संदेश

नवंबर 8, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप की ऐतिहासिक विजयी पर* *दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ*

चित्र
*हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप की ऐतिहासिक विजयी पर*  *दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ* City reporter vivek Agrawal उदयपुर 8 नवम्बर। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के ट्रस्टी डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के नेतृत्व में फाउण्डेशन की ओर से दो दिवसीय हल्दीघाटी एक अध्ययन विषयक संगोष्ठी का शुभारंभ सिटी पेलेस में प्रातः 10.30 बजे हुआ । इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य शोध परक नवीन तथ्यों को उजागर करना और उन्हें प्रकाशित कर सामने लाना है। संगोष्ठी का शुभारंभ हल्दीघाटी को समर्पित पं. नरेन्द्र मिश्र की ओजस्वी कविता से किया गया । मेवाड़ के इतिहासकार डॉ. राजेन्द्रनाथ पुरोहित ने मेवाड़ के अप्रकाशित ग्रंथों में शक्ति सिंह व हल्दीघाटी युद्ध' पर अपना पत्र वाचन किया। जिसमें आपने युद्ध में शक्तिसिंह के योगदान पर प्रकाश डाला। भीलवाड़ा के संगम विश्वविद्यालय के डॉ रजनीश शर्मा ने संस्कृत साहित्य के आलोक में हल्दीघाटी महासमर' पर पत्र वाचन करते हुए महाराणा प्रताप के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यदि उनकी नीतियां और आदर्श इतने श्रेष्ठ थे कि उन्हें हिन्दी, अंग्रेजी, सं...

पत्रकारों को लाभ देने में राजस्थान की सरकारें, अन्य राज्यों से फिस्सडी -- कैलाश चंद्र कौशिक

चित्र
पत्रकारों को लाभ देने में राजस्थान की सरकारें, अन्य राज्यों से फिस्सडी -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! जनतंत्र में चौथे स्तंभ को सदैव लाभ से वंचित रखा गया है! पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाइस प्रेसिडेंट ने भी सरकार से पत्रकारों के लिए चाही लेकिन  पत्रकारों की सुरक्षा के लिए, प्रोटेक्शन एक्ट देने में मात्र अश्वासन हैं, अनेकों ज्ञापन दिए गए, विधान सभा के घेराव किये कोई लाभ नहीं हुआ! आवासीय सुविधा देने में घटिया मानसिकता से विधान पालिका सदस्यों को महंगे दामों के मकान सस्ते में दे दिये गये, पत्रकारों को ज़मीन तक नहीं दी! पहले भी यही हाल रहा था! उत्तर प्रदेश में सभी 60 वर्ष बाद सभी को पेंशन दी जाती है! झारखंड में पत्रकारों को सुरक्षा प्राप्त है! मध्य प्रदेश में 70 वर्ष पर अधिस्वीकृति स्थाई है, पत्रकारों को सम्मान राशि भी 20 हजार रुपये दी जाती है! स्वतंत्र वरिष्ठ पत्रकार भी,वरिष्ठ नागरिक पेंशन प्राप्त करने वाले नागरिकों से भी गए गुजरे गर्दिश में हैं!  जबकि पत्रकारों को दिन रात आमंत्रण के अलावा कुछ नहीं है!  राज्य की कॉग्रेस और बी.जे.पी. फिस्सडी सावित हुई हैं!

डॉ. उमाकांत की बाल कविताओं में बाल सुलभ गतिविधियों का सुंदर चित्रण : बुलाकी शर्मा

