पूजा राजोरा को पीएचडी की उपाधि

पूजा राजोरा को पीएचडी की उपाधि उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। पूजा राजोरा को विधि संकाय, भूपाल नोबल्स विश्वविध्यालय, उदयपुर द्वारा विधि के क्षेत्र में "भारत में नाता प्रथा विवाह संबंधी कानून- वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एक आलोचनात्मक अध्ययन” विषय पर शोधकार्य हेतु पी एच. डी. की उपाधि प्रदान की। पूजा ने अपना शोधकार्य डॉ. आशुतोष पितलिया के निर्देशन मे पूर्ण किया।पूजा ने अपना शोध राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित करवाये और कांफ्रेंस में प्रस्तुत किये।