संदेश

जुलाई 21, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला कार्यकारिणी का शपथ व प्रतिभा सामान समारोह 25 अगस्त 2024 को

चित्र
 सैनी महासभा जिला कोटपूतली-बहरोड़ की कार्यकारिणी की प्रथम मीटिंग आयोजित  जिला कार्यकारिणी का शपथ व प्रतिभा सामान समारोह 25 अगस्त 2024 को  पाटन। कस्बे के डाबला रोड स्थित नारायणा गार्डन में सैनी महासभा कार्यकारिणी की मीटिंग अध्यक्षता शिम्भू दयाल सैनी बड़ौद के द्वारा आयोजित कुछ गई।जिसमें सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि जिला कार्यकारिणी का शपथ व प्रतिभा सामान समारोह का 25 अगस्त 2024 को आयोजित किया जाएगा। जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल ने बताया 2024 में प्रतिभाओं में 10वीं 12वीं में 85%, ग्रेजुएशन 65%, 2024 में जो सरकारी रीटायर्ड व सरकारी नियुक्ति को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित प्रतिभा 20 अगस्त 2024 तक मार्कशीट जमा करवा सकते है।जिला कार्यकारिणी का विस्तार यूथ जिला अध्यक्ष रामकुमार सैनी रसनाली,पावटा तहसील अध्यक्ष रामसिंह सैनी पटेल, उपाध्यक्ष भीमराज सैनी को नियुक्त किया गया।मीटिंग में मौजूद संयोजक बाबूलाल सैनी,महावीर सैनी प्रधान बड़ौद, परमानंद सैनी नीमराना, पुरनचंद सैनी, दाताराम सैनी, रघुवीर प्रसाद, लीलाराम सैनी,सुभाषजमालपुरिया,गगाराम सैनी रतिराम सैनी, रामसिंह सैनी, भीमराज सैनी, रा...

मुकदमें में जबरन गवाह बनने से मना किया तो एएसआई ने किया फोटाग्राफर के साथ अभद्रता

चित्र
 मुकदमें में जबरन गवाह बनने से मना किया तो एएसआई ने किया फोटाग्राफर के साथ अभद्रता पाटन. कस्बे के बस स्टैन्ड़ पर फोटोग्राफी का काम करने वाले फोटोग्राफर को एक मुकदमें की फोटो का प्रिन्ट निकालकर देना इतना महंगा पड गया कि पाटन थाने में तैनात एएसआई पितराम यादव ने अपने साथी के साथ फोटोग्राफर की दुकान पर आकर अभद्रता कर दी और उसका क्म्प्युटर खराब कर दिया। इस बारे में फोटोग्राफी का काम करने वाले राजेश सैनी ने बताया कि वह पाटन में नीमकाथाना रोड पर फोटोग्राफी की दुकान है।। करीब 10 महिने पहले उसकी दुकान पर एक सख्स ने आकर उससे मारपीट के मामले की कुछ फोटो मोबाइल से देकर प्रिन्ट निकलवाये थे। फोटो के प्रिन्ट निकालने के कारण पाटन थाने का एएसआई पितराम उक्त मुकदमें में फोटोग्राफर राजेश सैनी को गवाह बनने के लिये दबाव बना रहा था। जब फोटोग्राफर ने मुकदमें में गवाह बनने से मना किया तो शुक्रवार को उसकी दुकान पर आये। और दुबारा गवाह बनने के लिये दबाव बनाने लगे मना करने पर एएसआई पितराम ओर उसके साथी पुलिसकर्मी आग बबुला हो गये और दुकान में मारपीट करने लगे तथा कम्प्युटर खराब कर दिया। पुलिसकर्मियों को इतने से ह...

हनुमान रोलान ने योगा करवाया

चित्र
 हनुमान रोलान ने योगा करवाया स्थाई योग कक्षा बराला फॉर्म हाउस शाही बाग गार्डन के सामने कचोलिया रोड चौमू पर योगा करवाया गया। इसमें पत्रकार विनोद शर्मा,सुरेश कुमार महरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम चौमू,पंडित मदनलाल शर्मा, योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व रीडर मनोहर गुप्ता,भंवरलाल मीणा व महिला सदस्य अनिता पार्लर वाली, भुवनेश्वरी,संतोष,सुमन जलानी, सरला शर्मा, अर्चना रोलानिया दक्ष महिला योग प्रशिक्षक उपस्थित रही।

शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान बीकानेर के तत्वावधान में समाजवादी चिंतक सत्यनारायण पारीक की एक सौं एक वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई

