संदेश

मार्च 15, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पूजा राजोरा को पीएचडी की उपाधि

चित्र
 पूजा राजोरा को पीएचडी की उपाधि उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। पूजा राजोरा को विधि संकाय, भूपाल नोबल्स विश्वविध्यालय, उदयपुर द्वारा विधि के क्षेत्र में "भारत में नाता प्रथा विवाह संबंधी कानून- वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एक आलोचनात्मक अध्ययन” विषय पर शोधकार्य हेतु पी एच. डी. की उपाधि प्रदान की। पूजा ने अपना शोधकार्य डॉ. आशुतोष पितलिया के निर्देशन मे पूर्ण किया।पूजा ने अपना शोध राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित करवाये और कांफ्रेंस में प्रस्तुत किये।

खटीक समाज का नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर कल

चित्र
 खटीक समाज का नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर कल  उदयपुर, 15 मार्च। खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच कार्यकारिणी की ओर से रविवार को खटीक समाज का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक शंकरलाल चौहान एवं उदयपुर शहर जिला अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि नायरा डाईग्नोस्टि सेन्टर एवं जीबीएच अमेरिकन हॉस्पील की टीम की देखरेख में रविवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक हाथीपोल स्थित खटीक वाड़ा डायमण्ड बेकरी के पास खटीक समाज का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में हाथ, पैरा, जोड़ों, घुटनों व हड्डी रोग समस्या, बच्चेदानी व उसमें गांठ, स्तन गांठ, शरीर के किसी भाग में गांठ, वेरीकोस सेंस की समस्या व अन्य स्त्री रोग समस्या, पेशाब में जलन, पथरी, मूत्र का रूक-रूक कर आना व अन्य मूत्र रोग सम्बन्धित समस्या, पाईल्स, फिस्टूला, फिशर, हाईड्रोसिल, अण्डकोश की परेशानी, मिर्गी, चलते समय श्वास फूलना, शुगर, हाई बीपी, कॉलेस्ट्रोल, नाक-कान-गला के पर्दें की बीमारी, मवाद आना, बहरापन, आंखों में मोतियांबिन्द, आंखों मेें काला पानी आदि आंख सम्बन्धित परेशानी, बच्चों में श्वास...

असुरक्षित कार्य को ना कहने की प्रतिज्ञा के साथ जिंक स्मेल्टर देबारी में 53वां सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न

चित्र
 असुरक्षित कार्य को ना कहने की प्रतिज्ञा के साथ जिंक स्मेल्टर देबारी में 53वां सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न सुरक्षा के प्रति जानकारी एवं समझ के साथ अमल आवश्यक- पवन कुमार गोयल उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। हम सभी सुरक्षा के बारे में भलीभांती जानते व समझते है लेकिन उसे अमल में लाना जरूरी है, निजी जीवन में सुरक्षा के प्रति जानकारी एवं समझ से ही हम स्वयं एवं परिवार को सुरक्षित रख सकते है। यह बात उपमुख्य निरीक्षक कारखाना एवं बाॅयलर पवन कुमार गोयल ने जिंक स्मेल्टर देबारी में आयोजित 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के प्रति लापरवाही हमें मुश्किल मंे डाल सकती है, हम सभी को दुर्घटनाओं से बचाव के लिये सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता के प्रति प्रतिबद्ध रहना होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया एवं सभी को सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिं़क स्मेल्टर देबारी के एसबीयू डायरेक्टर मानस त्यागी ने कहा कि हमें असुरक्षित कार्य को ना कहना है साथ ही सुरक्षा की शुरूआत स्वयं से एवं...

