संदेश

मार्च 16, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नगर परिषद में कार्यरत हिमांशु सिंह की बिजली विभाग की लापरवाही से असमय मृत्यु-रोहित नायक सरकार

चित्र
 राष्ट्रीय हिंदू परिषद हिमांशु सिंह को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेगा!- रोहित नायक सरकार  नगर परिषद में कार्यरत हिमांशु सिंह की बिजली विभाग की लापरवाही से असमय मृत्यु-रोहित नायक सरकार  बारां,नगर परिषद में कार्यरत हिमांशु सिंह की बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से असमय मृत्यु हो गई वह अपने अंधे पिता और माता का सहारा था सर्व समाज के लोगो ने न्याय के लिए धरने पर बैठे,यदि हमारी मांगे नहीं मानी तो यह प्रदर्शन बहुत बड़ा रूप धारण करेगा,जिसमे सर्व समाज की मांगे 25 लाख रुपए की परिवार को सहायता और छोटे भाई को सरकारी नौकरी व संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए,राष्ट्रीय हिंदू परिषद न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरेगा!

बर्तन व्यापारी को दिनदहाड़े पीटा गया

चित्र
 बर्तन व्यापारी को दिनदहाड़े पीटा गया  पाटन।नीमकाथाना रोड पर स्थित सैनी बर्तन भंडार के व्यापारी सुब्बे सिंह सैनी पुत्र टेकचंद सैनी निवासी धांधेला को 8 मार्च को प्रातः 11:00 बजे के लगभग पांच सात लोग उसके प्रतिष्ठान पर आकर उसको दिनदहाड़े पीट गये, बर्तनों को तोड गये तथा उसके गल्ले में रखी नकदी रकम निकालकर उसका अपहरण कर ले जाने के फ़िराक में थे परंतु पड़ोसियों की मदद से उनके प्रयास विफल हो गए। इस बात का खुलासा आज मंगलवार को हुआ जब उसी व्यापारी को पुलिस ने 151 में बंद कर दिया। वहीं घटना को अंजाम देने वाले लोगों ने भी एक महिला को इस प्रकरण में शामिल कर व्यापारी के खिलाफ क्रॉस केस करवा दिया परंतु पाटन पुलिस द्वारा जिस व्यापारी के साथ मारपीट हुई उसकी कोई मदद नहीं की तथा उसी व्यापारी को 151 में गिरफ्तार कर बंद कर दिया गया। इस बारे में पीड़ित सुब्बे सिंह सैनी का कहना है कि 8 मार्च को मेरे साथ दुकान पर घटना घटित हुई थी जिसकी रिपोर्ट मैंने पाटन पुलिस थाने में दे दी थी उसके बावजूद भी पुलिस ने मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। स्टैंड के व्यापारियों ने बताया कि पुलिस द्वारा उठाया गया कदम बिल्कुल ...