चित्र
 शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान बीकानेर के तत्वावधान में समाजवादी चिंतक सत्यनारायण पारीक की एक सौं एक वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। नागरी भंडार स्थित महारानी सुदर्शना कला दीर्घा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता इतिहासकार प्रोफेसर भंवर भादाणी ने की। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि कवि-कथाकार एवं भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ, नई दिल्ली के एसोसियट सचिव राजेन्द्र जोशी थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व्यंग्यकार-संपादक डॉ.अजय जोशी एवं समीक्षक अशफाक कादरी रहे।     कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर भादाणी ने कहा सत्यनारायण पारीक सिद्धांतों की राजनीति करते थे, वह समाजवादी विचारधारा के हरावल दस्ते के कार्यकर्ता थे, भादाणी ने कहा कि समाजवादी विचारधारा को उन्होंने जीवन पर्यंत जिया, सिद्धांतों की पालना करते हुए एक अनुशासित समाजवादी विचारक थे। उनका व्यक्तित्व - कृतित्व बहुत ही प्रेरणादाई रहा है जिससे आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। भादाणी ने प्रस्ताव रखा कि उनके व्यक्तित्व - कृतित्व पर एक ग्रंथ का प्रकाशन किया जाना चाहिए।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र जोशी ने कह...

आज गुरु पूर्णिमा पर्व पर

चित्र
 आज गुरु पूर्णिमा पर्व पर हनुमान आर्य भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान पूर्व, अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी ने बराला फार्म हाउस साहिबाग गार्डन के सामने स्थाई योग कक्षा मे योग कक्षा के बाद सभी योग साधकों के साथ परम पूज्य गुरुवार को प्रणाम करते हुए यह संकल्प लिया की पूज्य गुरुवर के संकल्प योग, आयुर्वेद, स्वदेशी व सनातन संस्कृति के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा करते रहेंगे

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई पट्टी का शपथ ग्रहण समारोह पट्टी ब्लॉक सभागार में हुआ संपन्न

चित्र
 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई पट्टी का शपथ ग्रहण समारोह पट्टी ब्लॉक सभागार में हुआ संपन्न सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी प्रतापगढ़। रविवार को पट्टी कस्बे के ब्लॉक सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पट्टी इकाई के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिला अध्यक्ष रंजन त्रिपाठी समेत पट्टी इकाई के पदाधिकारियों ने शपथ लिया।  रविवार को पट्टी ब्लॉक सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने जिला अध्यक्ष समेत नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में पत्रकारिता करना एक कठिन कार्य है फिर भी जिन कठिनाइयों का सामना करते हुए पत्रकार निर्भीक होकर खबरें लिख रहे हैं वह निश्चित ही अपने में एक अलग मिसाल है।सर्वाधिक समस्याएं ग्रामीण अंचल में रहने वाले पत्रकारों को होती है और इन्हें देखने वाला कोई भी नहीं होता है।शासन के अंगों में पत्रकार चौथा स्तंभ होता है कोई भी स्तंभ यदि किसी म...

संस्कार निर्माण हेतु लियो क्लब यूथ विंग का पद स्थापना समारोह

चित्र
 संस्कार निर्माण हेतु लियो क्लब  यूथ विंग का  पद स्थापना समारोह    उदयपुर जनतंत्र की आवाज। लायंस क्लब लेक सिटी , उदयपुर के लायंस भवन में    लियो क्लब यूथ विंग का पद स्थापना समारोह मनाया गया l जानकारी देते हुए लियो एडवाइजर डॉ. मीना जैन बाबेल ने बताया कि क्लब की यूथ विंग लियो क्लब के पदाधिकारी का पद स्थापन जॉन चेयरपर्सन पीपी लायन  के  वी रमेश द्वारा कराया गया l जिसमें नेहल कोठारी अध्यक्ष, सिद्घक ढींगरा सचिव राजस्वी राव कोषाध्यक्ष , प्रथम उपाध्यक्ष,  निलय आंचलिया निदेशक 2 वर्ष हेतु, रुद्र प्रताप सिंह चौहान, हर्षदीप सिंह बाबेल, आयुष गुप्ता, सुश्री मनस्वी राव ,सौम्या दक , निदेशक 1 वर्ष हेतु, प्रतीक आंचलिया ,सुश्री भूमि वाही, हर्षुल सिरोया,आयुष बागरेचा ,गुरमेहर ढींगरा को बनाया गयाl सभी लियो सदस्यों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया गया l सरस्वती निकेतन स्कूल,घासा में लायंस क्लब लेक सिटी की ओर से पर्यावरण रैली व पौधा रोपण का सर्वश्रेष्ठ कार्य किया गयाl जिसमें अध्यक्ष अनुभा शर्मा, नरेंद्र जी शर्मा, घनश्याम जी आमेटा व लक्ष्मी नारायण जी आमेटा...