250 मरीजों को फल एवं बिस्कीट वितरित

चित्र
 250 मरीजों को फल एवं बिस्कीट वितरित उदयपुर, 15 मार्च। मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान ने शुक्रवार को सेटेलाइट हॉस्पिटल सेक्टर-6 में भर्ती व चिकित्सा लाभ लेने आए रोगियों को फल एवं बिस्किट वितरित किए गए | संस्थान संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव एवं संस्थापिका कमला देवी ने बताया कि करीब 250 रोगियों को बिस्किट,सेब, संतरा व केले आदि फल बांटे गए। इस दौरान प्रभारी कुलदीप सिंह शेखावत, शीतल अग्रवाल, राज कुमार, मोहनलाल रेबारी, भेरूलाल मीणा, सुरेश भाट आदि ने सेवाएं दी।

लोकसभा आम चुनाव 2024 स्वच्छ, पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन अनुभाग ने कसी कमर

चित्र
 लोकसभा आम चुनाव 2024 स्वच्छ, पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन अनुभाग ने कसी कमर चुनाव प्रकोष्ठों की बैठक में आयोग के निर्देशानुसार समयबद्ध कार्य करने के निर्देश आचार संहिता लगते ही 24,48,72 घंटे में प्रचार सामग्री हटाने की कार्रवाई करने को कहा उदयपुर, 15 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद पोसवाल के नेतृत्व में निर्वाचन टीम ने सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली हैं। जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की बैठक आयोजित कर प्रकोष्ठवार प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश, एसडीओ गिर्वा रिया डाबी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा सहित सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी व सह प्रभारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे। चुनाव आचार संहिता प्रभावी होते ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समयबद्ध तरीके से सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक स्थलों एवं निजी स्थानों सो राजकीय स्कीम की ...

तीन दिवसीय 61 में महाराणा कुंभा संगीत समारोह का भव्य आगाज मीरा के भजन से झंकृत हुआ आंगन

 तीन दिवसीय 61 में महाराणा कुंभा संगीत समारोह का भव्य आगाज मीरा के भजन से झंकृत हुआ आंगन आलाप तानो की मनमोहक प्रस्तुति पर करतल धनी से गूंज उठी शास्त्रीय संगीत सभा वीणा पर हुआ नायाब प्रदर्शन  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। महाराणा कुम्भा संगीत परिषद द्वारा आयोजित 61वें महाराणा कुंभा संगीत समारोह के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ 15 मार्च को हुआ।  समारोह में प्रथम दिन पहले सत्र में विदूशी अश्विनी भिड़े देशपाण्डे ने शास्त्रीय गायन में ख्याल गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेवाड़ की धरा के आराध्य श्री एकलिंगनाथ जी को नमन करते हुये राग झिंझोटी में बद्ध महादेव की स्तुति में स्वरालापों से जब राग के स्वर छेड़े तो श्रोताओं के मुख से निरंतर वाह-वाही गूंजती रही। द्रुत लय में बन्दिश “अँखिया उनसो लागी” के साथ आलाप व तानों की मनमोहक प्रस्तुति पर कर्तल ध्वनि से समा सराबोर हो गया।  राग बसंत में मध्य लय एक ताल में बद्ध बन्दिश “आयी ऋतु बसंत मोरी” की शुरुआत में ही दर्शकों को मन्त्रमुग्ध किया। द्रुत लय में त्रिताल में बद्ध बन्दिश “बन बन फ़ूलन रही कलियां” की सुमधुर प्रस्तु...

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम गैर राजकीय संस्थाओं के पदाधिकारियो व स्वीप समन्वयकों की बैठक सम्पन्न

चित्र
 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम गैर राजकीय संस्थाओं के पदाधिकारियो व स्वीप समन्वयकों की बैठक सम्पन्न उदयपुर, 15 मार्च। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला परिषद सभागार में उदयपुर शहर के समस्त गैर राजकीय संस्थाओं के पदाधिकारियो की बैठक हुई। बैठक में स्वीप प्रभारी एवं सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने सभी संस्थानों को वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन करने, संस्थान के कार्मिकों को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने, सक्षम एप, केवाईसी एप के बारे में जानकारी देने की बात कही। उन्होंने सी विजिल एप के बारे में भी बताया और कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी की होने वाली गतिविधियों को इस एप के माध्यम से 100 मिनट में कार्रवाई कर घटनाओं का निपटारा किया जा सकता है। उन्होंने समस्त गैर राजकीय संस्थान के कार्मिकों को शत प्रतिशत वोट करने और अपने परिजन व अन्य को प्रेरित करने की बात कही। बैठक में 40 गैर राजकीय संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित हुए। अंत में सभी को मतदान अवश्य करने की शपथ भी दिलाई। दूसरी ओर जिले की आठों विधानसभा के स्वीप समन्वयकों की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित...