चित्र
डॉ. उमाकांत की बाल कविताओं में बाल सुलभ गतिविधियों का सुंदर चित्रण : बुलाकी शर्मा बीकानेर/ 08 नवंबर/ डॉ. उमाकांत की बाल कविताओं में बाल सुलभ गतिविधियों का सुंदर चित्रण हुआ है वहीं इनमें सहजता और सरलता देखने योग्य है। उक्त उद्गार जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष प्रख्यात साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने बाल कविता संग्रह ‘दोस्त मेरी सोन चिरैया’ के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. उमाकांत गुप्त जितने प्रखर आलोचक हैं उतने ही प्रखर बाल कविता के लेखन में पहचाने जाएंगे। शर्मा ने कहा कि देश भर में बाल साहित्य अकादमी की विविध विधाओं में विपुल मात्रा में श्रेष्ठ प्रकाशनों को लेकर चर्चा इन दिनों है और अकादमी ने डॉ. उमाकांत गुप्त जैसे अनेक नए लेखकों को बाल साहित्य से जोड़ने का उत्तम कार्य किया है। लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि डॉ. उमाकांत गुप्त के इस संग्रह में शामिल कविताओं में बच्चों का बलपन सहज ही दिखाई देता है साथ ही इसमें शिक्षा और संस्कार की बातें प्रभावित करने वाली है। राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के को...

प्रधानमंत्री 9 को उदयपुर में

चित्र
उदयपुर में प्रधानमंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी उदयपुर 8 नवंबर।  भारतीय जनता पार्टी संभाग मीडिया सेंटर पर प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर उपस्थित पत्रकार बंधुओ का स्वागत करते हुए कहां कि गुरुवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा के लिए सभी तैयारीया पूरी कर दी गई है। पार्टी ने विभिन्न समितियां बनाकर कार्य को अंजाम दिया है।सभी प्रकार की व्यवस्थाओं कुछ जिम्मेदार पदाधिकारी के जिम्मे दिया है। जिले की आठ विधानसभाओं से भाजपा प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र एवं संभाग से सभी जिलों से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के साथ आमजन की भी बड़ी संख्या में सहभागिता होगी। यह मेवाड़ से शंखनाद होने वाली प्रधानमंत्री की पहली चुनावी आमसभा होगी। आशा है कि इसमें अप्रत्याशित संख्या में आम जन भाग लेंगे।इसको देखते हुए पार्टी ने शहर से बाहर और शहर से पास दोनों ही सुविधाओं को देखते हुए बलीचा स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में आमसभा का आयोजन रखा है। ईसमें किसी भी प्रकार की आमजन को ट्रैफिक की असुविधा नहीं हो सकेगी।सभा स्थल के आसपास पर्याप्त पार्किंग सुविधा का भी ध्या...

जयपुर विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल द्वारा जनसंपर्क कियाकांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने कहा, मैं हमेशा विद्याधर नगर में ही मिलूंगा, बाहर नहीं

चित्र
जयपुर विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल द्वारा जनसंपर्क किया गया जनसंपर्क में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया तथा सीताराम अग्रवाल द्वारा वोट कांग्रेस को देने की अपील की गईकांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने कहा, मैं हमेशा विद्याधर नगर में ही मिलूंगा, बाहर नहीं — कई वार्डों में जाकर किया जनसंपर्क, लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर किया स्वागत — बुजुर्गों ने दिया अग्रवाल को आर्शिवाद — युवाओं ने कहा — हमने ऐसा आदमी नहीं देखा, जो हमेशा साथ रहता है जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने विभिन्न वार्डों में जनसपंर्क किया। सीताराम अग्रवाल सुबह घर से निकले और बियानी कॉलेज के पीछे पार्क में पहुंचे।इस दौरान बुजुर्ग व युवा और महिलाएं सीताराम अग्रवाल को देखकर खुश हुई। अग्रवाल ने बुजुर्गेां के पैर छुकर उनका आर्शिवाद लिया। इस दौरान युवाओं ने कहा कि उन्होंनें आज तक सीताराम अग्रवाल जैसा व्यक्ति नहीं देखा। क्योंकि पिछले चुनाव में हार के बावजूद भी सीताराम अग्रवाल हमेशा अपने लोगों के साथ खड़े नजर आए। कोरोना काल में सिर्फ सी...