संगीत संस्थान में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

चित्र
 संगीत संस्थान में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व उदयपुर 21 जुलाई। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अग्रणी गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु पूजा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संगीत के छात्र-छात्राओं ने अपने गुरु को श्रीफल और उपहार देकर सम्मानित किया। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने संगीत के उपस्थित छात्र-छात्राओं को गुरु पूर्णिमा का महत्व बताकर उसके विषय में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों को आध्यात्मिक गुरु और शैक्षणिक गुरु के अंतर को समझाया। उन्होंने बताया कि रविवार का अवकाश होने के बावजूद भी संस्थान में संगीत कक्षाएं लगाई गई। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। इसी के साथ अग्रवाल ने बताया कि अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान की ओर से अब भातखंडे संगीत विद्यापीठ लखनऊ की परीक्षाओं के फॉर्म भरे जा सकेंगे।

स्व.श्री मोहन लाल नूनीवाल की 11 वी पुण्यतिथि पर किया वृक्षारोपण*

चित्र
 *स्व.श्री मोहन लाल नूनीवाल की 11 वी पुण्यतिथि पर किया वृक्षारोपण* हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय श्री मोहनलाल नूनीवाल की पुण्यतिथि पर डिवाइन भारत चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से वृक्षारोपण कर उनको श्रद्धांजलि दी गई।  जिसमें चेतन कुमार नुनीवाल (महामंत्री, विभागीय समिति वन विभाग राजस्थान) एवं लक्ष्मण सिंह नुनीवाल (चेयरमैन व स्थानीय पार्षद) द्वारा अपने पिता श्री मोहन लाल नुनीवाल की पुण्यतिथि पर 151 पौधें उपलब्ध कराये गए । जिनको झालाना सांस्थानिक क्षेत्र एवं झालाना डूंगरी आवासीय क्षेत्र एवं वन विभाग के मुख्यालय अरण्य भवन में रोपित किया गया । कार्यक्रम के दौरान नीम, जामुन, आम, अशोक, अर्जुन, पीपल, गूलर के पौधें लगाये गये और इस सभी पौधों का उचित संरक्षण व संवर्धन हो सके इस हेतु स्थानीय निवासियों को जिम्मेदारी दी गई । इस कार्यक्रम में महिलाओं ने भी कई पौधे गोद लिए और बहुत उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया । वृक्षारोपण के समय चेतन कुमार नुनीवाल व लक्ष्मण सिंह नुनीवाल अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश शर्मा, स्थानीय निवासी महेश शर्मा, प्रशांत, नीरज तथा ट्रस्ट...

पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान के तहत किया गया पौधरोपण

चित्र
 पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान के तहत किया गया पौधरोपण अस्पताल, स्कूल समेत अलग-अलग स्थानों पर हुआ पौधरोपण एक पेड़ मां के नाम से लगाकर संरक्षण की अपील सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान के तहत तहसील क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पौधरोपण किया गया। नगर स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश पाण्डेय की मौजूदगी में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के कैडेट्स द्वारा पौधरोपण किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के जन सूचना अधिकारी डॉ वीरेंद्र मिश्र, डॉ राकेश पाण्डेय, डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ रागिनी सोनकर समेत समस्त महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश पाण्डेय नें कहा वृक्ष धरा का आभूषण है इसे संजोय रखना हमारा आपका कर्तव्य है।  वहीं दूसरी तरफ ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह द्वारा तहसील क्षेत्र के विरौती गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय समेत अन्य स्थानों पर पौधरोपण किया और स्थानीय लोगों से पर्यावरण के संरक्षण के साथ ही एक पेड़ मां के नाम से लगाकर सुरक्षित करने की अपील की...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत इलाके में मचा हड़कंप

चित्र
  प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत इलाके में मचा हड़कंप  घर के सामने सो रहे बरामदे में युवक की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत मृतक युवा का नाम तरुण कुमार चौबे पुत्र त्रिवेणी प्रसाद चौबे बताया जा रहा है घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी  पूरा मामला है अंतू थाना क्षेत्र के गौराडांड गांव का