श्रीराम को समर्पित होगा नववर्ष 2081 अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति की सर्व समाज की बैठक सम्पन्न

चित्र
 श्रीराम को समर्पित होगा नववर्ष 2081 अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति की सर्व समाज की बैठक सम्पन्न उदयपुर, 15 मार्च। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, आलोक संस्थान, नगर निगम उदयपुर और सर्व समाज व संगठनों द्वारा विक्रम उत्सव 2081 को भव्य रूप से मनाने के लिए आलोक संस्थान के व्यास सभागार मे आयोजित सर्व समाज, संगठनो की बैठक मे कईं निर्णय लिए गए। अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि इस बार विक्रम सम्वत् 2081 जो पिंगल और क्रोधी सम्वत् के नाम से जाना जा रहा है इस सम्वत् को प्रभु श्रीराम को समर्पित किया जाएगा। इसी द्रष्टि से उदयपुर में अयोध्या में श्रीराम मंदिर की स्थापना के बाद हूबहू राम की प्रतिमा जो अयोध्या में लगी उसकी अनुकृति बालकराम साक्षात दर्शन देने उदयपुर में पूर्व संध्या पर सभी उदयपुरवासियों को दर्शन देंगे! उदयपुर वासी भव्य रामरथ यात्रा में उनकी आरती कर सकेंगे। डॉ. कुमावत ने बताया कि दस दिवसीय कार्यक्रमो के अन्तर्गत विक्रम सम्वत् को राष्ट्रीय सम्वत् घोषित करने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान के रूप में चलाया जाएगा तथा गौ, गंगा को जोड़े की दृश्टि...

लेखक से मिलिए कार्यक्रम सम्पन्न हमारी वैचारिकता में सत्य होना चाहिए - राठी

चित्र
 लेखक से मिलिए कार्यक्रम सम्पन्न हमारी वैचारिकता में सत्य होना चाहिए - राठी  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। राजस्थान साहित्य अकादमी एवं काव्यमंच जोधपुर की सहभागिता में लेखक से मिलिए कार्यक्रम के अन्तर्गत सुप्रसिद्ध साहित्यकार हरिप्रकाश राठी, जोधपुर से शैलेन्द्र ढड्ढा का संवाद हुआ। श्री राठी ने अपनी रचना प्रक्रिया में बताया कि उदयपुर मेरी रग-रग में बसा है । मेरी कई कहानियों की पृष्ठभूमि में उदयपुर का महत्वपूर्ण स्थान है। लेखक बनना एक ईश्वरीय वरदान है। रचनाकार को स्वयं अपनी रचनाओं का आलोचक भी होना चाहिए। वैचारिक प्रतिबद्धता पर आपने कहा कि आज साहित्यकार सत्य से भटक गया है तथा वैचारिकता पर टिक गया है। हमारी वैचारिकता में सत्य होना चाहिए । हर कहानी का कथानक अलग होगा तभी वह पाठकों को रुचिकर होगी। हमारी कहानी में भारतीयता और सत्यता तो होनी ही चाहिए। कहानी में उद्देश्य और रहस्य दोनों होने चाहिए। रचना की भाषा पाठकों के ह्दय तक पहुच सकने वाली होनी चाहिए।   प्रारम्भ में शैलेन्द्र ढड्ढा ने लेखक का परिचय देते हुए कहा कि हरिप्रसाद राठी की कहानियां आदर्शवादी और मानवीय मूल्यों को स...

नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब सदस्यों की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

चित्र
 नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब सदस्यों की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय की ओर से  खाटू श्याम जी में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्किल ऑर्गेनाइजर स्काउट बसंत कुमार लाटा एवं गाइड सीओ प्रियंका कुमारी खीचड के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता पर लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।  स्काउट गाइड ने  लामिया रोड चारण खेत में एक बिखरे कचरा एवं पॉलीथिन की थैलियां को एकत्रित करके नष्ट किया । साथ ही स्वच्छता का कार्यक्रम चला कर आम जनता को स्वच्छता का संदेश दिया । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पलसाना के सचिव पवन कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान संगोष्ठी भाषण पोस्टर प्रतियोगिता निबंध नुक्कड़ नाटक गीत कविता नारा लेखन जन जागरूकता कार्यक्रम फिल्म दिखाना पोस्टर वितरण  आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वच्छता को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई ।इस मौके पर खाटू श्याम जी के प्रधान एडवोकेट जनार्दन शर्मा ,सच...

गांजा बेचने का आरोपी गिरफ्तार

चित्र
 गांजा बेचने का आरोपी गिरफ्तार उदयपुर संवाददाता । खेरोदा थाना पुलिस ने गांजा बेचने के आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।  जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर  योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा एवं  राजेन्द्र सिंह जैन वृत्ताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में थाना भीण्डर के प्रकरण संख्या 51/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पूर्व में अवैध गांजा सप्लाई करने के मामले में शोभालाल पिता स्व. लक्ष्मण लाल को गिरफ्तार किया गया था।  15 मार्च  को उक्त अभियुक्त को गांजा बेचने के मामले में आलम खान पिता शमसेर खान निवासी खटीकों का मोहल्ला, भीण्डर को उदयपुर से डिटेन किया जाकर प्रकरण में वांछित होने के  बाद पुछताछ व गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है। इस कार्य में टीम प्रभारी व सदस्य  रामेंग पाटीदार थानाधिकारी खैरोदा,  अनिल कुमार, बाबूलाल,कुलदीप ,  लोकेश रायकवाल साईबर सैल की मुख्य भूमिका रही।

उदयपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा के संचालन समय में परिवर्तन*

चित्र
 *उदयपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा के संचालन समय में परिवर्तन* उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रेलवे द्वारा होली पर्व पर उदयपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा के संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।   गाडी संख्या 09603, उदयपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 26.03.24 को (02 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेषन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 03.20 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा - उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28 मार्च को (02 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से गुरूवार को 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार 15.10 बजे उदयपुर पहुॅचेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भजनलाल सरकार कर रही है संकल्प पत्र के वादे पूरे – सीपी जोशी*

चित्र
 *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भजनलाल सरकार कर रही है संकल्प पत्र के वादे पूरे – सीपी जोशी* उदयपुर ,14 मार्च। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की देश में ₹2 की कमी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राजस्थान में पेट्रोल–डीजल पर दो प्रतिशत वेट कम करने व राज्य कर्मचारियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप एस पुरी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी मीडिया सेंटर पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किया जनता से एक और वादा पूरा किया। मुख्यमंत्री भजन लाल एक के बाद एक जनहित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा कर रहे हैं।  इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं संवाद प्रभारी दामोदरलाल अग्रवाल सह प्रभारी नाहर सिंह जोधा...

कॉमर्शियल कीचन इक्विमेंट निर्माता रिषभ मेटल्स की दूसरी शाखा का उद्‌घाटन आज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ करेंगे उद्घाटन