आरएलजेपी ने की राजस्थान चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की घोषणा*

चित्र
  *आरएलजेपी ने की राजस्थान चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की घोषणा*  राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार द्वारा राजस्थान विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विनोद नागर, पार्टी के महासचिव संजय सर्राफ व एल्विस जोसेफ साथ पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सन्देश यादव को स्टार प्रचारक राजस्थान नियुक्त किया है ! राजस्थान चुनाव की घोषणा होने के उपरांत से ही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने राजस्थान में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा को चुनाव में जीत दिलाने हेतु अपने कार्यकर्ताओं को आदेश दिया था जिनके साथ राजस्थान चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र ओझा एव युवा मोर्चा प्रदेस अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने सभी विधान सभाओं में प्रचार प्रारंभ किया एव गोविन्द ठाकुर ने विश्वाश दिलाया कि भाजपा को पूरे बहुमत से जीत दिला कर लाएंगे हमारे संगठन के कार्यकर्ता राजस्थान के हर जिले मे...

जनता की समस्याओं को अपनी समस्या मानकर करूंगा विकास: डॉ. संजय बियानी

चित्र
जनता की समस्याओं को अपनी समस्या मानकर करूंगा विकास: डॉ. संजय बियानी जयपुर 8 नवंबर 2023। आम आदमी पार्टी से विद्याधर नगर विधानसभा प्रत्याशी डॉ. संजय बियानी ने अपने दिन के जनसंपर्क की शुरुआत विजय बाडी पथ नंबर 7 सीकर रोड. वार्ड नंबर 25 में भगवान के आशीर्वाद से की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से आम जनता पार्टी को समर्थन देने की अपील की।  मौके पर उन्होनें कहा कि जब मैंनें डोर टू डोर जाकर लोगों की समस्याओं को जाना तब मुझे पता चला कि एमएलए बनने के बाद लोग जिस जनता से वोट की अपील करते है उसी जनता की समस्याओं को अनसुना कर अपना मतलब पूरा करते है ये सब सुनकर मेरा हौसला और भी मजबूत हो गया है और जनता के लिए काम करने के प्रति मेरी निष्ठा और भी बढ़ गई है, क्योंकि अब मैं जनता को ऐसी पार्टीयों से मुक्त करना चाहता हूं जो सिर्फ नाम की है और उनकी समस्याओं को अपनी समस्या मानकर विद्याधर नगर क्षेत्र का विकास कर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहता हूं।  साथ ही उन्होनें कहा आगे अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो हम क्षेत्र से जूड़ी समस्याओं जैसे कचरा, सैटेलाइट अस्पताल के साथ साथ द...

चुनाव संचालन समिति का गठन किया

चित्र
विधानसभा उदयपुर ग्रामीण में श्री गजेन्द्र सोनी के संयोजन में निम्नानुसार चुनाव संचालन समिति का गठन किया जाता है- 1- श्री शांतिलाल जी '2- श्री दलपत जी बातरा 3- श्री राहुल सेनानी 4- श्रीमती कल्पना जी सुहालका 5- श्रीमती शीतल कुंवर जी राणावत 6- श्री अभिषेक शर्मा 7- श्री किशन जी डांगी 8- श्री अनिल जी जोशी 9- श्री देवीलाल जी पारगी '10- श्री मणीलाल जी पारगी 11- श्री रूप दास जी धार 12- श्री रमेश जी सेन 13- श्री मुबारिक जी हुसैन 14- श्री राजेश जी चौहान 15- श्री नरेंद्र जी सुथार 16- श्री हेमराज जी लोहार 17- श्री वेदराज जी मीणा 18- श्री हिम्मत जी नगारची 19- श्री भगवान जी 20- श्री अंबूसिंहक जी 21- श्रीमती खुर्शीद बाई सविना 22- श्री संदीप जी चोहान 23-श्री नरेश गर्ग 24- श्रीमती उर्मिला गर्ग 25 - श्री गण...