अवेहलना की गई । फिर भी निगम मोन है। क्यों कोई सख्त कारवाही नही हो रही । फोटो लेने पर वहा मौजूद लोगो द्वारा पत्रकार को डराया गया और खा गया कुछ नही होगा उपर तक बात हो गई है। क्या उपर बात से अब हैरिटेज में काम चालू हो गया है तो अब सब को मौक मिलना चाहिए और नही तो निगम को सच का साथ देते हुए निर्माण कार्य को रुकवाना चाहिए ।  जोहरी बाजार नेशनल हैंडलूम वाली गली में पितलियों का चौक में एलएमबी होटल के पीछे मकान नंबर 1397 कोने के मकान में मंदिर के पास वाली दुकान क्या इस पर निगम करेगा कारवाही ?

लखनपुर से पदयात्रा प्रारंभ

चित्र
 जय श्री श्याम श्री श्याम सखा मंडल समिति लखनपुर से श्री गुरुदेव ललित मोहन आचार्य ओझा जी के सानिध्य में दिनांक 8 फरवरी 2023 को प्रातः 8:00 बजे लखनपुर से पदयात्रा प्रारंभ हुई जोकि जोकि 15 2 2023 को बाबा श्याम के यहां दर्शन के लाभार्थी में हमारी सभी श्याम प्रेमियों से अनुरोध है कि ज्यादा ज्यादा इस पदयात्रा में शामिल हो और बाबा के ज्यादा ज्यादा दर्शनों का लाभ उठाएं जय श्री श्याम

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतोडा जोहड़ा डोकन मे भामाशाह ने किया सहयोग

चित्र
 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतोडा जोहड़ा डोकन मे भामाशाह ने किया सहयोग  पाटन।(के के धांधेला):- निकटवर्ती ग्राम डोकन के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावतोडा जोहडा में भामाशाह सम्मान समारोह सन्त शिरोमणि बाबा कपूर गिरी जी महाराज व बजरंग दास जी महाराज जी के आशिर्वाद व सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में ही बाबा कपूर गिरी बागेश्वर धाम व सीताराम गिरी ने 51 हजार रुपयों की तो बजरंग दास मीठाराम धाम ने एक स्मार्ट रुम के लिए 25 सैट कुर्सी-टेबिल ,एक LED व दो पंखों सहित कुल लागत एक लाख की घोषणा की।राजू हवलदार न्यौराणा ने 50सैट कुर्सी-टेबिल,दो क्विंटल केले व नकद सहित 1लाख31हजार,श्योदान दौराता के पुत्र सुभाष दौराता ने एक कम्प्यूटर सहित एक मैन गेट लागत 5 लाख, बलवीर सिंह व०अ० और उनकी पत्नी इन्दु भास्कर ने भी एक स्मार्ट रुम हेतु 1लाख का सामान देने की घोषणा की। उमराव जिन्दल, रामजीलाल वकील, महेंद्र यादव व धन्शी यादव आदि के द्वारा एक-एक कम्प्यूटर तो राजेन्द्र छिछौलिया, मुकेश छिछौलिया,श्योराम फागणा द्वारा एक-एक LED की घोषणा की गई। रोहिताश पायला, प्रकाश डोई, ब...

A V P डांस अकैडमी मुंबई के द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा ऋषि कुल विद्यापीठ का छात्र रुद्राक्ष ढण्ढ

चित्र
 *ऋषि कुल विद्यापीठ कक्षा 9 का छात्र पहुंचा नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल में* *A V P डांस अकैडमी मुंबई के द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा ऋषि कुल विद्यापीठ का छात्र रुद्राक्ष ढण्ढ * *फाइनल 19 फरवरी 2023 को जयपुर में होगा* *लक्ष्मणगढ़* आज नगर की पुरातन संस्था श्री ऋषि कुल विद्यापीठ के द्वारा कक्षा 9 के छात्र रुद्राक्ष ढण्ढ का साफा माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया *संस्था प्रधान डॉ़ रेखा शर्मा ने बताया कि A V P डांस एकेडमी मुंबई के द्वारा एक नृत्य प्रतियोगिता के लिए खाटूश्यामजी में ऑडिशन रखा गया इस ऑडिशन में ऋषि कुल विद्यापीठ कक्षा 9 का छात्र रुद्राक्ष ढण्ढ पिता मुकेश ढण्ढ का चयन हुआ चयन के बाद सेमीफाइनल जयपुर में हुआ इसमें रुद्राक्ष ढण्ढ 170 बच्चों में से फाइनल में स्थान पक्का किया फाइनल में स्थान पक्का होने पर संस्था के द्वारा रुद्राक्ष ढण्ढ एवं उनकी माता नीतू ढण्ढ का साफा माला पहना कर मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया* फाइनल 19 फरवरी 2023 को जयपुर में होगा इस कार्यक्रम में ऋषि कुल विद्यापीठ का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।