 कॉमर्शियल कीचन इक्विमेंट निर्माता रिषभ मेटल्स की दूसरी शाखा का उद्‌घाटन आज  लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ करेंगे उद्घाटन उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। कॉमर्शियल कीचन इश्चिमेंट में पिछले 30 वर्षों का अनुभव रखते हुए देश की प्रतिष्ठित होटलों, कोरपोरेट ऑफिस, विभिन्न कम्पनियों, होटल ताज ग्रुप, होटल रेडिसन मेहरानगक फोर्ट जोधपुर सहित देश की प्रख्यात होटलों में सफलता पूर्वक कॉमर्शियल कीचन इक्विमेट इन्स्टॉल कर चुकी जोधपुर की मूलार कपनी रिषभ नेटानों की उदयपुर शाखा का दुर्गानर्सरी रोड स्थित ऑफिस का शनिवार दोपहर 12 बजे लक्ष्यराजसिंह मेवाड द्वारा किया जायेगा। रिषभ मेटल्स यो निदेशक रोहित जैन ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता मे बताया कि इस ऑफिस में रिषभ मेटल्स ने उदयपुर में मिडल बाय सेलफोस्ट के साथ मिलकर बड़ी होटलॉ, फॉरपोरेट ऑफिस व अन्य बड़ी कम्पनियों में बना बनाने में काम आने वाले बड़े इलेक्ट्रिक तन्दूर, तन्दुरी ऑवन्स अन्य उत्पादों सफलतापूर्वक इन्दाजे किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ऋषभ मेटल्स सिस्टम कार्यान्वयन, तकनीकी प्रगति, परिचालन एकीकरण, प्रदूषण की रोकथाम और खतरों के रखरखाव में निरंतर...

राष्टीय पोषण पखवाडा दिवस मनाया

चित्र
 राष्टीय पोषण पखवाडा दिवस मनाया गोगुंदा उपखंड के रावलिया कला में आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पखवाड़ा थीम आधारित पोषण दिवस मनाया जिसमे आईपी ग्लोबल से पोषण चैंपियन भंवर सिंह सिसोदिया ने केन्द्र पर गर्भवती धात्री महिलाओ को पोषण पखवाडे के बारे जानकारी देते छोटे बच्चों के लिए बालाहार प्रीमिक्स से कई स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजन बनाकर खिलाने के लिए बताया वही गर्भवती, धात्री महिलाओं को तिरंगा भोजन, मोटे अनाज,हरी सब्जियां , फल फ्रूट्स, खाने एवं साफ सफाई के बारे मे जानकारी प्रदान की ओर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी साथ ही कार्यकर्ता कामिनी पालीवाल ने केल्शियम आयरन की गोलियां खाने एवं हर माह वजन चेक करवाने और पांच प्रकार के भोजन समूह के बारे में विस्तृत बताया और छोटे बच्चे जीरो से छह माह तक के बच्चों को मा का दूध पिलाने को कहा गया साथ ही कार्यक्रम में कार्यकर्ता राजू देवी लोहार, पुष्पा कुंवर, वर्दी बाई, बसंती मेघवाल साथीन भारती मेघवाल दाखु बाई ओर गर्भवती धात्री महिलाए छोटे बच्चे आदि कार्यक्रम में उपस्थित हुए

राजस्थान सरकार से सेमल वृक्ष को बचाने की गुहार

चित्र
 राजस्थान सरकार से सेमल वृक्ष को बचाने की गुहार  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल।  लेक सिटी के वन्य जीव और पर्यावरण प्रेमी एवं वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के अध्यक्ष चमन सिंह ने वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा को पत्र लिखकर होली पर जलाए जाने वाले वाले सेमल वृक्ष की रक्षा करने की गुहार की है।   उन्होंने वन मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि 24 मार्च पूरे देश में होली का त्यौहार मनाया जाएगा होली को जलाने के लिए मेवाड़ क्षेत्र में सेमल वृक्ष को काम में लिया जाता है पहले पूरे शहर में 10 से 15 सेमल वृक्ष को काम में लेते थे धीरे-धीरे शहर का विस्तार होता गया और नई-नई कालोनियां बनती गई परिणाम स्वरूप सेमल का वृक्ष अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। चमन सिंह चौहान अध्यक्ष वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर ने पत्र में बताया कि पिछले 15 वर्षों से सेमल वृक्ष को बचाने का अभियान चला रहा हूं।  हमारी संस्था ने लोहे की होली बनवा रखी हर साल इसी होली से त्योहार मनाते है अब तक हमारे संस्थान ने I5 सेमल वृक्ष बचाए हैं उन्होंने बताया कि  सेमल मे एंटी एजिंग क्षमता होती है जो उम्र बढ़ने के क...

एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह ने संभाला पदभार

चित्र
 एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह ने संभाला पदभार उदयपुर, 15 मार्च। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2011 बैच के अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने गुरूवार को उदयपुर में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) का कार्यभार ग्रहण कर लिया। राठौड़ ने आज सुबह कार्यभार संभाला और जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल से शिष्टाचार भेंट की। उदयपुर में पदभार संभालने के बाद राठौड़ में कार्यालय का निरीक्षण करते हुए प्रभागों के प्रभारियों से कामकाज संबंधी जानकारी ली।उन्होंने जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का फीडबैक भी लिया और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बांसवाड़ा जिले के मूल निवासी राठौड़ इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतापगढ़ के पद पर कार्यरत थे। राठौड़ इससे पहले डूंगरपुर, सागवाड़ा, पोकरण, सलूंबर व अरनोद में एसडीएम, चित्तौड़गढ़ में एसीईओ, डूंगरपुर में जिला परिषद सीईओ, कोटा में आबकारी अधिकारी तथा चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ में अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।

खत्म हुआ बरसों का इंतजार, मिली भारतीय नागरिकता की सौगात - अतिरिक्त जिला कलक्टर ने 6 पाक विस्थापितों को सौंपे नागरिकता प्रमाण पत्र

चित्र
 खत्म हुआ बरसों का इंतजार, मिली भारतीय नागरिकता की सौगात - अतिरिक्त जिला कलक्टर ने 6 पाक विस्थापितों को सौंपे नागरिकता प्रमाण पत्र जयपुर, 15 मार्च। बरसों से भारत की नागरिकता प्राप्त करने का प्रयास कर रहे पाक विस्थापितों के लिए शुक्रवार का दिन खुशियां लेकर आया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्रीमती शेफाली कुशवाहा ने शुक्रवार को 6 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे। इस मौके पर श्रीमती प्रेमलता, श्री संजय राम, बेझल, श्री जजराज, श्रीमती केकू माई, श्री गोमंद राम को भारतीय नागरिकता प्रमाण-पत्र की सौगात मिली। पाकिस्तान के कराची से वर्ष 2010 में विस्थापित होकर भारत आई 41 वर्षीय प्रेमलता ने नागरिकता प्रमाण-पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि भारत आकर हमें आजादी के असल अहसास हुआ है। वहीं, संजय राम ने कहा कि मैं 10 साल से भारतीय नागरिकता हासिल करने के लिए प्रयास कर रहा था आज कई सालों का लंबा इंतजार खत्म हुआ है और आज हम फक्र के साथ कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती शेफाली कुशवाहा ने भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले सभी पा...

वरिष्ठ पत्रकार का मकान तोड़ , मृत बता, अवैध कब्जा करते सेवा निवृत कर्मचारी

चित्र
 वरिष्ठ पत्रकार का मकान तोड़ , मृत बता, अवैध कब्जा करते सेवा निवृत कर्मचारी -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! करौली की मासलपुर तहसील में ग्राम पंचायत की मदद से वरिष्ठ नागरिक सुरेश चंद कौशिक, सेवा निवृत स्वास्थ्य विभाग ने एक तरफा कार्यवाही कर, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश कौशिक को मृत बता कर मकान तोड़ कर, खुद सुरेश चंद ने लोगों से मिलकर अवैध मकान बना लिया है! मामले की जानकारी मिलने पर एवं आक्षेप करने पर अभद्रता और दबंगई दिखा रहे हैं!  प्रशासन के संज्ञान में लाने पर कोई कार्य वाही नहीं हुई और ना ही कोई समुचित समाधान हुआ है! ग्राम पंचायत से रिकॉर्ड भी नहीं दिया गया और तथ्यों को छुपाया जा रहा है! उप खंड अधिकारी,करौली और तहसील दार मासलपुर को भी अवगत कराया गया था! राज्य सरकार पत्रकार को उनका सम्मान और हक कायम रखने की व्यबस्था देगी!